नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देवी मां की पूजा-अर्चना की तथा सभी लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए उनके दिव्य आशीर्वाद की कामना की।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:
“देवी मां के चरणों में नमन और वंदन! उनसे कामना है कि सभी के दुखों को दूर कर उनके जीवन में नए तेज का संचार करें।
देवी माता के आशीर्वाद से सबका कल्याण हो।
https://www.youtube.com/watch?v=IfSJy3_Lkuo”
देवी मां के चरणों में नमन और वंदन! उनसे कामना है कि सभी के दुखों को दूर कर उनके जीवन में नए तेज का संचार करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2025
देवी माता के आशीर्वाद से सबका कल्याण हो।https://t.co/zVcLK0BZVs


