प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देवी माँ के चरणों में भावभीना दंडवत नमन किया और राष्ट्र के लिए उनके दिव्य आशीर्वाद की कामना की। आध्यात्मिक उत्साह और सामूहिक सद्भावना से ओतप्रोत संदेश में, प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों के कल्याण, साहस और आंतरिक शक्ति के लिए प्रार्थना की।
श्री मोदी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा:
“देवी मां के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! उनसे प्रार्थना है कि वे सभी को अदम्य साहस और उत्तम स्वास्थ्य का आशीष प्रदान करें। उनकी कृपा से सबके जीवन में आत्मबल का संचार हो।
https://www.youtube.com/watch?v=xipST4S094Q”
देवी मां के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! उनसे प्रार्थना है कि वे सभी को अदम्य साहस और उत्तम स्वास्थ्य का आशीष प्रदान करें। उनकी कृपा से सबके जीवन में आत्मबल का संचार हो।https://t.co/NKZOcdLwqV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025


