‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का एक महत्वपूर्ण संघर्ष था। इसी आन्दोलन ने ब्रिटिश-राज से मुक्ति के लिये पूरे देश को संकल्पित कर दिया था।ये वो समय था, जब अंग्रेज़ी सत्ता के विरोध में भारतीय जनमानस हिंदुस्तान के हर कोने में, गाँव हो, शहर हो, पढ़ा हो, अनपढ़ हो, ग़रीब हो, अमीर हो, हर कोई कंधे-से-कंधा मिला कर ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ का हिस्सा बन गया था।
- 30 जुलाई 2017 को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन महान लोगों को याद किया जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था। भारत छोड़ो आंदोलन के शुरू होने के 5 वर्षों बाद भारत आजाद हो गया था। आज से 5 वर्षों के बाद भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। आइए आज हम अपने देश से भ्रष्टाचार, गंदगी, जातिवाद और सांप्रदायिकता को खत्म करने की प्रतिज्ञा लें। हमारा भविष्य तभी सुनहरा होगा जब हम अपने अतीत से जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, समाज यदि अपने इतिहास से नही जुड़ा होगा तो वे नई ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच सकता। इस वर्ष जब देश भारत छोड़ो आन्दोलन के 75 वर्ष मना रहा है, तब यह क्विज आपको 1942 के नायकों के समय में वापस ले जाएगा, जिनके बलिदान के परिणामस्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इस क्विज में भाग लें और अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ें और हाँ इसके माध्यम से आप आकर्षक पुरस्कार भी जीते सकते हैं! दिन के दस शीर्ष विजेताओं को एक विशेष सर्टिफिकेट दिया जाएगा और शीर्ष स्कोर अर्जित करने वाले 20 लकी विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा।
क्विज 8 अगस्त 2017 को शुरू होगा।


