Excellencies,

जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी आगे बढ़ रही है, अवसर और संसाधन, दोनों कुछ ही हाथों में केंद्रित हो रहे हैं। विश्व में क्रिटिकल टेक्नॉलजी पर संघर्ष बढ़ रहा है। यह मानवता के लिए तो चिंता का विषय है, साथ ही ये इनोवेशन के रास्ते में भी रुकावट है। इसके समाधान के लिए हमें अपनी सोच में Fundamental change लाना होगा।

हमें ऐसे टेक्नॉलजी applications को प्रमोट करना होगा जो ‘फाइनांस centric’ होने के बजाय ‘ह्यूमन centric’ हो, जो ‘नेशनल’ के बजाय ‘ग्लोबल’ हों और ‘Exclusive models’ के बजाय ‘ओपन सोर्स’ हो। हमने इसी विजन को भारत के सभी टेक्नॉलॉजी प्रोजेक्ट में integrate करने का प्रयास किया है।

इसी कारण आज भारत में दुनिया के सबसे अधिक डिजिटल पेमेंट्स हो रहे हैं। स्पेस टेक्नोलॉजी से लेकर AI तक, हर क्षेत्र में हमें positivity और व्यापक भागीदारी देखने को मिलती है।

Friends,

AI के क्षेत्र में भारत का अप्रोच तीन pillars पर आधारित है—equitable access, population-scale skilling, और responsible deployment. India-AI Mission के तहत हम accessible high-performance computing बना रहे हैं ताकि AI का लाभ हर जिले और हर भाषा में पहुँचे। इससे human development के हमारे प्रयासों को scale और speed मिलेगी।

लेकिन साथ ही, हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि AI का उपयोग global good के लिए हो और इसके misuse से बचा जाए। इस के लिए हमें AI पर एक global compact बनाना होगा जो कुछ मूल सिद्धांतों पर आधारित हो। जिनमें effective human oversight, safety-by-design, transparency, और deepfakes, crime तथा terror activities में AI के उपयोग पर सख़्त प्रतिबंध शामिल हों।

जो AI systems human life, security या public trust को प्रभावित करती हैं, उन्हें responsible और auditable होना चाहिए। और सबसे अहम—AI मानव क्षमताओं को बढ़ाए, लेकिन परंतु निर्णय लेने की अंतिम ज़िम्मेदारी हमेशा मनुष्य के पास ही रहे।

फरवरी 2026 में भारत AI Impact Summit की मेजबानी करेगा, जिसका थीम है: सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय – welfare for all, happiness for all. हम G20 देशों को इसमें साझेदारी का आमंत्रण देते हैं।

Friends,

AI के इस युग में, हमें अपनी अप्रोच को ‘Jobs of Today’ से ‘Capabilities of Tomorrow’ की ओर तेज़ी से चेंज करना होगा। रैपिड इनोवेशन के लिए टैलेंट की मोबिलिटी को अनलॉक करना अत्यंत आवश्यक है। इस विषय पर हमने दिल्ली G20 में प्रगति की थी। हमें आशा है कि अगले कुछ वर्षों में G20 एक talent मोबिलिटी का global framework डेवलप करेगा।

Friends,

COVID काल ने global supply chains की कमज़ोरियाँ उजागर कर दीं। उस कठिन समय में भी भारत ने 150 से अधिक देशों को वैक्सीन और दवाईया पहुँचाई। देशों को केवल markets के तौर पर नहीं देखा जा सकता—हमें एक संवेदनशील और long-term अप्रोच अपनानी होगी।

भारत का संदेश स्पष्ट है:

· विकास ऐसा हो जो sustainable हो,

· व्यापार ऐसा हो जो trusted हो,

· finance ऐसा हो जो fair हो,

· और प्रगति ऐसी हो जिसमें all-inclusive prosperity हो।

इसी से हम एक fair and just future for all बना सकते हैं।

Thank you.

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India got lucky, he lives and breathes India: Putin's big praise for PM Modi

Media Coverage

India got lucky, he lives and breathes India: Putin's big praise for PM Modi
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भेजें अपने विचार एवं सुझाव
December 05, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 28 दिसंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं। पीएम मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।

नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने विचार एवं सुझाव साझा करें।