प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में अरुणाचल सिविल सचिवालय का उद्घाटन किया
मैं आपको काफी गौरव के साथ बता सकता हूं कि केंद्र के मंत्री और विभिन्न अधिकारी नियमित रूप से पूर्वोत्तर का दौरा रहे हैं: पीएम मोदी
मुझे अरुणाचल प्रदेश में आकर इस राज्य के लोगों के बीच शामिल होने की काफी खुशी हो रही है: प्रधानमंत्री
किसानों के लिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें बाजार तक बेहतर पहुंच मिले: प्रधानमंत्री मोदी
आयुष्मान भारत योजना गुणवत्तापूर्ण और उचित स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाएगी: इटानगर में पीएम मोदी
जिस अरुणाचल से अँधेरा छटता है और प्रकाश फैलता है, उसी प्रकार आने वाले समय में यहां विकास का ऐसा प्रकाश फैलेगा जो भारत को रोशन करने में काम आएगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया और ईटानगर में एक समारोह में दोरजी खांडू स्‍टेट कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस कन्वेंशन सेंटर में एक सभागार,  एक सम्मेलन कक्ष और एक प्रदर्शनी कक्ष भी है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य का सचिवालय भवन राष्ट्र को समर्पित भी किया और तोमोरीबा संस्थान के स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी। इसके बाद एक उत्‍साहित जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश आकर और यहां के लोगों से मिलकर बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रमुख विभाग नए सचिवालय में है, जिससे दूर-दराज के गांवों से यहां आने वाले लोगों के लिए आसानी होती है, इससे समन्‍वय और सुविधा दोनों में इजाफा होता है।

ईटानगर में कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ यह केवल एक भवन ही नहीं अपितु इससे भी कहीं ज्‍यादा है। यह एक ऐसा जीवंत केंद्र है जो अरुणाचल प्रदेश की जनआकांक्षाओं को बढाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलनों और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए सरकारी अधिकारियों और निजी कंपनियों को इनमें भागीदार बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से लोगों को यह सुझाव देंगे कि‍ वे अरुणाचल प्रदेश जाएं और नए कन्वेंशन सेंटर का इस्‍तेमाल महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित करने के लिए करें। उन्होंने इस अवसर पर पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए की गयी शिलांग की अपनी पिछली यात्रा का स्‍मरण करते हुए कहा कि‍ इस दौरान सिक्किम में कृषि से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री और केंद्र सरकार के अधिकारी पूर्वोत्‍तर क्षेत्र का नियमित रूप से दौरा करते हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में मानव संसाधन विकास, बुनियादी ढांचे, औरआधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्र के सभी भागों में मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए है क्योंकि, जब किसी विशेष क्षेत्र में कोई अध्ययन करता है, तो वह स्थानीय स्वास्थ्य चुनौतियों से ज्‍यादा बेहतर तरीके से परिचित हो जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सस्‍ती और गुणवत्ता युक्‍त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेंटों की कीमतें नीचे लाई गई हैं ताकि गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि आयुष्‍मान भारत योजना सस्ती और गुणवत्‍ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्‍ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

प्रधानमंत्री ने राज्य में अच्छे काम के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2027 में अरुणाचल प्रदेश का स्‍वरूप कैसा हो इसके लिए एक बेहतरीन रोडमैप तैयार किया है।  उन्होंने कहा कि इसे तैयार करने में सिर्फ अधिकारियों ही नहीं बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों से जुडे लोगों के सुझाव शामिल किए गए हैं।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Why The SHANTI Bill Makes Modi Government’s Nuclear Energy Push Truly Futuristic

Media Coverage

Why The SHANTI Bill Makes Modi Government’s Nuclear Energy Push Truly Futuristic
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 19 दिसंबर 2025
December 19, 2025

Citizens Celebrate PM Modi’s Magic at Work: Boosting Trade, Tech, and Infrastructure Across India