Share
 
Comments
BJP’s sankalpa is to make Karnataka the No.1 state in India. That’s why it’s important to elect a double-engine BJP government: PM Modi in Kolar
Congress only thrives on corruption. That is why they will never act against corruption: PM Modi in Kolar

भारत माता की। भारत माता की।
‘चिन्नादा नाडु’ कोलारदा जनतेगे, नन्ना नमस्कारगालु!

भाइयों और बहनों
आज इतनी बड़ी संख्या में, और मैं देख रहा हूं पंडोल के बाहर इससे भी डबल लोग खड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में आपका यहां आना, आज कांग्रेस और जेडीएस दोनों की नींद उड़ाने वाला है। कर्नाटका के विकास में ये दोनों पार्टियां ही सबसे बड़ा रोड़ा हैं, सबसे बड़ा अवरोध हैं। कांग्रेस और जेडीएस, मिलकर चाहे जितना खेल लें, लेकिन कर्नाटका की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है। कर्नाटका के लोगों ने तय कर दिया है, बड़े विश्वास से तय कर दिया है। अनुभव के आधार पर तय कर दिया है- ई बारिया निर्धारा, बहुमतदा बीजेपी सरकारा !

भाइयों और बहनों,
कर्नाटका का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए एमएलए, मंत्री या सीएम बनाने का सिर्फ नहीं है। ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। अस्थिर सरकार इस तरह के बड़े विजन पर कभी काम नहीं कर सकती। अस्थिर सरकारों का कितना नुकसान होता है, ये आपने देखा है। अस्थिर सरकारों की पहचान है- जनता के हित वाले निर्णय में देरी करना और भ्रष्टाचार में उतनी ही तेजी करना। हमें कर्नाटका को अस्थिर सरकार से बचाना है। हमें कर्नाटका को कांग्रेस औऱ जेडीएस के भ्रष्टाचारी शिकंजे से बचाना है। आपने देखा है, आपने केंद्र में अनेकों दशकों बाद, एक स्थिर और मजबूत सरकार बनाई तो क्या परिणाम आया। केंद्र की बीजेपी सरकार ने ऐसे-ऐसे बड़े काम किए जो कई दशकों से पेंडिंग थे। 2014 से पहले के करप्शन काल में, कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया, भारत से सारी उम्मीदें छोड़ चुकी थीं। बीजेपी को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी। आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज़ है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है। भारत ने जिस मजबूती से कोरोना का मुकाबला किया है, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाकर अपना सामर्थ्य दिखा दिया है। और हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिया है।

भाइयों और बहनों,
बीजेपी का संकल्प, कर्नाटका को, भारत का नंबर वन राज्य बनाने का है। इसलिए कर्नाटका में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। जितने दिन यहां बेंगलुरू में कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन रहा, कर्नाटका के विकास पर भी ब्रेक लग गया। जब कर्नाटका में डबल इंजन की सरकार बनी, तब यहां के विकास ने नई गति पकड़ी। साथियों, जैसे आपने केंद्र में तेज गति वाला इंजन लगा रखा है, तो कर्नाटका में भी वैसा ही इंजन बने रहना जरूरी है। कांग्रेस का कमजोर और Outdated इंजन, कभी कर्नाटका का विकास नहीं कर सकता।

साथियों,
डबल इंजन सरकार आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए जो काम कर रही है, वो इस पूरे क्षेत्र में नई संभावनाएं बनाएगा। बैंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे, जो यहां के किसानों और इंडस्ट्री, दोनों के लिए नए अवसर बनाएगा, उस पर तेज़ी से काम चल रहा है। मल्टीनेशनल कंपनियां कोलार जैसे जिलों में भी आएं, यहां इंडस्ट्री का विस्तार हो, ये भी हमारा प्रयास है। अच्छी कनेक्टिविटी से कितना लाभ होता है, इसका एक उदाहरण फेमस मुलबागल डोसा भी है। अच्छी कनेक्टिविटी ने इस डोसे का स्वाद दूर-दूर तक पहुंचा दिया है।

साथियों,
आजकल कांग्रेस ने फिर अपनी झूठी गारंटी का बंडल निकाल लिया है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वो कभी अपनी कोई गारंटी पूरी नहीं करती। 2005 में कांग्रेस ने देश के लोगों को गारंटी दी थी कि वो साल 2009 तक, हर घर तक बिजली पहुंचा देगी। कांग्रेस ने 2014 तक शासन किया। उनके पास अपनी दी हुई गारंटी को पूरा करने के लिए करीब एक दशक का समय था। दस साल थे। 2014 में जब हमने सरकार बनाई तो हम दंग रह गए। हर घर तक तो बिजली छोड़िए, कांग्रेस ने हर गांव तक भी बिजली नहीं पहुंचाई थी। देश में दूर-दराज के, गरीब और पिछड़े इलाकों के 18 हजार गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी। देश में ढाई करोड़ से ज्यादा घर भी बिना बिजली के अंधेरे में थे। बीजेपी सरकार ने प्रण लिया और हमने सिर्फ एक हजार दिन में, एक हजार दिन में 18 हजार गांवों तक और ढाई करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचाकर दिखाई। गारंटी दी कांग्रेस ने। धोखा दिया कांग्रेस ने। और काम पूरा किया भाजपा ने। काम पूरा किया। काम पूरा किया। काम पूरा किया।

साथियों,
जब कोई पार्टी अपने मैनिफेस्टो में कुछ लिखती है तो वो किसी संकल्प से कम नहीं होता है। जनता-जनार्दन को दिया हुआ वादा होता है। उसमें धोखा करना बहुत बड़ा पाप होता है। साथियों, ये किसानों का क्षेत्र है। मैं आपको एक और गारंटी के बारे में बताता हूं जो कांग्रेस ने किसानों को दी थी। और वो भी 2004 में, आज से करीब-करीब 20 साल पहले। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि वो किसानों के लिए direct income support scheme लागू करेगी। किसानों ने उन्हें वोट दिया। लेकिन वोट पाने के बाद कांग्रेस ने हाथ ऊपर कर लिए। 2009 में, उनके मैनिफेस्टो में फिर से वही वादा किया गया। उन्हें ये वादा पूरा करने के लिए 5 और 5 दस साल मिल गए। 2014 का चुनाव आ गया, लेकिन उन्होंने अपनी गारंटी को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अपना वादा पूरा नहीं किया। ये बीजेपी की सरकार है जिसने पीएम-किसान सम्मान निधि जैसी योजना लागू की। हमारी सरकार अब तक किसानों के बैंक खातों में ढाई लाख करोड़ रुपया, याद रहेगा दोस्तों, ढाई लाख करोड़ रुपया, कितना... जरा जोर से बोलिए..कितना... ढाई लाख करोड़ रुपया सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है। गारंटी दी कांग्रेस ने। धोखा दिया कांग्रेस ने। लेकिन काम पूरा किया। काम पूरा किया। काम पूरा किया। काम पूरा किया किया बीजेपी ने।

भाइयों और बहनों,
कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की। लेकिन बीजेपी सरकार, बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार, पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है उसमें यहां की बीजेपी सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है। इससे कर्नाटका के लाखों किसान परिवारों के बैंक अकाउंट में 18 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। इसके साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज, फूड पार्क और मेगा टेक्सटाइल पार्क का जो विस्तार हो रहा है, वो भी कर्नाटका के किसानों की बहुत मदद करने वाला है।

भाइयों और बहनों,
कांग्रेस और उसके शाही परिवार से देश का विश्वास क्यों टूटा है, इसका भी एक कारण है। कांग्रेस की पहचान, हमेशा से Eighty Five परसेंट कमीशन खाने की रही है। कांग्रेस के शासन में उसके सबसे बड़े नेता, कांग्रेस के उस समय के प्रधानमंत्री गर्व से कहते थे कि वो दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं और ज़मीन पर 15 पैसा पहुंचता है। गरीब के हक का 85 पैसा कांग्रेस का पंजा छीन लेता था। ये बीजेपी का आरोप नहीं है, बल्कि ये कांग्रेस ने जिन्हें प्रधानमंत्री बनाया उनका सार्वजनिक कबूलनामा है। Eighty Five परसेंट कमीशन खाने वाली कांग्रेस, कभी कर्नाटका का विकास नहीं कर सकती।

साथियों,
आज दिल्ली से बीजेपी की केंद्र सरकार जितना पैसा भेजती है, वो हर लाभार्थी तक Hundred percent पहुंचता है, शतप्रतिशत पहुंचता है। पिछले 9 वर्षों में हमने डिजिटल इंडिया की ताकत से अलग-अलग योजनाओं के 29 लाख करोड़ रुपए, 29 लाख करोड़ रुपए गरीबों के बैंक खातों में भेजे हैं। अगर Eighty Five परसेंट कमीशन खाने वाली कांग्रेस ही बनी रही इसमें से 24 लाख करोड़, 24 लाख करोड़ रुपए कभी गरीब तक नहीं पहुंच पाते। और आप सोचिए, हमारी सरकार तो 9 साल पहले आई है। उससे पहले कितने लाखों करोड़ रुपए कांग्रेस नेताओं ने अपनी तिजोरी में भरे हैं।

साथियों,
कांग्रेस ने गरीब, SC/ST/OBC के साथ, महिलाओं के साथ हमेशा अन्याय किया है। लेकिन आज मैं कर्नाटका की जनता का आभार व्यक्त करूंगा कि उसके एक वोट ने सारी स्थितियां बदलनी शुरू कर दीं। आपने अपने एक वोट से वंचितों के खिलाफ अन्याय को दूर किया। आपके एक वोट से पहली बार लाखों SC/ST/OBC परिवारों को पक्का घर मिला। आपके एक वोट से पहली बार 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को टॉयलेट की सुविधा मिली। आपके एक वोट से पहली बार 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला। आपके एक वोट से पहली बार ढाई करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मिला। आपके एक वोट ने कोरोना के संकटकाल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन सुनिश्चित कराया। बीजेपी, तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण पर फोकस करती है। बीजेपी सरकार के लाभार्थियों का प्रचंड विश्वास, शाही-परिवार की हर झूठी गारंटी पर भारी पड़ने वाला है।

भाइयों और बहनों,
कांग्रेस, भ्रष्टाचार में ही फलती-फूलती है, इसलिए वो कभी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई कर ही नहीं सकती। कांग्रेस ऐसी कोई योजना बना ही नहीं सकती जिसमें घोटाले ना हों। आज भी कांग्रेस के शाही परिवार और उसके करीबी लोग हजारों करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं। आप सोचिए, जो लोग करप्शन के आरोप में स्वयं जमानत पर बाहर हैं, वो आज कर्नाटक में आकर उपदेश दे रहे हैं। जिसके शीर्ष नेता ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हों, जिस शाही परिवार के सदस्य जमानत पर बाहर हों, वो कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर सकती। मैं आपको एक आंकड़ा दूंगा। 2014 से पहले के 9 वर्षों में कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचारियों की सिर्फ 5 हज़ार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। जबकि बीते 9 वर्षों में देश को लूटने वालों की 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति बीजेपी सरकार जब्त कर चुकी है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध सबसे तेज प्रहार बीजेपी ही कर सकती है।

साथियों,
आज जब मैं करप्शन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं, तो सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस को हो रही है। और इसीलिए कांग्रेस की दिनों दिन मुझसे नफरत भी और बढ़ गई है। इन्होंने मुझ पर हमला औऱ बढ़ा दिया है। ये लोग आजकल धमकी दे रहे हैं, कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे हैं, वो कह रहे हैं...कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। अब कर्नाटका चुनाव में इनका सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा सांप है सांप। सांप के ज़हर का है। मेरी तुलना ये लोग सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं। लेकिन भाइयों-बहनों, सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है। मेरे लिए देश की जनता, ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है। इसलिए ईश्वर रूपी जनता के गले का सांप होना भी मुझे स्वीकार है। लेकिन मैं जानता हूं, संतों और संस्कारों की धरती कर्नाटका के लोग कांग्रेस के इस गाली-गलौच का चोटभरा जवाब वोट के माध्यम से देकर के उनके इन सारे मंसूबों को चूर-चूर कर देंगे। ये नाराजगी, ये जनता जनार्दन का गुस्सा, कांग्रेस के खिलाफ 10 मई, 10 मई को पोलिंग बूथ पर बढ़-चढ़कर निकलने वाला है।

भाइयों और बहनों,
आपको याद रखना है- ई बारिया निर्धारा, बहुमतदा बीजेपी सरकारा ! ये बात घर-घर पहुंचाओगे, घर-घर जाओगे। मतदाताओं को मिलोगे, ज्यादा से ज्यादा मतदान कराओगे, दिन रात मेहनत करोगे, हाथ ऊपर करके बताइए पक्का करोगे, सब लोग करोगे। अच्छा एक मेरा काम करोगे क्या। एक मेरा काम करोगे क्या। पर्सनल काम है मेरा, करोगे। हाथ ऊपर करके बताइए... करोगे। सब कोई करेंगे। पक्का करेंगे। देखिए एक काम करना है और मेरे लिए करना है। मोदी के लिए करना है...करोगे ना। पक्का करोगे। देखिए आप घर-घर जाइए। हर मतदाता के पास जाइए। और उनको हाथ जोड़कर के बताइए कि दिल्ली से प्रधान सेवक मोदी कोलार आए थे। और मोदी ने आपको प्रणाम भेजा है, नमस्कार भेजा है। मोदी आपका आशीर्वाद मांगते हैं। ये बताओगे। हर घर मेरा नमस्कार पहुंचाओगे। हर घर मेरा प्रणाम पहुंचाओगे। हर व्यक्ति से मेरे लिए आशीर्वाद लाओगे। ये जनता जर्नादन का आशीर्वाद मुझे देश के लिए काम करने की एक ऊर्जा देता है, आत्मविश्वास देता है, शक्ति देता है। और इसीलिए मुझे कर्नाटका के हर भाई-बहन का आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं कर्नाटका की सेवा कर सकूं, देश की सेवा कर सकूं।

भारत माता की जय ! भारत माता की जय ! भारत माता की जय !
बहुत-बहुत धन्यवाद !

Explore More
لال قلعہ کی فصیل سے 77ویں یوم آزادی کے موقع پر وزیراعظم جناب نریندر مودی کے خطاب کا متن

Popular Speeches

لال قلعہ کی فصیل سے 77ویں یوم آزادی کے موقع پر وزیراعظم جناب نریندر مودی کے خطاب کا متن
Services exports climbed 8.4% to $28.72 billion in August: RBI data

Media Coverage

Services exports climbed 8.4% to $28.72 billion in August: RBI data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM to visit Rajasthan and Madhya Pradesh on 5th October
October 04, 2023
Share
 
Comments
PM to lay the foundation stone and dedicate to nation multiple projects worth about Rs 5000 crore in Rajasthan
Projects relate to Road, Rail, Aviation, Health and Higher Education sectors
PM to dedicate IIT Jodhpur campus to the Nation
PM to lay the foundation stone of New Terminal Building at Jodhpur Airport
PM to lay foundation stone of ‘Trauma Centre and Critical Care Hospital Block' at AIIMS, Jodhpur
PM to inaugurate, lay the foundation stone and dedicate to nation multiple projects worth more than Rs 12,600 crore in Madhya Pradesh
Projects relate to sectors like Road, Rail, Gas pipeline, Housing and Clean Drinking Water
PM to inaugurate more than 1000 houses constructed under Light House Project at Indore

Prime Minister Shri Narendra Modi will visit Rajasthan and Madhya Pradesh on 5th October, 2023.

At around 11:15 AM, at Jodhpur, Rajasthan, Prime Minister will lay the foundation stone and dedicate multiple development projects worth about Rs 5000 crore in sectors like road, rail, aviation, health and higher education. At around 03:30 PM, Prime Minister will reach Jabalpur, Madhya Pradesh, where he will inaugurate, lay the foundation stone and dedicate to nation development projects worth more than Rs 12,600 crore, in sectors like in road, rail, gas pipeline, housing and clean drinking water.

PM in Rajasthan

Prime Minister will lay the foundation stone of important projects for strengthening the Health infrastructure in Rajasthan. The projects include 350 bedded ‘Trauma Centre and Critical Care Hospital Block at All India Institute of Medical Sciences, Jodhpur’, and seven Critical Care Blocks under Pradhan Mantri – Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission (PM-ABHIM) to be developed across Rajasthan. The integrated centre for ‘Trauma, Emergency and Critical Care’ at AIIMS Jodhpur will be developed at a cost of more than Rs 350 crore. It will encompass various facilities such as triage, diagnostics, day care, wards, private rooms, modular operating theatres, ICUs and dialysis areas. It will bring a holistic approach in management of trauma and emergency cases by providing multidisciplinary and comprehensive care to patients. The seven Critical Care Blocks across Rajasthan will augment district level critical care infrastructure benefiting people of the state.

Prime Minister will also lay the foundation stone for the development of the state-of-the-art New Terminal Building at Jodhpur Airport. To be built at a total cost of Rs 480 crore, the New Terminal Building will be developed in an area of about 24,000 sqm and will be equipped to provide services to 2,500 passengers during peak hours. It will cater to 35 lakh passengers annually, improving connectivity and boosting tourism in the region.

Prime Minister will also dedicate IIT Jodhpur campus to the Nation. The state-of- the-art campus has been built at a cost of more than Rs 1135 crore. It is a step towards providing high quality holistic education and building infrastructure for supporting cutting-edge research and innovation initiatives.

For upgrading the infrastructure at Central University of Rajasthan, Prime Minister will dedicate to nation ‘central instrumentation laboratory’, staff quarters and ‘yoga & sports sciences building’. He will lay the foundation stone of the Central Library, 600 capacity Hostel and a dining facility for students at the Central University of Rajasthan.

In a step that will improve road infrastructure in Rajasthan, Prime Minister will lay the foundation stone of multiple road development projects including four laning of Karwar to Dangiyawas Section of Jodhpur Ring Road on NH-125A; construction of seven Bypasses/Re-alignments of major town portions of Balotra to Sanderao section via Jalore (NH-325); project for four laning of Pachpadra-Bagundi section of NH-25. These road projects will be built at a cumulative cost of about Rs 1475 crore. Jodhpur Ring Road will help in easing traffic pressure and reduction in vehicular pollution in the city. The projects will help improve connectivity, boosting trade, employment generation and economic growth in the region.

Prime Minister will flag off two new train services in Rajasthan. These include a new train - Runicha Express - connecting Jaisalmer to Delhi and a new heritage train connecting Marwar Jn. - Khambli Ghat. Runicha Express will pass through Jodhpur, Degana, Kuchaman City, Phulera, Ringas, Shrimadhopur, Neem Ka Thana, Narnaul, Ateli, Rewari, improving connectivity of all towns with the national capital. The new heritage train connecting Marwar Jn.-Khambli Ghat will provide an impetus to tourism and generate employment in the region. Further, two other rail projects will be dedicated to Nation by the Prime Minister. These include projects for doubling the 145 km long ‘Degana-Rai Ka Bagh' rail line and the 58 km long 'Degana-Kuchaman City' rail line.

PM in Madhya Pradesh

Prime Minister’s vision to provide ‘housing for all’ will be strengthened as the Light House Project at Indore, Madhya Pradesh will be inaugurated. Built at a cost of about Rs 128 crore under Pradhan Mantri Awas Yojana - Urban, the project will benefit more than 1000 beneficiary families. It employs innovative technology ‘Prefabricated Sandwich Panel System with Pre-engineered Steel Structural System’ to build quality homes with all basic facilities but in considerably reduced construction time.

In a step towards realising Prime Minister’s vision of providing safe and adequate drinking water through individual household tap connections, the foundation stone of multiple Jal Jeevan Mission projects in Mandla, Jabalpur and Dindori districts worth over Rs 2350 crores will be laid. Prime Minister will dedicate the Jal Jeevan Mission project in Seoni district worth over Rs 100 crore, to the nation. These projects in four districts of the state will benefit about 1575 villages of Madhya Pradesh.

Prime Minister will also lay the foundation stone and dedicate to nation worth multiple projects more than Rs 4800 crore for improving the road infrastructure in Madhya Pradesh. Prime Minister will lay the foundation stone of projects including upgradation of road connecting Jharkheda- Berasia - Dholkhedi of NH 346; four laning of Balaghat - Gondia Section of NH 543; four Laning of Khandwa Bypass connecting Rudhi and Deshgaon; four Laning of Temagaon to Chicholi section of NH 47; four laning of road connecting Boregaon to Shahpur; and four laning of road connecting Shahpur to Muktainagar. Prime Minister will dedicate to nation the upgradation of the road connecting Khalghat to Sarwardewla of NH 347C.

Prime Minister will dedicate rail projects worth more than Rs 1850 crore to the nation. These include doubling the rail line connecting Katni - Vijaysota (102 KMs) and Marwasgram - Singrauli (78.50 KMs). Both these projects are part of the project for doubling the rail line connecting Katni - Singrauli Section. These projects will improve rail infrastructure in Madhya Pradesh benefiting the trade and tourism in the state.

Prime Minister will dedicate to nation Vijaipur - Auraiyan- Phulpur Pipeline Project. The 352 KMs long pipeline has been built at a cost of more than Rs 1750 crore. Prime Minister will also lay the foundation stone of Nagpur Jabalpur section (317 KMs) of Mumbai Nagpur Jharsuguda Pipeline Project. The project will be built at a cost of more than Rs 1100 crore. The gas pipeline projects will provide clean and affordable Natural Gas to industries and homes, and will be a step towards reducing emissions in the environment. Prime Minister will also dedicate a new bottling plant at Jabalpur which has been built at a cost of about Rs 147 crore.