प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में न्यू ग्रीन फिल्ड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और इलेक्ट्रॉनिक सिटी की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने राज्य की प्रगति के लिए गोवा की सराहना की
प्रधानमंत्री ने गोवा को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की प्रशंसा की
नये हवाईअड्डे के निर्माण से पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा: प्रधानमंत्री
वर्तमान में गोवा एक डिजिटल प्रशिक्षित, आधुनिक और युवाओं द्वारा संचालित राज्य के तौर पर सामने आया है, जिसमें भारत को बदलने की शक्ति है: प्रधानमंत्री
हमने भारत के ईमानदार नागरिकों की मदद करने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए के अहम कदम उठाया है: प्रधानमंत्री
मैंने उच्च पद पर बैठने के लिए जन्म नहीं लिया, मेरे पास जो भी था... मेरा परिवार, मेरा घर.. मैंने देश के लिए सबकुछ छोड़ दिया: प्रधानमंत्री
हां मैं भी यह दर्द महसूस करता हूं, यह फैसला में घमंड को दिखाने लिए नहीं लिया गया, मैंने गरीबी देखी है और लोगों की परेशानियों को समझ सकता हूं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मोपा हवाई अड्डे और टुआम में इलेक्ट्रानिक सिटी के निर्माण की आधारशिला रखी। 

प्रधानमंत्री ने माइन काउंटर माप जहाज और पांच तटरक्षक बल के अपतटीय गश्ती जहाजों के निर्माण प्रक्रिया के शुरुआत की आधारशिला का रखी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत गोवा में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के सफल संचालन के लिए अधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद देने के साथ की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गोवा की प्रगति की सराहना की।

हवाईअड्डा परियोजना के विषय में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किये गए इस वादे को पूरा होता देख काफी खुश हैं। इससे लाभ गोवा को मिलेगा और पर्यटन को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी परियोजना के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा आज गोवा एक डिजिटल प्रशिक्षित, आधुनिक और युवाओं द्वारा संचालित राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है, जिसमें भारत को बदलने की क्षमता है।

500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 8 नवम्बर को देश के बहुत सारे लोग चैन की नींद सो रहे थे जबकि कुछ ऐसे भी लोग थे जिनकी नींदें उड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत के ईमानदार लोगों की मदद करने और कालेधन की समस्या को खत्म करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। प्रधानमंत्री ने विमुद्रीकरण के फैसले को सफल बनाने में समर्थन करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा वह भी दर्द को महसूस करते हैं, और यह फैसला अहंकार को प्रदर्शित करने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबी देखी है और लोगों की परेशानियों को समझ सकते हैं।

उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों को याद करते हुए कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लोगों ने वोट किया था। उन्होंने यह भी कहा कि कालेधन की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत में कोई धन लूटा गया है और वह विदेशों में छिपा दिया गया है तो उसके खोजना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म उच्च पदों पर बैठने के लिए नहीं हुआ, घर-परिवार के अलावा जो कुछ भी उनके पास था उन्होंने सब छोड़ दिया।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
1.7cr devotees brave cold, freezing water to take holy dip as Maha Kumbh begins

Media Coverage

1.7cr devotees brave cold, freezing water to take holy dip as Maha Kumbh begins
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने मकर संक्रांति, उत्तरायण और माघ बिहू के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं
January 14, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मकर संक्रांति, उत्तरायण और माघ बिहू के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं।

एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा:

“सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।”

“મકરસંક્રાંતિ અને ઉત્તરાયણનો આ પવિત્ર તહેવાર આપ સૌના જીવનમાં નવો ઉત્સાહ, ઉમંગ અને સમૃદ્ધિ લાવે એવી અભ્યર્થના….!!!

"उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्यौहार सभी के जीवन में सफलता और प्रसन्नता लेकर आए।"

"माघ बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं! हम प्रकृति की प्रचुरता, फसल की प्रसन्नता और एकजुटता की भावना का उत्सव मनाते हैं। यह पर्व प्रसन्नता और एकजुटता की भावना को और बढ़ाए।"

“মাঘ বিহুৰ শুভেচ্ছা! আমি প্ৰকৃতিৰ প্ৰাচুৰ্য্য, শস্য চপোৱাৰ আনন্দ আৰু ভাতৃত্ববোধৰ মনোভাৱক উদযাপন কৰো। এই উৎসৱে সুখ আৰু ভাতৃত্ববোধৰ মনোভাৱক আগুৱাই লৈ যাওক।“