प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के पवित्र अनुष्ठान के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
श्री मोदी ने इस अवसर पर छठी मैया को समर्पित भक्ति गीत भी साझा किये।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:
“देशभर के अपने परिवारजनों को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की अनंत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की हमारी परंपरा बहुत विशिष्ट है। सूर्यदेव की कृपा से सबका कल्याण हो, सबको जीवन में सुख-संपदा और सफलता की प्राप्ति हो, यही कामना है। जय छठी मइया!”
https://m.youtube.com/watch?v=er0EO-Zp904
https://m.youtube.com/watch?v=OrlnX9zM5-k&pp=0gcJCR4Bo7VqN5tD”
देशभर के अपने परिवारजनों को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की अनंत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की हमारी परंपरा बहुत विशिष्ट है। सूर्यदेव की कृपा से सबका कल्याण हो, सबको जीवन में सुख-संपदा और सफलता की प्राप्ति हो, यही कामना है। जय छठी मइया!…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2025


