Our Sankalp Patra is a reflection of the young aspirations of Yuva Bharat: PM Modi
Our Sankalp Patra empowers 4 strong pillars of developed India - Youth, women, poor and farmers, says PM Modi
Under MUDRA Yojana loans up to Rs 10 Lakhs were provided. Now the BJP has decided to increase the limit to Rs 20 Lakhs: PM Modi while releasing BJP’s Sankalp Patra
BJP has now taken the 'Sankalp' that every individual above 70 years of age will be brought within the purview of Ayushman Bharat Yojana: PM Modi
Last ten years have been dedicated to women's dignity and new opportunities for women. The next 5 years will be of new participation of Nari Shakti, says PM Modi
The 150th birth anniversary of Bhagwan Birsa Munda in 2025 will be celebrated at the national level. BJP will also encourage research on tribal heritage: PM Modi

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान जे पी नड्डा जी, राजनाथ सिंह जी, अमित भाई, निर्मला जी भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण, देश के कोने-कोने में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ता,
आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का उत्साह है। बंगाल में पोयेला वैशाख का आनंद है। असम में बोहाग बिहू के साथ देश बैसाखी का जश्न भी मना रहा है। ओडिशा में पाना संक्रांति हो, केरला में विशु हो या फिर तमिलनाडु में नव वर्ष पुथांडु, सबको शुभकामनाओं का दौर चल रहा है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायिनी की पूजा करते हैं। और मां कात्यायिनी, अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इनके सबके साथ सोने पर सुहागा, आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्पपत्र को देश के सामने रखा है। मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। मैं राजनाथ सिंह जी और उनकी पूरी टीम को भी इस उत्तम मेनिफेस्टो तैयार करने के लिए उनका अभिंदन करता हूं। मैं देशभर में से लाखों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अप्रतीम विश्वास रखते हुए जो सुझाव भेजे इस संकल्प पत्र को बनाने में जो भागीदारी निभाई इसके लिए भी देश के लाखों सक्रिय नागरिक अभिनंदन के अधिकारी हैं मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं।

साथियों,
पूरे देश को भाजपा के संकल्पपत्र का बहुत इंतज़ार रहता है। इसका एक बड़ा कारण है। 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। भाजपा ने मेनिफेस्टो की शुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मज़बूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब, किसान इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस Dignity of Life इस पर है, हमारा फोकस Quality of Life उस पर है। हमारा फोकस निवेश से नौकरी, निवेश से नौकरी पर भी है है। इस संकल्प पत्र में Quantity of Opportunities और Quality of Opportunities दोनों पर बहुत जोर दिया गया है। एक तरफ़ हमने कई सारे इंफ़्रास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोज़गार बनाने की बात की है। दूसरी तरफ़ हम स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर्स को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेज़ पर भी ध्यान देने जा रहे हैं। भाजपा के संकल्पपत्र में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

साथियों,
भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर हमने सिद्ध किया है कि हम परिणाम लाने के लिए लिए काम करते हैं। लेकिन काम वहां रुकता नहीं है। जो लोग गरीबी से बाहर आए इनको भी लंबे अरसे तक संबल की आवश्यकता है। नहीं तो कभी-कभी एक छोटी सी कठिनाई भी फिर से गरीबी में ढकेल देती है। हम जानते हैं अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन बढ़िया हो गया होगा, सारे पैरामीटर्स तबीयत के ठोक रहे होंगे, फिर भी डॉक्टर कहते हैं कि जरा घर जाके महीना-दो महीना ये-ये चीजें संभालना। ये उनके स्वास्थ्य के लिए कहते हैं। वैसे ही गरीबी से जो बाहर निकलकर आया है उसको भी कुछ समय के लिए बहुत संबल की आवश्यकता होती है। ताकि किसी भी कारण से वह फिर से गरीबी में वापिस जाने को मजबूर ना हो जाए। इसी सोच के साथ भाजपा ने गरीब कल्याण की कई योजनाओं के विस्तार का भी संकल्प लिया है।
मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो और उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल ही नहीं हो-सस्ती भी हो। यानि पेट भी भरे, मन भी भरे और जेब भी भरा रहे। मोदी की गारंटी है कि जनऔषधि केंद्रों पर 80 परसेंट डिस्काउंट के साथ सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी। इतना ही नहीं, इन दवाओं के जनऔषधि केंद्रों का हम विस्तार भी करेंगे। मोदी की गारंटी है कि आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। मोदी की गारंटी के इसी क्रम में भाजपा ने एक और बहुत बड़ा निर्णय लिया है। ये निर्णय 70 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी बुजुर्गों से जुड़ा है। आज जो बुजुर्ग हैं, उनकी बहुत बड़ी चिंता होती है कि बीमारी की स्थिति में इलाज का खर्च कैसे आएगा और मध्यम वर्ग परिवारों को ज्यादा होती है। अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हों, चाहे मध्यम वर्ग के हों या चाहे उच्च मध्यम वर्ग के ये एक नया दायरा होगा जिनको 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

साथियों,
भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिली हैं, क्योंकि परिवारों के भी विस्तार होते हैं, एक घर से दो घर बन जाते हैं। और खुद नया घर बनाने की शक्ति होती नहीं है तो उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम तीन करोड़ और घर बनाने का संकल्प कर आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए। अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेज़ी से काम करेंगे। हमने करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए। अब हम करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई करने के अवसर पैदा करने की दिशा में काम करेंगे। पीएम सूर्यघर- मुफ्त बिजली योजना हमने लागू की है, एक करोड़ लोग इसमें रजिस्टर करा चुके हैं अब तक भाजपा का संकल्प है कि इस योजना पर और तेजी से काम किया जाएगा। घर में तो बिजली मुफ्त होगी ही होगी अतिरिक्त बिजली बेचकर के कमाई भी होगी। साथ-साथ आज जो स्कूटर, कार के डीजल का खर्चा होता है, अगर वो इलेक्ट्रि व्हेहिकल करता है तो उससे उसकी चार्जिग व्यवस्था भी उसको मुफ्त में एवलेबल हो जाएगी। यानि उसका ट्रासपोर्टेशन भी मुफ्त में हो जाएगा।

साथियों,
बीते वर्षों में करोड़ों लोगों को आंत्रप्रन्योर बनाने का काम मुद्रा योजना ने किया है। करोड़ों की संख्या में इस योजना से Jobs Generate हुई हैं। लाखों लोग जॉब क्रिएटर भी बने हैं। इस सफलता को देखते हुए अब भाजपा ने अब एक और संकल्प लिया है। अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपए हुआ करती थी। अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने का इरादा किया है। और मुझे पक्का विश्वास है कि इंडस्ट्री 4.0 का जो युग है उसमें जिस प्रकार के ईको सिस्टम का युग है, छोटे-छोटे उद्योगों की जरूरत है, ये इंडस्ट्री 4.0 के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए ये एक नई ताकत के रूप में काम आएगा। इससे शहर हो या गांव, युवाओं को अपनी रुचि का काम करने के लिए और ज्यादा पैसे मिलेंगे। आजादी के बाद पहली बार रेहड़ी पटरी ठेले वाले मेरे भाई-बहनों को Dignity मिले, ब्याज के चक्र से मुक्ति मिले। इसमें स्वनिधि योजना ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। एक बहुत बड़ा रिवॉल्यूशन आया है। लेकिन अब तक ये बड़े शहरों तक सीमित था। आज रेहड़ी पटरी ठेले वाले मेरे भाई-बहनों को बैंक में बिना गारंटी दिए मदद मिल रही है। मतलब मोदी उनकी गारंटी करता है। भाजपा इस योजना का भी दो तरह से विस्तार करेगी। एक तो 50 हजार रुपए कर्ज को जो लिमिट है उसको बढ़ाया जाएगा। और दूसरा, इस योजना को देश के छोटे कस्बों और गांव-देहात के भी रेहड़ी पटरीवालों के लिए खोल दिया जाएगा।

साथियों,
जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। और यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्पपत्र की आत्मा है। 10 वर्षों में हमने दिव्यांग जनों के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हे आवास मिल सके, उसके आर्किटेक्चर में बदल करना पड़ेगा, डिजाइन में बदल करना पड़ेगा इसके लिए विशेष रूप से ध्यान देकर काम किया जाएगा। ट्रांसजेंडर साथियों को भी पहले किसी ने नहीं पूछा। ऐसे साथियों को पहचान और प्रतिष्ठा देने का भी भाजपा ने ही प्रारंभ किया है। भाजपा ने ही ट्रांसजेंडर साथियों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।

साथियों,
भारत आज Women Led Development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे। बीते 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। 10 करोड़ बहनों के सहायता समूहों को अब हम IT, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और टूरिज्म जैसी सेवाओं के लिए, जैसे होम स्टे सब होता है, हम उनको ट्रेनिंग देंगे। अभी तक 1 करोड़ लखपति दीदियां बन चुकी हैं। अब मोदी ने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। नमो ड्रोन दीदी योजना से गांव-गांव में बहनें ड्रोन पायलट बनेंगी। गांवों की महिलाओं से जब मैं मिला तो वो कह रही थीं, हम तो साइकिला चलाना भी नहीं जानते थे, गांवों में हमे कोई पूछता तक नहीं था, आज हमारी पहचान पायलट की बन गई है। हम ड्रोन पॉयलट के नाते पूरे गांव में एक प्रतिष्ठा का स्थान प्राप्त हुआ है। सरकार जो ड्रोन दे रहे हैं उसकी कीमत भी लाखों रुपये में है, लेकिन मेरा अनुभव है कि हमारी माताए-बहनें भी उसकी बहुत बढ़िया तरीके से संभालती हैं। टेक्नोलॉजी भी सीख रही है। और इससे उनका सम्मान भी बढ़ा है, आगे भी बढ़ेगा, कमाई भी बढ़ेगी, इतना ही नहीं, एग्रीकल्चर में एक बहुत बड़ा रिवॉल्यूशन, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन एग्रीकल्चर को इसकी एक धुरा के रूप में ये हमारी ड्रोन दीदी प्रतिस्थापित हो जाएगी। वो धुरा भी बनेगी। इसी प्रकार से महिला खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए विशेष प्रोग्राम और विशेष सुविधाएं बनाई जाएंगी। बहनों-बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए, अब हम सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाएंगे।

साथियों,
हम गांव की पूरी अर्थव्यवस्था को संपूर्णता में देखते हैं। इसलिए खेती हो, पशुपालन हो, फिशरीज हो, सबको सशक्त कर रहे हैं। ये भाजपा ही है जो किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में हमारे पशुपालक भाई-बहनों को और मछुवारे भाई-बहनों को जोड़ा है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलता रहेगा। सहकारिता से समृद्धि के विजन पर चलते हुए भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी। और ये बहुत ही क्रांतिकारी दिशा में हम आगे बढ़ने वाले हैं। देशभर में डेयरी सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी। कुछ महीने पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू हो चुकी है। भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने के लिए हम श्री अन्न (Superfood) पर भी बहुत अधिक बल देने वाले हैं। इससे श्रीअन्न पैदा करने वाले 2 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों को विशेष लाभ होगा। हम दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए किसानों को हर प्रकार की मदद बढ़ाएंगे। भाजपा, सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर्स बनाएगी। फिशरीज सेक्टर के लिए भी नए प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर बनाए जाएंगे। हमारे मछलीपालक साथियों को सी-वीड की खेती और मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। धरती मां की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती पर और बल दिया जाएगा। भारत ने एक बहुत बड़ा रिवॉल्यूशनरी काम शुरू किया है और सफलता मिली है। नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा। भाजपा ने, किसान समृद्धि केंद्रों के विस्तार का भी संकल्प लिया है। भाजपा का संकल्प, भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है। इससे वैल्यू एडिशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा औऱ रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। ये फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स, रूरल इकॉनॉमी के लिए नए ग्रोथ इंजन बनेंगे।

साथियों,
देश में जनजातीय समाज के योगदान को मान्यता देते हुए हमने जनजातीय गौरव दिवस मनाना तय किया था। अगले वर्ष 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की एक सौ पचासवीं जन्म जयंती है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा, जनजातीय गौरव अभियान को राष्ट्र भर में गति दी जाएगी। भाजपा, जनजातीय विरासत पर अनुसंधान को भी प्रोत्साहित करेगी। डिजिटल जनजातीय कला अकादमी की भी स्थापना की जाएगी। वन उपज आधारिक स्टार्ट अप्स और स्वयं सहायता समूहों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों के निर्माण के लक्ष्य को भी जल्द से जल्द प्राप्त किया जाएगा।

साथियों,
भाजपा, विकास भी और विरासत भी उस मंत्र में विश्वास करती है। हम पूरी दुनिया में संत तिरुवल्लूर कल्चरल सेंटर्स का निर्माण करेंगे। दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल हमारा गौरव है। ये इस देश का गौरव है हमारा गौरव है। तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रकार के नए उपक्रम शुरू करेगी, प्रयास करेगी। हमारे देश में टूरिज्म का जो पोटेंशियल है, उसे भी अनलॉक किया जाना बाकी है। भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी-ग्लोबल टूरिस्ट्स को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा, और इस विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज के साथ जोड़ेंगे। जैसे नालंदा हो, लोथल हो, होयसला के पवित्र मंदिर समूह हो, बौद्ध स्थल हों, जैसे अनेक स्थलों का विकास किया जाएगा। अभी एक ऑनलाइन कंपटीशन भी चल रहा है जिसमें देश के लोग टूरिज्म के डेस्टिनेशन की रैंकिंग कर रहे हैं। ये टूरिज्म डेस्टिनेशन की जो रैंकिंग हो रही है इसके आधार पर अच्छे टूरिस्ट डेस्टिनेशन का जिसे लोग पसंद करेंगे उसके सर्वांगिन विकास के लिए डवलपमेंट के लिए और विदेशी टूरिस्ट को आकर्षित करे उस रूप में लाने की दिशा में हमार काम आगे करने के लिए हमने सोचा हुआ है।
टूरिज्म वो सेक्टर है, जो सबसे कम निवेश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है। टूरिज्म बढ़ता है तो होटल, रेस्टोरेंट, ऑटो रिक्शा वाले, टैक्सी वाले, सभी को इससे फायदा होता है। भाजपा इको-टूरिज्म के नए सेंटर्स भी बनाएगी। इससे होम स्टे के जो अवसर बनेंगे उसका लाभ हमारे ट्राइबल परिवारों को होगा। भाजपा सरकार होम स्टे के लिए महिलाओं को आर्थिक मदद देने की योजना बनाकर आएगी।



साथियों,
21वीं सदी के भारत की बुनियाद, भाजपा तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है। पहला है- सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर। दूसरा है- डिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरा है फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर।
सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम नए-नए एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स खोल रहे हैं, यूनिवर्सिटीज बनवा रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बनवा रहे हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बना रहे हैं। इतना ही नहीं हमारे जो ट्रक ड्राइवर्स हैं उनके लिए हम हाइवेज के पास, उनको सफिसिएंट रेस्ट मिले, एक्सिडेंट कम हो इसके लिए हम बहुत बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने जा रहे हैं ताकि ड्राइवर्स सफर के दौरान हाइवेज पर जो समय उन्हें स्नान के लिए चाहिए अन्य सुविधा के लिए चाहिए रेस्ट करना हो तो उसे मिले। ऐसे बारी-बारी से अनेक क्षेत्रों को ढूंढकर के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रहे हैं। दूसरा है फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर-
इसलिए हम देशभर में हाईवे, रेलवे, एयरवे और वॉटरवे उनको आधुनिक बना रहे हैं। तीसरा है- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर। इसलिए हम 5 जी विस्तार कर रहे हैं, 6 जी पर काम कर रहे हैं। और इंडस्ट्री 4.0 के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, ये उसकी बैकबोन होती है। हम इंडस्ट्री 4.0 को ध्यान में रखते हुए, हमारा इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार कर रहे हैं। हम सरकार की ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाइन बना रहे हैं, कॉमन सर्विस सेंटर्स की संख्या बढ़ा रहे हैं, ONDC, ऑनलाइन जो लोग खरीदी करते हैं, उसके लिए प्लेटफॉर्म ONDC और टेलीमेडिसीन का विस्तार कर रहे हैं। इन तीनों तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर- सोशल, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा का मजबूती से विस्तार, भाजपा की एक प्रमुख, एक प्रकार से पुरानी सोच से अलग गति भी तेज होगी, स्केल भी बहुत बड़ा होगा। यानि स्केल और स्पीड इतना बढ़ेगा कि उससे स्कोप भी बढ़ जाएगा। ये भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। हमारे देश में अर्बनाइजेशन को पहले की सरकारें चुनौती माना करती थीं। भाजपा इसे अवसर के रूप में देखती है। हम देश में नए-नए सैटलाइट टाउन्स बनाएंगे जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे, रोजगार के नए अवसर बनाएंगे। देश के एविएशन सेक्टर के विस्तार पर भी भाजपा का जोर है। अभी देश ने, आपको पता होगा, करीब एक हजार से ज्यादा नए विमान का ऑर्डर दिया हुआ है भारत ने। वो अपने साथ Employment की बहुत सारी नई संभावनाएं लेकर आएंगे। पायलट, एयर लाइन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, इससे जुड़ा लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्टेशन ऐसे अनेक सेक्टर में नए अवसर क्रिएट होंगे। ये सेक्टर देश के छोटे शहरों में रहने वाले युवाओं के लिए भी ड्रीम सेंटर बनने जा रहा है।

साथियों,
भाजपा, देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी।
देश में वंदे भारत के तीन मॉडल चला करेंगे। वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार और वंदे भारत मेट्रो। इस तीन प्रकार से हम करेंगे। उसी प्रकार से एक बहुत महत्वपूर्ण कदम हम उठाने जा रहे है आधुनिक भारत और विकसित भारत की दिशा में जाने के लिए आज अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन का काम जोड़ों से चल रहा है और करी-करीब पूर्णता पर पहुंच रहे हैं। उसी प्रकार से बुलेट ट्रेन आज जैसे
पश्चिम हिस्से में एक बुलेट ट्रेन काम करने जा रही है। अब भाजपा का संकल्प है आने वाले समय में उत्तर भारत में एक बुलेट ट्रेन, दक्षिण भारत में एक बुलेट ट्रेन और पूर्वी भारत में एक बुलेट ट्रेन वैसे उत्तर दक्षिण, पूरब पश्चिम चारो दिशाओं में एक-एक बुलेट ट्रेन के प्रोजक्ट से हम आधुनिकता की ओर जाने को गति देंगे। इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा।

साथियों,
भाजपा का संकल्पपत्र, देश को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाने वाला है। डिफेंस सेक्टर हो, एडिबल ऑयल हो, एनर्जी इंपोर्ट हो, भारत कब तक दूसरे देशों पर निर्भर रहेगा? आज हम एनर्जी को इंपोर्ट करने के लिए लाखों करोड़ों रुपये का फॉरेन एक्सचेंज खर्च करते हैं। इसलिए भाजपा का बहुत बड़ा फोकस ग्रीन एनर्जी और एनर्जी में आत्मनिर्भरता पर है। इसलिए पेट्रोल में इथेनॉल की ब्लेंडिंग हो, ग्रीन हाईड्रोजन हो, रिन्यूवेबल एनर्जी हो, गोबरधन हो, बायोफ्यूल्स हो, सभी क्षेत्रों और अधिक तेजी लाई जाएगी। ये हमें आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी देश को सुरक्षा प्रदान करेगा। इससे देश में बड़ी संख्या में ग्रीन जॉब्स पैदा होंगे, हरित रोजगार बहुत विस्तृत होनेवाला है। आज हम देख रहे हैं कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट कितनी तेजी से बढ़ रहा है। दस साल पहले एक साल में सिर्फ दो हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके थे, एक साल में सिर्फ दो हजार। जबकि पिछले ही साल 17 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके हैं। पूरे देश में चार्जिंग स्टेशंस हो और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं। और ई-व्हीकल का इतना बढ़ाव होने वाला है तो मैंने घऱ में भी जैसे पीएम सूर्य-घर से जोड़कर के घर में भी चार्जिंग स्टेशन यानि मुफ्त में ट्रैवलिंग की दिशा में भी हम बढ़ रहे हैं। इससे उभरते हुए सेक्टर से भी देश में रोजगार की अनेक नई संभावनाएं बनने जा रही है।

साथियों,
भाजपा का संकल्प, भारत को दुनिया के हर उभरते हुए सेक्टर्स का ग्लोबल हब बनाने का है। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का....
Green Energy Hub होगा, Pharma Hub होगा...Electronics Hub होगा...Automobile Hub होगा...Semiconductor Hub होगा...Innovation Hub होगा...Legal, Insurance Hub होगा... Contracting, Commercial Hub होगा। वो दिन दूर नहीं जब दुनिया के बड़े-बड़े Economy Centres भारत में होंगे। भारत, Global Capability Centres... Global Technology Centres..
Global Engineering Centres...का बहुत बड़ा HUB बनेगा। स्पेस में भी हम बहुत बड़ी ताकत के रूप में विश्व में बहुत बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे और उसमें निश्चित रोड-मैप से आगे बढ़ेंगे। और ये भारत के Youth के लिए इतनी सारी Opportunities लेकर आएगा, जिसकी उन्होंने शायद कल्पना भी नहीं की होगी।

साथियों,
आज विश्व में अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं, युद्ध की स्थिति बनी हुई है। तनावपूर्ण है पूरा विश्व संकट के ऐसे समय में इन क्षेत्रों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा ये हमारी प्राथमिकता है। और जब दुनिया में इतने प्रकार के भांति-भांति प्रकार के तनाव चलते हो तूफान चलते हो तब ऐसे समय में भारत में एक मजबूत-पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की आवश्यकता अनेक गुना बढ़ जाती है। ऐसी सरकार जो देश को आर्थिक रूप से भी समृद्ध बनाए। ऐसी सरकार जो देश को विकसित भारत की तरफ तेज गति से ले जाए और भाजपा इसके लिए संकल्पबद्ध है। आज आपने देखा है कि भाजपा का ये संकल्पपत्र भाजपा की ये मेनिफेस्टो ऐसी ही एक सरकार की गारंटी देता है। भारत, विश्वबंधु के तौर पर मानवता के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।


साथियों,
भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। नारीशक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है। बीजेपी ने आर्टिकल-370 को हटाया और हम CAA लेकर आए। Reform-Perform-Transform के मंत्र पर चलते हुए हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे। गुड गवर्नेंस, डिजिटल गवर्नेंस और डेटा गवर्नेंस के लिए देश में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और इको-सिस्टम्स तैयार किए जाएंगे। हम वन नेशन-वन इलेक्शन के विचार को भी साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। बीजेपी, यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी देशहित में उतना ही आवश्यक समझती है। आपने देखा है कि पिछले दस साल में भ्रष्टाचार पर भाजपा सरकार ने कितनी बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार गरीब का हक छीनता है, मध्यम वर्ग का हक छीनता है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले हजारों करोड़ के घोटाले अब बंद हुए हैं। अब गरीब को उसका हक मिल रहा है और गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर ऐसे ही निरंतर सख्त कार्रवाई होती रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

साथियों,
मैंने लाल किले से कहा था कि- यही समय है, सही समय है। आने वाले 1 हज़ार वर्षों के लिए भारत के भविष्य को तय करने वाला ये उत्तम से उत्तम अवसर है, उत्तम से उत्तम समय है। भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून के नतीजे के बाद तुरंत तेजी से काम शुरू हो जाएगा। सरकार पहले ही 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। देश के लोगों का Ambition देश के 140 करोड़ देशवासियों का अपना एंबीशन ही मोदी का Mission है। अभी हमने चंद्रयान की सफलता देखी, अब हम गगनयान का गौरव अनुभव करेंगे। अभी हमने G-20 में दुनिया का भारत में स्वागत देखा। अब हम ओलंपिक्स की मेज़बानी के लिए पूरी ताकत लगाने वाले हैं। ये नया भारत रफ्तार पकड़ चुका है। अब इसको रोकना असंभव है। इसलिए इस संकल्पपत्र को मोदी की गारंटी के रूप में देशवासियों के समक्ष आशीर्वाद के लिए रख रहा हूं। 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को हकीकत में बुनने के लिए हम ये संकल्पपत्र लेकर के आए हैं। मैं देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि मां भारती के कोटि-कोटि जनों के कल्याण के लिए विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने के लिए इस संकल्पपत्र को लागू करने के लिए तेजगति से आगे बढ़ाने के लिए हमें आशीर्वाद दें हमारी शक्ति और बढ़ाएं इसी एक प्रार्थना के साथ देशवासियों का अभिनंदन करते हुए मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं।

Read the manifesto here

Explore More
શ્રી રામ જન્મભૂમિ મંદિર ધ્વજારોહણ ઉત્સવ દરમિયાન પ્રધાનમંત્રીના સંબોધનનો મૂળપાઠ

લોકપ્રિય ભાષણો

શ્રી રામ જન્મભૂમિ મંદિર ધ્વજારોહણ ઉત્સવ દરમિયાન પ્રધાનમંત્રીના સંબોધનનો મૂળપાઠ
Portraits of PVC recipients replace British officers at Rashtrapati Bhavan

Media Coverage

Portraits of PVC recipients replace British officers at Rashtrapati Bhavan
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister welcomes passage of SHANTI Bill by Parliament
December 18, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has welcomed the passage of the SHANTI Bill by both Houses of Parliament, describing it as a transformational moment for India’s technology landscape.

Expressing gratitude to Members of Parliament for supporting the Bill, the Prime Minister said that it will safely power Artificial Intelligence, enable green manufacturing and deliver a decisive boost to a clean-energy future for the country and the world.

Shri Modi noted that the SHANTI Bill will also open numerous opportunities for the private sector and the youth, adding that this is the ideal time to invest, innovate and build in India.

The Prime Minister wrote on X;

“The passing of the SHANTI Bill by both Houses of Parliament marks a transformational moment for our technology landscape. My gratitude to MPs who have supported its passage. From safely powering AI to enabling green manufacturing, it delivers a decisive boost to a clean-energy future for the country and the world. It also opens numerous opportunities for the private sector and our youth. This is the ideal time to invest, innovate and build in India!”