जहां भी संकट आया, हमारे NDRF-SDRF के जवान, अन्य सुरक्षा बल, सभी ने लोगों को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत की: पीएम मोदी
मैं हर उस नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस कठिन समय में मानवता को सर्वोपरि रखा: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पहली बार डे-नाइट क्रिकेट मैच देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में लोग स्टेडियम में एकत्र हुए: पीएम मोदी
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसमें खेलों की बड़ी भूमिका है: पीएम मोदी
आज देश के अनेक राज्यों में सैकड़ों सोलर राइस मिल स्थापित हो चुकी हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ी है: पीएम मोदी
हमारे बढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, हमेशा से भारत की समृद्धि का आधार रहे हैं: पीएम मोदी
पूरा देश 'गणेश उत्सव' की धूमधाम से मना रहा है। आने वाले दिनों में कई त्योहारों की रौनक चारों ओर फैलेगी: पीएम मोदी
आज पूरे विश्व का ध्यान भारत की ओर है। पूरा विश्व भारत में छिपी असीम संभावनाओं पर निगाहें लगाए हुए है: पीएम मोदी
हमें स्वदेशी भावना के साथ आगे बढ़ना है: एक मंत्र – वोकल फॉर लोकल; एक मार्ग – आत्मनिर्भर भारत; एक लक्ष्य – विकसित भारत: पीएम मोदी
रामायण और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम अब दुनिया के हर कोने तक पहुंच रहा है: पीएम मोदी

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार | मॉनसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं | पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है | कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया | इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है | जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है | जहां भी संकट आया, वहाँ के लोगों को बचाने के लिए हमारे NDRF-SDRF के जवान, अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे | जवानों ने तकनीक का सहारा भी लिया है | Thermal कैमरे, Live Detector, Sniffer Dogs और Drone surveillance, ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई | इस दौरान helicopter से राहत सामग्री पहुंचाई गई, घायलों को airlift किया गया | आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई | स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया | मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है |

मेरे प्यारे देशवासियो, बाढ़ और बारिश की इस तबाही के बीच जम्मू-कश्मीर ने दो बहुत खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं | इन पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया, लेकिन जब आप उन उपलब्धियों के बारे में जानेंगे तो आपको बहुत खुशी होगी | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में record संख्या में लोग इकट्ठा हुए | यहाँ पुलवामा का पहला day-night cricket match खेला गया | पहले ये होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है | ये match ‘Royal Premier League’ का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें खेल रही हैं | इतने सारे लोग, खासकर युवा, पुलवामा में रात के समय, हजारों की तादाद में cricket का आनंद लेते हुए - ये नजारा वाकई देखने लायक था |

साथियो, दूसरा आयोजन जिसने ध्यान खींचा, वो है देश में हुआ पहला ‘Khelo India Water Sports Festival’ और वो भी श्रीनगर की डल झील पर हुआ | सचमुच, ऐसा उत्सव आयोजित करने के लिए ये कितनी खास जगह है | इसका उद्देश्य है जम्मू-कश्मीर में water sports को और लोकप्रिय बनाना | इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक athletes ने हिस्सा लिया | महिला athletes भी पीछे नहीं रही उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी | मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने इसमें भाग लिया | विशेष बधाई मध्य प्रदेश को, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते, उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा | जम्मू-कश्मीर की सरकार और वहाँ की जनता की आत्मीयता और मेहमान नवाजी की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ |

साथियो, इस आयोजन से जुड़े अनुभव को आप तक पहुंचाने के लिए मैंने सोचा है कि ऐसे दो खिलाड़ियों से भी बात करूं, जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया, उनमें से एक हैं ओडिशा की रश्मिता साहू और दूसरे हैं श्रीनगर के मोहसिन अली, आइए सुनते हैं वो क्या कहते हैं |

प्रधानमंत्री : रश्मिता जी, नमस्ते !

रश्मिता : नमस्ते सर |

प्रधानमंत्री : जय जगन्नाथ |

रश्मिता : जय जगन्नाथ सर |

प्रधानमंत्री : रश्मिता जी सबसे पहले तो आपको खेल जगत में सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई |

रश्मिता : Thank You Sir |

प्रधानमंत्री : रश्मिता, हमारे श्रोता आपके बारे में और आपकी खेल यात्रा के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं, मैं भी बहुत उत्सुक हूँ, बताइए !

रश्मिता : सर मैं रश्मिता साहू हूँ | ओडिशा से | और मैं canoeing player हूँ | मैं 2017 से sports join किया था | canoeing शुरू किया था और मैं National level में, National Championship और National Games में participate किया हूँ | मेरा 41 medals है | 13 Gold, 14 Silver और 14 Bronze Medals, सर |

प्रधानमंत्री : इस खेल की रुचि कैसे बनी ? सबसे पहले किसने आपको इस तरफ प्रेरित किया ? आपके परिवार में खेल का वातावरण है क्या ?

रश्मिता : नहीं सर | मैं जिस गाँव से आती हूँ उसमें खेल का कोई ये नहीं था, तो इधर नदी में boating हो रहा था, तो मैं ऐसे swimming के लिए गया था, तो ऐसे मैं और मेरा दोस्त लोग ऐसे swimming कर रहा था तो एक boat गया है canoeing- kayaking का तो मेरे को उसके बारे में कुछ पता नहीं था | तो मैंने मेरे दोस्त को पूछा कि ये क्या है ? तो दोस्त ने बताया कि उधर जगतपुर में SAI Sports Centre है उसमें खेल का होता है उसमें मैं भी जाने वाली हूँ | मेरे को बहुत interesting लगा | तो ये क्या है मुझे पता भी नहीं था ये तो पानी में बच्चे लोग कैसे करते हैं ? Boating करते हैं ? मैं उसको बोला कि मुझे भी जाना है | कैसे-कैसे जाना है ? मुझे भी बताओ ? तो उधर जाके बात करो बोला है | फिर मैं तुरंत घर में जाके पापा मेरे को जाना है, पापा मेरे को जाना है | फिर पापा लोग ठीक है लेके आया | उस time trial तो नहीं था फिर coach लोग ने बोला कि trial February में होता है, February, March में आप उस time trial के time में आ जाओ | फिर मैं trial के time में आया |

प्रधानमंत्री : अच्छा रश्मिता, कश्मीर में हुए ‘Khelo India Water Sports Festival’ में आपका स्वयं का अनुभव कैसा रहा ? पहली बार कश्मीर गई थी ?

रश्मिता : हाँ सर, मैं पहली बार कश्मीर गई थी | हम लोगों को उधर Khelo India, First ‘Khelo India Water Sports Festival’ आयोजित किया गया था | उसमें मेरा दो Event था | Singles 200 meter और 500 meter doubles में | और मैं दोनों में gold medal हासिल किया हूँ सर|

प्रधानमंत्री : अरे वाह ! दोनों में लाई हो |

रश्मिता : yes sir |

प्रधानमंत्री : बहुत-बहुत बधाई |

रश्मिता : thank you sir

प्रधानमंत्री : अच्छा रश्मिता Water Sports के अलावा आपकी क्या hobbies हैं ?

रश्मिता : सर water sports के अलावा सर मेरे को sports में मेरे को running बहुत अच्छा लगता है | जब भी मैं छुट्टी में जाती हूँ तब मैं running के लिए जाती हूँ मेरा जो पुराना field है उधर मैं पहले थोड़ा-सा football खेलना सीखी थी तो उधर जब भी जाती थी मैं बहुत running करती हूँ और मैं football भी खेलती हूँ सर, थोड़ा बहुत |

प्रधानमंत्री : मतलब खेल आपके रगों में है |

रश्मिता : हाँ सर, मैं जब 1st class से 10th class तक जब school में था तो मैं जो भी participate करता था उसमें सब में 1st होता था champion होता था सर |

प्रधानमंत्री : रश्मिता जो लोग आपकी तरह खेलों में आगे बढ़ना चाहते हैं, अगर उनको कोई संदेश देना है तो आप क्या दोगी ?

रश्मिता : सर बहुत सारे बच्चे, उनको घर से निकलना भी मना होता है और लड़की हो बाहर में कैसे जाओगे और किसी-किसी का पैसा का दिक्कत के वजह से वो लोग खेल छोड़ रहे हैं और ये जो Khelo India का scheme हो रहा है उसमें बहुत सारे बच्चों को पैसा का भी मदद मिलता है और बहुत सारे बच्चों को बहुत सारे help मिल रहा है, उसकी वजह से बहुत सारे बच्चे आगे जा पा रहे हैं | और मैं बोलूँगी सबसे कि खेल को छोड़ो मत, खेल से बहुत आगे जा सकते हैं | तो खेल तो एक खेल है लेकिन उसमें शरीर का हर अंग स्वस्थ भी रहता है और खेल को आगे लेके India को medal दिलवाना हमारा कर्तव्य है सर |

प्रधानमंत्री : चलिए रश्मिता जी मुझे बहुत अच्छा लगा आपको फिर से एक बार बहुत-बहुत बधाई और आपके पिताजी को भी मेरी तरफ से प्रणाम कहिएगा क्योंकि उन्होंने इतनी कठिनाइयों के बीच भी एक बेटी को आगे बढ़ने के लिए इतना प्रोत्साहन दिया, मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं | धन्यवाद |

रश्मिता : Thank You Sir |

प्रधानमंत्री : जय जगन्नाथ |

रश्मिता : जय जगन्नाथ सर |

प्रधानमंत्री : मोहसिन अली नमस्ते !

मोहसिन अली: नमस्ते सर !

प्रधानमंत्री : मोहसिन जी आपको बहुत-बहुत बधाई और आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ |

मोहसिन अली : Thank you sir.

प्रधानमंत्री : मोहसिन आपने पहले Khelo India Water Sports इसका festival और उसमें भी सबसे पहला Gold Medal जीतने वाले आप, आपको कैसा लगा ?

मोहसिन अली : Sir, बहुत ही खुश हूँ मैं, मैंने Gold Medal जीता Khelo India में जो पहली बार हुआ है यहां पर, कश्मीर में |

प्रधानमंत्री : लोगों में क्या चर्चा है ?

मोहसिन अली : बहुत ही चर्चे हैं Sir, पूरी family खुश है जी |

प्रधानमंत्री : आपके स्कूल वाले ?

मोहसिन अली : स्कूल वाले भी सब खुश हैं, कश्मीर में सब बोलते हैं आप Gold Medallist हो |

प्रधानमंत्री : तो आप तो अब बड़े celebrity बन गए |

मोहसिन अली : Yes Sir !

प्रधानमंत्री : अच्छा water sports की रुचि कैसे बनी और उसके फायदे क्या नजर आ रहे हैं आपको ?

मोहसिन अली : पहले बचपन में मैंने देखा वो boat चलती हुई वहां पर डल lake में, पापा ने बोला आप करोगे, हां मुझे भी शौक है, मैं भी फिर गया वहां पर centre में madam के पास, फिर madam ने मुझे सिखाया Bilquis mam ने |

प्रधानमंत्री : अच्छा, मोहसिन पूरे देश के लोग आए थे पहली बार water sports का कार्यक्रम हुआ और वो भी श्रीनगर में हुआ, वो भी डल झील में हुआ, इतने सारे, देश के लोग आए तो वहाँ के लोगों को क्या feel होता था ?

मोहसिन अली : बहुत ही खुशी है सर, सब बोल रहे अच्छी जगह है पूरा अच्छा है यहां पर facility सब कुछ अच्छी है | सब यहां पर सब कुछ अच्छा रहा ‘खेलो इंडिया’ में |

प्रधानमंत्री : तो आप कहीं खेलने के लिए कश्मीर के बाहर गए हैं कभी?

मोहसिन अली : Yes Sir, मैं भोपाल गया हूं, Goa गया हूं, केरल गया हूं, हिमाचल गया हूं |

प्रधानमंत्री : अच्छा तो फिर आप तो पूरा हिंदुस्तान देख लिए हैं |

मोहसिन अली : Yes Sir

प्रधानमंत्री : अच्छा इतने सारे खिलाड़ी वहां आए थे

मोहसिन अली : Yes Sir

प्रधानमंत्री : तो नए दोस्त बनाए कि नहीं बनाए |

मोहसिन अली : सर, बहुत दोस्त बना लिए, एक साथ भी घूमे हम यहां पर Dal Lake में, Lal Chowk में, पूरी जगह में घूमे हम सर, पहलगाम भी गए थे, yes sir पूरी जगह |

प्रधानमंत्री : देखिए मैंने तो देखा है कि जम्मू कश्मीर में sports talent बड़ा गजब का है जी |

मोहसिन अली : Yes Sir

प्रधानमंत्री: हमारे जो जम्मू कश्मीर के नौजवान है वो देश का नाम रोशन करे इतना सामर्थ है उनके अंदर और आपने करके दिखाया है |

मोहसिन अली : Sir, मेरा dream है Olympic में medal जीतना, वही dream है

प्रधानमंत्री : वाह शाबाश

मोहसिन अली : वही dream है Sir

प्रधानमंत्री : देखिए आपसे सुनकर के ही मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए |

मोहसिन अली : Sir, वही dream है मेरा Olympic में medal जीतना | देश के लिए national anthem बजवाना, बस वही dream है मेरा |

प्रधानमंत्री : मेरे देश का एक मजदूर परिवार का बेटा इतने बड़े सपने देखता है मतलब ये देश बहुत आगे बढ़ने वाला है

मोहसिन अली : Sir, बहुत आगे बढ़ने वाला है | हम शुक्रगुजार हैं India Government का जिन्होंने इतना यहां पर खेलो इंडिया किया है यहां पर पहली बार हुआ है sir.

प्रधानमंत्री : तभी तो तुम्हारा स्कूल में भी जय-जयकार चलता होगा |

मोहसिन अली : Yes Sir.

प्रधानमंत्री : चलिए मोहसिन, मुझे बहुत अच्छा लगा आपसे बात करके और मेरी तरफ से आपके पिताजी को विशेष रूप से मेरा धन्यवाद करना | क्योंकि उन्होंने मजदूरी की ज़िंदगी जी करके भी आपकी ज़िंदगी बनाई है और आपने अपने पिताजी के शब्दों पर बिल्कुल आराम किए बिना 10 साल तक तपस्या की है यह खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होती है और आपके coach को भी मैं बहुत बधाई देता हूं कि जिन्होंने आपके पीछे इतनी मेहनत की, मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएँ, बहुत-बहुत बधाई भैया |

मोहसिन अली : Thank you sir, Namaskar Sir, Jai Hind!

साथियो, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना, देश की एकता, देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है और निश्चित तौर पर खेल इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं और इसलिए ही तो मैं कहता हूँ जो खेलता है, वो खिलता है | हमारा देश भी जितने tournament खेलेगा, उतना खिलेगा | आप दोनों खिलाड़ियों को आपके साथियों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

मेरे प्यारे देशवासियो, आपने UPSC का नाम तो जरूर सुना होगा | ये संस्था देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक Civil Services का exam भी लेती है | हम सबने Civil Services के Toppers की प्रेरणादायी बातें अनेक बार सुनी हैं | ये नौजवान कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई के बाद अपनी मेहनत से इस service में जगह पाते हैं - लेकिन साथियो, UPSC की परीक्षा की एक सच्चाई और भी है | हजारों ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं, जो बेहद काबिल होते हैं, उनकी मेहनत भी किसी से कम नहीं होती, पर मामूली अंतर से वो अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते | इन उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तैयारी करनी पड़ती है | इसमें उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता था | इसलिए अब ऐसे होनहार विद्यार्थियों के लिए भी एक digital platform बनाया गया है और इसका नाम है ‘प्रतिभा सेतु’ |

‘प्रतिभा सेतु’ में उन उम्मीदवारों का data रखा गया है, जिन्होंने UPSC की अलग-अलग परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन, अंतिम Merit list में उनका नाम नहीं आ पाया | इस portal पर दस हजार से ज्यादा ऐसे होनहार युवाओं का databank मौजूद है | कोई civil services की तैयारी कर रहा था, कोई engineering services में जाना चाहता था, कोई medical services के हर पड़ाव को पार कर चुका था लेकिन final में उसका selection नहीं हुआ - ऐसे सभी उम्मीदवारों की जानकारी अब ‘प्रतिभा सेतु’ portal पर उपलब्ध कराई जा रही है | इस portal से private कंपनियां इन होनहार students की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे सकती हैं | साथियों, इस प्रयास के नतीजे भी आने लगे हैं | सैकड़ों उम्मीदवारों को इस portal की मदद से तुरंत नौकरी मिली है और वो युवा जो मामूली अंतर से रुक गए थे, अब नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं |

मेरे प्यारे देशवासियो, आज पूरी दुनिया का ध्यान भारत की तरफ है | भारत में छिपी संभावनाओं पर दुनिया-भर की नजर है | इसी से जुड़ा एक सुखद अनुभव मैं आपसे साझा करना चाहता हूँ | आपको पता है कि आजकल podcast का बहुत fashion है | विभिन्न विषयों से जुड़े podcast को भांति-भांति के लोग देखते और सुनते हैं | बीते दिनों मैं भी कुछ podcast में शामिल हुआ था | ऐसा ही एक podcast दुनिया के बहुत famous Podcaster Lex Fridman के साथ हुआ था | उस podcast में बहुत सारी बातें हुई और दुनिया-भर के लोगों ने उसे सुना भी और जब podcast पर बात हो रही, तो बातों-बातों में ऐसे ही मैंने एक विषय उठाया था | जर्मनी के एक खिलाड़ी ने उस podcast को सुना और उसका ध्यान मैंने उसमें जो बात बताई थी उस पर केंद्रित हो गया | उन्होंने उस topic से इतना connect किया कि पहले उन्होंने उस topic पर research की, और फिर जर्मनी में भारतीय दूतावास से संपर्क किया और उन्होंने चिट्ठी लिखकर बताया कि वो उस विषय को लेकर भारत से जुड़ना चाहते हैं | आप सोच रहे होंगे कि मोदी जी ने podcast में ऐसा कैसा विषय कह दिया – जो जर्मनी के एक खिलाड़ी को प्रेरित कर गया, ये कौन-सा विषय था – मैं आपको याद कराता हूँ, मैंने podcast में बातों-बातों में मध्य प्रदेश के शहडोल के football के craze से जुड़ा एक गांव का वर्णन किया था | दरअसल दो साल पहले मैं शहडोल गया था, वहां के football players से मिला था | podcast के दौरान एक सवाल के उत्तर में मैंने शहडोल के football खिलाड़ियों का भी जिक्र किया था | यही बात जर्मनी के football खिलाड़ी और Coach Dietmar Beiersdorfer ने भी सुनी | शहडोल के युवा football खिलाड़ियों की life journey ने उन्हें बहुत प्रभावित और प्रेरित किया | सही में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि वहां के प्रतिभाशाली football खिलाड़ी दूसरे देशों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे | अब जर्मनी के इस coach ने शहडोल के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक academy में training देने की पेशकश की है | इसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने भी उनसे संपर्क किया है | जल्द ही शहडोल के हमारे कुछ युवा-साथी training course के लिए जर्मनी जाएंगे | मुझे यह देखकर भी बहुत आनंद आता है कि भारत में football की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है | मैं football प्रेमियों से आग्रह करता हूँ कि जब समय मिले वे शहडोल जरूर जाएं और वहां हो रहे sporting revolution को करीब से देखें |

मेरे प्यारे देशवासियो, सूरत में रहने वाले जितेंद्र सिंह राठौड़ के बारे में जानकर आपको बहुत सुखद एहसास होगा | मन गर्व से भर जाएगा | जितेंद्र सिंह राठौड़ एक security guard हैं और उन्होंने एक ऐसी अद्भुत पहल की है जो हर देशभक्त के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है | पिछले कुछ वर्षों से वो उन सभी जवानों के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं, जिन्होंने भारत माता की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं | आज उनके पास प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक शहीद हुए हजारों वीर जवानों के बारे में जानकारियां मौजूद हैं | उनके पास शहीदों की हजारों तस्वीरें भी हैं | एक बार एक शहीद के पिता की कही गई बातें उनके हृदय को छू गई | शहीद के पिता ने कहा था “बेटा गया तो क्या हुआ, वतन तो सलामत है ना!” | इस एक बात ने जितेंद्र सिंह जी के मन में देश-भक्ति का एक अद्भुत जुनून भर दिया | आज वो कई शहीदों के परिवारों के संपर्क में हैं | उन्होंने करीब ढ़ाई हजार शहीदों के माता-पिता के चरणों की मिट्टी भी अपने पास लाकर रखी है | ये सशस्त्र बलों के प्रति उनके गहरे प्रेम और जुड़ाव का जीवंत उदाहरण है | जितेंद्र जी का जीवन हमें देश-भक्ति की वास्तविक सीख देता है |

मेरे प्यारे देशवासियो, आजकल आपने देखा होगा, अक्सर घर की छतों पर, बड़ी इमारतों पर, सरकारी दफ्तरों में solar panel चमकते हुए दिखाई देते हैं । लोग अब इसके महत्व को समझ रहे हैं और खुले मन से अपना रहे हैं । हमारे देश पर सूर्यदेव की इतनी कृपा है, तो क्यों न उनकी दी हुई उस ऊर्जा का पूरा उपयोग करें |

साथियो, solar power से किसानों की जिंदगी भी बदल रही है। वही खेत, वही मेहनत, वही किसान, लेकिन अब मेहनत का फल कहीं ज्यादा है। ये बदलाव आ रहा है solar pump से और solar rice mill से। आज देश के कई राज्यों में सैकड़ों solar rice mill लग चुकी हैं। इन solar rice मिलों ने किसानों की आय के साथ ही उनके चेहरे की रौनक भी बढ़ा दी है ।

साथियो, बिहार की देवकी जी ने solar pump से गांव की किस्मत बदल दी है। मुज़फ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी जी को लोग अब प्यार से “Solar दीदी” कहते हैं। देवकी जी, उनका जीवन आसान नहीं था। कम उम्र में शादी हो गई, छोटा सा खेत, चार बच्चों की जिम्मेदारी और भविष्य की कोई साफ तस्वीर नहीं। लेकिन उनका हौंसला कभी टूटा नहीं । वो एक self-help group से जुड़ी और वहीं उन्हें solar pump के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने solar pump के लिए प्रयास शुरू किए और उसमें सफल भी रही । Solar दीदी के solar pump ने इसके बाद जैसे गांव की तस्वीर ही बदल दी । जहां पहले कुछ एकड़ में जमीन की सिंचाई हो पाती थी, अब solar दीदी के solar pump से 40 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पानी पहुँच रहा है । Solar दीदी के इस अभियान में गांव के दूसरे किसान भी जुड़ गए हैं । उनकी फसलें हरी–भरी होने लगी हैं आमदनी बढ़ने लगी ।

साथियो, पहले देवकी जी की जिंदगी चारदीवारी के भीतर सिमटी हुई थी । लेकिन आज वो पूरे आत्मविश्वास से अपना काम कर रही है, Solar दीदी बनकर पैसे कमा रहीं हैं और सबसे दिलचस्प बात कि वो क्षेत्र के किसानों से UPI के जरिए payment लेती हैं। अब पूरे गांव में उन्हें बहुत सम्मान से देखा जाता है । उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने दिखा दिया है कि सौर-ऊर्जा सिर्फ बिजली का साधन नहीं है, बल्कि ये गांव-गांव में नई रोशनी लाने वाली एक नई शक्ति भी है।

मेरे प्यारे देशवासियो, 15 सितंबर को भारत के महान engineer मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी का जन्मदिन होता है। उस दिन को हम Engineers’ Day के रूप में मनाते हैं। Engineer सिर्फ machine नहीं बनाते, वे सपनों को हकीकत में बदल देने वाले कर्मयोगी होते हैं । मैं भारत के हर engineer की सराहना करता हूँ। उन्हें अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ ।

साथियो, सितंबर में ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा का पवित्र अवसर भी आने वाला है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती है । ये दिन हमारे उन विश्वकर्मा बंधुओं को भी समर्पित है, जो पारंपरिक शिल्प, कौशल और ज्ञान-विज्ञान को अनवरत एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं। हमारे सुतार, लोहार, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, बढ़ई- मिस्त्री, हमेशा से भारत की समृद्धि की बुनियाद रहे हैं । हमारे इन विश्वकर्मा बंधुओ की मदद के लिए ही सरकार ने विश्वकर्मा योजना भी चलाई है ।

साथियो, अब मैं आपको एक audio recording सुनाना चाहता हूं |

“तो ये जो मानपत्र में आपने लिखा है कि स्टेटों के बारे में मैंने जो कुछ किया या हैदराबाद के बारे में हमारी गवर्नमेंट ने जो कुछ किया, ठीक है किया, लेकिन आप जानते हैं कि ये हैदराबाद का किस्सा इस तरह से है, हमने किया, उसमें कितनी मुश्किल हुई | सब स्टेटों के साथ, सब Princes के साथ हमने वायदा दिया था कि भाई कोई Prince का कोई राजा का हम ग़लत फैसला नहीं करेंगे | सबका एक ही साथ जैसा सबका होता है वैसा उनका भी होगा | लेकिन उनके लिए हमने वहाँ तक अलग समझौता किया” |

साथियो, ये आवाज़ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की है | हैदराबाद की घटनाओं पर उनके स्वर में जो पीड़ा है, उसे आप महसूस कर सकते हैं | अगले महीने सितंबर में हम Hyderabad Liberation Day भी मनाएंगे | ये वही महीना है जब हम उन सभी वीरों के साहस को याद करते हैं जिन्होंने ‘Operation Polo’ में हिस्सा लिया था | आप सबको मालूम है कि जब अगस्त 1947 (Nineteen Forty Seven) में भारत को आज़ादी मिली, तो हैदराबाद अलग ही स्थिति में था | निज़ाम और रज़ाकारों के अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे थे | तिरंगा फहराने या ‘वंदे मातरम्’ कहने पर भी मौत के घाट उतार दिया जाता था | महिलाओं और गरीबों पर अत्याचार किए जाते थे | उस समय बाबा साहेब आंबेडकर ने भी चेतावनी दी थी कि ये समस्या बहुत बड़ी बनती जा रही है | आखिरकार, सरदार पटेल ने मामले को अपने हाथ में लिया | उन्होंने सरकार को ‘Operation Polo’ शुरू करने के लिए तैयार किया | रिकॉर्ड समय में हमारी सेनाओं ने हैदराबाद को निज़ाम की तानाशाही से आज़ाद कराया और उसे भारत का हिस्सा बनाया | पूरे देश ने इस सफलता का उत्सव मनाया |

मेरे प्यारे देशवासियो, आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, वहां आपको भारतीय संस्कृति का प्रभाव देखने को जरूर मिलेगा और ये प्रभाव केवल दुनिया के बड़े शहरों तक सीमित नहीं है बल्कि इसे छोटे-छोटे शहरों में भी देखा जा सकता है | इटली के एक छोटे से शहर कैम्प-रोतोंदो में ऐसा ही देखने को मिला है | यहां महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया | इस कार्यक्रम में वहां के स्थानीय मेयर सहित क्षेत्र के अनेक अहम व्यक्ति भी शामिल हुए | कैम्प-रोतोंदो में रहने वाले भारतीय मूल के लोग महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा लगने से बहुत खुश हैं | महर्षि वाल्मीकि के संदेश हम सभी को बहुत प्रेरित करते हैं |

साथियो, इस महीने की शुरुआत में कनाडा के मिसीसागा में प्रभु श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है | इस आयोजन को लेकर लोगों में बहुत उत्साह था | social media पर प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा के Videos खूब share किए गए |
साथियो, रामायण और भारतीय संस्कृति के प्रति ये प्रेम अब दुनिया के हर कोने में पहुंच रहा है | रूस में एक मशहूर स्थान है – Vladivostok. बहुत से लोग इसको ऐसी जगह के रूप में जानते हैं, जहां सर्दियों में तापमान -20 (minus twenty) से -30 (minus thirty) डिग्री Celsius तक गिर जाता है | इस महीने Vladivostok में एक अनूठी प्रदर्शनी लगी | इसमें रूसी बच्चों द्वारा रामायण की अलग-अलग Theme पर बनाई गई Paintings को भी showcase किया गया | यहां पर एक competition का भी आयोजन हुआ | दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय संस्कृति के प्रति बढ़ती जागरुकता देखकर वाकई बहुत प्रसन्नता होती है |

मेरे प्यारे देशवासियो ‘मन की बात’ में इस बार इतना ही | इस समय देश-भर में ‘गणेश उत्सव’ की धूम है | आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी | इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है | उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रौशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो - और भी ऐसा बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो | गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’ | इस भाव को लेकर हमें आगे चलना है | एक ही मंत्र ‘Vocal for Local’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत’ |

साथियो, इन खुशियों के बीच आप सभी स्वच्छता पर जोर देते रहें, क्योंकि जहां स्वच्छता है वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है | साथियो, ‘मन की बात’ के लिए मुझे इसी तरह बड़ी संख्या में अपने संदेश भेजते रहिए | आपका हर सुझाव इस कार्यक्रम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | अपना feedback मुझ तक जरूर पहुंचाते रहें | अगली बार जब हम मिलेंगे तो और भी नए विषयों की चर्चा होगी | बहुत-बहुत धन्यवाद, नमस्कार |

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India's electronics exports cross $47 billion in 2025 on iPhone push

Media Coverage

India's electronics exports cross $47 billion in 2025 on iPhone push
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
परिणामों की सूची: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भारत यात्रा
January 19, 2026
S.NoAgreements / MoUs / LoIsObjectives

1

Letter of Intent on Investment Cooperation between the Government of Gujarat, Republic of India and the Ministry of Investment of the United Arab Emirates for Development of Dholera Special Investment region

To pursue investment cooperation for UAE partnership in development of the Special Investment Region in Dholera, Gujarat. The envisioned partnership would include the development of key strategic infrastructure, including an international airport, a pilot training school, a maintenance, repair and overhaul (MRO) facility, a greenfield port, a smart urban township, railway connectivity, and energy infrastructure.

2

Letter of Intent between the Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) of India and the Space Agency of the United Arab Emirates for a Joint Initiative to Enable Space Industry Development and Commercial Collaboration

To pursue India-UAE partnership in developing joint infrastructure for space and commercialization, including launch complexes, manufacturing and technology zones, incubation centre and accelerator for space start-ups, training institute and exchange programmes.

3

Letter of Intent between the Republic of India and the United Arab Emirates on the Strategic Defence Partnership

Work together to establish Strategic Defence Partnership Framework Agreement and expand defence cooperation across a number of areas, including defence industrial collaboration, defence innovation and advanced technology, training, education and doctrine, special operations and interoperability, cyber space, counter terrorism.

4

Sales & Purchase Agreement (SPA) between Hindustan Petroleum Corporation Limited, (HPCL) and the Abu Dhabi National Oil Company Gas (ADNOC Gas)

The long-term Agreement provides for purchase of 0.5 MMPTA LNG by HPCL from ADNOC Gas over a period of 10 years starting from 2028.

5

MoU on Food Safety and Technical requirements between Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority (APEDA), Ministry of Commerce and Industry of India, and the Ministry of Climate Change and Environment of the United Arab Emirates.

The MoU provides for sanitary and quality parameters to facilitate the trade, exchange, promotion of cooperation in the food sector, and to encourage rice, food products and other agricultural products exports from India to UAE. It will benefit the farmers from India and contribute to food security of the UAE.

S.NoAnnouncementsObjective

6

Establishment of a supercomputing cluster in India.

It has been agreed in principle that C-DAC India and G-42 company of the UAE will collaborate to set up a supercomputing cluster in India. The initiative will be part of the AI India Mission and once established the facility be available to private and public sector for research, application development and commercial use.

7

Double bilateral Trade to US$ 200 billion by 2032

The two sides agreed to double bilateral trade to over US$ 200 billion by 2032. The focus will also be on linking MSME industries on both sides and promote new markets through initiatives like Bharat Mart, Virtual Trade Corridor and Bharat-Africa Setu.

8

Promote bilateral Civil Nuclear Cooperation

To capitalise on the new opportunities created by the Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India (SHANTI) Act 2025, it was agreed to develop a partnership in advance nuclear technologies, including development and deployment of large nuclear reactors and Small Modular Reactors (SMRs) and cooperation in advance reactor systems, nuclear power plant operations and maintenance, and Nuclear Safety.

9

Setting up of offices and operations of UAE companies –First Abu Dhabi Bank (FAB) and DP World in the GIFT City in Gujarat

The First Abu Dhabi Bank will have a branch in GIFT that will promote trade and investment ties. DP World will have operations from the GIFT City, including for leasing of ships for its global operations.

10

Explore Establishment of ‘Digital/ Data Embassies’

It has been agreed that both sides would explore the possibility of setting up Digital Embassies under mutually recognised sovereignty arrangements.

11

Establishment of a ‘House of India’ in Abu Dhabi

It has been agreed in Principle that India and UAE will cooperate on a flagship project to establish a cultural space consisting of, among others, a museum of Indian art, heritage and archaeology in Abu Dhabi.

12

Promotion of Youth Exchanges

It has been agreed in principle to work towards arranging visits of a group of youth delegates from either country to foster deeper understanding, academic and research collaboration, and cultural bonds between the future generations.