श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी एक साधारण कृषक पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन जन सेवा के लिए समर्पित किया है: प्रधानमंत्री
सेवा, समर्पण और संयम श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व का अभिन्न अंग रहे हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पहली बार राज्यसभा की अध्यक्षता करने पर उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस दिन को राज्यसभा के सभी माननीय सदस्यों के लिए गौरव का क्षण बताया। सभापति का हार्दिक स्वागत करते हुए, श्री मोदी ने कहा, "इस सदन की ओर से और अपनी ओर से, मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं आपको यह भी विश्वास दिलाता हूं कि इस उच्च सदन के सभी माननीय सदस्य इस प्रतिष्ठित संस्था की गरिमा को सदैव बनाए रखेंगे और अपनी गरिमा बनाए रखने के प्रति भी सदैव सजग रहेंगे। यह मेरा आपको दृढ़ आश्वासन है।"

श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि चूंकि शीतकालीन सत्र में प्रमुख राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, इसलिए सभापति का नेतृत्व राज्यसभा के कामकाज को और समृद्ध बनाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान परिवार से आने वाले चेयरमैन श्री राधाकृष्णन ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया। श्री मोदी ने कहा, "समाज सेवा उनकी निरंतर पहचान रही है। राजनीति तो बस एक पहलू थी, सेवा भावना उनके जीवन के मूल में रही।" प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जन कल्याण के प्रति उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो समाज सेवा को महत्व देते हैं।

अध्यक्ष के व्यापक सार्वजनिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कॉयर बोर्ड को एक ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक कार्यनिष्पादन करने वाली संस्था में बदलने में उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पुडुचेरी में राज्यपाल और उपराज्यपाल के रूप में उनकी समर्पित सेवा की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने झारखंड के आदिवासी समुदायों के साथ उनके गहन जुड़ाव की विशेष रूप से प्रशंसा की, जहां वे अक्सर दूर-दराज के गांवों की यात्रा करते थे और लोगों की जरूरतों को समझने के लिए छोटी-छोटी बस्तियों में रात बिताते थे। उन्होंने कहा, "राज्यपाल के पद पर रहते हुए भी आपकी सेवा भावना और भी निखरती गई।"

वर्षों के जुड़ाव के अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री राधाकृष्णन प्रोटोकॉल की सीमाओं से ऊपर उठकर खुद को अलग पहचान देते हैं। श्री मोदी ने जोर देकर कहा, "सार्वजनिक जीवन में, प्रोटोकॉल से परे जीने की एक विशेष शक्ति होती है और हमने हमेशा आपमें वह शक्ति देखी है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि सभापति श्री राधाकृष्णन का जन्म "डॉलर सिटी" में हुआ था, जो अपनी एक मजबूत पहचान वाला स्थान है, फिर भी उन्होंने डॉलर सिटी के उन लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चुना जो उत्पीड़ित, हाशिए पर पड़े या वंचित समुदायों से थे।

प्रधानमंत्री ने बताया कि बचपन में श्री सी.पी. राधाकृष्णन को एक बार मृत्यु का अनुभव हुआ था जब वे अविनाशी मंदिर के तालाब में डूबते-डूबते बचे थे। उन्होंने बताया कि सभापति और उनका परिवार अक्सर उनके बच जाने को ईश्वरीय कृपा बताते हैं। एक और जानलेवा घटना का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री ने कोयंबटूर में हुए विनाशकारी बम विस्फोट का जिक्र किया जो श्री लाल कृष्ण आडवाणी की निर्धारित यात्रा से कुछ समय पहले हुआ था। इस विस्फोट में लगभग 60 से 70 लोगों की जान चली गई थी और सभापति बाल-बाल बच गए थे।

श्री मोदी ने कहा, "इन घटनाओं ने, जिन्हें वे ईश्वरीय हस्तक्षेप के संकेत मानते हैं, समाज की सेवा में स्वयं को और अधिक समर्पित करने के उनके संकल्प को और भी अधिक मजबूत किया।" उन्होंने कहा कि ऐसे जीवन के अनुभवों को और अधिक सकारात्मकता और प्रतिबद्धता में बदलना सभापति के उल्लेखनीय व्यक्तित्व को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि सभापति श्री राधाकृष्णन अपनी पहली काशी यात्रा के दौरान मां गंगा के आशीर्वाद से अत्यंत प्रेरित हुए और उन्होंने मांसाहार त्यागने का व्यक्तिगत संकल्प लिया। यह निर्णय आहार संबंधी किसी भी निर्णय के बजाय उनकी आध्यात्मिक संवेदनशीलता और आंतरिक प्रेरणा को दर्शाता है। श्री मोदी ने कहा, "आपके नेतृत्व के गुण आपके छात्र जीवन से ही स्पष्ट हैं। आज, आप राष्ट्रीय नेतृत्व की दिशा में हम सभी का मार्गदर्शन करने के लिए यहां उपस्थित हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।"

श्री मोदी ने आपातकाल के दौरान सभापति के साहसिक रुख को याद किया, जब उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों का डटकर सामना किया और अटूट भावना एवं प्रतिबद्धता का परिचय दिया। श्री मोदी ने कहा, "लोकतंत्र के लिए आपके संघर्ष में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों को लागू करना भी शामिल था। आपने जिस तरह से लोगों को प्रेरित किया, वह सभी लोकतंत्र प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और आगे भी रहेगा।"

उनकी संगठनात्मक कुशलता के बारे में चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने सभापति श्री राधाकृष्णन की हर जिम्मेदारी को निभाने, नए विचारों को अपनाने, एकता को बढ़ावा देने और युवा नेतृत्व को अवसर प्रदान करने के लिए प्रशंसा की। श्री मोदी ने कहा, "कोयंबटूर की जनता ने आपको अपना सांसद चुना और सदन में भी आपने अपने निर्वाचन क्षेत्र की विकास संबंधी आवश्यकताओं को लगातार उठाया और जनता तथा संसद, दोनों के समक्ष उन्हें उचित महत्व दिया।"

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि एक सांसद, राज्यसभा के सभापति और अब उपराष्ट्रपति के रूप में सभापति श्री राधाकृष्णन का व्यापक अनुभव सदन और राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक प्रेरणा का काम करेगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India-EU Relations: Trust And Strategic Engagement In A Changing World

Media Coverage

India-EU Relations: Trust And Strategic Engagement In A Changing World
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles loss of lives in a air crash in Baramati, Maharashtra
January 28, 2026

The Prime Minister, Shri Narendra Modi condoled loss of lives in a tragic air crash in Baramati district of Maharashtra. "My thoughts are with all those who lost their loved ones in the crash. Praying for strength and courage for the bereaved families in this moment of profound grief", Shri Modi stated.


The Prime Minister posted on X:

"Saddened by the tragic air crash in Baramati, Maharashtra. My thoughts are with all those who lost their loved ones in the crash. Praying for strength and courage for the bereaved families in this moment of profound grief."

"महाराष्ट्रातील बारामती येथे झालेल्या दुर्दैवी विमान अपघातामुळे मी अत्यंत दुःखी आहे. या अपघातात आपल्या प्रियजनांना गमावलेल्या सर्वांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. या दुःखाच्या क्षणी शोकाकुल कुटुंबांना शक्ती आणि धैर्य मिळो, ही प्रार्थना करतो."