कांग्रेस सरकार आई होती तो आज आपकी रसोई का बजट दो से तीन गुना बढ़ चुका होता: महिला सम्मेलन, वाराणसी में पीएम मोदी
पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की: वाराणसी में पीएम मोदी
कांग्रेस और सपा सरकारों में महिलाओं को केवल उपेक्षा और असुरक्षा ही मिली: वाराणसी में पीएम मोदी
पिछले 10 साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णयों तक, हमारी माताएं-बहनें केंद्र में आईं हैं: वाराणसी में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि बीते दस साल में सरकार की नीतियों से लेकर निर्णयों तक में महिलाएं केंद्र में आई हैं। इस पर उतनी चर्चा भले ही न हुई हो लेकिन, ये भारत की सक्सेस स्टोरी का एक बहुत बड़ा फैक्टर है। जब नारीशक्ति के बिना घर नहीं चलता है तो इनके बिना देश कैसे चल सकता है। ये बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ ही नहीं आई। पहले कांग्रेस-सपा की सरकारों में महिलाओं को केवल उपेक्षा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम कहते हैं कि हिन्दूओं में जो शक्ति है, वो उसे नष्ट कर देंगे। लेकिन मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर के रहेगा। क्योंकि मोदी को आपके आशीर्वाद से लगातार नई उर्जा मिलती रहती है।

इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि इनकी मानसिकता ही महिला विरोधी है। इंडी गठबंधन वाले महिलाओं के आरक्षण का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार आती है, महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है। बनारस के लोग तो यूपी-बिहार दोनों जगह रहे जंगलराज से परिचित हैं। तब यहां बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। बेटियों को असुरक्षा के कारण पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना पड़ता था। और सपा वाले बेशर्मी से कहते थे, लड़के हैं लड़कों से तो गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के, जरा गलती करके दिखाएं! योगी जी की सरकार उनका वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के सम्मान की चिंता की, उन्हें इज्जत-घर दिए! मोदी ने गरीब से गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए। चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर दिए। इतना ही नहीं महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने से करोड़ों माताएं घर की मालकिन बनी हैं। इससे नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिला। यही मेरी सोच और मेरा मिशन रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों की पहचान एक पॉपुलर गाने से खूब होती है, महंगाई डायन खाए जात है। कांग्रेस आई, महंगाई लाई। कांग्रेस सरकार रही होती तो आज आपकी रसोई का बजट दो-तीन गुना बढ़ चुका होता। लेकिन ये गरीब का बेटा मोदी है, जो लगातार प्रयास करता है कि आपके खर्चे कम और बचत ज्यादा हो। मोदी ने मुफ्त राशन की योजना चलाई है। ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। इससे हर परिवार के साल में करीब-करीब 12 हजार रुपये बच रहे हैं। आपके परिवार की चिंता करने वाले मोदी ने मुफ्त राशन योजना को भी पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। आपको जो उज्ज्वला का सिलेंडर मिलता है, उसमें भी प्रति सिलेंडर 300 रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है। बनारस में ही करीब 40 हजार घरों में अब पाइप से रसोई गैस की सप्लाई होती है। बहुत जल्द ही 80 हजार से ज्यादा घरों को भी पाइप से गैस मिलने वाली है। इससे भी आपकी बचत बढ़ेगी।

बनारस में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में यहां 3 लाख से ज्यादा लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए हैं। जब एक सांसद समर्पित भाव से काम करता है तो ऐसे ही परिणाम आते हैं। यहां जनऔषधि केंद्रों पर 80 परसेंट डिस्काउंट के साथ सस्ती दवा मिलती हैं। सस्ती दवा से भी बनारस के लोगों का करोड़ों रुपया खर्च होने से बचा है। यहां 90 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पीएम मातृवंदना योजना का भी लाभ मिला है। इसके तहत हर गर्भवती महिला को पोषण के लिए 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में मोदी सरकार जमा कराती है। आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा लाख से ज्यादा लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है। बनारस में जिन लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है, इससे अब तक उनके करीब-करीब 200 करोड़ रुपये, जो अस्पताल में खर्च होने वाले थे, वो बचे हैं। अब 70 वर्ष से अधिक आयु वाले हर बुजुर्ग का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आपका बेटा मोदी कराएगा।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य आपको बिजली बिल जीरो करना है। इस योजना के तहत इच्छुक हर परिवार को 75 हजार रुपये सोलर पैनल के लिए दिए जाएंगे। यहां बनारस में 2 हजार से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लग चुका है। इससे भी लोगों के बिजली बिल में महीने के दो से ढाई हजार रुपये बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने की बात कही है। कहीं पर भी कोई परिवार झोपड़ी में रहता है या कच्चे घर में रहता है, तो उसको भी हमारी सरकार के तीसरे टर्म में पक्का घर मिल जाएगा। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को हम ड्रोन पायलट बना रहे हैं। इसके अलावा पहले मुद्रा योजना में 10 लाख रुपये का लोन मिलता था, अब 20 लाख रुपये मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से हर प्रकार का कारोबार बढ़ता है। आज पूरे बनारस में दुकानों का, जमीनों का, होटलों का, होम स्टे का रेट बढ़ता चला जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा फायदा बनारस के ही लोगों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि काशी में आपने देखा है आधुनिक बनास डेयरी खुल चुकी है। हमारे गांव के लोगों के लिए, खासकर दूग्ध उत्पादकों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हुई है। इससे अकेले बनारस के ही 14 हजार से ज्यादा पशुपालक जुड़े हैं। बनास डेयरी आने के बाद पशुपालकों की आमदनी सालाना सवा लाख रुपए से ज्यादा बढ़ी है। यहां रोजगार के भी नए मौके बने हैं। काशी के घर-घर में हमें विकास कार्यों की ये बात पहुंचानी है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Why industry loves the India–EU free trade deal

Media Coverage

Why industry loves the India–EU free trade deal
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण को भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस की एक व्यापक तस्वीर के रूप में रेखांकित किया, जो चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिवेश में निरंतर प्रगति को दर्शाता है
January 29, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस (सुधारों की गति) की एक व्यापक तस्वीर पेश करता है, जो चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिवेश के बावजूद हमारी निरंतर प्रगति को दर्शाता है। श्री मोदी ने रेखांकित किया कि आर्थिक सर्वेक्षण मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी ढांचे, निरंतर विकास की गति और राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्तार लेती भूमिका को उजागर करता है। प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सर्वेक्षण समावेशी विकास के महत्व पर जोर देता है, जिसमें किसानों, एमएसएमई, युवाओं के लिए रोजगार और समाज कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने, उत्पादकता बढ़ाने और विकसित भारत बनने की दिशा में हमारी यात्रा को तेज करने के रोडमैप की भी रूपरेखा तैयार करता है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा एक्स पर की गई एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री मोदी ने लिखा:

“आज पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस की एक व्यापक तस्वीर प्रस्तुत करता है, जो चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिवेश में हमारी निरंतर प्रगति को दर्शाता है।

यह मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स, निरंतर विकास की गति और राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता और इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्तार लेती भूमिका को उजागर करता है। यह सर्वेक्षण समावेशी विकास के महत्व पर जोर देता है, जिसमें किसानों, एमएसएमई, युवाओं के लिए रोजगार और समाज कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और विकसित भारत बनने की दिशा में हमारी यात्रा को तेज करने के रोडमैप की भी रूपरेखा तैयार करता है।

इसमें दी गई जानकारियाँ सोच-समझकर नीति-निर्माण का मार्गदर्शन करेंगी और भारत के आर्थिक भविष्य में विश्वास को और मजबूत करेंगी।“