Your Excellency राष्ट्रपति जी,

‘The Grand Cross of the ऑर्डर of मकारिओस- थ्री’ सम्मान के लिए मैं आपका, साइप्रस सरकार का और साइप्रस के लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, आभार व्यक्त करता हूँ।

यह सम्मान, केवल मेरा, नरेंद्र मोदी का सम्मान नहीं है। यह 140 करोड़ भारत वासियो का सम्मान है। उनके सामर्थ्य और आकांक्षाओं का ये सम्मान है। ये हमारे देश के सांस्कृतिक भाईचारे और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा का सम्मान है। मैं यह अवॉर्ड, भारत और साइप्रस के मैत्रीपूर्ण संबंधों को, हमारे साझा मूल्यों, और हमारी पारस्परिक समझ को समर्पित करता हूँ।

सभी भारतीयों की ओर से, मैं इस सम्मान को अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता से स्वीकार करता हूँ। यह अवार्ड शांति, सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता और हमारे लोगों की समृद्धि के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Excellency,

मैं इस सम्मान को भारत और साइप्रस के संबंधों के प्रति एक जिम्मेदारी के रूप में इस्का महत्व समझता हूँ और में उस भाव से इसको लेता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सक्रिय साझेदारी आने वाले समय में और भी नई ऊंचाइयों को छुएगी।

हम मिलकर न केवल अपने देशों के विकास को मजबूत करेंगे, बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित वैश्विक वातावरण के लिए उसके निर्माण के लिए भी मिलकर के योगदान देंगे।

मैं फिर एक बार इस सम्मान के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India attracts $70 billion investment in AI infra, AI Mission 2.0 in 5-6 months: Ashwini Vaishnaw

Media Coverage

India attracts $70 billion investment in AI infra, AI Mission 2.0 in 5-6 months: Ashwini Vaishnaw
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 31जनवरी 2026
January 31, 2026

From AI Surge to Infra Boom: Modi's Vision Powers India's Economic Fortress