प्रधानमंत्री वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास, सांस्कृतिक विरासत आदि कई क्षेत्रों से संबंधित हैं
प्रधानमंत्री स्मार्ट वितरण परियोजना और विद्युत अवसंरचना को भूमिगत करने के तहत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे
सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जल स्रोतों के संरक्षण के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री विभिन्न कुंडों में जल शोधन और रखरखाव कार्यों की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित करते हुए पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करेंगे
पीएम-किसान के तहत इसकी शुरुआत से अब तक कुल वितरण 3.90 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे वाराणसी, उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत सहित कई क्षेत्रों को पूरा करती हैं, जिनका उद्देश्य समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक कायाकल्प, बेहतर कनेक्टिविटी और वाराणसी में जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना है।

वाराणसी में सड़क संपर्क में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन करेंगे; और मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। वह दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई ग्रामीण और शहरी गलियारों में व्यापक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण और लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड में रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे।

क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए, प्रधानमंत्री स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत विभिन्न कार्यों और 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने की आधारशिला रखेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री 8 नदी के तट पर स्थित कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, रंगीलदास कुटिया, शिवपुर में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का उद्घाटन करेंगे। वह कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य; कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियां के विकास; सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर अंचलों में नगर सुविधा केंद्रों; लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर के पुनर्विकास और संग्रहालय के रूप में उसके उन्नयन आदि की आधारशिला रखेंगे। वह कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन के विकास और शहीद उद्यान तथा 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण की भी आधारशिला रखेंगे।

इसके अलावा, सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जल स्रोतों के संरक्षण के लिए, प्रधानमंत्री रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा आदि सहित विभिन्न कुंडों पर जल शोधन और रखरखाव कार्यों की आधारशिला रखेंगे, साथ ही चार तैरते पूजन मंचों की स्थापना भी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री नगरपालिका सीमा के भीतर 53 स्कूल भवनों के उन्नयन कार्य का उद्घाटन करेंगे। वह कई शैक्षिक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनमें एक नए जिला पुस्तकालय का निर्माण और जखिनी, लालपुर में सरकारी उच्च विद्यालयों का कायाकल्प शामिल है।

स्वास्थ्य अवसंरचना को व्यापक बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन सुविधाओं सहित उन्नत चिकित्सा उपकरणों की स्थापना का उद्घाटन करेंगे। वे एक होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा, वे एक पशु जन्म नियंत्रण केंद्र और उससे जुड़े श्वान देखभाल केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

वाराणसी में विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना के अपने विजन को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन करेंगे। कानून प्रवर्तन कर्मचारियों के लिए सुविधाओं में वृद्धि करते हुए, प्रधानमंत्री प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) रामनगर में 300-क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगे और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) बैरक की आधारशिला रखेंगे।

किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस धनराशि के जारी होने के साथ, इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे, जिनमें स्केचिंग प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, ज्ञान प्रतियोगिता और रोजगार मेला शामिल हैं। प्रधानमंत्री विभिन्न दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool

Media Coverage

How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 दिसंबर 2025
December 20, 2025

Empowering Roots, Elevating Horizons: PM Modi's Leadership in Diplomacy, Economy, and Ecology