It’s owing to the efforts of Maharja Digvijay Singh of Jamnagar that India has great relations with Poland: PM Modi in Jamnagar

भारत माता की जय.... 

आप सभी सोच रहे होंगे कि ये नरेंद्र भाई पगड़ी पहनकर क्यों आए? और जब मुख्यमंत्री पगड़ी पहनने जा रहे थे तो मैंने कहा कि आप इस पगड़ी के ऊपर ही पगड़ी पहनाइए, मैं ये पगड़ी नहीं उतार सकता ।  मैं रास्ते में जाम साहब के दर्शन करने गया और मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका अनोखा प्यार, पूरे परिवार का अनोखा प्यार मिला और जाम साहब ने मुझे पगड़ी पहनाई, तो फिर कुछ नहीं बचता भाई और इसलिए मैंने कहा जाम साहब की यह पगड़ी मेरे लिए एक बेहतरीन पेशकश है और जामनगर के साथ मेरे रिश्ते की कई विशेषताएं रही हैं। पिछले 2 दिनों से मैं गुजरात में यात्रा कर रहा हूं । यहाँ वोट मांगने के लिए गुजरात आने की जरूरत नहीं है, कई लोग मुझसे कहते थे सर आपको यहाँ प्रचार करने की जरूरत है? मैंने कहा भाई प्रचार और प्रेम में अंतर है। मैं यहां प्रचार करने नहीं आया हूं, मैं यहां प्रेम का स्वाद चखने आया हूं।

गुजरात की धरती ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, वह बहुत बड़ी पूंजी है । आज जब मैं जामनगर आया तो कई पुरानी बातें ताजा हो गईं। जब में संगठन का काम करता था तब भी में यहाँ आता था, लेकिन एक बार एक बहुत महत्वपूर्ण घटना घटी। भूचर मोरी के युद्ध की घटना और हमारे क्षत्रिय समाज के नेता मुझे निमंत्रण देने आये। तभी किसी ने मेरे कान में कहा " साहब आप नहीं आएंगे हमें मालूम है पर यह हमारा फर्ज है इसलिए हम आये है यहाँ । मैंने कहा क्यों नहीं आएँगे? तो बोले कोई भी मुख्यमंत्री नहीं आया आज तक । मैंने कहा क्यों नहीं आएँगे? वो तो हम सब सीएम में ट्राई कर चुके हैं, फिर क्या हुआ? तो कहा सर, ऐसी मान्यता है कि जहां इतने वीर मरे, जिनके संरक्षक वहां शहीद हुए, जिनकी वहाँ पूजा की जाती है परन्तु लेकिन किसी ने गुजरात के मुख्यमंत्रीओ के कान भर दिए हैं कि अगर आप इस भूचर मोरी में जाएंगे, तो आप अपना मुख्यमंत्री पद गवां देंगे वगैरह वगैरहइसके कारण एक भी मुख्यमंत्री नहीं आ रहा था । 

मैंने कहा कि मेरे क्षत्रिय समाज का यह बलिदान मेरे मुख्यमंत्री पद के सामने कुछ नहीं है, मैं आऊंगा और मैं गया था । मैंने बड़े गर्व से इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे प्रोत्साहित भी किया । तो आज मैं जामनगर के साथ अपनी कई यादें लेकर वापस जामनगर आया हूं और ढेर सारी बातें करने के मूड में हूं। मैं जहां भी गया हूं वहां अपार आशीर्वाद, अभूतपूर्व उत्साह और आनंद देखा है और इस बार हिंदुस्तान में जहां भी गया हूं, 2014 के चुनाव में भी में गया, जो भाई ये फोटो लेकर खड़े हैं, बैठ जाओ । मैंने देखा कि तुम क्या लाए हो, प्लीज़ आपकी वजह से आपके पीछे बैठा व्यक्ति परेशानी हो सकती है, आप बैठ जाओ । आपका प्यार मेरे सिर पर है और चाहे वह गुजरात हो, तमिलनाडु हो, कश्मीर हो या कन्याकुमारी हो या असम हो, मैं जहां भी गया हूं मैंने ऐसा उत्साह, इतना उत्साह और इतना उत्साह और प्रतिबद्धता देखी है, 2014 में, 2019 में, वह 2024 में जो मैं देख रहा हूं। 

क्योंकि 2014 में जब वो गए थे तो सब यही सोच रहे थे कि ये भाई क्या करेगा

मैं गुजरात के लोगों को जानता हूं लेकिन हर कोई इतना नहीं जानता, 2019 में गया तो सब बोले की आदमी काम का है और 2024 में देखता हूं कि इस भाई ने हमारे देश का नाम दुनिया में रोशन किया, मोदी सर आगे बढ़ो और हम जहां भी जाएं, एक आवाज, "फिर एकबार मोदी सरकार"

मित्रो

गुजरात ने जितना वर्तमान में योगदान दिया है, उतना ही योगदान अतीत में भी देश के लिए दिया है। और आज भी जब पोलिश संसद का सत्र शुरू होता है तो सबसे पहली बात जो वो लोग दोहराते है वो है जामनगर, दिग्विजयजी महाराज साहब। 

और बाद में संसद शुरू होती है । और उनके द्वारा बोए गए बीजों के कारण, पोलैंड के साथ हमारे रिश्ते आज भी बहुत मजबूत हैं, और जैसा कि मैंने कहा, जाम साहब के परिवार के साथ मेरा रिश्ता घर जैसा है। उनका आशीर्वाद रहा है इसलिए आज मैं यहां आते समय उनका आशीर्वाद लेने गया और उन्होंने मुझे प्यार से पगड़ी पहनाई और आशीर्वाद दिया। और जब जाम साहब कहते हैं 'विजय भव' तो वो जीत पक्की हो जाती है। हमारे देश के राजा-महाराजाओं ने अखंड भारत बनाने के लिए पीढ़ियों तक अपना राजपाठ त्याग दिया था। यह देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा. लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी इतिहास की एक अहम घटना को नकारा गया । शहजादे द्वारा बोली जाने वाली भाषा को यह देश आज भी स्वीकार नहीं कर सकता । लेकिन मैंने भारत की एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई है और वहां मैं उन शाही परिवारों का एक संग्रहालय बना रहा हूं जिन्होंने देश की एकता में योगदान दिया है। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी किसी सरकार ने यह सम्मान देने के बारे में नहीं सोचा, लेकिन मैंने इसे संभव बनाया है क्योंकि मैं इतिहास की महानता को मानने वाला व्यक्ति हूं और मैं जानता हूं कि जो लोग इतिहास भूल जाते हैं वे कभी इतिहास नहीं बना सकते।

मित्रो,

कांग्रेस की शुरुआत दुष्प्रचार से हुई और उसी के कारण आज कांग्रेस की राजनीति निराशा में बदल गयी है। कांग्रेस में देश की प्रगति के प्रति वही हताशा और नफरत है, जो पहले गुजरात को लेकर कांग्रेस की हताशा थी। आज दुनिया में भारत का कद भी बढ़ रहा है और भारत का सम्मान भी बढ़ रहा है। फिर कांग्रेस और उसके युवराज विदेश जाकर भारत को बदनाम करने वाले लंबे-लंबे भाषण देते हैं। 2014 में जब उन्होंने सत्ता छोड़ी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। और आपको जानकर ख़ुशी होगी कि जब देश आज़ाद हुआ तो हम दुनिया में छठे नंबर पर थे और उन्होंने उसे 11वें नंबर पर पहुंचा दिया। और फिर चाय बेचने वाला आया, वहां बहुत बुद्धिमान लोग बैठे थे लेकिन उसकी रगों में गुजराती खून था और वह दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था को पांचवीं अर्थव्यवस्था में ले आया। और मैं आपका आशीर्वाद सत्ता या सुख के लिए नहीं चाहता, पद या प्रतिष्ठा के लिए नहीं चाहता। 2014 में प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, मोदी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है, लेकिन मोदी इसके लिए नहीं जीते हैं पर महेनता करने के लिए अपने सपनों पर अड़े हुए हैं। मोदी आपका आशीर्वाद मांग रहे हैं, मेरे मन में संकल्प है कि मैं तीसरे कार्यकाल में उस संकल्प को पूरा करूंगा और मेरा संकल्प भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में लाना है। और आप कल्पना कर सकते हैं कि जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो भारत के प्रति दुनिया का नजरिया कैसे बदल जाएगा। भारत के पास भारत की जरूरतों को पूरा करने, भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने और अपने युवाओं के सपनों को साकार करने की क्षमता होगी। भारत आत्मनिर्भर बनेगा, हिंदुस्तान को कभी दुनिया में किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मैं भारत को ऐसा बनाने का आशीर्वाद चाहता हूं। 

मित्रो,

कांग्रेस के धुरंधर देश की प्रगति को कम आंकते हुए कहते हैं कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्या जरूरत है? सोते रहो भाई. जो लोग खटखट कर हर बात का हल मांग रहे हैं गरीबी उन्मूलन, जो मांग रहे हैं एक झटके में गरीबी उन्मूलन, जो फंसे हैं खटखट और पटाखों में, समस्याओं और चुनौतियों से कैसे बचें, उनका सामना कैसे करें, समस्याओं का समाधान कैसे करें यह कैसे करना है, चुनौतियों का सामना कैसे करना है, शायद कभी सोचा ही नहीं होगा। साथियों, नीति क्या है, निर्णय क्या है और जब नीति स्पष्ट होती है तो परिणाम भी बढ़िया होता है।

मित्रो,

कांग्रेस का जहर इतना बढ़ गया है, इतना बढ़ गया है कि पता नहीं चार जून तक ये जहर कहां फैल जाएगा। जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो मैंने देश को विशेषकर देश के वैचारिक वर्ग को सचेत किया, मैंने उन्हें बताया कि कांग्रेस का घोषणापत्र खतरे की चेतावनी है और मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप देखता हूं। तो कुछ लोगों को लगा होगा कि ये कोई राजनीतिक बयान है। लेकिन जब लोगों को इसका विवरण पता चलने लगा तो देश में चिंता बढ़ने लगी. देश की आजादी के पहले मुस्लिम लीग ने जो भाषा बोली, भारत के विभाजन का जो नैरेटिव रचा, दुर्भाग्य से आज उन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस अपने घोषणापत्र देशवासियों के सामने वोट मांग रहा है। इंडी अलायंस की रैलियों में इंडी अलायंस के नेता मुस्लिम मतदाताओं से जिहाद को वोट देने की अपील कर रहे हैं! और वो भी कोई मदरसे का बच्चा नहीं बोल रहा है, एक पढ़े-लिखे परिवार से आया कांग्रेस का नेता जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा है वो किस जिहाद की बात कर रहा है । अब कांग्रेस और वोट जिहाद का क्या रिश्ता है ये आपको कांग्रेस के इतिहास से पता चलेगा, आपको याद होगा जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकवादी हमले हुए थे तो सबसे पहले कांग्रेस के लोग ही उन आतंकवादियों के बचाव में आये थे। कश्मीर में अलगाववादियों की मेजबानी तत्कालीन प्रधानमंत्री ने की थी जिसकी तस्वीरें मौजूद हैं। 26/11 को मुंबई में रुका हुआ हमला हुआ था, जिसमें कसाब और अन्य आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस नेता आगे आये थे। मुंबई आतंकी हमले के जिहादियों को बचाने के लिए लिखी गईं किताबें, जिसके विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हाजर थे। कांग्रेस नेता कह रहे थे कि जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर में एक जिहादी आतंकवादी मारा गया तो कांग्रेस मैडम की आंखों से आंसू निकल रहे थे, आंसू बह रहे थे। अफजल गुरु को फांसी माफी के लिए यही इकोसिस्टम के लोग सुप्रीम कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति तक पहुंचे और यही लोग अब देश में वोट जिहाद का नारा लगा रहे हैं ।

साथियो,

कांग्रेस पार्टी फिलहाल दो रणनीतियों पर चुनाव लड़ रही है। पहला मुद्दा है समाज को जाति के नाम पर बांटना और दूसरा मुद्दा है तुष्टिकरण के जरिए अपना वोट बैंक मजबूत करना । इसलिए सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के आरक्षण को लेकर झूठी अफवाहें फैलाना शुरू किया । इस मुद्दे को चुनावी एजेंडा बनाने की कोशिश की और अब कांग्रेस आरक्षण के अपने असली मकसद की ओर मुड़ गई है ।  कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है और उनके आरक्षण का कुछ हिस्सा छीनकर एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय करते हुए संविधान में बदलाव कर मुसलमानो को  धर्म के आधार पर आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। कर्नाटक में कांग्रेस ने क्या किया? रातों-रात फतवा जारी कर दिया, आदेश जारी कर दिया और रातों-रात कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों को ओबीसी घोषित कर दिया। सभी मुस्लिम ओबीसी । कर्णाटक में ओबीसी समुदाय को संविधान से जो 27 टका आरक्षण मिलता है, उस पर रातों-रात धावा बोलकर ओबीसी समुदाय के हिस्से से डाका डाला गया और वह भी धर्म के आधार पर आरक्षण देकर। 

जब देश का संविधान बना तो महीनों तक चर्चा चली, देश की कांग्रेस और उस समय के आजादी आंदोलन के दिग्गज नेताओं ने संविधान बनाया, चर्चा हुई, उसमें कोई आरएसएस या बीजेपी का सदस्य नहीं था । देश के एक प्रमुख विद्वान थे बाबा साहेब अम्बेडकर और उन्होंने विचार विमर्श करके निर्णय लिया कि भारत जैसे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। धर्म के नाम पर आरक्षण देश में कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है, इस पर बाबा साहब अंबेडकर ने विस्तार से प्रकाश डाला। 

इस बात को बाबा साहब अम्बेडकर ने साफ तौर पर खारिज कर दिया था और देश का जो संविधान बना था वह देश में धर्म के नाम पर आरक्षण पर रोक लगाता है। दलित, आदिवासी, ओबीसी संविधान इसकी इजाजत देता है। लेकिन कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर आरक्षण की बात करके अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती है और जब मैंने इस कांग्रेस के पापों को उजागर किया और पिछले 9 दिनों से मैं मांग कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए, मैंने दिया है उन्हें एक चुनाव। 9 दिन हो गए, तीन उम्मीदवार हैं, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, मैं बार-बार कहता हूं, मैं मीडिया को एक बार फिर से जगाना चाहता हूं, मैं देशवासियों को भी जगाना चाहता हूं, क्योंकि ये लोग एक भयानक समस्या की ओर ले जा रहे हैं। मैं जागना चाहता हूं और मेरी तीन चुनौतियां क्या हैं

मेरी पहली चुनौती है "क्या कांग्रेस लिखित गारंटी देगी कि वह संविधान बदल देगी और मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी"! यह लिखकर दो।

दूसरा "धर्म के आधार पर आरक्षण देने से दलित, आदिवासी, बक्शीपंच ओबीसी के अधिकार खत्म नहीं होंगे" क्या कांग्रेस यह लिखित में दे सकती है?

तीसरी चुनौती "क्या ये कांग्रेस लिखित में दे सकती है कि उनकी राज्य सरकारें, उनके सहयोगियों की सरकारें गारंटी देती हैं कि वे ओबीसी कोटा पर छापा मारकर और मुसलमानों को शामिल करके अपना गुप्त एजेंडा नहीं चलाएंगे? इसका मतलब है कि वे चुप हैं। क्या उनके दिमाग में, उनकी सोच में कुछ गड़बड़ है। 

जामनगर के लोग मुझे बताएं कि जब देश पर इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा हो तो मोदी चुप रह सकते हैं? क्या मोदी देश को फिर से विभाजित होने देंगे?  

साथियो

मैं आज जामनगर की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं और कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, जब तक मोदी जिंदा है, मैं इस देश को धर्म के आधार पर दोबारा नहीं टूटने दूंगा। मैं धर्म के आधार पर दलितों, आदिवासियों, बख्शी पंचों का हक नहीं छीनने दूंगा, जब तक जिंदा हूं तब तक लड़ता रहूंगा और जवाब देने की बजाय मुंह छिपाकर आंखों में धूल झोंक रही है कांग्रेस देशवासियों का। 

साथियो

कांग्रेस के लोग, उसके शहजाद और उनका इकोसिस्टम हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आपको याद होगा कुछ समय पहले मैं विकास कार्यों के लिए द्वारका आया था। द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद मैं हमारे ग्रंथों में वर्णित द्वारिका के दर्शन के लिए समुद्र के तल पर गया और मैंने कुछ समय तक समुद्र के अंदर ध्यान और पूजा भी की। कांग्रेस के शहजादे भी इससे परेशान हैं और मैं भी हैरान हूं, जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार में अपने आप को यदुवंशी कहते हैं, वे उन लोगों के साथ बैठे हैं जो श्रीकृष्ण की द्वारिका को अस्वीकार करते हैं और उन शहजादों के साथ बैठे हैं जो पूजा करने पर उनका मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि समुद्र के अंदर पूजा के लिए कुछ भी नहीं है। अरे, उन लोगों का क्या करें जिनके पास सामान्य ज्ञान भी नहीं है? आप बताएं कि क्या इन लोगों में दूसरे धर्मों के लिए इस तरह बोलने की हिम्मत है? क्या ये लोग दूसरे धर्मों को गलत ठहरा सकते हैं और उनका मज़ाक उड़ा सकते हैं? यह राम मंदिर का बहिष्कार करता है, द्वारिका का गलत चित्रण करता है। हिंदू धर्म की शक्ति ने घोषणा की कि मैं हिंदू धर्म में शक्ति की अवधारणा को नष्ट कर दूंगा। क्या इस देश में सत्ता के विनाश की कोई कल्पना कर सकता है? हम शक्ति के उपासक हैं। 

यही कांग्रेस का चरित्र है, उन लोगों ने अभी कहा है कि हम शिव और राम को लड़वाएंगे और उन्होंने यह भी कहा है कि हम राम को हराएंगे। कांग्रेस को क्या हो गया है? इसलिए मैं कहता हूं कि सभी को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। अब बताओ किसी को किसी से ख़ुशी या नाराजगी हो सकती है। लेकिन अगर कोई इसके लिए कांग्रेस को वोट देने की बात करता है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर किसी को भारत में सरकार बनानी है तो उस पार्टी को कम से कम 272 सीटें जीतनी होंगी या नहीं? जरा 272 सीटें लाकर दिखा दीजिए, इस देश में बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी 270 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है. अब मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं और प्रधानमंत्री नहीं बन रहा हूं, अब मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर आप 272 सीटों से ऊपर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो उन्हें वोट देकर अपना वोट क्यों बर्बाद कर रहे हैं? इसमें क्या तर्क है? अरे आप सबको क्या फ़र्क पड़ता है कि आप वोट देने की सोच रहे हैं, अरे खुद कांग्रेस का राजघराना जो दिल्ली में रहता है वो कांग्रेस को ही वोट नहीं देने वाला है. अब आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच बात है। वे जहां रहते हैं, जहां उन्हें वोट देना है, वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है.,यहां हमारा जो अहमद भाई का परिवार है, अहमद भाई कांग्रेस के एक बड़े यार्ड के नेता थे, वो परिवार भी इस बार कांग्रेस को वोट नहीं दे सकता. भरूच में भी कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. उनके एक बड़े नेता यहीं भावनगर में भी रहते हैं, अगर उनका वोट भावनगर में होगा तो वो कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएंगे. अगर कांग्रेस के नेता कांग्रेस को वोट देने में सक्षम नहीं हैं तो देशवासियों को कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करने की क्या जरूरत है?

और इसलिए मेरे भाइयो-बहनो, जब मैं आज जामनगर की धरती पर आशीर्वाद लेने आया हूं, तो आप देखिए, जब मैं गुजरात में था, तो मैंने पानी के लिए बहुत ताकत लगाई है। आज हम पूरे क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व कनेक्टिविटी विकसित कर रहे हैं। अमृतसर-भटिंडा-जामनगर कॉरिडोर, 80 करोड़ रुपये, सोचिए कितनी ताकत बनने वाली है। धोराजी - जामकंदोराणा - कालावाड खंड के चौड़ीकरण का मतलब है कि सड़क चौड़ी हो रही है। यहां द्वारका में सुदर्शन सेतु है, अब सुदर्शन सेतु देखने के लिए पर्यटक अलग से आते हैं, नहीं तो पहले बेटद्वारका जाना है तो रुकना पड़ेगा भाई, रुकना पड़ेगा और अगर समुद्र पागल है तो दो कदम पीछे रुकना पड़ेगा । आज सुदर्शन सेतु दर्शनीय बन गया है। जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन बाबा, अगर आप यात्रा नहीं करना चाहते तो भी लोग ट्रेन देखने के लिए स्टेशन पार जाते हैं, ट्रेन के साथ फोटो खिंचाते हैं। आजादी के 75 साल बाद लाल डब्बे वाली ट्रेन से एक खूबसूरत ट्रेन दिखी । अमृत ​​योजना के तहत जामनगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और मैं ऐसा रेलवे स्टेशन बनाना चाहता हूं कि आप एयरपोर्ट को भूल जाएं। मुझे हमारे जामनगर में औद्योगिक विकास याद है, जब मैं नया मुख्यमंत्री बना, जामनगर में चुनाव लड़ा, मेरी जिंदगी सबसे पहले सौराष्ट्र से शुरू हुई। सौराष्ट्र की धरती ने मुझे पहली बार जन प्रतिनिधि बनने का आशीर्वाद दिया और वहीं से यह सफर शुरू हुआ, उस समय मैंने कहा था कि राजकोट, मोरबी और जामनगर एक ऐसा त्रिकोण है जो मिनी जापान के रूप में विकसित होने की ताकत रखता है और उस समय मेरे धनुष का मज़ाक उड़ाया गया। यहां तक ​​कि मीडिया वाले भी मेरे बाल खींचते थे और जैसा कि आप आज देख सकते हैं, एक समय गुजरात में हमारी खेती की हालत बहुत खराब थी क्योंकि 10 साल में से 7 साल सूखा पड़ता था! आज हम कृषि में 8 से 10 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमने पानी पर फोकस किया। हमारे गुजरात की पहचान क्या थी? दलाली का अर्थ है एक जगह से माल लेकर दूसरी जगह बेचना और बीच में जो कुछ मिले उससे अपना गुजारा करना। उससे आगे कुछ नहीं और उससे बाहर आज गुजरात एक औद्योगिक राज्य बन गया है और मित्र, आने वाले दिनों को सुनहरे अक्षरों में लिख दो, तुम देखते हो कैसे लाइन बंद हो गई है, ये ब्रास है। लेकिन गुजरात में हवाई जहाज बनने हैं, गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहन बनने हैं, दुनिया में सिर्फ 4 या 5 देश हैं जहां सेमीकंडक्टर बनते हैं, ये सेमीकंडक्टर भारत में गुजरात में बनने हैं भाई। इसका मतलब है कि एक समय आएगा जब भारत में चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन की चिप गुजरात में बनेगी। ये क्रांतिकारी चीजें हो रही हैं। गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन, दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा क्षेत्र ग्रीन हाइड्रोजन जिसमें गुजरात दुनिया का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। ऐसे अनेक क्षेत्रों में हिरन इस गुजरात को भरना है और मेरा एक और सपना है, ये मध्यम वर्गीय, उच्च मध्यम वर्गीय परिवारों के लोग हैं, बाकी सबके लिए, मेरे लिए आपका बिजली का बिल शून्य है।

अब सोचिए अगर बिजली का बिल जीरो हो जाए तो आपको अपने जीवन में नई दिशा में आगे बढ़ने का कितना मौका मिलेगा। उसके लिए हमने पीएम सूर्यघर योजना बनाई है. सोलर पैनल के लिए सरकार से पैसा मिलेगा. आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करें, जितनी बिजली आपको चाहिए उतनी मुफ्त में इस्तेमाल करें और अतिरिक्त बिजली सरकार खरीदेगी और आपको पैसे देगी। न केवल आपकी परिवहन लागत, चाहे वह आपकी स्कूटी हो, स्कूटर हो, मोटरसाइकिल हो, कार हो, अब बिजली बिल की तरह पेट्रोल का ईंधन बिल भी शून्य है और ईंधन बिल भी शून्य है। काना खुराक के बिना मुफ्त में मुफ्त। पीएम सूर्यघर योजना आपके घर में पैदा होने वाली बिजली है, पुराने जमाने में जो इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं, उनकी बैटरी को अपने घर में चार्ज करें और फिर उसे सड़क पर ले जाएं और यह आपके लिए अच्छा होगा और मजे से चलाएगा। इसी दिशा में जाना है भाइयों। 

वैश्विक मानचित्र पर जामनगर स्वास्थ्य की दृष्टि से दुनिया का एक महत्वपूर्ण WHO केंद्र है, जामनगर में वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा के लिए एक केंद्र बनाया जा रहा है। पूरी दुनिया आयुर्वेद की ओर रुख कर रही है, जामनगर का आयुर्वेद विश्वविद्यालय इसका प्रेरणा केंद्र बन गया है। आज भारत के आयुर्वेद को विश्व में पहचान मिली है। हमने 2023 को बाजरा वर्ष के रूप में मनाया, हमारे छोटे किसान, जहां पानी की कम मांग है, हमारी बड़ी अनाज वाली फसलें जैसे ज्वार, बाजरा और वो सब। किसी ने इसके लिए नहीं पूछा. घर में लड़के सोचते हैं कि ये सब पुराना हो गया है. आज यह सिद्ध हो गया है कि हमारे पूर्वज जो खाते थे वह सुपर फ़ूड है और हमने जो बाजरा वर्ष मनाया उसका नाम "श्री अन्न" था। क्योंकि भारत में अलग-अलग जगहों के अलग-अलग नाम हैं। अब ये श्री अन्ना दुनिया में है और ये मेरा सपना है कि दुनिया की डाइनिंग टेबल इन छोटे किसानों द्वारा उगाया गया श्री अन्ना खायेगी और जब मैं पिछली बार अमेरिका गया था तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने वहां के प्रधानमंत्री को ऐसा सम्मान दिया था। भारत पहली बार. भारत के किसी भी प्रधान मंत्री ने वह सम्मान प्राप्त नहीं किया और भव्य भोज का आयोजन नहीं किया। उस भोज की खास बात यह थी कि सभी के भोजन में शाकाहारी भोजन तो था ही, हमारा ज्वार, बाजरी, बाजरा, श्री अन्ना का भोजन भी था। व्हाइट हाउस में भी सुपर फूड का महत्व बढ़ता जा रहा है।

साथियो

सौनी योजना, मुझे याद है कि जब मैंने राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सौनी योजना की घोषणा की थी, तब प्रेस ने हेडलाइन बनाई थी कि मोदी ने नई चुनाव नीति निकाली है क्योंकि उन्होंने चुनाव से कुछ दिन पहले ऐसा किया था। आज पानी पहुंचे या नहीं, झील भरी या नहीं। भाई-बहनों ने कच्छ की खाई में पानी पहुंचाया, सबकी योजना ने नया जीवन दिया है। जामनगर जिले के 400 से ज्यादा गांवों में नल से पानी, मेरी माताएं-बहनें एक-एक करके दो-दो किलोमीटर तक गरहुला लेकर जाती थीं, इस मोदी ने आपका गरहुला और नल से पानी छीन लिया। फिलहाल गैस बोतलों में आ रही है और अब गैस पाइपलाइन से आएगी। इस मोदी ने सब कुछ स्पष्ट रूप से व्यवस्थित और तय किया है। रक्षा के मामले में हमारा यहां बड़ा बेस है, हम रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं। कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि भाइयो, हम भारी संख्या में आगे बढ़ रहे हैं, मुझे आपसे उम्मीद है, आपका आशीर्वाद है, मुझे यह भी पता है कि आप 26-26 सीटें जीतने वाले हैं। आप भी जानते हैं कि मोदी हमारे घर का लड़का है तो हमें उस पर कायम रहना है, आप भी जानते हैं । 

7 मई को मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चाहे कितनी भी गर्मी हो, चाहे कितना भी व्यस्तता हो, हमारे गुजरात में पूरे भारत में सबसे ज्यादा मतदान होना चाहिए। हमारे गुजरात को वोटिंग के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं. तोड़ना? हर पोलिंग बूथ पर धक्का? कितनी भी गर्मी हो, पहले मतदान फिर जलपान।

मेरी दूसरी अपेक्षा अधिक से अधिक मतदान केंद्र जीतना है। सिर्फ लोकसभा या विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए नहीं, मैं सभी पोलिंग बूथों पर रहना चाहता हूं, आपकी मदद के बिना जीतना चाहता हूं? मदद करना? क्या आप आशीर्वाद देंगे?

बेन पूनम बेन जामनगर से चुनाव लड़ रही हैं, आपका आशीर्वाद उन पर बना रहे और हमारे साथी अर्जुनभाई मोढवाडिया पोरबंदर से चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे दोनों सहयोगियों को भारी बहुमत से विजयी बनायें।

यहां से मुझे कलकत्ता के लिए निकलना है, कल बंगाल में गुजरात के रोमांच के बारे में बात करूंगा.

एक बार फिर मुझसे बात करो भारत माता की, फिर एकबार, अबकी बार...

भारत माता...

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Explore More
ഓരോ ഭാരതീയന്റെയും രക്തം തിളയ്ക്കുന്നു: മൻ കി ബാത്തിൽ പ്രധാനമന്ത്രി മോദി

ജനപ്രിയ പ്രസംഗങ്ങൾ

ഓരോ ഭാരതീയന്റെയും രക്തം തിളയ്ക്കുന്നു: മൻ കി ബാത്തിൽ പ്രധാനമന്ത്രി മോദി
Auto retail sales surge to all-time high of over 52 lakh units in 42-day festive period: FADA

Media Coverage

Auto retail sales surge to all-time high of over 52 lakh units in 42-day festive period: FADA
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Congress and RJD only do politics of insult and abuse: PM Modi in Bhabua, Bihar
November 07, 2025
In Bhabua, PM Modi urges voters: One vote for the NDA can stop infiltrators; one vote can protect your identity
They will shake you down, drag people from their homes and run a reign of terror as their own songs glorify violence: PM Modi takes a dig at opposition
Congress leaders never talk about the RJD’s manifesto, calling it ‘a bunch of lies’: PM Modi at Bhabua rally

भारत माता की... भारत माता की... भारत माता की...
मां मुंडेश्वरी के ई पावन भूमि पर रऊआ सब के अभिनंदन करअ तानी।

कैमूर की इस पावन भूमि पर चारों दिशाओं से आशीर्वाद बरसता है। मां बिंध्यवासिनी, मां ताराचंडी, मां तुतला भवानी, मां छेरवारी, सब यहीं आसपास विराजती हैं। चारों ओर शक्ति ही शक्ति का साम्राज्य है। और मेरे सामने...विशाल मातृशक्ति है...जिनका आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर रहा है... NDA पर रहा है। और मैं बिहार की मातृशक्ति का आभारी हूं। पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है। अब कैमूर की बारी है...अब रोहतास की बारी है...मैं इस मंच पर NDA के इन सभी उम्मीदवारों के लिए...आप सभी का साथ और समर्थन मांगने आया हूं। आपके आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं.. तो मेरे साथ बोलिए... फिर एक बार...फिर एक बार...NDA सरकार! फिर एक बार... फिर एक बार... फिर एक बार... बिहार में फिर से...सुशासन सरकार !

साथियों,
जब ये चुनाव शुरू हुआ था...तो RJD और कांग्रेस के लोग फूल-फूल के गुब्बारा हुए जा रहे थे।और RJD और कांग्रेस के नामदार आसमान पर पहुंचे हुए थे। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान RJD-कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकलनी शुरू हुई...और पहले चरण के बाद इनका गुब्बारा पूरी तरह फूट गया है। अब तो आरजेडी-कांग्रेस का इकोसिस्टम...उनके समर्थक भी कह रहे हैं...फिर एक बार... फिर एक बार...NDA सरकार!

साथियों,
आरजेडी-कांग्रेस ने बिहार के युवाओं को भ्रमित करने की बहुत कोशिश की..लेकिन उनकी सारी प्लानिंग फेल हो गई...इसका एक बहुत बड़ा कारण है...बिहार का जागरूक नौजवान... बिहार का नौजवान ये देख रहा है कि आरजेडी-कांग्रेस वालों के इरादे क्या हैं।

साथियों,
जंगलराज के युवराज से जब भी पूछा जाता है कि जो बड़े-बडे झूठ उन्होंने बोले हैं...वो पूरे कैसे करेंगे...तो वो कहते हैं...उनके पास प्लान है... और जब पूछा जाता है कि भाई बताओ कि प्लान क्या है.. तो उनके मुंह में दही जम जाता है, मुंह में ताला लग जाता है.. उत्तर ही नहीं दे पाते।

साथियों,
आरजेडी वालों का जो प्लान है...उससे मैं आज आप सब को, बिहार को और देश को भी सतर्क कर रहा हूं। आप देखिए....आरजेडी के नेताओं के किस तरह के गाने वायरल हो रहे हैं। चुनाव प्रचार के जो गाने हैं कैसे गाने वायरल हो रहे हैं। आरजेडी वालों का एक गाना है...आपने भी सुना होगा आपने भी वीडियों में देखा होगा। आरजेडी वालों का एक गाना है। आएगी भइया की सरकार... क्या बोलते हैं आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदार! आप सोचिए...ये RJD वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार आए और कब अपहरण-रंगदारी ये पुराना गोरखधंधा फिर से शुरू हो जाए। RJD वाले आपको रोजगार नहीं देंगे...ये तो आपसे रंगदारी वसूलेंगे.. रंगदारी ।

साथियों,
RJD वालों का एक और गाना है... अब देखिए, ये क्या-क्या कर रहे हैं, क्या-क्या सोच रहे हैं...और मैं तो देशवासियों से कहूंगा। देखिए, ये बिहार में जमानत पर जो लोग हैं वो कैसे लोग है.. उनका क्या गाना है भइया के आबे दे सत्ता... भइया के आबे दे सत्ता...कट्टा सटा के उठा लेब घरवा से, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये जंगलराज वाले सरकार में वापसी के लिए क्यों इतना बेचैन हैं। इन्हें जनता की सेवा नहीं करनी...इन्हें जनता को कट्टा दिखाकर लूटना है...उन्हें घर से उठवा लेना है। साथियों, आरजेडी का एक और गाना चल रहा है...बताऊं... बताऊं.. कैसा गाना चल रहा है.. मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में...यही इनका तौर-तरीका है...यही इनका प्लान है...इनसे कोई भी सवाल पूछेगा तो यही जवाब मिलेगा...मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में...

साथियों,
यही जंगलराज की आहट है। ये बहनों-बेटियों को गरीब, दलित-महादलित, पिछड़े, अतिपिछड़े समाज के लोगों को डराने का प्रयास है। भय पैदा करने का खेल है इनका। साथियों, जंगलराज वाले कभी कोई निर्माण कर ही नहीं सकते वे तो बर्बादी और बदहाली के प्रतीक हैं। इनकी करतूतें देखनी हों तो डालमिया नगर में दिखती हैं। रोहतास के लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं।
((साथी आप तस्वीर लाए हैं, मैं अपनी टीम को कहता हूं वे ले लेते हैं, लेकिन आप तस्वीर ऊपर करते हैं तो पीछे दिखता नहीं है। मैं आपका आभारी हूं। आप ले आए हैं... मैं मेरे टीम को कहता हूं, जरा ले लीजिए भाई। और आप बैठिए नीचे। वे ले लेंगे। बैठिए, पीछे औरों को रुकावट होती है.. ठीक है भैया ))

साथियों,
अंग्रेज़ों के जमाने में डालमिया नगर की नींव पड़ी थी। दशकों के परिश्रम के बाद। एक फलता-फूलता औद्योगिक नगर बनता जा रहा था। लेकिन फिर कुशासन की राजनीति आ गई। कुशासन की राजनीति आ गई, जंगलराज आ गया। फिरौती, रंगदारी, करप्शन, कट-कमीशन, हत्या, अपहरण, धमकी, हड़ताल यही सब होने लगा। देखते ही देखते जंगलराज ने सबकुछ तबाह कर दिया।

साथियों,
जंगलराज ने बिहार में विकास की हर संभावना की भ्रूण हत्या करने का काम किया था। मैं आपको एक और उदाहरण याद दिलाता हूं। आप कैमूर में देखिए, प्रकृति ने क्या कुछ नहीं दिया है। ये आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक हो सकता था। लेकिन जंगलराज ने ये कभी होने नहीं दिया। जहां कानून का राज ना हो...जहां माओवादी आतंक हो बढ़ रहा हो.. क्या वहां पर कोई टूरिज्म जाएगा क्या? जरा बताइए ना जाएगा क्या? नहीं जाएगा ना.. नीतीश जी ने आपके इस क्षेत्र को उस भयानक स्थिति से बाहर निकाला है। मुझे खुशी है कि अब धीरे-धीरे यहा पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। जिस कर्कटगढ़ वॉटरफॉल... उस वाटरफॉल के आसपास माओवादी आतंक का खौफ होता था। आज वहां पर्यटकों की रौनक रहती है... यहां जो हमारे धाम हैं...वहां तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जागृत देवता हरषू ब्रह्म के दर्शन करने लोग आते हैं। आज यहां नक्सलवाद...माओवादी आतंक दम तोड़ रहा है....

साथियों,
यहां उद्योगों और पर्यटन की जो संभावनाएं बनी हैं... इसका हमें और तेजी से विस्तार करना है...देश-विदेश से लोग यहां बिहार में पूंजी लगाने के लिए तैयार हैं...बस उन्हें लालटेन, पंजे और लाल झंडे की तस्वीर भी नहीं दिखनी चाहिए। अगर दिख गई.. तो वे दरवाजे से ही लौट जाएंगे इसलिए हमें संकल्प लेना है...हमें बिहार को जंगलराज से दूर रखना है।

साथियों,
बिहार के इस चुनाव में एक बहुत ही खास बात हुई है। इस चुनाव ने कांग्रेस-आरजेडी के बीच लड़ाई को सबके सामने ला दिया है। कांग्रेस-आरजेडी की जो दीवार है ना वो टूट चुकी है कांग्रेस-आरजेडी की टूटी दीवार पर ये लोग चाहे जितना ‘पलस्तर’ कर लें... अब दोनों पार्टियों के बीच खाई गहरी होती जा रही है। पलस्तर से काम चलने वाला नहीं है। आप देखिए, इस क्षेत्र में भी कांग्रेस के नामदार ने रैलियां कीं। लेकिन पटना के नामदार का नाम नहीं लिया। कितनी छुआछूत है देखिए, वो पटना के नामदार का नाम लेने को तैयार नहीं है। कांग्रेस के नामदार दुनिया-जहां की कहानियां कहते हैं, लेकिन आरजेडी के घोषणापत्र पर, कोई सवाल पूछे कि भाई आरजेडी ने बड़े-बड़े वादे किए हैं इस पर क्या कहना है तो कांग्रेस के नामदार के मुंह पर ताला लग जाता है। ये कांग्रेस के नामदार अपने घोषणापत्र की झूठी तारीफ तक नहीं कर पा रहे हैं। एक दूसरे को गिराने में जुटे ये लोग बिहार के विकास को कभी गति नहीं दे सकते।

साथियों,
ये लोग अपने परिवार के अलावा किसी को नहीं मानते। कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर की राजनीति खत्म की...क्योंकि बाब साहेब का कद दिल्ली में बैठे शाही रिवार से ऊंचा था। इन्होंने बाबू जगजीवन राम को भी सहन नहीं किया। सीताराम केसरी...उनके साथ भी ऐसा ही किया. बिहार के एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता को अपमानित करना यही शाही परिवार का खेल रहा है। जबकि साथियों, भाजपा के, NDA के संस्कार...सबको सम्मान देने के हैं...सबको साथ लेकर चलने के हैं।

हमें लाल मुनी चौबे जी जैसे वरिष्ठों ने सिखाया है...संस्कार दिए हैं। यहां भभुआ में भाजपा परिवार के पूर्व विधायक, आदरणीय चंद्रमौली मिश्रा जी भी हमारी प्रेरणा हैं...अब तो वो सौ के निकट जा रहे हैं.. 96 साल के हो चुके हैं... और जब कोरोना का संकट आया तब हम हमारे सभी सीनियर को फोन कर रहा था। तो मैंने मिश्राजी को भी फोन किया। चंद्रमौली जी से मैंने हालचाल पूछे। और मैं हैरान था कि ये उमर, लेकिन फोन पर वो मेरा हाल पूछ रहे थे, वो मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। ये इस धरती में आदरणीय चंद्रमौली मिश्रा जी जैसे व्यक्तित्वों से सीखते हुए हम भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं।

साथियों,
ऐसे वरिष्ठों से मिले संस्कारों ने हमें राष्ट्रभक्तों का देश के लिए जीने-मरने वालों का सम्मान करना सिखाया है। इसलिए, हमने बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। और मैं तो काशी का सांसद हूं, मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि बनारस संत रविदास जी की जन्मभूमि है। संत रविदास की जयंति पर...मुझे कई बार वहां जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 10-11 साल पहले वहां क्या स्थिति थी...और आज वहां कितनी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए बनी हैं... इसकी चर्चा बनारस में, और बनारस के बाहर भी सभी समाजों में होती है।

साथियों,
बनारस ही नहीं...भाजपा सरकार मध्य प्रदेश के सागर में भी संत रविदास का भव्य मंदिर और स्मारक बना रही है। हाल ही में...मुझे कर्पूरी ग्राम जाने का अवसर मिला था..वहां पिछले कुछ वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। साथियों, ये हमारी ही सरकार है...जो देशभर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक बना रही है। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को...हमने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। 1857 के क्रांतिवीर...वीर कुंवर सिंह जी की विरासत से भावी पीढ़ियां प्रेरित हों...इसके लिए हर वर्ष व्यापक तौर पर विजय दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

साथियों,
कैमूर को धान का कटोरा कहा जाता है। और हमारे भभुआ के मोकरी चावल की मांग दुनियाभर में हो रही है। प्रभु श्रीराम को भोग में यही मोकरी का चावल अर्पित किया जाता है। राम रसोई में भी यही चावल मिलता है। आप मुझे बताइए साथियों, आप अयोध्या का राम मंदिर देखते हैं। या उसके विषय में सुनते हैं। यहां पर बैठा हर कोई मुझे जवाब दे, जब राममंदिर आप देखते हैं या उसके बारे में सुनते हैं तो आपको गर्व होता है कि नहीं होता है? माताओं-बहनों आपको गर्व होता है कि नहीं होता है? भव्य राम मंदिर का आपको आनंद आता है कि नहीं आता है? आप काशी में बाबा विश्वनाथ का धाम देखते हैं, आपको गर्व होता है कि नहीं होता है? आपका हृदय गर्व से भर जाता है कि नहीं भर जाता है? आपका माथा ऊंचा होता है कि नहीं होता है? आपको तो गर्व होता है। हर हिंदुस्तानी को गर्व होता है, लेकिन कांग्रेस-RJD के नेताओं को नहीं होता। ये लोग दुनियाभर में घूमते-फिरते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते। राम जी में इनकी आस्था नहीं है और रामजी के खिलाफ अनाप-शनाप बोल चुके हैं। उनको लगता है कि अगर अयोध्या जाएंगे, प्रभु राम के दर्शन करेंगे तो उनके वोट ही चले जाएंगे, डरते हैं। उनकी आस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है। लेकिन मैं इनलोगों से जरा पूछना चाहता हूं.. ठीक है भाई चलो भगवान राम से आपको जरा भय लगता होगा लेकिन राम मंदिर परिसर में ही, आप मे से तो लोग गए होंगे। उसी राम मंदिर परिसर में भगवान राम विराजमान हैं, वहीं पर माता शबरी का मंदिर बना है। महर्षि वाल्मीकि का मंदिर बना है। वहीं पर निषादराज का मंदिर बना है। आरजेडी और कांग्रेस के लोग अगर रामजी के पास नहीं जाना है तो तुम्हारा नसीब, लेकिन वाल्मीकि जी के मंदिर में माथा टेकने में तुम्हारा क्या जाता है। शबरी माता के सामने सर झुकाने में तुम्हारा क्या जाता है। अरे निषादराज के चरणों में कुछ पल बैठने में तुम्हारा क्या जाता है। ये इसलिए क्योंकि वे समाज के ऐसे दिव्य पुरुषों को नफरत करते हैं। अपने-आपको ही शहंशाह मानते हैं। और इनका इरादा देखिए, अभी छठ मैया, छठी मैया, पूरी दुनिया छठी मैया के प्रति सर झुका रही है। हिंदुस्तान के कोने-कोने में छठी मैया की पूजा होने लगी है। और मेरे बिहार में तो ये मेरी माताएं-बहनें तीन दिन तक इतना कठिन व्रत करती है और आखिर में तो पानी तक छोड़ देती हैं। ऐसी तपस्या करती है। ऐसा महत्वपूर्ण हमारा त्योहार, छठी मैया की पूजा ये कांग्रेस के नामदार छठी मैया की इस पूजा को, छटी मैया की इस साधना को, छठी मैया की इस तपस्या को ये ड्रामा कहते हैं.. नौटंकी कहते हैं.. मेरी माताएं आप बताइए.. ये छठी मैया का अपमान है कि नहीं है? ये छठी मैया का घोर अपमान करते हैं कि नहीं करते हैं? ये छठी मैया के व्रत रखने वाली माताओ-बहनों का अपमान करते हैं कि नहीं करते हैं? मुझे बताइए मेरी छठी मैया का अपमान करे उसको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? पूरी ताकत से बताइए उसे सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? अब मैं आपसे आग्रह करता हूं। अभी आपके पास मौका है उनको सजा करने का। 11 नवंबर को आपके एक वोट से उन्हें सजा मिल सकती है। सजा दोगे? सब लोग सजा दोगे?

साथियों,
ये आरजेडी-कांग्रेस वाले हमारी आस्था का अपमान इसलिए करते हैं, हमारी छठी मैया का अपमान इसलिए करते हैं। हमारे भगवान राम का अपमान इसलिए करते हैं ताकि कट्टरपंथी खुश रहें। इनका वोटबैंक नाराज ना हो।

साथियों,
ये जंगलराज वाले, तुष्टिकरण की राजनीति में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। ये अब घुसपैठियों का सुरक्षा कवच बन रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज-मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। RJD-कांग्रेस के नेता कहते हैं ये सुविधा घुसपैठियों को भी देना चाहिए। गरीब को जो पक्का आवास हम दे रहे हैं, वो घुसपैठियों को भी देना चाहिए ऐसा कह रहे हैं। मैं जरा आपसे पूछना चाहता हूं, क्या आपके हक का अनाज घुसपैठिये को मिलना चाहिए क्या? आपके हक का आवास घुसपैठिये को मिलना चाहिए क्या? आपके बच्चों का रोजगार घुसपैठियों को जाना चाहिए क्या? भाइयों-बहनों मैं आज कहना नहीं चाहता लेकिन तेलंगाना में उनके एक मुख्यमंत्री के भाषण की बड़ी चर्चा चल रही है। लेकिन दिल्ली में एयरकंडीसन कमरों में जो सेक्युलर बैठे हैं ना उनके मुंह में ताला लग गया है। उनका भाषण चौंकाने वाला है। मैं उसकी चर्चा जरा चुनाव के बाद करने वाला हूं। अभी मुझे करनी नहीं है। लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं मैं आपको जगाने आया हूं। मैं आपको चेताने आया हूं। इनको, कांग्रेस आरजेडी इन जंगलराज वालों को अगर गलती से भी वोट गया तो ये पिछले दरवाज़े से घुसपैठियों को भारत की नागरिकता दे देंगे। फिर आदिवासियों के खेतों में महादलितों-अतिपिछड़ों के टोलों में घुसपैठियों का ही बोलबाला होगा। इसलिए मेरी एक बात गांठ बांध लीजिए। आपका एक वोट घुसपैठियों को रोकेगा। आपका एक वोट आपकी पहचान की रक्षा करेगा।

साथियों,
नरेंद्र और नीतीश की जोड़ी ने बीते वर्षों में यहां रोड, रेल, बिजली, पानी हर प्रकार की सुविधाएं पहुंचाई हैं। अब इस जोड़ी को और मजबूत करना है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत...किसानों को अभी छह हज़ार रुपए मिलते हैं।बिहार में फिर से सरकार बनने पर...तीन हजार रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। यानी कुल नौ हज़ार रुपए मिलेंगे। मछली पालकों के लिए अभी पीएम मत्स्य संपदा योजना चल रही है। केंद्र सरकार...मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड दे रही है। अब NDA ने..मछुआरे साथियों के लिए जुब्बा सहनी जी के नाम पर नई योजना बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत मछली के काम से जुड़े परिवारों को भी नौ हज़ार रुपए दिए जाएंगे।

साथियों,
डबल इंजन सरकार का बहुत अधिक फायदा...हमारी बहनों-बेटियों को हो रहा है। हमारी सरकार ने..बेटियों के लिए सेना में नए अवसरों के दरवाज़े खोले हैं...सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ाई कर रही हैं। यहां नीतीश जी की सरकार ने...बेटियों को नौकरियों में आरक्षण दिया है। मोदी का मिशन है कि बिहार की लाखों बहनें...लखपति दीदी बनें। नीतीश जी की सरकार ने भी जीविका दीदियों के रूप में, बहनों को और सशक्त किया है।

साथियों,
आजकल चारों ओर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की चर्चा है। अभी तक एक करोड़ 40 लाख बहनों के बैंक-खाते में दस-दस हज़ार रुपए जमा हो चुके हैं। NDA ने घोषणा की है कि फिर से सरकार बनने के बाद...इस योजना का और विस्तार किया जाएगा।

साथियों,
बिहार आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। अब ये रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए। आपको खुद भी मतदान करना है...और जो साथी त्योहार मनाने के लिए गांव आए हैं... उनको भी कहना है कि वोट डालकर ही वापस लौटें...याद रखिएगा...जब हम एक-एक बूथ जीतेंगे...तभी चुनाव जीतेंगे। जो बूथ जीतेगा वह चुनाव जीतेगा। एक बार फिर...मैं अपने इन साथियों के लिए, मेरे सभी उम्मीदवारों से मैं आग्रह करता हूं कि आप आगे आ जाइए.. बस-बस.. यहीं रहेंगे तो चलेगा.. मैं मेरे इन सभी साथियों से उनके लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। आप सभी इन सब को विजयी बनाइए।

मेरे साथ बोलिए...
भारत माता की जय!
भारत माता की जय!
भारत माता की जय!
वंदे... वंदे... वंदे... वंदे...
बहुत-बहुत धन्यवाद।