मैं कीचड़ उछालने वालों का दिल से आभार मानता हूं क्योंकि वे जितना कीचड़ उछालेंगे, हमारे लिए कमल का खिलना उतना ही आसान हो जाएगा
दिल्ली में आज एक ऐसी सरकार जिसके लिए जनता का हित सर्वोपरि है। कांग्रेस ने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया, हमने सबके हित के लिए काम किया
यह विकासवाद बनाम वंशवाद का चुनाव है और गुजरात की जनता वंशवाद को कभी माफ़ नहीं करेगी। विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र रहा है
कांग्रेस के पास न तो नीयत है, न नीति है, न नेता है और न ही उनका गुजरात की इस पावन धरती से कोई नाता है
कांग्रेस को याद करें तो एक ही परिवार का चेहरा नजर आता है, कोई दूसरा नेता उभरकर सामने नहीं आता है। कांग्रेस को याद करते हैं तो बोफोर्स, टूजी और कोयला घोटाला याद आता है, जहां-जहां कांग्रेस को मौक़ा मिला, वहां उसने भ्रष्टाचार किया
जिसने सरदार पटेल का अपमान किया, गुजरात के नाम से ही जिनको नफरत है, वे गुजरात का विकास नहीं कर सकते
कांग्रेस ने चार-चार पाटीदार मुख्यमंत्रियों के खिलाफ साजिश रच कर गुजरात को बदनाम करने की हर मुमकिन कोशिश की। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा द्वेष, ऐसी इर्ष्या नहीं देखी, ये समाज को बांटने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं, ऐसी सोच रखने वाले मोदी को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं
गरीबी घर में जन्म लेने के कारण कांग्रेस मोदी को पसंद नहीं करती। कांग्रेस ने चायवाले का मजाक उड़ा कर गरीबों का अपमान कर रही है। ये मोदी है, चाय बेचता है, देश नहीं बेचेगा
आतंकवादी हाफिज सईद के जेल से छूटने पर कांग्रेस ताली बजाती है और सेना के सर्जिकल स्ट्राइक करने पर सेना की वीरता का अपमान करती है, यही कांग्रेस का असली चेहरा है
जिन्होंने गरीब को लूटा है, उन्हें गरीबों को लौटाना पड़ेगा। मैं देश के लिए और देश की गरीब जनता के लिए लड़ता रहूँगा, भ्रष्टाचार, काले धन और आतंकवाद के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी
बिना किसी अहंकार के जब भी जरूरत हुई, हमने लोगों की समस्याओं के अनुसार जीएसटी में सुधार किये, आगे भी जीएसटी को सरल बनाने के लिए यदि और सुधार की जरूरत पड़ी, तो हम करने से नहीं हिचकेंगे
सबका साथ, सबका विकास, यही हमारा मूलमंत्र है। विकास, विकास और विकास - यही हमारा मार्ग, मकसद और मंत्र है। हम देश के आम नागरिकों के जनजीवन में बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध हैं
राजीव गांधी कहते थे कि सरकार एक रुपया जारी करती है तो गाँव तक केवल 15 पैसा पहुंचता है। समझ में नहीं आता कि ये कौन सा पंजा था जो एक रुपये को 15 पैसे में बदल कर देता था
चुनाव आयेंगे, जायेंगे, जीत-हार होती रहेगी लेकिन गुजरात का ताना-बाना नहीं टूटना चाहिए। मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली की सरकार गुजरात की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और गुजरात के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में कांग्रेस के समय 13वें वित्त आयोग की तुलना में विकास के लिए गुजरात को दी जाने वाली सहायता राशि में ढाई गुना वृद्धि की
आगामी 9 दिसंबर को पहले चरण में मतदान करके आप सभी विनाशकारी शक्तियों को पराजित करें और विकास की गति और तेज करने के लिए राज्य में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के भुज, जसदण, धारी और कड़ोदरा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि जनता के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद से मुझे पूर्व विश्वास है कि 150 से भी अधिक सीटों पर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर से गुजरात में सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठा प्रचार करके गुजरात की जनता को गुमराह करना चाहती है लेकिन गुजरात की जनता कांग्रेस के बहकावे में आने वाली है। जनसभाओं को संबोधित करने से पूर्व उन्होंने कच्छ में माँ आशापुरा देवी से आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं से भी मुलाक़ात की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने विकास के पथ पर अविरल गति से आगे बढ़ रहे हैं लेकिन विपक्ष ने हम पर कीचड़ उछाल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कीचड़ उछालने वालों का दिल से आभार मानता हूं क्योंकि वे जितना कीचड़ उछालेंगे, हमारे लिए कमल का खिलना उतना ही आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात मेरी मेरी मां है, मेरी आत्‍मा है। दिल्ली में बैठे हुए भी मैं ऐसी भूल नहीं कर सकता कि गुजरात को फायदा न हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज एक ऐसी सरकार जिसके लिए जनता का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया, हमने सबके हित के लिए काम किया।

श्री मोदी ने कहा कि एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ वंशवाद। उन्होंने कहा कि यह विकासवाद बनाम वंशवाद का चुनाव है और गुजरात की जनता वंशवाद को कभी माफ़ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र रहा है। उन्होंने कहा कि हमने कच्छ के रेगिस्तान में केसर खिलाने का काम किया, पानी पहुंचाने प्रबंध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नीयत है, न नीति है, न नेता है और न ही उनका इस धरती से कोई नाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को याद करें तो एक ही परिवार का चेहरा नजर आता है, कोई दूसरा नेता उभरकर सामने नहीं आता है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को याद करते हैं तो बोफोर्स याद आता है, टूजी याद आता है, कोयला घोटाला याद आता है, जल-थल-नभ हर जगह जहां कांग्रेस को मौक़ा मिला, वहां उसने भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि जो सिर्फ एक परिवार की सोचेगा, वो देश के लिए क्या काम करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के बेटे को लेकर कांग्रेस झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को लेकर भी कांग्रेस ने झूठ फैलाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गुजरात के प्रति बैर का भाव रखा। उन्होंने कहा कि जिसने सरदार पटेल का अपमान किया, गुजरात के नाम से ही जिनको नफरत है, वे गुजरात का विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सरदार साहब के साथ कांग्रेस ने क्या किया, यदि इसके बारे में जानना है तो मणिबेन की डायरी पढ़ें कि किस तरह एक बेदाग़ चरित्र वाले महान मनीषी को कांग्रेस ने अपमानित किया था। इसी तरह मोरारजी भाई देसाई जी जैसे सम्माननीय और महान व्यक्तित्व का भी अपमान कांग्रेस ने किया क्योंकि वे गुजरात से थे।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में पहली बार जब जनता मोर्चा की सरकार बनी तो बाबूभाई जसभाई पटेल मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि गुजरात में पहली बार कोई पटेल मुख्यमंत्री बने थे लेकिन इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू कर सभी विधायकों को जेल में डाल दिया, विधायकों की खरीद-फरोख्त की और बाबूभाई जसभाई पटेल जी की सरकार गिरा थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह कांग्रेस ने चिमनभाई पटेल के साथ भी धोखा किया। यह भारतीय जनता पार्टी थी जिसने चिमनभाई पटेल का साथ दिया और फिर केशुभाई पटेल जी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि गुजरात में भूकंप आया और राहत कार्यों का सहयोग करने के बदले कांग्रेस के कार्यालय से केशुभाई पटेल के खिलाफ साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि चौथे पटेल मुख्यमंत्री के रूप में आनंदीबेन पटेल ने गुजरात की बागडोर संभाली लेकिन उनके खिलाफ भी कांग्रेस द्वारा साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चार-चार पाटीदार मुख्यमंत्रियों के खिलाफ साजिश रच कर गुजरात को बदनाम करने की हर मुमकिन कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा द्वेष, ऐसी इर्ष्या नहीं देखी, ये समाज को बांटने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं, ऐसी सोच रखने वाले मोदी को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बने तो इसमें दुःख नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबी घर में जन्म लेने के कारण कांग्रेस मोदी को पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से आग्रह करता हूं की वे मेरी गरीबी व गरीबों का मजाक न उड़ाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चायवाले का मजाक उड़ा कर गरीबों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि ये मोदी है, चाय बेचेगा लेकिन देश कभी नहीं बेचेगा।

श्री मोदी ने कहा कि डोकलाम में हमारे जवानों ने 71 दिन तक चीन से आंख से आंख मिलाकर बात की लेकिन कांग्रेस नेता चीनी राजदूत को गले लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि 26/11 में कांग्रेस सरकार के समय आतंकवादी हमला हुआ था, उरी में भी पिछले साल हमला हुआ लेकिन सरकार - सरकार में फर्क था, हमारे बहादुर सिपाहियों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। उन्होंने कहा कि अखबारों में खबरें छपी थीं कि पाकिस्तान में ट्रक भर-भरकर लाशें ले जाई गईं लेकिन विपक्ष इसका सबूत मांग रही थी, हमारे जवान वहां सर्जिकल स्ट्राइक करने गए थे न कि फिल्म बनाने। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद को छोड़ दिया तो विपक्ष हम पर उंगली उठा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में वहां की कोर्ट एक आतंकवादी को छोड़ती है लेकिन पता नहीं लोग यहाँ जश्न क्यों बना रहे हैं? उन्होंने कहा कि आतंकवादी हाफिज सईद के जेल से छूटने पर कांग्रेस ताली बजाती है और सेना के सर्जिकल स्ट्राइक करने पर सेना की वीरता का अपमान करती है, यही कांग्रेस का असली चेहरा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने, देश के अर्थव्यवस्था से काला-धन, जाली नोट के कारोबार और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए नोटबंदी की गई थी लेकिन एक साल बाद भी कांग्रेस इसका रोना रो रही है। उन्होंने कहा कि जिनको प्रोब्लम है, वे कान खोलकर सुन लें, यह सरकार ईमानदारी के मार्ग से हटने वाली नहीं है, जिन्होंने गरीब को लूटा है, उन्हें गरीबों को लौटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने नोटबंदी की तब पता चला कि पाकिस्तान से कैसे पैसा कश्मीर के आतंकवादियों को बांटा जाता था। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत मेरे सामने आये, मैं हिम्मत नहीं हारने वाला - मैं देश के लिए और देश की गरीब जनता के लिए लड़ता रहूँगा, भ्रष्टाचार, काले धन और आतंकवाद के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

जीएसटी की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में कांग्रेस के भी मंत्री हैं, ये काउंसिल में तो अपनी पूर्ण सहमति देते हैं लेकिन बाहर आकर विरोध करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी अहंकार के जब भी जरूरत हुई, हमने लोगों की समस्याओं के अनुसार जीएसटी में सुधार किये। उन्होंने कहा कि देश की भाजपा सरकार 125 करोड़ देशवासियों की सरकार है और हम निरंतर देश के लोगों के लिए काम करते हैं, आगे भी जीएसटी को सरल बनाने के लिए यदि और सुधार की जरूरत पड़ी, तो हम करने से नहीं हिचकेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं छोटा था तब घोघा-दहेज रो-रो फेरी सेवा की बात सुनता था, लेकिन इसका उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे मिला, आखिर कांग्रेस को इस योजना को पूरा करने से किसने रोका था। उन्होंने कहा कि मैं आपको आज खुशखबरी दे रहा हूँ कि घोघा-दहेज रो-रो फेरी की तरह ही कच्छ से मुंबई तक रो-रो फेरी शुरू की शुरुआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में 1995 तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने गुजरात के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। मैंने दृढ़ निश्चय किया कि गुजरात में इस तरह बिजली पैदा करूंगा कि आम लोगों को भी 24 घंटे बिजली मिले। उन्होंने कहा कि आज गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि मैं इतने पर ही रुकने वाला नहीं हूँ बल्कि मुझे अब आपको बिजली के बिल के बोझ से भी मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि आये दिन अहमदाबाद-राजकोट हाइवे पर दुर्घटनाएं होती रहती थीं, हमने अहमदाबाद राजकोट हाइवे को टू से फोर लेन किया है, अब कोई दुर्घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि अब हाइवे को छः लेन का किया जाएगा, हम गुजरात में इंटरनेशनल एयरपोर्ट ला रहे हैं, हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि गरीब आदमी भी प्लेन से सफ़र कर पाए। उन्होंने कहा कि हमने गुजरात को रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, वाटर कनेक्टिविटी और रेल कनेक्टिविटी - सभी चार मार्गों से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने दुनिया की सभी श्रेष्ठ चीजों को गुजरात में लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने नर्मदा का पानी खेतों तक पहुंचाया जिससे सबसे ज्यादा किसानों को और गरीबों को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, यही हमारा मूलमंत्र है।

श्री मोदी ने कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि सरकार एक रुपया जारी करती है तो गाँव तक केवल 15 पैसा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यदि इसकी समझ थी तो इसके लिए कोई उपाय क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये कौन सा पंजा था जो एक रुपये को 15 पैसे में बदल कर देता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक यही खेल खेला। उन्होंने कहा कि विकास की बात तो उनके गले से नीचे उतरती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र ध्येय गुजरात की जनता को सुख पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विकास, विकास और विकास - यही हमारा मार्ग, मकसद और मंत्र है। उन्होंने कहा कि हम देश के आम नागरिकों के जनजीवन में बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय गुजरात की जो स्थिति थी, इसे हर कोई परिचित है। उन्होंने कहा कि हर तरफ अराजकता और बदहाल क़ानून का साम्राज्य था - पतंग उड़ाने में भी दंगे हो जाते थे, बच्चे के खेल में भी दंगे हो जाते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का काम करती थी लेकिन आज सब तरफ शांति है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयेंगे, जायेंगे, जीत-हार होती रहेगी लेकिन गुजरात का ताना-बाना नहीं टूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली की सरकार गुजरात की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और गुजरात के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी।

श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में कांग्रेस के समय 13वें वित्त आयोग की तुलना में विकास के लिए गुजरात को दी जाने वाली सहायता राशि में ढाई गुना वृद्धि की। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शुरू की और हर खेत तक पानी पहुँचाने का प्रबंध किया। 90 परियोजनाएं शुरू कीं। सब संकल्प करके आगे बढ़ें तो कुछ भी असंभव नहीं। उन्होंने कहा कि हमने बच्चों के लिए पढ़ाई, युवाओं की कमाई, बुजुर्गों की दवाई के लिए प्रबंध किये हैं। उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय आदमी पूरी जिंदगी पैसा बचाता है एक घर के लिए। उन्होंने कहा कि आज तक किसी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों के लिए घर के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि हमने गरीबों के लिए मुफ्त घर की स्कीम शुरू की है। उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली में एक ऐसी सरकार आई जिसने ऐसी व्यवस्था की कि लोगों को घर के लिए आसान किस्तों पर लोन मिले और ब्याज के बोझ को भी सरकार कम करे। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सरकार ने बीमा योजनाओं की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दवाइयों के दाम कम किये, स्टैंट के दम कम किये और गरीब लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया।

गुजरात की जनता से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी 9 दिसंबर को पहले चरण में मतदान करके आप सभी विनाशकारी शक्तियों को पराजित करें और विकास की गति और तेज करने के लिए राज्य में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 1,700 agri startups supported with Rs 122 crore: Govt

Media Coverage

Over 1,700 agri startups supported with Rs 122 crore: Govt
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister wishes good health and speedy recovery to Brazilian President after his surgery
December 12, 2024

The Prime Minister Shri Narendra Modi today wished good health and a speedy recovery to Brazilian President Lula da Silva after his surgery.

Responding to a post by Brazilian President on X, Shri Modi wrote:

“I am happy to know that President @LulaOficial’s surgery went well and that he is on the path to recovery. Wishing him continued strength and good health.”