प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में एशियाई पैरा खेल 2022 में महिला पैरा पावरलिफ्टिंग 61 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर राज कुमारी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट किया:
‘महिला पैरा पावरलिफ्टिंग 61 किलोग्राम स्पर्धा में राज कुमारी ने शानदार कांस्य पदक जीता है। समूचा भारत इससे काफी प्रफुल्लित है। उनकी सफलता अनगिनत भावी एथलीटों को प्रेरित करेगी।’
A fantastic Bronze by Raj Kumari in Women's Para Powerlifting 61 kgs event. India is elated. Her success will inspire several upcoming athletes. pic.twitter.com/j4ee2ffSAz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023


