उनके संबोधन में एक ऐसे भारत का विज़न है, जहां युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों में माननीय राष्ट्रपति के संबोधन की सराहना की है तथा इसे विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक व्यापक विज़न बताया है।

श्री मोदी ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला तथा सर्वांगीण विकास के साथ-साथ भविष्योन्मुखी विकास के महत्व को रेखांकित किया।

श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन में एक ऐसे भारत की परिकल्पना है, जहां युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।

श्री मोदी ने आगे कहा कि माननीय राष्ट्रपति के भाषण में पिछले दशक में हमारे देश की सामूहिक उपलब्धियों का भी सुंदर ढंग से सारांश प्रस्तुत किया गया है तथा भाषण में हमारी भविष्य की आकांक्षाओं को भी शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

“राष्ट्रपति जी का आज संसद के दोनों सदनों में दिया गया संबोधन, विकसित भारत के निर्माण की दिशा में राष्ट्र के मार्ग की रूपरेखा को प्रतिध्वनित करता है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में की गई पहलों पर प्रकाश डाला और सर्वांगीण तथा भविष्योन्मुखी विकास के महत्व को रेखांकित किया।

उनके संबोधन में ऐसे भारत की परिकल्पना की गयी है, जहाँ युवाओं को आगे बढ़ने के सर्वोत्तम अवसर प्राप्त होंगे। इस संबोधन में प्रेरक रोडमैप भी शामिल हैं, जो एकता और दृढ़ संकल्प की भावना के साथ हमारे द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार किये गए हैं।”

“माननीय राष्ट्रपति के भाषण में पिछले दशक में हमारे राष्ट्र की सामूहिक उपलब्धियों का अच्छे तरीके से सारांश प्रस्तुत किया गया है और भाषण में हमारी भविष्य की आकांक्षाओं को भी शामिल किया गया है। इस संबोधन में आर्थिक सुधार, अवसंरचना विकास, स्वास्थ्य सेवा में हुई प्रगति, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण विकास, उद्यमिता, अंतरिक्ष और अन्य को भी प्रमुखता दी गयी है।”

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Tea exports increased from $852mn in 2023-24 to $900mn in 2024-25: Tea Board

Media Coverage

Tea exports increased from $852mn in 2023-24 to $900mn in 2024-25: Tea Board
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 24 मार्च 2025
March 24, 2025

Viksit Bharat: PM Modi’s Vision in Action