ओडिशा का यह किसान अपने बच्चों के भविष्य को लेकर आश्वस्त है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर में खोले गए ऐतिहासिक 10,000वें जन औषधि केंद्र का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष की शुरुआत में अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करने और जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने वाली, इन दोनों पहलों की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम इन दोनो वादों को पूरा करने का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने रायगढ़ (ओडिशा) के किसान पूर्ण चंद बेनिया का 'जय जग्गनाथ' कहकर स्वागत किया। श्री बेनिया जी कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। लाभार्थी श्री बेनिया ने बताया कि कैसे उज्ज्वला जैसी योजनाओं ने उनका जीवन बदल दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि अब वह अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखने के बारे में काफी आश्वस्त हैं। प्रधानमंत्री ने उनसे यात्रा के साथ चल रहे अधिकारियों से यह पूछताछ करने को कहा कि उनके लाभ के लिए क्या-क्या योजनाएं उपलब्ध हैं।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian banks outperform global peers in digital transition, daily services

Media Coverage

Indian banks outperform global peers in digital transition, daily services
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
भारत की स्पिरिट को नहीं तोड़ पाएगा आतंकवाद: पीएम मोदी
April 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत पर भारत शोक में डूबा है। बिहार के मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पूरे देश की ओर से शोक व्यक्त किया और गहरा दुख व रोष प्रकट किया। पीड़ितों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसमें पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ एकजुट दिखा।

बिहार के मधुबनी में अपने प्रभावी संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ न्याय, एकता, दृढ़ता और भारत की अटूट स्पिरिट का आह्वान किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत की संप्रभुता और स्पिरिट को खतरा पहुंचाने वालों को करारा जवाब देने का संकल्प जताया।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दुखद हमले पर पीएम मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को पीड़ा और दुख में डाल दिया है। कारगिल से कन्याकुमारी तक, हमारा दुख और आक्रोश एक है।" उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार घायलों और इलाजरत लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ 140 करोड़ भारतीयों के एकजुट संकल्प को रेखांकित किया। उन्होंने घोषणा की, "यह केवल निहत्थे पर्यटकों पर हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर एक दुस्साहसिक हमला था।"

पीएम मोदी ने दृढ़ निश्चय के साथ अपराधियों को दंडित करने का संकल्प जताया और कहा, "इस हमले को अंजाम देने वालों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी कहीं अधिक कठोर सजा मिलेगी। आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। भारत की इच्छाशक्ति, आतंकवाद के आकाओं की कमर तोड़ देगी।" उन्होंने बिहार की धरती से भारत के वैश्विक रुख को और मजबूत करते हुए कहा, "भारत हर आतंकवादी, उसके आकाओं और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें दंडित करेगा, चाहे वे दुनिया के किसी भी हिस्से में हों। आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा और पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है।"

पीएम मोदी ने दुख की इस घड़ी में भारत के साथ खड़े विभिन्न देशों, उनके नेताओं और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस बात पर जोर दिया कि “मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है।”