Looking at the large turnout of West Bengal's Nari Shakti indicates 'Fir ek Baar Modi Sarkar’
It is the support of 140 crore Indians that saw the abrogation of Article 370, the passage of Nari Shakti Vandan Act, and the Pran-Pratishtha of Ram Mandir after 500 years
It is only our government that truly stands with our mothers-daughters-sisters of Sandeshkhali with utmost respect and dignity. The Sandeshkhali incident has amplified the TMC's mistreatment of our Nari Shakti
Our government prioritizes development unlike the Congress-Left-TMC whose politics is founded on lies, confusion and propaganda
The TMC-Left-Congress have neglected the deprived communities including Rajbhanshis, Namasudras and Matuas among various others

नोमोश्कार !
शकल कूचबिहार बाशी देर आमार शादोर प्रोणाम
दंडोबत शगाय के !
मेरे साथ बोलिए... भारत माता की, भारत माता की।

मैं मदन मोहन ठाकुर जी और बोरो देवी को पूरी श्रद्धा से नमन करता हूं। आज यहां कूचबिहार के साथ-साथ अलिपुरद्वार से भी इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हैं। विशेष रूप से माताएं-बहनें-बेटियां, इतनी विशाल संख्या में हमें आशीर्वाद देने पहुंची हैं। आपका यही आशीर्वाद है, जिसके कारण पूरा देश कह रहा है-
फिर एक बार...मोदी सरकार !
एक बार आबार…मोदी शोरकार, एक बार आबार…मोदी शोरकार, एक बार आबार…मोदी शोरकार

भाइयों और बहनों,
मैं हेलीकॉप्टर से...जब मैं यहां बाई रोड आ रहा था, पूरे रास्ते भर ऐसा लग रहा था जैसे बड़ा रोडशो हो रहा है। ये आपका प्यार सर आंखों पर है। आज मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में सभा करने आया था तो उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान को बहुत छोटा कर दिया था ताकि लोग मोदी को सुन न सके। और मैंने उस दिन कहा था कि दीदी आपने अच्छा नहीं किया, अब जनता आपको जवाब देगी। और आपने जवाब दे दिया। लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। मैदान खुला रखा तो मुझे आप सबके दर्शन करने का सौभाग्य मिला। आपका दर्शन करके आज मेरा जीवन धन्य हो गया। और इसलिए मैं बंगाल सरकार को कोई रूकावट न करने देने के लिए जरूर आभार व्यक्त करता हूं।

भाइयों-बहनों,
21वीं सदी का ये समय भारत के लिए बहुत अहम है। ये समय विकसित भारत बनाने का है। और जब भारत विकसित होगा तो बंगाल उसका बहुत बड़ा लाभार्थी होगा। बंगाल के मेरे भाई-बहन उसके सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। ये समय, महाराजा नर नारायण, वीर चिल्ला रॉय, और ठाकुर पंचानन बर्मा जैसे महान सपूतों के सपनों को पूरा करने का समय है। इसलिए 19 अप्रैल को जब आप मतदान केंद्र पर वोट डालने जाएंगे, तो इस बात को बराबर याद रखिएगा। और हम याद रखें ये देश का चुनाव है, पूरे हिंदुस्तान का चुनाव है। ये दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है। इसलिए दिल्ली में कोई कमज़ोर सरकार नहीं, बल्कि स्थिर और मज़बूत सरकार ज़रूरी है। आप मुझे बताइए, क्या देश को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना चाहिए कि नहीं चाहिए? बनाना चाहिए कि नहीं चाहिए? इसके लिए मजबूत सरकार चाहिए कि नहीं चाहिए? मोदी मजबूत सरकार देता है कि नहीं देता है? आगे भी देगा कि नहीं देगा? और इसीलिए देश की सरकार बनानी है, मजबूत सरकार बनानी है, काम करने वाली सरकार बनानी है।

साथियों,
आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने केंद्र सरकार में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। अब पहली बार देश ने बीते 10 साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का विकास मॉडल देखा है। आज दुनिया कहती है कि मोदी मज़बूत नेता है, दुनिया कहती है मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है। लेकिन मेरे भाइयों-बहनों, मैं तो हाथ जोड़कर यही कहूंगा, बहुत विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मोदी तो भारत की जनता जनार्दन का एक बहुत सामान्य सेवक है। मोदी कड़े और बड़े फैसले लेता है क्योंकि उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं। और इसीलिए मोदी का गारंटी है, आपका सपना, आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी ने गरीब को उसका हक भी दिया और गरीब को लूटने वालों के खिलाफ कड़े और बड़े फैसले भी लिए। मोदी ने कड़े फैसले लिए, ताकि देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो। मोदी ने कड़े फैसले लिए ताकि देश आतंकवाद से मुक्त हो। मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर मिलें। आज गांव-गांव डिजिटल हुआ है, घर-घर फोन पहुंचा है। ऐसा आधुनिक नेटवर्क दुनिया के कई विकसित देशों में भी नहीं है। मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि गांव और गरीब का, SC/ST और महिलाओं का जीवन आसान हो। कांग्रेस तो दशकों तक देश को गरीबी हटाओ का नारा देती रही। ये बीजेपी सरकार है जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर दिखा दिया है। और ये इसलिए हुआ क्योंकि हमारी नीयत साफ है, ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इसलिए ही मैं कहता हूं- नीयत सही, तो नतीजे सही ! ताई आमी बोली, उद्देश्यो शोटीक, ताले पोरिणामो शोटीक !

साथियों,
मोदी आपके भविष्य की चिंता कर रहा है, आपकी आने वाली पीढ़ियों के सामने से दशकों पुरानी चुनौतियां हटा रहा है। मोदी की नीयत सही है, इसलिए अनेक दशकों बाद जम्मू कश्मीर को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है। मोदी की नीयत सही है, तभी दशकों के इंतज़ार के बाद नारीशक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ, महिलाओं को संसद और विधानसभा में आरक्षण मिला है। मोदी की नीयत सही है, इसलिए 500 साल बाद अयोध्य़ा में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। इसलिए देश कहता है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है। पश्चिम बंगाल के करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है- क्योंकि मोदी ने इसकी गारंटी दी थी। यहां बंगाल के करीब 40 लाख गरीबों को पक्का घर मिला है, क्योंकि मोदी ने इसकी गारंटी दी थी। पश्चिम बंगाल के करोड़ों परिवारों को पहली बार टॉयलेट मिला, बिजली, गैस और नल से जल कनेक्शन पहुंचा। क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी। यहां बंगाल के किसानों के खातों में हमने पीएम किसान सम्मान निधि के साढ़े आठ हज़ार करोड़ रुपए सीधे भेजे क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी। और साथियों, 10 साल में जो विकास हुआ, बहुत लंबी लिस्ट है। हिंदुस्तान के हर इलाके में हुआ, हिंदुस्तान के हर परिवार तक पहुंचा। बहुत कुछ हुआ है लेकिन आप याद रखिए, ये जो 10 साल में जो हुआ न, 10 साल में जो विकास हुआ है न वो तो सिर्फ ट्रेलर है। 10 बछोरे जा होलो ओटा ट्रेलार छिलो ! अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। अभी तो हमें पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है। मेरे विरोधी कहते हैं, मोदी का कोई परिवार नहीं है। अरे मोदी के लिए तो, मेरा भारत, मेरा परिवार है। मेरा भारत, मेरा परिवार है। आप मुझे बताइए...आप भी मेरा परिवार हैं कि नहीं हैं? आमार भारोत, आमार पोरिबार

भाइयों और बहनों,
बंगाल के विकास के लिए यहां बीजेपी का बहुत मजबूत होना जरूरी है। बीजेपी ही है, जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है। पूरे बंगाल ने, पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा थी। अब बीजेपी ने संकल्प लिया है कि वो संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर ही रहेगी। उन्हें जिंदगी जेल में ही काटनी पड़ेगी। इसलिए, यहां हर बूथ पर कमल छाप पर वोट पड़ना जरूरी है।

साथियों,
नारी सशक्तिकरण बीजेपी की प्राथमिकता है। यहां पश्चिम बंगाल के गांव-गांव में लाखों बहनें, सहायता समूहों से जुड़ी हैं। अब मोदी ने 3 करोड़ बहनों को... मेरी माताएं-बहनें सुनिए, मोदी ने गारंटी दी है 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की मेरी गारंटी है। आपका ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद, आपका उत्साह पूरा देश देख रहा है, ये बंगाल का मिजाज पूरा देश देख रहा है। 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना और दूसरा नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत मैं ड्रोन दे रहा हूं, उन्हें ड्रोन पायलट बना रहा हूं। ड्रोन से होने वाली खेती में बहनों की बड़ी भूमिका होगी, उनकी आय बढ़ेगी। मेरा प्रयास है कि माताओं-बहनों के हमारे समूह, आत्मनिर्भर भारत को गति दे।

साथियों,
कूचबिहार हो, अलिपुरद्वार हो, ये पूरा क्षेत्र अनंत संभावनाओं का क्षेत्र है। इसलिए बीजेपी सरकार, इस पूरे क्षेत्र में विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। बांग्लादेश के साथ व्यापार-कारोबार करना आसान हो, कानूनी तरीके से वहां आना-जाना आसान हो, इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन TMC, लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी-गठबंधन सिर्फ झूठ और अफवाह की राजनीति में ही जुटे हैं। इन्होंने राजबंशी, नामशूद्र और मतुआ साथियों की कभी परवाह नहीं की। लेकिन आज जब बीजेपी सरकार, CAA लेकर आई है, तो ये अफवाहें फैला रहे हैं। मां भारती पर आस्था रखने वाले हर परिवार को नागरिकता देना, ये मोदी की गारंटी है। मैं पश्चिम बंगाल के हर परिवार से कहूंगा, ये TMC वाले, वामपंथ वाले डराएंगे, अलोकतांत्रिक तरीके अपनाएंगे। लेकिन आपने 10 साल मेरा काम देखा है। आप मोदी की गारंटी पर भरोसा कर सकते हैं।

भाइयों और बहनों,
टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति ही झूठ पर, भ्रम फैलाना और अप-प्रचार पर टिकी है। इंडी-गठबंधन, अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है। यहां, TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ाई करते दिखते हैं लेकिन दिल्ली में सारे एक साथ रहते हैं, एक ही थाली में खाते हैं। अब देखिए, ये राशन घोटाले, शिक्षक भर्ती घोटाले में जो लग जुड़े हैं न उनको बचाना चाहते हैं। आपने भी देखा है कि TMC के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर निकले हैं। ये सब मिलकर उनको बचाना चाहते हैं। जिन्होंने नौकरी के नाम पर ये मेरे परिवारजनों को धोखा दिया है, ये उनको बचाना चाहते हैं। आप मुझे बताइए जिन्होंने आपको लूटा है उनको सजा होनी चाहिए कि नहीं, जिन्होंने आपको लूटा है उनको सजा होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उनको जेल में जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए। ये पैसा आपका है, किसी को लूटने का अधिकार नहीं है। और ये इनको बचाने के लिए ये जांच में रोड़े अटकाते हैं और दिनरात मोदी को गालियां देते हैं। ये चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, तोलाबाज़ी, खून-खराबे की राजनीति ऐसे ही चलती रहे। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ। आमी बोली भ्रोष्टाचार शोराओ, तारा बोले- भ्रोष्टाचारी बाचाओ। मैं इन भ्रष्टाचारियों को दो टूक कह रहा हूं- आपकी धमकी से कुछ नहीं होगा। ये मोदी है भ्रष्टारियों को सजा देकरके रहेगा। और बंगाल के मेरे भाइयों-बहनों आने वाले 5 वर्षों में भ्रष्टाचारियों पर और कड़ी कार्रवाई होगी।

भाइयों और बहनों,
इन चुनावों में TMC को कड़ा संदेश देना बहुत ज़रूरी है। मैं बंगाल की जनता के लिए जो भी योजनाएं लाता हूं, यहां की सरकार उसे यहां लागू होने ही नहीं देती। TMC ने आयुष्मान भारत योजना को रोका है। अब ये आयुष्मान योजना ऐसी है कि मान लीजिए आप किसी कारण से मुंबई गए और वहां बीमार हो गए। अगर आयुष्मान कार्ड होगा न मुंबई में आपकी मुफत में इलाज होगा। आप चेन्नई गए और कुछ हो गया तो वहां भी आपका इलाज होगा। लेकिन वो काम ये टीएमसी सरकार करने नहीं देती है। यहां अगर ये योजना होती, तो दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जो मरीज़ जाते हैं, उनको भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता। बीजेपी सरकार की पहचान मेडिकल कॉलेज और एम्स बनाने वाली सरकार की है। हम देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रहे हैं। लेकिन TMC की सरकार ये भी करने नहीं देती। पूरे देश में गांव की सड़क, नेशनल हाईवे, आधुनिक रेलवे, एयरपोर्ट हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। लेकिन पश्चिम बंगाल को रिकॉर्ड पैसा देने के बावजूद, TMC सरकार की रोकटोक से प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हो पाते।

साथियों,
देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में टूरिज्म की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। ये क्षेत्र टूरिज्म का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। देश आज स्पोर्ट्स की नई क्रांति की तरफ बढ़ रहा है। इसमें भी इस क्षेत्र की बड़ी भूमिका मैं देख रहा हूं। बीजेपी ही है, जो राजबंशी परंपरा को, भाषा-संस्कृति को, अपने महापुरुषों को सम्मान दे सकती है। बीजेपी ही है, जो चाय बगानों में काम करने वालों के कल्याण के लिए काम कर सकती है। इसलिए 19 अप्रैल को भारी संख्या में मतदान करना है। कूचबिहार में श्री निशीथ प्रमाणिक जी और अलीपुरदुआर में श्री मनोज तिग्गा जी को भारी मतों से विजयी बनाना है। हमारे निशीथ जी ने लगातार बंगाल की आवाज उठाई है। आपको उन्हें फिर से रिकॉर्ड मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है। और मैं आपसे दो बातें करना चाहता हूं। गर्मी बहुत होगी, कितनी ही गर्मी क्यों न हो, सूरज निकलते ही तुरंत मतदान के लिए निकल पड़ें। सुबह-सुबह ही मतदान कर दें। और दूसरा ये टीएमसी के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं पूरी हिम्मत के साथ खड़े हो जाइए इस बार इलेक्शन कमीशन बहुत जागृत है। आपके एक-एक वोट की ताकत वो समझता है। और इसीलिए निडर होकर वोट देने के लिए निकलना है।


मेरा एक काम करेंगे। आपलोग मेरा एक काम करेंगे। पक्का करेंगे। जरा अपना मोबाइल फोन निकालकर फ्लैश लाइट चालू कीजिए। सब अपना मोबाइल निकाल करके फ्लैश लाइट चलाइए। फिर मैं बताता हूं क्या काम करना है। आप अपना मोबाइल का फ्लैश लाइट चालू कीजिए। अच्छा मेरा एक काम करेंगे? करेंगे, देखिए, यहां से जब जाएंगे तो घर-घर जाना और जाकरके हरेक परिवार में कहना कि मोदी जी आए थे और मोदी जी ने आपको प्रणाम कहा है। ये मेरा संदेश दे देंगे। मेरा प्रणाम घर-घर पहुंचाएंगे।

मेरे साथ बोलिए..
भारत माता की जय ! भारत माता की जय ! भारत माता की जय !

Explore More
প্রধান মন্ত্রী, শ্রী নরেন্দ্র মোদীনা 78শুবা নীংতম নুমিত্তা লাল কিলাগী ফম্বাক্তগী লৈবাক মীয়ামদা থমখিবা ৱারোল

Popular Speeches

প্রধান মন্ত্রী, শ্রী নরেন্দ্র মোদীনা 78শুবা নীংতম নুমিত্তা লাল কিলাগী ফম্বাক্তগী লৈবাক মীয়ামদা থমখিবা ৱারোল
'We bow to all the great women and men who made our Constitution': PM Modi extends Republic Day wishes

Media Coverage

'We bow to all the great women and men who made our Constitution': PM Modi extends Republic Day wishes
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles the demise of Cardiac Surgeon Dr. KM Cherian
January 26, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi today condoled the demise of renowned Cardiac Surgeon Dr. KM Cherian.

The Prime Minister’s Office handle on X posted:

“Pained by the passing of Dr. KM Cherian, one of the most distinguished doctors of our country. His contribution to cardiology will always be monumental, not only saving many lives but also mentoring doctors of the future. His emphasis on technology and innovation always stood out. My thoughts are with his family and friends in this hour of grief: PM @narendramodi”