NDA govt in the centre is working for the welfare of the youth...If the central govt can do so much work in Andhra Pradesh, then why can't YSRCP: PM Modi
BJP's mantra is development, development & development and YSRCP mantra is corruption, corruption & corruption: PM Modi in Anakapalle

भारत माता की। भारत माता की। भारत माता की।

ना आंध्रा कुटुम्ब सभ्युलन्दरिकी नमस्कारम ।

मैं नुकालम्मा देवी को प्रणाम करता हूं। कल अल्लूरी सीताराम राजू जी की पुण्यतिथि है। 2 वर्ष पहले भीमावरम में मुझे उनकी प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य मिला था। मैं आज अनकापल्ली की धरती से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं।

साथियों,
मैं सबसे पहले आपसे क्षमा मांगता हूं क्योंकि मुझे सवा छह बजे टेकऑफ करना है तो चंद्रबाबू जी मेरे जाने के बाद बोलेंगे और हम सब उनको सुने बिना जाएंगे नहीं। अनकापल्ली में बेल्लम और तेलुगु, दोनों की अद्भुत मिठास है। 4 जून को ये मिठास और बढ़ने वाली है। आंध्र प्रदेश में NDA की सरकार बनेगी और दिल्ली में भी NDA का परचम लहराएगा। डबल इंजन सरकार यहां के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

साथियों,

ये पहला चुनाव है जो विकसित आंध्र प्रदेश-विकसित भारत के विश्वास पर लड़ा जा रहा है। आज भारत दुनिया की fifth largest economy है। आज भारत चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना है। आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। ये गौरव हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर रहा है। हमारे आंध्र प्रदेश से तो बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय बाहर रहते हैं। अब वहां उनकी भी पहचान का सम्मान हो रहा है। साथियों, पहले नेता वोट मांगने जाते थे, तो जनता काम का हिसाब पूछती थी। लेकिन, अब मोदी हिसाब देता है और जनता मुहर लगाती है। यहां अनकापल्ली से आनंदपुरम तक 6 लेन का हाइवे बना है। रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। 2014 तक आंध्रप्रदेश में four thousand किलोमीटर नेशनल हाइवे थे। आज करीब करीब nine thousand किलोमीटर हाइवेज़ आंध्र प्रदेश में हैं।

साथियों,

केंद्र की NDA सरकार आंध्र प्रदेश के युवाओं के लिए काम कर रही है। यहां ट्रिपल I.T-DM कुरनूल, I.I.T तिरुपति, आईसर तिरुपति जैसे संस्थान बनाए गए हैंI विशाखापट्टनम में IIM की स्थापना हुई है। यहां युवाओं के लिए पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी खोली गई है। पुदीमडाका में ग्रीन एनर्जी पार्क को भी मंजूरी दी गई है। नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क शुरू करने के लिए one thousand करोड़ की मदद दी गई है। इससे यहां निवेश बढ़ेगा और फार्मा सेक्टर में रोजगार पैदा होंगे। साथियों, अगर केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश में इतना काम कर सकती है, तो YSR कांग्रेस सरकार क्यों नहीं कर सकती? बीजेपी का मंत्र है- डवलपमेंट, डवलपमेंट, डवलपमेंट। YSR कांग्रेस का मंत्र है- करप्शन-करप्शन-करप्शन। ये विकास के हर कार्य में ब्रेक लगा रहे हैं। हमने विशाखापट्टनम को अलग रेलवे जोन बनाने की मंजूर दी। लेकिन, राज्य सरकार रेलवे मुख्यालय के लिए जमीन नहीं दे रही।

साथियों,

हमने आंध्र प्रदेश के गरीबों के लिए Twenty Four Lakhs पीएम आवास स्वीकृत किए हैं। लेकिन YSR कांग्रेस सरकार इसके आधे घर भी गरीबों के लिए नहीं बना पाई। मोदी गरीब की पीड़ा दूर कर रहा है, इन्हें उसमें भी पीड़ा है। इनका एक ही एजेंडा है- जहां करप्शन नहीं, वहां काम नहीं।

साथियों,

उत्तर आंध्रा सुजला सरवन्ती इरीगेशन प्रोजेक्ट यहां की राज्य के वर्क कल्चर का बहुत बड़ा उदाहरण है। ये प्रोजेक्ट जगन रेड्डी के पिता YSR ने शुरू किया था। अपने पिता की पॉलिटिकल विरासत तो इन्होंने ले ली। लेकिन, उनके शुरू किए हुए हर प्रोजेक्ट भी ये पूरे नहीं कर पाए। इसी तरह, पोलावरम प्रोजेक्ट को भी इन्होंने ठप्प कर रखा है। हमारी केंद्र सरकार ने पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए fifteen thousand करोड़ रुपए जारी किए हैं। लेकिन, YSR कांग्रेस को किसानों की कोई चिंता नहीं है।

साथियों,

अनकापल्ली और आंध्र प्रदेश गन्ना किसानों का इतना बड़ा केंद्र रहा है। लेकिन, प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण किसान परेशान हैं। किसान गन्ना उगाना छोड़ रहे हैं। इस इलाके में अधिकांश चीनी मिलें बंद हो गईं हैं। मैं आंध्र प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं, डबल इंजन की सरकार में यहां गन्ना किसानों के जीवन की मिठास वापस लौटेगी। मोदी का मिशन है, हमारे गन्ना किसान ऊर्जादाता भी बनेंगे। आज मोदी पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़वा रहा है। इससे देश में करीब eighty thousand Crore Rupees गन्ना किसानों को मिले हैं। इसका बहुत बड़ा लाभ गन्ना किसानों को हो रहा है।

साथियों,

NDA सरकार ने ही पहली बार हमारे फिशरमेन की भी चिंता की है। हमने फिशरीज सेक्टर के लिए अलग मंत्रालय शुरू किया। हमने फिशरमेन को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी। बीजेपी ने अपने संकल्पपत्र में गारंटी दी है कि फिशरीज सेक्टर से जुड़े भाई-बहनों के लिए बीमा कवरेज बढ़ाया जाएगा। हम फिशरीज से जुड़े प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर भी बनाएंगे। हम फिशरमैन की आय बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक सी-वीड की खेती को भी बढ़ावा देंगे।

साथियों,

आज आंध्र प्रदेश के लोग कह रहे हैं, कांग्रेस गई, YSR कांग्रेस आई, लेकिन फायदा कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस हो या YSR कांग्रेस, दोनों की एक ही पहचान है। इनकी पहचान है- बेलगाम भ्रष्टाचार। इनकी पहचान है- माफियाराज! बगल में ही, कर्नाटका में कांग्रेस को कुर्सी मिली है। वहां टैंकर माफिया, लैंड माफिया सरकार चला रहे हैं। यहां आंध्र प्रदेश में भी सैंड माफिया, लैंड माफिया और शराब माफिया का राज चल रहा है। आपको इस लूट से आंध्र प्रदेश को मुक्त कराने के लिए NDA की सरकार चुननी है।

साथियों,

कांग्रेस और YSR कांग्रेस, दोनों ने तुष्टीकरण की राजनीति से आंध्र प्रदेश की संस्कृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। कांग्रेस ने तो अयोध्या में राममंदिर का खुला बहिष्कार किया था। आज आंध्र प्रदेश में मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, NDA सरकार आएगी, तो आंध्र प्रदेश की संस्कृति पर हो रहे ऐसे हमलों पर भी लगाम लगाएगी।

साथियों,

13 मई को आपका वोट देश और आंध्र प्रदेश का भविष्य तय करेगा। अनकापल्ली से NDA कैंडिडैट श्री सीएम रमेश जी, विशाखापट्टनम से श्री मथुकुमिल्ली भारत जी, अरकू से श्रीमती कोथापल्ली गीता जी, और, विजयानगरम से श्री कलीशेट्टी अप्पलनायडू जी को भारी वोटों से जिताकरके दिल्ली भेजिए। इनका जीतना मोदी को मजबूत करेगा। और आप जब इनको वोट देंगे वो वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जएगा। साथ ही, मेरा अनुरोध है, विधानसभा चुनाव के लिए भी हमारे जो NDA के साथी हैं, जो विधायक के नाते चुनाव लड़ रहे हैं, उनको भी भारी मतों से विजयी बनाइए। आप सभी यहां से जब यहां से जाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा घरों में लोगों को जाकर के मिलिए और लोगों को कहिए, अपने मोदी जी आए थे और मोदी ने उनको नमस्कार कहा है। हर घर में जाके मेरा नमस्कार पहुंचाइए। जब मेरा नमस्कार उनको मिलेगा। तो वो मुझे आशीर्वाद देंगे। और हर परिवार का आशीर्वाद मुझे नई ऊर्जा देता है। और उस ऊर्जा से मैं आपकी सेवा में खप जाता हूं। इसलिए घर-घर जाकर सबको मेरा नमस्कार पहुंचाइए।

मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं चंद्रबाबू को सुनूं। लेकिन कल मेरा वोटिंग है गुजरात में और मुझे आज रात को गांधीनगर पहुंचना है। इसलिए मुझे निकलना पड़ेगा। मैं सभी एमएलए कैंडिडेट उनको रिक्वेस्ट करता हूं आगे आने के लिए। सभी एमएलए और एमपी कैंडिडेट।

आप सब मेरे साथ बोलिए,
भारत माता की जय।
भारत माता की जय।
भारत माता की जय।
बहुत-बहुत धन्यवाद!

Explore More
78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ

Popular Speeches

78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ
Startup India has fuelled entrepreneurial spirit

Media Coverage

Startup India has fuelled entrepreneurial spirit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
The World This Week On India
January 14, 2025

India continued to captivate global attention this week with its advancements in technology, strategic partnerships, and cultural milestone. From transformative investments in AI to the world's largest religious gathering, India's multifaceted story of progress took center stage.

One of the focal points of this week was Prime Minister Narendra Modi's meeting with Microsoft CEO Satya Nadella and the US NSA Jake Sullivan's visit to India. Talking about his meeting with Prime Minister Narendra Modi, Nadella said it's great to listen to PM Modi's vision of "driving AI missions" for India's growth.

Jake Sullivan praised the India-US partnership and stated that step-by-step, India & America] have worked to build trust, build cooperation habits, and move the partnership past what Prime Minister Modi has called our "hesitations of history."

Cultural Grandeur: India Prepares for Kumbh Mela

The Kumbh Mela, recognized as the largest gathering of humanity, is set to begin on January 13, 2025, with organizers expecting an astonishing 400 million pilgrims. This six-week Hindu festival celebrates faith and spirituality, drawing global attention to its scale and cultural significance. As pilgrims converge along the sacred rivers, the event reflects India's commitment to preserving its cultural and religious heritage.

Inclusive Growth: Narrowing the gap between rural and urban consumption

"India's Rural Consumers: Time to Shine," analyzes the shifting dynamics within India's rural economy, highlighting its growing role in driving the nation's consumption story. The article captures the transformative impact of rising incomes, government schemes, and digital penetration in rural areas by shedding light on rural consumers' increased purchasing power and aspirations.

Satya Nadella AI Push: A $3 Billion Investment in India

Microsoft CEO Satya Nadella unveiled plans for a $3 billion investment in India over the next two years, targeting AI and cloud service development. The company also aims to train 1 Crore Indians in AI skills by 2030, promoting a tech-savvy workforce ready to drive innovation. This announcement strengthens India's role as a global hub for technological advancements.

Investor Confidence Soars: Defense Sector Takes Center Stage

Retail investors in India have been pouring money into defense stocks, following Prime Minister Narendra Modi's focus on domestic arms manufacturing. The sector index has seen a remarkable 56% rise over the past year, underscoring the success of the 'Make in India' campaign. This trend reflects growing confidence in India's defense industry as it positions itself as a global player.

BrahMos Export in Focus: Indonesia Eyes Cruise Missiles

India's BrahMos supersonic cruise missile has captured international interest, with Indonesia emerging as a potential buyerTalks between New Delhi and Jakarta on finalizing an export deal showcase India's expanding defense diplomacy. The BrahMos, co-developed with Russia, represents India's strategic capability and growing influence in the defense export market.

Solar Energy Surge: India's Renewable Aspirations

India's solar capacity is projected to rise from 82 GW in 2024 to 214 GW by 2030, driven by government initiatives like the PM Surya Muft Bijli Yojana and PM-KUSUM scheme. This growth cements India's leadership in renewable energy, positioning it as a key contributor to global sustainability goals.

Strengthening Regional Ties: Indo-Nepal Exercise Surya Kiran

The Indo-Nepal joint military exercise Surya Kiran showcased the deepening partnership between the two neighboring nations. Focused on operational skill enhancement and the exchange of best practices, the exercise reflects India's commitment to building regional cooperation and security.

Young Talent Shines: Aaradhya Sunder at Art Capital Paris

At just 11 years old, Aaradhya Sunder has made history as the youngest artist to exhibit at Art Capital Paris 2025. Her surreal masterpiece, The Eye of Nature, explores humanity's connection with the environment, earning her accolades on the global stage. This achievement underscores the creative potential of young Indians and their growing influence in the international art world.

From hosting millions at the Kumbh Mela to sealing defense deals and advancing AI, India's story this week reflects A Nation on the Move. Whether in preserving its heritage or driving innovation, India continues to make a mark, reaffirming its position as a global leader in cultural, technological, and economic spheres.