PM Modi meets H. E. Mrs. Kim Jung-sook, First Lady of the Republic of Korea
PM Modi and First Lady Kim discuss the deep civilizational and spiritual links between India and Korea
First Lady Kim congratulates the Prime Minister on being awarded the Seoul Peace Prize

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला महामहिम श्रीमती किम जुंग-सूक से मुलाकात की।

कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला श्रीमती किम प्रधानमंत्री श्री मोदी के आमंत्रण पर भारत आयी हैं। वह 6 नवम्बर, 2018 को अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीपोत्सव समारोह तथा महारानी सुरीताना (हिवो ह्वांग-वोक) स्मारक के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। अयोध्या और कोरिया का ऐतिहासिक संबंध रहा है। अयोध्या की राजकुमारी सुरीताना 48 सीई में कोरिया गई थीं और उन्होंने कोरिया के राजा सूरो के साथ विवाह किया था।

प्रधानमंत्री और प्रथम महिला श्रीमती किम ने भारत और कोरिया के बीच सभ्यता और आध्यात्मिक संबंधों पर चर्चा की और लोगों के एक-दूसरे के यहां आने-जाने के बारे में विचार विमर्श किया।

कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला श्रीमती किम ने सोल शांति पुरस्कार से प्रधानमंत्री को सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत की जनता का सम्मान है।

प्रधानमंत्री ने जुलाई 2018 में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जाए-इन की सफल भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की इस यात्रा से भारत-कोरिया गणराज्य की विशेष रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिली।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
In young children, mother tongue is the key to learning

Media Coverage

In young children, mother tongue is the key to learning
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 11 दिसंबर 2024
December 11, 2024

PM Modi's Leadership Legacy of Strategic Achievements and Progress