प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बैंकाक के दुसित पैलेस में थाईलैंड के महामहिम राजा महा वजीरालोंगकोर्न फ्रा वाजिराकलाओचाओयुहुआ और महामहिम रानी सुथिदा बजरासुधाबिमलालक्षण के साथ शाही मुलाकात की।
इस दौरान भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। इस संदर्भ में, उन्होंने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का उल्लेख किया, जो पिछले वर्ष भारत से थाईलैंड लाए गए थे और इस पहल ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में सकारात्मक प्रभाव डाला है। इसके अलावा, उन्होंने भारत और थाईलैंड के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श की।
Called on Maha Vajiralongkorn, the King of Thailand. We talked about the robust friendship between India and Thailand and how to make it even stronger. pic.twitter.com/FJE958U1mn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025


