The INDI Alliance lacks vision and credibility: PM Modi in Nawada

Published By : Admin | April 7, 2024 | 11:01 IST
Modi, the son of the poor, is dedicated to serving the impoverished. I vow to eradicate poverty nationwide: PM Modi in Nawada
Modi promises to uplift three crore village sisters to become 'Lakhpati Didis': PM Modi’s promise to the women in Bihar
The INDI Alliance lacks vision and credibility, with members who contradict each other in different states: PM Modi on opposition
Every vote cast on Lotus symbol on 19th April will strengthen the resolve for a ‘Viksit Bharat’: PM Modi in Nawada

भारत माता की जय।
भारत माता की जय।
भारत माता की जय।
जय छठी मइया।
अपने सबके हम प्रणाम करअ हियई।

मैं बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूँ। मगध की इस महान धरती में चन्द्रगुप्त मौर्य का शौर्य है। आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है। और इसमें देश को दिशा देने का अद्भुत सामर्थ्य है। ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री ‘बिहार केसरी’ श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है। नवादा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की भी कर्मभूमि है। मैं इन सभी महान विभूतियों को आदरपूर्वक नमन करता हूँ।

साथियों,
नवादा ने हमेशा भाजपा को, एनडीए को अपना भरपूर प्यार और भरपूर आशीर्वाद दिया है। और मैं देख रहा हूं आज भी आपका ये उत्साह, ये प्यार, ये साफ-साफ बता रहा है कि नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने जा रहा है। मैं अभी बैठे-बैठे नीतीश जी से, हमारे सम्राट जी से बात कर रहा था, मैंने कहा भई सभा का समय क्या दिया है। क्योंकि हुजूम का हुजूम अभी आ ही रहा है। ये दोनों गेट पे मैं देख रहा हूं, यानी एक प्रकार से पूरा प्रवाह चल रहा है। ये अद्भुत नजारा है।

साथियों,
बीते 10 वर्षों में देश ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है। देश में विकास के जो काम हुए हैं। NDA को मिल रहे विशाल जनसमर्थन में उसकी झलक दिख रही है। इसीलिए, आज पूरा देश कह रहा है- फिर एक बार.., मोदी सरकार! फिर एक बार.., मोदी सरकार! फिर एक बार.., मोदी सरकार! आज पूरा बिहार कह रहा है- फिर एक बार.., मोदी सरकार!

साथियों,
आपको याद होगा, लाल किले से मैंने कहा था- यही समय है, सही समय है। भारत के इतिहास में कई शताब्दियों के इंतजार के बाद ये समय आया है। ये वो समय है, जब हम मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है। भारत अपनी गरीबी दूर कर सकता है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है और इसलिए चौबीस का ये चुनाव बहुत अहम हो गया है। बीते 10 वर्षों में बिहार के लोगों ने देशहित में लिए गए अनेक बड़े निर्णय देखे हैं। आज भारत में, बिहार में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है। वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही हैं। डिजिटल क्रांति ने सरकार की सेवाओं को आपके मोबाइल में पहुंचा दिया है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आप मेरी बात से सहमत हैं। भारत का डंका बज रहा है। यूरोप में डंका बज रहा है। ऑस्ट्रेलिया में डंका बज रहा है। न्यूजीलैंड में डंका बज रहा है। अफ्रीका में डंका बज रहा है। अमेरिका में डंका बज रहा है। कैसे। ये कैसे हो रहा है। कैसे हो रहा है। कैसे हो रहा है। आपने गलत जवाब दे दिया। ये मोदी के कारण नहीं हो रहा है। ये आपके एक वोट के कारण हो रहा है। आपके उस वोट की ताकत है, जिसने देश को मजबूत सरकार दी और उसके कारण देश मजबूत कदम उठा रहा है। मुझे विश्वास है, बिहार की ये महान धरती, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना भरपूर आशीर्वाद देगी।

साथियों,
मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह ही गरीबी को जीकर यहां आया हूं। मैं कभी भूल नहीं सकता कि 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी। करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे। देश के गांवों में ज्यादातर लोग खुले में शौच के लिए मजबूर थे। गरीबों के पास ना गैस कनेक्शन था, ना नल से जल आता था। गरीब का राशन बिचौलिए खा जाते थे। अस्पताल में इलाज के लिए गरीब को दर-दर भटकना पड़ता था।

साथियों,
गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुआ, वो आजादी के बाद के 6 दशकों में भी नहीं हुआ था। इसी का नतीजा है कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी मिलते ही हैं। और साथियों, अगर मैं आपको ही पूछूंगा तो आप इस सरकार के अनगिनत काम बता देंगे। हर इलाके के लोग बोलेंगे, हां, हमारे यहां ये हुआ। हर परिवार कहेगा, हां हमारे यहां ये हुआ। दस साल में इतना काम, इतना तेजी के काम, पहले कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी। उतनी तेजी से काम हुआ है। लेकिन भाइयो-बहनो आपको लगता होगा, सारे सर्वे वाले कहते हैं कि इस बार तो चार सौ पार पक्का है। सारे अखबार वाले लिखते हैं, चार सौ पार पक्का है। सब लोग कहते हैं कि एनडीए का जय जयकार है। लोग कहते हैं कि इतना सारा हो रहा है तो मोदी इतना काम क्यों कर रहा है।

भाइयो-बहनों,
चुनाव तो आपने जिताना तय कर लिया है। मैं तो मेहनत इसलिए करता हूं कि मुझे आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिल जाता है। अपनों से मिलने का आनंद होता है। अपनों को मिलने से ऊर्जा मिलती है। अपनों को मिलने से प्रेरणा मिलती है। और इसलिए मैं आपके बीच आता रहता हूं। और भाईयो-बहनों इतने सारे काम हुए। कोई ये कहेगा मोदी जी इतिहास में नाम हो गया। अब तो आराम करो। मेरा उनको जवाब है- मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए ही जन्मा है। और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए। अब तक बहुत हुआ है बहुत किया है, लेकिन मोदी का मन तो यही कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है। इतने से हमें रुकना नहीं है। अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है। अभी तो रनवे पर है। नई ऊंचाईयों को पार करना है। अभी तो बहुत कुछ करना है। हमें देश को, बिहार को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है।

साथियों,
बिहार और नवादा की हमारी माताओं-बहनों को लंबे समय तक जंगलराज के अंधेरे में अपना जीवन गुजारना पड़ा है। बिहार में एक वो भी समय था, जब हमारी बहन-बेटियों को सड़क पर निकलने में डर लगता था। नीतीश बाबू के प्रयासों से, हमारे सुशील मोदी जी के अथक प्रयासों से बिहार इस जंगलराज से बाहर निकला। अभी नीतीश जी विस्तार से बता रहे थे कि जंगलराज के समय शिक्षा की, स्वास्थ्य की, अन्य सुविधाओं की कैसी हालत थी। नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार उन परिस्थितियों से बाहर निकला है। अब हर बहन के पास उसके इस भाई की, मोदी की गारंटी भी है। आज 12 करोड़ घरों में बने इज्जतघर, महिलाओं के सम्मान की गारंटी हैं। आज बिहार में करीब सवा करोड़ उज्ज्वला सिलेंडर, धुएँ से आजादी की गारंटी हैं। अकेले नवादा में ही 2 लाख से ज्यादा उज्ज्वला कनेक्शन हैं। बिहार के गरीबों को मिले सैंतीस लाख पीएम आवास महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी हैं। बिहार के साढ़े 8 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी है कि किसी माँ की संतान भूखे पेट नहीं सोएगी। इतना ही नहीं। तीसरे कार्यकाल में अभी तो मोदी की कई और गारंटी आने वाली हैं। अब मोदी की गारंटी है कि गांवों की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। अब मोदी की गारंटी- गांव और गरीब परिवार की बहनों को ड्रोन पायलट बनाने की है। मोदी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की है, ताकि गरीबों का बिजली का बिल, मध्यम वर्ग का बिजली का बिल जीरो हो जाए, शून्य हो जाए।

लेकिन साथियों, मोदी की ये गारंटियां, कांग्रेस-आरजेडी वाले इंडी गठबंधन वालों को परेशान कर रही हैं। उनको पसंद नहीं आ रहीं हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जी आपको जो गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। अरे इतने डर गए हो क्या। अरे मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या। ये लोग कहते हैं, और कानून को जानकर कह रहे हैं कि मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। मेरे देशवासी, आप इस देश के मालिक हैं। आप मुझे बताइये, क्या मोदी गैर कानूनी काम कर रहा है। क्या गारंटी देना गैर कानूनी है। क्या मैं मेरे देशवासियों को मेहनत करने की गारंटी देता हूं तो क्या मैं गुनाह करता हूं। मैं मेरे देशवासियों को ये कहूं कि मैं 24 घंटे काम करूंगा तो क्या ये गुनाह है। मोदी गारंटी देता है उसको भी उन्होंने गुनाह बना दिया। अरे भाई, मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, मोदी गारंटी इसलिए देता है, मोदी की नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है। अहंकार में डूबे इंडी गठबंधन वालों को, खुद को देश का परमानेंट शासक समझने वाले इंडी गठबंधन वालों को ये समझ नहीं आएगा।

साथियों,
चुनाव में झूठ बोलना, झूठ बोलकर वोट लेना, इंडी गठबंधन वालों की पहचान यही है। इसलिए ये मोदी की गारंटी उसे भी रोकना चाहते हैं। ये भूल रहे हैं कि मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरा होने की गारंटी! मोदी ने कश्मीर में 370 खत्म करने की गारंटी दी। नतीजा क्या हुआ, नतीजा क्या हुआ- 370 गई की नहीं गई। गई की नहीं गई। ये बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की बातें करते हैं, लेकिन ये इंडी गठबंधन वाले जवाब दें कि कितने साल आपने राज किया। संविधान के नाम पर गीत गाते रहते हो, लेकिन आपने जम्मू कश्मीर में बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान लागू होने नहीं दिया था। ये मोदी है जो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को जम्मू कश्मीर की धरती भी पर ले गया है। इतने सालों के बाद ले गया है।

और आप कमाल देखिए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, छोटा पद नहीं है उन्होंने अभी भाषण किया, उन्होंने ये कहा और वो कहीं शायद राजस्थान में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भई राजस्थान में आकर 370 का क्या लेना-देना। मोदी यहां आकर 370 की बात क्यों करता है। ये सुनकर मुझे बहुत शर्म आई। क्या जम्मू-कश्मीर हमारा है कि नहीं है। जम्मू-कश्मीर हमारा है कि नहीं है। कांग्रेस समझ ले और सुन ले । इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के अनेक नौजवानों ने मातृभूमि के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है। कितने ही वीर-जवान तिरंगे में लिपटकर लौटे हैं, कश्मीर को बचाने के लिए। आप ये कहते हो, राजस्थान की धरती पर भी कितने ही वीर परिवार हैं, जिनके बेटे मातृभूमि में कश्मीर की रक्षा करने के लिए शहीद होकर लौटे हैं। आप ये कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के उस कौने को क्या लेना-देना। उस कौने को क्या लेना-देना। ये टुकड़े-टुकड़े करने वाली गैंग का प्रताप है। ये लोग ऐसी भाषा बोलने लगे हैं। क्या ऐसी भाषा बोलने वालों को माफ किया जा सकता है। क्या शहीदों का अपमान सहन किया जा सकता है।

भाइयो और बहनों,
मोदी ने तीन तलाक को खत्म करने की गारंटी दी। नतीजा क्या हुआ- तीन तलाक जैसी महिला विरोधी कुप्रथा खत्म हो गई। मोदी ने भारत को आँख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी। नतीजा- जो भारत को आँखें दिखाते थे, अब वो आटे के लिए भटक रहे हैं। मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा। आज अयोध्या में भव्य राममंदिर का शिखर आसमान छू रहा है। जो 500 वर्षों में नहीं हो पाया, जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की काँग्रेस औऱ आरजेडी ने बरसों तक कोशिश की, वो राममंदिर बनकर तैयार हो गया। और ये देखिए, चलो भाई, देशवासियों ने चंदा दिया। एक रूपया, पांच रूपया, पांच सौ रूपया, हजार रूपया। देशवासियों के पैसे से राम मंदिर बना है। सरकारी तिजोरी से राम मंदिर नहीं बना है। देशवासियों ने बनाया है। इनकी क्या दुश्मनी है इस देश के लोगों से। इनकी क्या दुश्मनी है प्रभु राम से। इनकी क्या दुश्मनी है अयोध्या से। उनकी क्या दुश्मनी है हमारी विरासत से। राम मंदिर बन गया तो बोले, हम उसके प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे, विरोध किया। क्या ये शोभा देता है क्या। शोभा देता है क्या। इतना ही नहीं, इनके मन में इतना जहर भरा है, इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आ गए तो उनको छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। राम नवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयो-बहनों। भूलना मत। इसलिए, ये भी जानते हैं कि अगर मोदी की गारंटी ऐसे ही चलती रही तो इनकी वोटबैंक की दुकान ही बंद हो जाएगी। और इसलिए ये लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे हैं।

साथियों,
इंडी गठबंधन के पास न विज़न है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। यहाँ बिहार में तो गजब हाल चल रहा है। यहां इंडी गठबंधन एक उम्मीदवार खड़ा करता है, तो दूसरा नेता कहता है कि असली उम्मीदवार वो है। यहां आपस में ही सिर-फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं। और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ! इंडी गठबंधन यानी- भ्रष्टाचारियों का ठिकाना। और इंडी गठबंधन यानी- देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना। आप इनके बयान देख लीजिये! इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। काँग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। दो दिन पहले कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है।

साथियों,
पूरे देश में चुनाव की हलचल बढ़ रही है। लेकिन ये ऐसा चुनाव है जिसमें विपक्ष के लोग गठबंधन बनाकर भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने के लिए रैली तो कर रहे हैं। और हालत देखिए। दो खेमे हैं। दोनों के विचार देख लीजिए। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ। आप मुझे बताइये, देश तोड़ने की बात करने वाले, भ्रष्टाचारियों का समर्थन करने वाले, सनातन धर्म को खात्मे की बात करने वाले, इन लोगों को बिहार माफ करेगा क्या? बिहार माफ करेगा क्या? कांग्रेस-आरजेडी वाले आपका एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं। इन लोगों को सत्ता और भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है। सत्ता से दूर जाते ही ये ऐसे छटपटाने लगते हैं जैसे मछली को पानी से बाहर निकाल दिया गया हो। इसलिए, इन्हें सत्ता से दूर रखना बहुत जरूरी है।

साथियों,
कल दिल्ली में कुछ लोग बता रहे थे। क्योंकि मैं देख रहा हूं कि ये इंडी गठबंधन इस चुनाव के मैदान में कहीं नजर नहीं आ रहा। उसके नेता नहीं आ रहे। मैंने जरा पूछताछ की भई मामला क्या है, ठंडे पड़े हो। तो उनके एक नेता ने बयान भी कर दिया कि हमारे लोग बहुत सुस्त हैं। ठंडे हैं। कुछ करना नहीं चाहते। तो उन्होंने कहा इंडी गठबंधन के वरिष्ठ नेतागिरी में पिछले पंद्रह दिन से बहुत तूफान चल रहा है। क्या तूफान चल रहा है। उनके एक नेता ने, हठ पकड़कर बैठे हैं कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा, वो एक भी चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। अब ये हाल है उनका। वो बता नहीं पा रहे, उनका नेता कौन है। और वो अंदर-अदंर लड़ रहे हैं। और इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि अभी नहीं, चुनाव नतीजे आने के बात तय करेंगे। अब वो अड़कर बैठ गए हैं। और वे कहते हैं कि जब तक मुझे नेता घोषित नहीं करोगे, मैं कोई रैली करने वाला नहीं। पता नहीं समझ जाएं, नहीं समझ जाएं। लेकिन ये हाल है उनका।

साथियो
मैंने हमेशा कहा है कि 140 देशवासी मेरा परिवार है। और ये सिर्फ शब्द नहीं हैं, मेरी भावना है। आपका सपना ही मेरा संकल्प है। नवादा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा ने हमारे साथी मित्र विवेक ठाकुर जी को उम्मीदवार बनाया है। इनको दिया गया एक-एक वोट मोदी को मजबूत बनाएगा। 19 अप्रैल को कमल छाप उसपर दिया गया हर वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। आप यहाँ से जाकर नवादा के जन-जन तक मेरा प्रणाम भी जरूर पहुंचाइएगा।

मेरे साथ बोलिए
भारत माता की जय
भारत माता की जय
बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
Today, the entire country and entire world is filled with the spirit of Bhagwan Shri Ram: PM Modi at Dhwajarohan Utsav in Ayodhya

Popular Speeches

Today, the entire country and entire world is filled with the spirit of Bhagwan Shri Ram: PM Modi at Dhwajarohan Utsav in Ayodhya
'Wed in India’ Initiative Fuels The Rise Of NRI And Expat Destination Weddings In India

Media Coverage

'Wed in India’ Initiative Fuels The Rise Of NRI And Expat Destination Weddings In India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister Congratulates Indian Squash Team on World Cup Victory
December 15, 2025

Prime Minister Shri Narendra Modi today congratulated the Indian Squash Team for creating history by winning their first‑ever World Cup title at the SDAT Squash World Cup 2025.

Shri Modi lauded the exceptional performance of Joshna Chinnappa, Abhay Singh, Velavan Senthil Kumar and Anahat Singh, noting that their dedication, discipline and determination have brought immense pride to the nation. He said that this landmark achievement reflects the growing strength of Indian sports on the global stage.

The Prime Minister added that this victory will inspire countless young athletes across the country and further boost the popularity of squash among India’s youth.

Shri Modi in a post on X said:

“Congratulations to the Indian Squash Team for creating history and winning their first-ever World Cup title at SDAT Squash World Cup 2025!

Joshna Chinnappa, Abhay Singh, Velavan Senthil Kumar and Anahat Singh have displayed tremendous dedication and determination. Their success has made the entire nation proud. This win will also boost the popularity of squash among our youth.

@joshnachinappa

@abhaysinghk98

@Anahat_Singh13”