प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घाना के एक्रा में न्क्रूम्हा मेमोरियल पार्क का दौरा किया और घाना के संस्थापक राष्ट्रपति तथा अफ्रीकी स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रतिष्ठित अग्रणी डॉ. क्वामे न्क्रूम्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ घाना की उप राष्ट्रपति महामहिम प्रो. नाना जेन ओपोकू-अग्यमंग भी थी। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता, एकता और सामाजिक न्याय के लिए डॉ. न्क्रूम्हा के अमिट योगदान के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की तथा एक क्षण का मौन रखा।

प्रधानमंत्री द्वारा दी गई श्रद्धांजलि घाना के समृद्ध इतिहास के प्रति भारत के प्रगाढ़ सम्मान को दर्शाती है तथा दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के सशक्त बंधन की पुष्टि करती है।


In Accra, paid homage to Dr. Kwame Nkrumah. He was a visionary statesman whose thoughts and ideals guide several people. He devoted himself towards the well-being of people of Ghana. pic.twitter.com/WY9pqEGezI
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2025


