शेअर करा
 
Comments
India shares the ASEAN vision for the rule based societies and values of peace: PM
We are committed to work with ASEAN nations to enhance collaboration in the maritime domain: PM Modi

महामहिम पंतप्रधान ली सिएन लूंग,

इतर सर्व मान्यवर,

आसियान – भारत स्मृती परिषदेच्या उद्दघाटन प्रसंगी आपले स्वागत करतांना मला आनंद  होत   आहे. आपण आपल्या भागीदारीची २५ वर्षं पूर्ण केली आहेत. आपल्या सहसंबंधांचा इतिहास हजारो वर्ष जुना आहे.

पाच वर्षांत भारताला दुसऱ्यांदा आशियान परिषदेचे यजमानपद स्वीकारण्याचे भाग्य लाभले.     

उद्या आपल्या प्रजासत्ताक दिनाच्या निमित्ताने तुम्ही आमचे सन्मानित पाहुणे असाल. या आनंददायी उत्सवात आमच्या सर्व आसियान सदस्य भागीदारांतर्फे उपस्थित असलेल्या  माझ्या भावांची, बहिणींची उपस्थिती अभूतपूर्व आहे.

आज येथे आपल्या सामूहिक उपस्थितीने माझ्या 1.25 अब्ज सहकारी भारतीय ह्रदयाला स्पर्श केला आहे.

भारताच्या ऍक्ट ईस्ट पॉलिसीच्या केंद्रस्थानी आसियानला ठेवून आमच्या धोरणात्मक भागीदारीचे महत्व आपण अधोरेखित केले आहे. आमच्या सांस्कृतिक आणि सभ्यता संबंधाने आमची मैत्री झाली आहे. रामायण, प्राचीन भारतीय महाकाव्य, आशियान आणि भारतीय उपमहाद्वीप यामध्ये एक बहुमूल्य सहभागित वारसा आहे

आम्ही या महाकाव्याच्या  माध्यमातून सामान्य सांस्कृतिक खजिना प्रदर्शित  करण्यासाठी, आसियान देशांतील  महोत्सव मंडळांद्वारे  रामायण महोत्सवाचे आयोजन केले आहे.

बौद्ध धर्मासह इतर प्रमुख  धर्माशी   देखील  आम्ही  सांगड घातली  आहे. इस्लाम, दक्षिण पूर्व आशियातील  बऱ्याच  भागांमध्ये भारतीयांशी संलग्नता काही शतकांपासून चालत आली आहे. 

आम्ही संयुक्तपणे आमच्या एकत्रित वारसाचे स्मृती चिन्ह प्रकाशित करीत आहोत.

महामहीम,

हि परिषद म्हणजे आपल्या वर्षभरातील  संयुक्तपणे भारत  आणि आसियान  देशात राबविलेल्या   कृतिकार्यक्रमाची सांगता आहे याद्वारे आम्हाला आपल्या संयुक्त प्रवासाचे पुनरावलोकन करण्याची आणि भविष्यातील मार्गांची छाननी करण्याची एक मौल्यवान संधी मिळते.

माझ्या मते, या उद्देशाने आमच्यात विनामूल्य आणि मैत्रीपूर्ण चर्चेद्वारे सर्वोत्तम सेवा दिली जाते.

महोदय,

1992 पासून, आमच्या   भागीदारी मध्ये  क्षेत्रीय संवादा  पासून  धोरणात्मक  भागीदारी चा  समावेश झाला आहे. आज, वार्षिक शिखर सभांच्या बैठकीत आमच्याकडे तीस क्षेत्रीय संवाद यंत्रणा आणि सात मंत्रिस्तरीय पातळीवरील संवाद आहेत.

पाच वर्षांच्या कारवाईच्या कृतीद्वारे  मी  शांती, प्रगती आणि सामायिक समृद्धीसाठी आशियान-भारत भागीदारीचे उद्दिष्टे अंमलात आणण्यासाठी उत्कृष्ट प्रगती केली आहे.

2016-2020 या कालावधीसाठी आपल्या तिसऱ्या  कृती आराखड्याची अंमलबजावणी करण्यातील प्रगती प्रशंसनीय आहे

एशियान-इंडिया कोऑपरेशन फंड, आशियान-इंडिया ग्रीन फंड आणि आशियान-इंडिया सायन्स अँड टेक्नोलॉजी फंड यांच्याद्वारे क्षमता निर्माण प्रकल्प हाती घेतले आहेत

महोदय,   महामहीमजी,

  भारताने, महासागर आणि महासागरिय नियमनाद्वारे  आशियाई  देशांना  शांतता आणि समृद्धीचे दर्शन  घडविले आहे. आंतरराष्ट्रीय कायद्याचा आदर करणे, विशेषतः यूएनसीएलओएस याकरिता  हा दृष्टिकोन महत्वाचा आहे.

आमच्या सामुदायिक समुद्री क्षेत्रामध्ये व्यावहारिक सहकार्य आणि सहकार्य वाढविण्यासाठी आम्ही आसियान बरोबर काम करण्यासाठी समर्पित आहोत.

पुनर्रकृती सत्रात, आम्हाला  समुद्रीय क्षेत्रामध्ये आसियान- भारत  सहकार्या द्वारे इंडो- पॅसिफिक  वृद्धी आणि विकास यावर चर्चा करण्याची संधी मिळाली. 

खरोखर,  सागरी  सहकार्य हे   स्मृती क्रिया कलापां च्या कार्यातील  एक अविभाज्य भाग  असून,   आशियान इंडिया कनेक्टिव्हिटी  परिषदेमध्ये, निल – अर्थव्यवस्थेच्या  कार्यशाळेत तसेच नियमितपणे संवाद  साधण्यात  आला  आहे.

मानवतावादी आणि आपत्ती निवारण प्रयत्न, सुरक्षा सहकार्य आणि नेव्हिगेशनचे   स्वातंत्र्य आमच्या सागरी सहकार्यासाठी महत्वपूर्ण केंद्र असेल.

संलग्नता  परिषद  ही भारत-आशियाला , जमीन, वायु, समुद्र, सांस्कृतिक, संस्कृती आणि लोकांमधील  परस्परसंबंधांद्वारे  शतकांपूर्वी जोडण्यात आली होती .

  महोदय, महामहिम

माहिती आणि संदेशवहन तंत्रज्ञान  आपल्यामध्ये डिजिटल कनेक्टिव्हिटीचे नवीन बंध तयार करेल.

यामध्ये क्षेत्रीय उच्च-क्षमता असलेल्या फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क सहकार्या मध्ये   नवीन क्षेत्र आणि दूरगामी भागांशी डिजिटल कनेक्ट करण्यासाठी राष्ट्रीय ग्रामीण ब्रॉडबँड नेटवर्कचा समावेश असू शकतो.

भारत ग्रामीण कनेक्टिव्हिटीवर एक पायलट प्रोजेक्ट  देणार असून,  जो  कंबोडिया, लाओ पीडीआर, म्यानमार आणि व्हिएतनाम मधील डिजिटल  गावे तयार करेल. या प्रकल्पाची यशस्वीता इतर आशियान देशांमध्ये  केली  जाऊ  शकते.

आम्ही आशियाई देशांतील माहिती आणि संप्रेषण तंत्रज्ञान व्यावसायिकांसाठी धोरण, विनियमन आणि तांत्रिक विकासातील सर्वोत्तम पद्धतींचे सादरीकरण करण्यासाठी दूरसंचार आणि नेटवर्किंग तंत्रज्ञानावर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम देखील  देण्याचे   ठरविले  आहे . 

आर्थिक बाबींमध्ये आपली समज आणि सहकार्य वाढविण्यासाठी, मी डिजिटल आर्थिक समावेशन आणि गुंतवणुकीचे प्रबोधन आणि पायाभूत सुविधांवर एक संवाद मांडतो.

संयुक्त आर्थिक दहशतवादाचा सामना करणे हे आणखी एक महत्त्वाचे क्षेत्र आहे जेथे आम्ही एकत्रितपणे काम करू शकतो.

महामहिम, महानविकास,

आमच्या 70 अब्ज डॉलर्सचा  व्यापार 25 वर्षां मध्ये  25 पटींनी वाढला  आहे. आशियान आणि भारतातील गुंतवणूक मजबूत आणि वृद्धिदर्शक  आहे.

आम्ही आमचे व्यापार संबंध अधिक सुधारण्यासाठी आसियान बरोबर कार्यरत राहणार आहोत  यामुळे आमच्या व्यावसायिक समुदायात आपापसात संवाद साधण्याची सोय होईल.

व्यापार आणि गुंतवणूक बैठक आणि प्रदर्शनासह अलीकडील  गुंतवणुकीतले  यश, आशियान इंडिया बिझनेस कौन्सिल मीटिंग, बिझनेट कॉन्फरन्स, स्टार्ट-अप फेस्टिवल आणि हॅथॉन आणि आयसीटी एक्स्पो यांनी उत्साहवर्धक परिणाम दर्शविले  आहेत.

आम्हाला आशा आहे की,  आमचा  प्रकल्प विकास निधी द्वारे प्रादेशिक मूल्य श्रृंखलांमध्ये एकत्रित होण्यास मदत करतील, विशेषत: वस्त्रोद्योग आणि वस्त्रे, फार्मास्युटिकल्स एग्रो-प्रोसेसिंग आणि इलेक्ट्रॉनिक्स आणि  त्वरित  परिणाम देतील  .

महोदय  , महानविकास,

लोकालोकांमधील परस्पर संबंध हा आमचा शेकडो वर्षांचा दुवा आहे.

दक्षिणपूर्व आशियात भारतीय वंशाचे लोक  दूरगामी परिस्थितीत स्थायिक झाले  आहेत. स्थानिक समाजात त्यांना अतिशय आदराने  वागविले जाते. या महिन्याच्या सुरुवातीला, सिंगापूरमधील आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवसाने  आपल्यातील जवळच्या नातेसंबंधास हातभार लावला.

संसदेच्या सदस्यांची  परिषद   आणि भारतीय वारसासह महापौरांची  पहिली  परिषद, नवी दिल्लीत एकाच वेळी आयोजित करण्यात आली  होती , तेव्हा आसियान देशांमधून मोठ्या प्रमाणावर  प्रतिनिधी  उपस्थित  होते.

आमच्या ऐतिहासिक  संबंधांना बांधण्यासाठी, मी प्रस्ताव मांडतो की, 2017  हे वर्ष  आसियान-भारत पर्यटन वर्ष म्हणून घोषित करु . आम्ही पर्यटनाला चालना देण्यासाठी मूर्त आणि अमूर्त सांस्कृतिक वारसा मंडळे स्थापन करू शकू. आमच्या क्षेत्रातील पर्यटक आणि यात्रेकरूंना आकर्षित करण्यासाठी बौद्ध पर्यटन परिसर हा एक महत्त्वाचा भाग यामध्ये  असू शकतो.

महोदय , महानविकास,

भारताने जीर्णोद्धार कार्यात ऐतिहासिक वास्तूमध्ये सहभाग घेतला आहे जो आपल्या कायमस्वरूपी सभ्यतावादी बंधांना मान्यता देतो.

कंबोडिया, म्यानमार, लाओ पीडीआर आणि व्हिएतनाममधील मंदिरातील  जीर्णोद्धार  संवर्धनाच्या कामात भारत भूमिका निभावला.

आसियान –  भारत   संग्रहालयांच्या  नेटवर्क चे  ज्ञान पोर्टल या सामायिक वारसाला मदत करू शकतात.

आमच्या स्मारक घटनांचा एक महत्वाचा  प्रकाशझोत  आपल्या युवकांच्या  शक्ती, व भविष्यावर केंद्रित होतो.

युवक परिषद ,  कलाकारांचे राहण्याचे ठिकाण, संगीत महोत्सव, आणि आमच्या युवकांमध्ये डिजिटल कॉमर्ससाठी स्टार्ट अप फेस्टिव्हल हे यामागे आहे. 24 तारखेला युवा पुरस्कार देऊन आम्ही त्यांच्या भावनांना प्रोत्साहन दिले आहे.

आमच्या क्षेत्रातील युवाशक्तींना अधिक सक्षम करण्यासाठी, भारतीय तंत्रज्ञान संस्थांमध्ये एकत्रित पीएच्.डी. अभ्यासक्रमांचा  समावेश  करण्यात  आला  असून , १०००  शिष्यवृत्ती आशियाई देशांतील विद्यार्थ्यांना आणि संशोधकांना  घोषित  करण्याने   मला आनंद  झाला आहे.

आम्ही आसियान महामार्ग व्यावसायिकांसाठी इंडियन  अकादमी ऑफ हायवे इंजिनियर्स येथे समर्पित प्रशिक्षण अभ्यासक्रम देऊ इच्छितो.

मी असेही प्रस्तावित करतो की आम्ही आंतरविद्यापीठ  देवाणघेवाण  अधिक प्रोत्साहित करण्यासाठी विद्यापीठ नेटवर्क ची  स्थापन करायला हवी.

' मन की बात' बाबतच्या तुमच्या कल्पना आणि सूचना पाठवा!
Modi Govt's #7YearsOfSeva
Explore More
चलता है' ही मनोवृत्ती सोडायची वेळ आता आली आहे. आता आपण 'बदल सकता है' असा विचार करायला हवा : पंतप्रधान मोदी

लोकप्रिय भाषण

चलता है' ही मनोवृत्ती सोडायची वेळ आता आली आहे. आता आपण 'बदल सकता है' असा विचार करायला हवा : पंतप्रधान मोदी
India creates history, vaccinates five times more than the entire population of New Zealand in just one day

Media Coverage

India creates history, vaccinates five times more than the entire population of New Zealand in just one day
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Goa has shown the great results of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayas: PM Modi
September 18, 2021
शेअर करा
 
Comments
Lauds Goa on the completion of 100% first dose coverage for the adult population
Remembers services of Shri Manohar Parikkar on the occasion
Goa has shown the great results of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayas: PM
I have seen many birthdays and have always been indifferent to that but, in all my years, yesterday was a day that made me deeply emotional as 2.5 crore people got vaccinated: PM
Yesterday witnessed more than 15 lakh doses administered every hour, more than 26 thousand doses every minute and more than 425 doses every second: PM
Every achievement of Goa that epitomises the concept of Ek Bharat -Shreshth Bharat fills me with great joy: PM
Goa is not just a state of the country but also a strong marker of Brand India: PM

गोवा के ऊर्जावान और लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे साथी, गोवा के सपूत श्रीपाद नायक जी, केंद्र सरकार में मंत्रिपरिषद की मेरी साथी डॉक्टर भारती …. पवार जी, गोवा के सभी मंत्रिगण, सांसद और विधायक गण, अन्य जन प्रतिनिधि, सभी कोरोना वॉरियर, भाइयों और बहनों!

गोंयच्या म्हजा मोगाल भावा बहिणींनो, तुमचे अभिनंदन.

आप सभी को श्री गणेश पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं। कल अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर हम सभी बप्पा को विदाई देंगे, हाथों में अनंत सूत्र भी बाधेंगे। अनंत सूत्र यानि जीवन में सुख-समृद्धि, लंबी आयु का आशीर्वाद।

मुझे खुशी है कि इस पावन दिन से पहले गोवा के लोगों ने अपने हाथों पर, बांह पर जीवन रक्षा सूत्र, यानि वैक्सीन लगवाने का भी काम पूरा कर लिया है। गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है। इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

साथियों,

गोवा एक ऐसा भी राज्य है, जहाँ भारत की विविधता की शक्ति के दर्शन होते हैं। पूर्व और पश्चिम की संस्कृति, रहन-सहन, खानपान, यहां एक ही जगह देखने को मिलता है। यहां गणेशोत्सव भी मनता है, दीपावली भी धूमधाम से मनाई जाती है और क्रिसमस के दौरान तो गोवा की रौनक ही और बढ़ जाती है। ऐसा करते हुए गोवा अपनी परंपरा का भी निर्वाह करता है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को निरंतर मजबूत करने वाले गोवा की हर उपलब्धि, सिर्फ मुझे ही नहीं, पूरे देश को खुशी देती है, गर्व से भर देती है।

भाइयों और बहनों,

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे अपने मित्र, सच्चे कर्मयोगी, स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी की याद आना स्वाभाविक है। 100 वर्ष के सबसे बड़े संकट से गोवा ने जिस प्रकार से लड़ाई लड़ी है, पर्रिकर जी आज हमारे बीच होते तो उनको भी आपकी इस सिद्धि के लिए, आपके इस achievement के लिए बहुत गर्व होता।

गोवा, दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान- सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन- की सफलता में अहम भूमिका निभा रहा है। बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, cyclone, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच भी प्रमोद सावंत जी के नेतृत्‍व में बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स का, स्वास्थ्य कर्मियों का, टीम गोवा का, हर किसी का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।

यहां अनेक साथियों ने जो अनुभव हमसे साझा किए, उनसे साफ है कि ये अभियान कितना मुश्किल था। उफनती नदियों को पार करके, वैक्सीन को सुरक्षित रखते हुए, दूर-दूर तक पहुंचने के लिए कर्तव्य भावना भी चाहिए, समाज के प्रति भक्ति भी चाहिए और अप्रतिम साहस की भी जरूरत लगती है। आप सभी बिना रुके, बिना थके मानवता की सेवा कर रहे हैं। आपकी ये सेवा हमेशा-हमेशा याद रखी जाएगी।

साथियों,

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास- ये सारी बातें कितने उत्‍तम परिणाम लाती हैं, ये गोवा ने, गोवा की सरकार ने, गोवा के नागरिकों ने, गोवा के कोरोना वॉरियर्स ने, फ्रंट लाइन वर्कर्स ने ये कर दिखाया है। सामाजिक और भौगोलिक चुनौतियों से निपटने के लिए जिस प्रकार का समन्वय गोवा ने दिखाया है, वो वाकई सराहनीय है। प्रमोद जी आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। राज्य के दूर-सुदूर में बसे, केनाकोना सब डिविजन में भी बाकी राज्य की तरह ही तेज़ी से टीकाकरण होना ये इसका बहुत बड़ा प्रमाण है।

मुझे खुशी है कि गोवा ने अपनी रफ्तार को ढीला नहीं पड़ने दिया है। इस वक्त भी जब हम बात कर रहे हैं तो दूसरी डोज़ के लिए राज्य में टीका उत्सव चल रहा है। ऐसे ईमानदार, एकनिष्ठ प्रयासों से ही संपूर्ण टीकाकरण के मामले में भी गोवा देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है। और ये भी अच्छी बात है कि गोवा ना सिर्फ अपनी आबादी को बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों, बाहर से आए श्रमिकों को भी वैक्सीन लगा रहा है।

साथियों,

आज इस अवसर पर मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, प्रशासन से जुड़े लोगों की भी सराहना करना चाहता हूं। आप सभी के प्रयासों से कल भारत ने एक ही दिन में ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड बनाया है। दुनिया के बड़े-बड़े और समृद्ध और सामर्थ्यवान माने जाने वाले देश भी ऐसा नहीं कर पाए हैं। कल हम देख रहे थे कि कैसे देश टकटकी लगाए कोविन डैशबोर्ड को देख रहा था, बढ़ते हुए आंकड़ों को देखकर उत्साह से भर रहा था।

कल हर घंटे, 15 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है, हर मिनट 26 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ, हर सेकेंड सवा चार सौ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी। देश के कोने-कोने में बनाए गए एक लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ये वैक्सीन लोगों को लगाई गई है। भारत की अपनी वैक्सीन, वैक्सीनेशन के लिए इतना बड़ा नेटवर्क, skilled manpower, ये भारत के सामर्थ्य को दिखाता है।

साथियों,

कल का आपको जो achievement है ना, वह पूरे विश्‍व में सिर्फ वैक्‍सीनेशन के आंकड़ों के आधार पर नहीं है, भारत के पास कितना सामर्थ्‍य है इसकी पहचान दुनिया को होने वाली है। और इसलिए इसका गौरवगान हर भारतीय का कर्तव्‍य भी है और स्‍वभाव भी होना चाहिए।

साथियो,

मैं आज मेरे मन की बात भी कहना चाहता हूं। जन्मदिन तो बहुत आए बहुत जन्‍मदिन गए पर मैं मन से हमेशा इन चीजों से अलिप्त रहा हूं, इन चीजों से मैं दूर रहा हूं। पर मेरी इतनी आयु में कल का दिन मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला था। जन्मदिन मनाने के बहुत सारे तरीके होते हैं। लोग अलग-अलग तरीके से मनाते भी हैं। और अगर मनाते हैं तो कुछ गलत करते हैं, ऐसा मानने वालों में मैं नहीं हूं। लेकिन आप सभी के प्रयासों की वजह से, कल का दिन मेरे लिए बहुत खास बन गया है।

मेडिकल फील्ड के लोग, जो लोग पिछले डेढ़-दो साल से दिन रात जुटे हुए हैं, अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ने में देशवासियों की मदद कर रहे हैं, उन्होंने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाकर दिखाया है, वो बहुत बड़ी बात है। हर किसी ने इसमें बहुत सहयोग किया है। लोगों ने इसे सेवा से जोड़ा। ये उनका करुणा भाव, कर्तव्य भाव ही है जो ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा सकी।

और मैं मानता हूं, वैक्सीन की हर एक डोज, एक जीवन को बचाने में मदद करती है। ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को इतने कम समय में, इतना बड़ा सुरक्षा कवच मिलना, बहुत संतोष देता है। जन्मदिन आएंगे, जाएंगे लेकिन कल का ये दिन मेरे मन को छू गया है, अविस्मरणीय बन गया है। मैं जितना धन्यवाद अर्पित करूं वो कम है। मैं हृदय से प्रत्येक देशवासी को नमन करता हूं, सभी का आभार जताता हूं।

भाइयों और बहनों,

भारत का टीकाकरण अभियान, सिर्फ स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच ही नहीं है, बल्कि एक तरह से आजीविका की सुरक्षा का भी कवच है। अभी हम देखें तो हिमाचल, पहली डोज के मामले में 100 percent हो चुका है, गोवा 100 percent हो चुका है, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप में भी सभी पात्र व्यक्तियों को पहली डोज लग चुकी है। सिक्किम भी बहुत जल्द 100 परसेंट होने जा रहा है। अंडमान निकोबार, केरला, लद्दाख, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली भी बहुत दूर नहीं है।

साथियों,

ये बहुत चर्चा में नहीं आया लेकिन भारत ने अपने वैक्सीनेशन अभियान में टूरिज्म सेक्टर से जुड़े राज्यों को बहुत प्राथमिकता दी है। प्रारंभ में हमने कहा नहीं क्योंकि इस पर भी राजनीति होने लग जाती है। लेकिन ये बहुत जरूरी था कि हमारे टूरिज्म डेस्टिनेशंस जल्‍द से जल्‍द खुलें। अब उत्तराखंड में भी चार-धाम यात्रा संभव हो पाएगी। और इन सब प्रयासों के बीच, गोवा का 100 percent होना, बहुत खास हो जाता है।

टूरिज्म सेक्टर को revive करने में गोवा की भूमिका बहुत अहम है। आप सोचिए, होटल इंडस्ट्री के लोग हों, टैक्सी ड्राइवर हों, फेरी वाले हों, दुकानदार हों, जब सभी को वैक्सीन लगी होगी तो टूरिस्ट भी सुरक्षा की एक भावना लेकर यहां आएगा। अब गोवा दुनिया के उन बहुत गिने-चुने इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शामिल हो चला है, जहां लोगों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला हुआ है।

साथियों,

आने वाले टूरिज्म सीज़न में यहां पहले की ही तरह टूरिस्ट एक्टिविटीज़ हों, देश के -दुनिया के टूरिस्ट यहां आनंद ले सकें, ये हम सभी की कामना है। ये तभी संभव है जब हम कोरोना से जुड़ी सावधानियों पर भी उतना ही ध्यान देंगे, जितना टीकाकरण पर दे रहे हैं। संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी भी इस वायरस को हमें हल्के में नहीं लेना है। safety और hygiene पर यहां जितना फोकस होगा, पर्यटक उतनी ही ज्यादा संख्या में यहां आएंगे।

साथियों,

केंद्र सरकार ने भी हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। भारत आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया गया है। ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़े stakeholders को 10 लाख रुपए तक का लोन शत-प्रतिशत सरकारी गारंटी के साथ दिया जा रहा है। रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड को भी 1 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था की गई है। केंद्र सरकार आगे भी हर वो कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो देश के टूरिज्म सेक्टर को तेज़ी से आगे बढ़ाने में सहायक हों।

साथियों,

गोवा के टूरिज्म सेक्टर को आकर्षक बनाने के लिए, वहां के किसानों, मछुआरों और दूसरे लोगों की सुविधा के लिए, इंफ्रास्ट्रक्चर को डबल इंजन की सरकार की डबल शक्ति मिल रही है। विशेष रूप से कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर गोवा में अभूतपूर्व काम हो रहा है। 'मोपा' में बन रहा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट अगले कुछ महीनों में बनकर तैयार होने वाला है। इस एयरपोर्ट को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए लगभग 12 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से 6 लेन का एक आधुनिक कनेक्टिंग हाईवे बनाया जा रहा है। सिर्फ नेशनल हाईवे के निर्माण में ही बीते सालों में हज़ारों करोड़ रुपए का निवेश गोवा में हुआ है।

ये भी बहुत खुशी की बात है कि नॉर्थ गोवा को साउथ गोवा से जोड़ने के लिए 'झुरी ब्रिज' का लोकार्पण भी अगले कुछ महीनों में होने जा रहा है। जैसा कि आप भी जानते हैं, ये ब्रिज पणजी को 'मार्गो' से जोड़ता है। मुझे बताया गया है कि गोवा मुक्ति संग्राम की अनोखी गाथा का साक्षी 'अगौडा' फोर्ट भी जल्द ही लोगों के लिए फिर खोल दिया जाएगा।

भाइयों और बहनों,

गोवा के विकास की जो विरासत मनोहर पर्रिकर जी ने छोड़ी थी, उसको मेरे मित्र डॉ. प्रमोद जी और उनकी टीम पूरी लगन के साथ आगे बढ़ा रही है। आज़ादी के अमृतकाल में जब देश आत्मनिर्भरता के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है तो गोवा ने भी स्वयंपूर्णा गोवा का संकल्प लिया है। मुझे बताया गया है कि आत्मनिर्भर भारत, स्वयंपूर्णा गोवा के इस संकल्प के तहत गोवा में 50 से अधिक components के निर्माण पर काम शुरु हो चुका है। ये दिखाता है कि गोवा राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए, युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर तैयार करने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रहा है।

साथियों,

आज गोवा सिर्फ कोविड टीकाकरण में अग्रणी नहीं है, बल्कि विकास के अनेक पैमानों में देश के अग्रणी राज्यों में है। गोवा का जो rural और urban क्षेत्र है, पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो रहा है। बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी गोवा में अच्छा काम हो रहा है। गोवा देश का ऐसा राज्य है जहां शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। हर घर नल से जल के मामले में तो गोवा ने कमाल ही कर दिया है। गोवा के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में नल से जल पहुंचाने का प्रयास प्रशंसनीय है। जल जीवन मिशन के तहत बीते 2 सालों में देश ने अब तक लगभग 5 करोड़ परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा है। जिस प्रकार गोवा ने इस अभियान को आगे बढ़ाया है, वो 'गुड गवर्नेंस' और 'ईज ऑफ लिविंग' को लेकर गोवा सरकार की प्राथमिकता को भी स्पष्ट करता है।

भाइयों और बहनों,

सुशासन को लेकर यही प्रतिबद्धता कोरोना काल में गोवा सरकार ने दिखाई है। हर प्रकार की चुनौतियों के बावजूद, केंद्र सरकार ने जो भी मदद गोवा के लिए भेजी, उसको तेज़ी से, बिना किसी भेदभाव के हर लाभार्थी तक पहुंचाने का काम गोवा की टीम ने किया है। हर गरीब, हर किसान, हर मछुआरे साथी तक मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। महीनों-महीनों से गोवा के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन पूरी ईमानदारी के साथ पहुंचाया जा रहा है। मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने से गोवा की अनेक बहनों को मुश्किल समय में सहारा मिला है।

गोवा के किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि से करोड़ों रुपए सीधे बैंक अकाउंट में मिले हैं। कोरोना काल में ही यहां के छोटे किसानों को मिशन मोड पर किसान क्रेडिट कार्ड मिले हैं। यही नहीं गोवा के पशुपालकों और मछुआरों को पहली बार बड़ी संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिली है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत भी गोवा में रेहड़ी-पटरी और ठेले के माध्यम से व्यापार करने वाले साथियों को तेज़ी से लोन देने का काम चल रहा है। इन सारे प्रयासों की वजह से गोवा के लोगों को, बाढ़ के दौरान भी काफी मदद मिली है।

भाइयों और बहनों,

गोवा असीम संभावनाओं का प्रदेश है। गोवा देश का सिर्फ एक राज्य भर नहीं है, बल्कि ब्रांड इंडिया की भी एक सशक्त पहचान है। ये हम सभी का दायित्व है कि गोवा की इस भूमिका को हम विस्तार दें। गोवा में आज जो अच्छा काम हो रहा है, उसमें निरतंरता बहुत आवश्यक है। लंबे समय बाद गोवा को राजनीतिक स्थिरता का, सुशासन का लाभ मिल रहा है।

इस सिलसिले को गोवा के लोग ऐसे ही बनाए रखेंगे, इसी कामना के साथ आप सभी को फिर से बहुत-बहुत बधाई। प्रमोद जी और उनकी पूरी टीम को बधाई।

सगल्यांक देव बरें करूं

धन्यवाद !