वाराणसी में पीएम मोदी के सांसद के रूप में अभूतपूर्व प्रगति के बारे में पढ़ें।
आगे जानिए वाराणसी में हो रहे ताजा घटनाक्रम के बारे में।
वाराणसी की मीडिया कवरेज और इसकी विकास यात्रा
वाराणसी के लोग अपने शहर, उसके परिवर्तन और अपने सांसद, पीएम मोदी के बारे में बताते हैं।
प्रधानमंत्री जी की पहल पर विदेषी मेहमान काषी आए। अनेक सांस्कृतिककार्यक्रम हुए। हम लोगों को अपनी कला का प्रदर्षन करने का भरपूर मौका मिला,मन गौरवान्वित हुआ। इसके लिए माननीय मोदी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद!
बनारस के घाटों का जो कायाकल्प हुआ है, वह अकल्पनीय था। जेटी पर घूमनाकाफी आनंददायक है। रंगीन रोषनी में घाट और मंदिरों का सौंदर्य और निखरजाता है। सफाई व्यवस्था भी काफी अच्छी हो गई है। सीढ़ियों की मरम्मत हो गई है। सब कुछ पूरा बदल गया है अपनी काषी में। यह अपने सांसद मोदी जी की सोच का परिणाम है।
बाबतपुर जाने का रोड एवं फ्लाईओवर बनने से आवागमन में काफी सहूलियतहो जाएगी। खराब सड़कों पर आने-जाने से छात्रों को ही नहीं बल्कि बाबतपुरहवाईअड्डे पर आने वाले पर्यटकों को भी काफी समस्या होती थी। अब तो पूरानक्षा ही बदल गया है। बरबस ही मुंह से निकल जाता है वाह! मोदी जी!
बनारस में बी.एच.यू. ट्राॅमा सेंटर बन जाने से इलाज में काफी राहत हो गई है।दुर्घटना तथा आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याओं हेतु 24 घंटे ट्राॅमा सेंटर सेवारत है, जो बनारस ही नहीं पूरे पूर्वांचल के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अमृत के समान है। यह मोदी जी की दूरदृश्टि से ही संभव हुआ है।
पिछले कुछ वर्षों में पीएम मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा
You hold a special place in the heart and mind of Prime Minister Narendra Modi and as your elected Member of Parliament, he is always eager to hear your views, inputs and suggestions.