PM Narendra Modi addressed a huge public meeting in Odisha’s Balangir today. The PM spoke at length about the BJP-led NDA government’s focus on all-round development of Odisha. The PM highlighted how the development projects launched today would script a new growth chapter for the state.

The Prime Minister stated that Odisha held immense cultural significance. He said that the government was leaving no stone unturned to promote the rich cultural heritage of the state. In this context, the PM cited how efforts were being made to preserve ancient temples.

He said that such initiatives would give a boost to heritage tourism in the state as well as create employment opportunities for the people of the region.

At the rally, PM Modi said that the Central government was committed to enhancing connectivity across the state. In this context, he highlighted about the expansion of railway as well as air connectivity, which he said, would greatly benefit people of the state.

Reiterating the BJP-led NDA government’s mantra of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’, PM Modi, spoke about the measures being undertaken for upliftment of the tribal communities.


He also shed light on the 10% reservation for the economically weaker people belonging to the general category and how the move was aimed at ensuring equal rights for everyone.
ये पावन पवित्र महीना है। विशेष रूप से सूर्य देव की उपासना का ये महीना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ओडिशा तो साक्षात सूर्य देव की ही धरती है।
कोणार्क से निकली रोशनी पूरे भारत को सदियों से रोशन करती रही है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
जो आज भी अपनी सल्तनत को जैसे-तैसे, झूठ-प्रपंच से स्थापित करने में जुटे हुए हैं, उनकी बेपरवाही का परिणाम है, कि जो हमारी असली संपदा है, जो हमारे पास हज़ारों वर्षों से प्रचुर मात्रा में रही है, उसका प्रचार-प्रसार तो दूर, ध्यान भी ठीक से नहीं रख पाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
वो संपदा जिससे दुनिया को जलन होती थी, विदेशी अक्रांता जिसको बर्बाद और तबाह करके चले गए, उसके उत्थान और पुनर्निर्माण के प्रति उन्होंने वो गंभीरता नहीं दिखाई, जो होनी चाहिए थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ओडिशा तो हमारे सांस्कृतिक ओजस का अहम हिस्सा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ओडिया गीत-संगीत, ओडिसी नृत्य, ओडिया भाषा का काव्य और साहित्य, अप्रतिम है, अद्भुत है।
ओडिशा में भारत के गौरवशाली इतिहास, हमारी सभ्यता और संस्कृति की बहुमूल्य धरोहरें हैं: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
ओडिशा के हर जिले में आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण स्थल हैं जो हमारी सांस्कृतिक संपदा के प्रतीक हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
दुनिया की सबसे पुरातन सभ्यताओं में से एक हमारी सभ्यता की पहचान हैं। हमारे पूर्वजों के कौशल के प्रमाण हैं: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfebM0
भारत की पुरातन पहचान को आधुनिकता के संगम के साथ और प्रखर करने के लिए केंद्र सरकार संकल्पबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
राष्ट्र के गौरव को सर्वोपरि रखने की कटिबद्धता का ही परिणाम है कि भारत के मंदिरों सहित दूसरी जगहों से लूटी या चुराई गई, पुरानी मूर्तियों को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है: PM
इस संपदा का भान सिर्फ मोदी को हुआ, ऐसा नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
पहले की सरकारों को भी इस गौरवशाली अतीत का पता था।
तब भी इन स्थानों को संवारने की मांग उठती थी। अंतर सिर्फ संवेदना का था, समग्रता के साथ सोचने वालों की कमी का था: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
वो दल जिन्हें देश ने दशकों तक सरकार चलाने का अवसर दिया, भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका दिया, उनके साथ ये आपराधिक भूल हमेशा-हमेशा चिपकी रहेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
हैरानी की बात ये है कि उन्होंने आज भी इससे सबक नहीं लिया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
तभी तो वो उस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी विरोध करते हैं, जिसे पूरी दुनिया मनाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का गौरव मोदी का नहीं है, ये तो हमारे गौरवशाली अतीत और हमारे ऋषियों और मनीषियों की सौंपी विरासत है, जिसको आज दुनिया मान रही है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
भारत के पास हेरीटेज टूरिज्म की संभावनाएं हैं, उनको नया विस्तार देने का काम हम निरंतर कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
रोज़गार के अवसर तब बनते हैं जब किसी क्षेत्र की कनेक्टिविटी अच्छी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
केंद्र सरकार का सबसे अधिक फोकस कनेक्टिविटी पर ही है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
हवाई यातायात के अलावा ओडिशा सहित पूरे पूर्वी भारत में रेलवे के विस्तार पर भी सरकार का फोकस है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
बीते 4 साढ़े 4 वर्षों में ओडिशा में रेलवे के विकास के लिए ही 20 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया गया।
ये पुरानी सरकार की तुलना में 5 गुणा अधिक है: PM
जब हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं तो हमारे आदिवासी अंचलों में रहने वाले बहन-भाइयों पर विशेष ध्यान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
आप सभी देश की संपदा के संरक्षक हैं। आपके संरक्षण के कारण ही आज भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का इतने व्यापक निर्माण हो पा रहा है: PM @narendramodi
आदिवासी हकों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने खनन कानून में एक बड़ा संशोधन किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
इसके तहत अब एक डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया गया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
इस फंड के माध्यम से ये व्यवस्था की गई है कि देश के जो भी खनन वाले राज्य हैं, वहां के लोगों को भी, उनकी जमीन से होने वाले लाभ का हिस्सा मिले: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर इस बात की कोशिश कर रही है कि व्यवस्था से हर उस कमी को दूर किया जाए, जो गरीबों का अधिकार छीनने में मददगार बनती हों: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
बीते 4 वर्षों में हमारी सरकार ने देश में 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, फर्जी गैस कनेक्शन, गलत नाम से स्कॉलरशिप पाने वाले, गलत नाम से पेंशन हथियाने वाले, ऐसे फर्जी नामों को रद्द किया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
अब जब फर्जी राशन कार्ड से होने वाली लूट बंद हुई है, तो गरीबों को सस्ते राशन का भी रास्ता साफ हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
पिछले चार वर्षों में बिना जनता पर बोझ डाले, सरकार ने सस्ते राशन की कीमतों को स्थिर रखा है, जिसका हक था, उसको वो हक सुनिश्चित किया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
केंद्र सरकार विकास की पंचधारा पर काम कर रही है। बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
सबका साथ, सबका विकास तब सुनिश्चित होता है जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
अवसरों में असमानता से समाज में खाई अधिक बढ़ती है।
आज़ादी के इतिहास में पहली बार केंद्र की सरकार ने इसके लिए पहल की है: PM @narendramodi
संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के गरीबों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
SC-ST और OBC को मिले संवैधानिक हक को “छुए बिना, छेड़े बिना, छीने बिना” ये प्रावधान किया गया है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
ये हम सभी का प्रयास है कि नया ओडिशा, नया भारत भव्य और दिव्य हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
हमारा ये देश विकास के अपने प्रकाशपुंज से दुनिया को आलोकित करता रहे: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy
दुनिया का हर जानकार, हर बड़ी संस्था कह रही है कि भारत हर साल तेज गति से विकास करने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 15, 2019
ये दौर हमारा है, ये युग हमारा है।
बस हमें ईमानदार प्रयास की ज़रूरत है, निरंतर जुटे रहने की जरूरत है: PM @narendramodi https://t.co/SoN8mfvMDy