“हम सभी का प्रयास है कि नया ओडिशा, नया भारत भव्य और दिव्य हो। हमारा यह देश विकास के अपने प्रकाश पुंज से दुनिया को आलोकित करता रहे। बड़े-बड़े जानकार, बड़ी-बड़ी संस्थाएं कह रही हैं कि भारत तेज गति से विकास करने वाला है। ये दौर हमारा है, ये युग हमारा है, बस हमें ईमानदार प्रयास की जरूरत है, निरंतर जुटे रहने की जरूरत है।”

ओडिशा के बलांगीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भारत सांस्कृतिक रूप से दुनिया का सिरमौर रहा है। हमारी सभ्यता सबसे समृद्ध रही है। ओडिशा हमारे सांस्कृतिक ओजस का अहम हिस्सा रहा है। उड़िया गीत, संगीत, नृत्य, काव्य, साहित्य अद्भुत रहा है। बलांगीर के चौंसठ योगिनी के मंदिर, रानीगुड़ी मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर और कपिलेश्वर मंदिर शताब्दियों पहले बने हैं। कालाहांडी का असुरगढ़ जिला कितना बड़ा राजनीतिक और व्यापारिक केंद्र हुआ करता था, लेकिन इन स्थलों का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया। ऐसे अनेक मंदिरों के नवीनीकरण और सुंदरीकरण का बीड़ा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उठाया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत की सभ्यता दुनिया की सबसे पुरातन सभ्यताओं में से एक रही है और ये मंदिर हमारे पूर्वजों के कौशल के प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री ने कहा,‘’भारत की पुरातन पहचान को आधुनिकता के संगम के साथ और प्रखर करने के लिए भारत सरकार संकल्पबद्ध है। राष्ट्र के गौरव को सर्वोपरि रखने की कटिबद्धता का ही परिणाम है कि भारत के मंदिरों सहित दूसरी जगहों से लूटी या चुराई गई मूर्तियों को भारत लाने का सफल प्रयास चल रहा है। बीते चार वर्षों में इसी प्रकार की अनेक मूर्तियों को विदेशों से भारत लाया जा चुका है।‘’

पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार संस्कृति के प्रति प्रेम और समर्पण रखने वाली है। समग्रता के साथ सोचने वाली सरकार जब आती है, तब कैसा परिणाम आता है, वह हम देख पाते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का गौरव कोई मोदी का गौरव नहीं, बल्कि यह भारतीय गौरवशाली अतीत और हमारे ऋषियों-मनीषियों द्वारा सौंपी गई विरासत का गौरव है, जिसे दुनिया ने स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने तो बस इसे दुनिया के मंचों पर रखने का काम किया। भारत के पास हेरिटेज टूरिज्म की बहुत संभावना है और ओडिशा में भी इस पर काम किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, “मैं पिछले तीन सप्ताह में तीन बार ओडिशा आ चुका हूं। आज मैंने ओडिशा के विकास से जुड़ी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया है। एक महीने के भीतर-भीतर 20 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का काम या तो पूरा हो चुका है या शुरू हुआ है। ये तमाम परियोजनाएं यहां के जीवन को आसान बनाएंगी और इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दे रही है। पूर्वी भारत में रेलवे के विस्तार पर सरकार का फोकस है। पिछले साढ़े चार साल में ओडिशा में सिर्फ रेलवे के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पिछली सरकार के मुकाबले रेल पटरी बिछाने का काम मौजूदा सरकार तीन गुना ज्यादा तेजी से कर रही है। उन्होंने कहा,‘’आज ही मैंने रेल की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया है। बलांगीर से बिचुपली के बीच नई रेल लाइन का शुभारंभ हुआ है। इस रूट पर नई ट्रेन भी आज से शुरू हो गई है। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि लोगों का पैसा भी बचेगा। इस रेल लाइन का विस्तार खोरदा तक किया जा रहा है। जब पूरी लाइन तैयार हो जाएगी तो यहां से हावड़ा और चेन्नई भी जुड़ जाएंगे। तटीय और पश्चिमी ओडिशा भी कनेक्ट हो जाएगा। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से भुवनेश्वर और पुरी की दूरी कम हो जाएगी।‘’ इसके अलावा, मंगलवार को चार अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये तमाम सुविधाएं इस पूरे क्षेत्र में आवाजाही को आसान बनाएंगी, साथ ही प्राकृतिक संपदा के विकास में सहयोग भी करेंगी। इससे नए उद्योग लगेंगे और छोटे उद्योगों को गति मिलेगी। किसान भाई-बहनों को भी लाभ मिलेगा। फल, फूल, सब्जियों की देश की बड़ी मंडियों तक पहुंच आसान होगी।

श्री मोदी ने कहा कि जब हम सबका साथ सबका विकास कहते हैं तो आदिवासी भाई-बहनों पर विशेष ध्यान होता है जो देश की संपदा के संरक्षक हैं। इनके संरक्षण के कारण ही भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर का व्यापक विकास हो पा रहा है, मेक इन इंडिया की पहचान बन रही है। उन्होंने कहा, “आदिवासी अधिकारों को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने खनन कानून में बड़ा संशोधन किया है। एक ‘डिस्ट्रक्ट मिनरल फंड’ बनाया गया है। यह व्यवस्था की गई है कि खनन वाले राज्यों में वहां के लोगों को भी उनकी जमीन से होने वाले लाभ का हिस्सा मिले। इस फैसले के कारण ओडिशा को अब तक 4 हजार करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार व्यवस्था में हर उस कमी को दूर कर रही है जो गरीबों का अधिकार छीनती हो। सरकार में आने के बाद से 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, स्कॉलरशिप, पेंशन हथियाने वालों को ढूंढ निकाला गया है। ये पैसे बिचौलिए खा जाते थे। इस पर रोक लगाकर 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत की गई है। पारदर्शिता के लिए 100 प्रतिशत राशन कार्डों को डिजिटली जोड़ा जा चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि वे विकास की पंचधारा पर काम कर रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई ही उनकी सरकार का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी पहल करते हुए सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की। एससी-एसटी और ओबीसी को पहले से मिल रहे आरक्षण को छेड़े बिना यह व्यवस्था की गई है। आदिवासी इलाकों में आदिवासी बेटे-बेटियों के लिए एकलव्य स्कूलों का विस्तार किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय का भी नेटवर्क खड़ा किया जा रहा है। मंगलवार को सोनेपुर में नए केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास भी किया गया।
भारत के खेल जगत में ओडिशा के महत्व का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में खेल के क्षेत्र में आदिवासी अंचल के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन इलाकों में खेल सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। आदिवासी अंचल के हर जिले को 5 करोड़ रुपये तक की सहायता का प्रावधान किया जा रहा है।

जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी को देखने-सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के प्रारंभ और अंत में भगवान जगन्नाथ को याद किया। उन्होंने मां पटनेश्वरी, मां रामचंडी और मां विंध्यवासिनी का भी स्मरण किया। कोणार्क का उल्लेख करते हुए उन्होंने ओडिशा को सूर्यदेव की धरती बताया और कहा कि कोणार्क से निकली रोशनी पूरे भारत को सदियों से रोशन करती रही है।
ये पावन पवित्र महीना है। विशेष रूप से सूर्य देव की उपासना का ये महीना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ओडिशा तो साक्षात सूर्य देव की ही धरती है।
कोणार्क से निकली रोशनी पूरे भारत को सदियों से रोशन करती रही है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
जो आज भी अपनी सल्तनत को जैसे-तैसे, झूठ-प्रपंच से स्थापित करने में जुटे हुए हैं, उनकी बेपरवाही का परिणाम है, कि जो हमारी असली संपदा है, जो हमारे पास हज़ारों वर्षों से प्रचुर मात्रा में रही है, उसका प्रचार-प्रसार तो दूर, ध्यान भी ठीक से नहीं रख पाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
वो संपदा जिससे दुनिया को जलन होती थी, विदेशी अक्रांता जिसको बर्बाद और तबाह करके चले गए, उसके उत्थान और पुनर्निर्माण के प्रति उन्होंने वो गंभीरता नहीं दिखाई, जो होनी चाहिए थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ओडिशा तो हमारे सांस्कृतिक ओजस का अहम हिस्सा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ओडिया गीत-संगीत, ओडिसी नृत्य, ओडिया भाषा का काव्य और साहित्य, अप्रतिम है, अद्भुत है।
ओडिशा में भारत के गौरवशाली इतिहास, हमारी सभ्यता और संस्कृति की बहुमूल्य धरोहरें हैं: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
ओडिशा के हर जिले में आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण स्थल हैं जो हमारी सांस्कृतिक संपदा के प्रतीक हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
दुनिया की सबसे पुरातन सभ्यताओं में से एक हमारी सभ्यता की पहचान हैं। हमारे पूर्वजों के कौशल के प्रमाण हैं: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfebM0
भारत की पुरातन पहचान को आधुनिकता के संगम के साथ और प्रखर करने के लिए केंद्र सरकार संकल्पबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
राष्ट्र के गौरव को सर्वोपरि रखने की कटिबद्धता का ही परिणाम है कि भारत के मंदिरों सहित दूसरी जगहों से लूटी या चुराई गई, पुरानी मूर्तियों को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है: PM
इस संपदा का भान सिर्फ मोदी को हुआ, ऐसा नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
पहले की सरकारों को भी इस गौरवशाली अतीत का पता था।
तब भी इन स्थानों को संवारने की मांग उठती थी। अंतर सिर्फ संवेदना का था, समग्रता के साथ सोचने वालों की कमी का था: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
वो दल जिन्हें देश ने दशकों तक सरकार चलाने का अवसर दिया, भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका दिया, उनके साथ ये आपराधिक भूल हमेशा-हमेशा चिपकी रहेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
हैरानी की बात ये है कि उन्होंने आज भी इससे सबक नहीं लिया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
तभी तो वो उस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी विरोध करते हैं, जिसे पूरी दुनिया मनाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का गौरव मोदी का नहीं है, ये तो हमारे गौरवशाली अतीत और हमारे ऋषियों और मनीषियों की सौंपी विरासत है, जिसको आज दुनिया मान रही है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
भारत के पास हेरीटेज टूरिज्म की संभावनाएं हैं, उनको नया विस्तार देने का काम हम निरंतर कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
रोज़गार के अवसर तब बनते हैं जब किसी क्षेत्र की कनेक्टिविटी अच्छी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
केंद्र सरकार का सबसे अधिक फोकस कनेक्टिविटी पर ही है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
हवाई यातायात के अलावा ओडिशा सहित पूरे पूर्वी भारत में रेलवे के विस्तार पर भी सरकार का फोकस है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
बीते 4 साढ़े 4 वर्षों में ओडिशा में रेलवे के विकास के लिए ही 20 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया गया।
ये पुरानी सरकार की तुलना में 5 गुणा अधिक है: PM
जब हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं तो हमारे आदिवासी अंचलों में रहने वाले बहन-भाइयों पर विशेष ध्यान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
आप सभी देश की संपदा के संरक्षक हैं। आपके संरक्षण के कारण ही आज भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का इतने व्यापक निर्माण हो पा रहा है: PM @narendramodi
आदिवासी हकों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने खनन कानून में एक बड़ा संशोधन किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
इसके तहत अब एक डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया गया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
इस फंड के माध्यम से ये व्यवस्था की गई है कि देश के जो भी खनन वाले राज्य हैं, वहां के लोगों को भी, उनकी जमीन से होने वाले लाभ का हिस्सा मिले: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर इस बात की कोशिश कर रही है कि व्यवस्था से हर उस कमी को दूर किया जाए, जो गरीबों का अधिकार छीनने में मददगार बनती हों: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
बीते 4 वर्षों में हमारी सरकार ने देश में 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, फर्जी गैस कनेक्शन, गलत नाम से स्कॉलरशिप पाने वाले, गलत नाम से पेंशन हथियाने वाले, ऐसे फर्जी नामों को रद्द किया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
अब जब फर्जी राशन कार्ड से होने वाली लूट बंद हुई है, तो गरीबों को सस्ते राशन का भी रास्ता साफ हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
पिछले चार वर्षों में बिना जनता पर बोझ डाले, सरकार ने सस्ते राशन की कीमतों को स्थिर रखा है, जिसका हक था, उसको वो हक सुनिश्चित किया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
केंद्र सरकार विकास की पंचधारा पर काम कर रही है। बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
सबका साथ, सबका विकास तब सुनिश्चित होता है जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
अवसरों में असमानता से समाज में खाई अधिक बढ़ती है।
आज़ादी के इतिहास में पहली बार केंद्र की सरकार ने इसके लिए पहल की है: PM @narendramodi
संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के गरीबों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
SC-ST और OBC को मिले संवैधानिक हक को “छुए बिना, छेड़े बिना, छीने बिना” ये प्रावधान किया गया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
ये हम सभी का प्रयास है कि नया ओडिशा, नया भारत भव्य और दिव्य हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
हमारा ये देश विकास के अपने प्रकाशपुंज से दुनिया को आलोकित करता रहे: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
दुनिया का हर जानकार, हर बड़ी संस्था कह रही है कि भारत हर साल तेज गति से विकास करने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ये दौर हमारा है, ये युग हमारा है।
बस हमें ईमानदार प्रयास की ज़रूरत है, निरंतर जुटे रहने की जरूरत है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy