प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में हर व्यक्ति अपने प्रयासों में सफलता हासिल करे।

श्री मोदी ने कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में लिए गए संकल्पों को पूरा किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि यह शाश्वत ज्ञान हमें जागने, जागरूक रहने और कल्याणकारी कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित तो करता ही है, साथ ही साथ भविष्य की कल्पना करते समय हमारे मन को दृढ़ और निडर बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करता है।

श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संस्कृत श्लोक के माध्यम से प्रेरणा का संदेश साझा करते हुए कहा:

“मेरी कामना है कि आने वाले समय में आपको अपने हर प्रयास में सफलता मिले। दृढ़संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में आपके संकल्प की सिद्धि हो।

उत्थातव्यं जागृतव्यं योक्तव्यं भूतिकर्मसु।

भविष्यतीत्येव मनः कृत्वा सततमव्यथैः।।”

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Top auto companies get ₹2,000 crore incentives under PLI scheme

Media Coverage

Top auto companies get ₹2,000 crore incentives under PLI scheme
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने श्री मन्नथु पद्मनाभन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
January 02, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन्नथु पद्मनाभन को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मन्नथु पद्मनाभन दूरदर्शी थे जिनका मानना ​​था कि वास्तविक प्रगति गरिमा, समानता और सामाजिक सुधार में निहित है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में पद्मनाभन के उल्लेखनीय प्रयासों पर प्रकाश डाला और कहा कि ये प्रयास राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि मन्नथु पद्मनाभन के आदर्श हमें ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं जो न्यायपूर्ण, दयालु और सद्भावपूर्ण हो।

श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा:

“मन्नथु पद्मनाभन की जयंती पर हम आज उन्हें गहरी श्रद्धा के साथ याद कर रहे हैं। उनका सारा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा। वे दूरदर्शी थे। उनका मानना ​​था कि सच्ची प्रगति गरिमा, समानता और सामाजिक सुधार में निहित है। स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उनके प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उनके आदर्श हमें एक न्यायपूर्ण, करुणामय और सद्भावपूर्ण समाज की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे।”

“മന്നത്ത് പത്മനാഭന്റെ ജന്മവാർഷിക ദിനത്തിൽ, സാമൂഹ്യ സേവനത്തിനായി ജീവിതം സമർപ്പിച്ച ഒരു മഹദ് വ്യക്തിത്വത്തെ അങ്ങേയറ്റം ആദരവോടെ നാം സ്മരിക്കുകയാണ്. ആത്മാഭിമാനം, സമത്വം, സാമൂഹിക പരിഷ്കരണം എന്നിവയിൽ വേരൂന്നിയതാണ് യഥാർത്ഥ പുരോഗതി എന്ന് വിശ്വസിച്ച ക്രാന്തദർശിയായിരുന്നു അദ്ദേഹം. ആരോഗ്യം, വിദ്യാഭ്യാസം, സ്ത്രീ ശാക്തീകരണം തുടങ്ങിയ മേഖലകളിലെ അദ്ദേഹത്തിന്റെ അതുല്യമായ സംഭാവനകൾ പ്രചോദനാത്മകമാണ്. നീതിയും അനുകമ്പയും ഐക്യവും നിറഞ്ഞ ഒരു സമൂഹത്തിന്റെ സൃഷ്ടിക്കായുള്ള പ്രയാണത്തിൽ അദ്ദേഹത്തിന്റെ ദർശനങ്ങൾ നമ്മെ എക്കാലവും നയിക്കുന്നു.”