The country that exports terror is struggling to import 'Atta': PM Modi in Anand
Congress' deep partnership & collaboration with Pakistan has been exposed: PM Modi in Anand
I.N.D.I alliance aims for 'Vote Jihad' in India: PM Modi in Anand

भारत माता की जय

मैंने कई वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी सेवा की। इससे पहले भी मैं कई वर्षों तक गुजरात में पार्टी संगठन के काम में काम करता रहा हूं. मैंने गुजरात में चुनाव लड़ा लेकिन जीता और चुनाव लड़ा लेकिन जीता। सभाएं भी हुईं, रैलियां भी हुईं लेकिन आज मुझे कहना पड़ रहा है कि गुजरात में अगर हमें 11-12 बजे से पहले कोई सभा करनी है तो हमें लोढ़ा चना चबाना पड़ेगा। शाम को थोड़ी ठंड होने पर सब कहते हैं रख लेना... आज मेरे लिए आश्चर्य है, ये आनंद का विशाल केसरिया सागर। मुझे लगता है कि आनंद ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. इस चुनाव में भी आनंद और खेड़ा सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 2014 में आप सभी ने मुझे देश की सेवा के लिए भेजा और आपने मुझे शिक्षित किया, आपने मुझे आकार दिया। सरदार साहब की धरती से मैंने जो कुछ सीखा, आज मुझे लगता है कि वो सब देश की सेवा में लिखा है।

साथियों,

जब हम गुजरात में काम कर रहे थे, तो हमारे पास गुजरात का एक मंत्र था। भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास. हम कभी नहीं कहते थे कि जो देश का होगा वो पहले हमारे गुजरात का हो. हमने हमेशा कहा, भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास। अब जब डेगे ने मुझे देश का काम सौंपा है तो मेरा एक ही सपना है कि जब 2047 में भारत को आजादी के 100 साल होंगे तो हमारा हिंदुस्तान एक विकसित भारत हो और हमारा गुजरात भी एक विकसित गुजरात हो। विकसित का मतलब क्या है..? यहाँ आणंद और खेड़ा के रहनेवालों को समझाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्होंने विदेश देखा है। वे जानते हैं कि समृद्ध दुनिया कैसी होती है। उन्होंने प्रगति देखी है और उनके परिवार अभी भी दुनिया के समृद्ध देशों में रह रहे हैं। हमें ऐसा समृद्ध राष्ट्र बनाना है। उसके लिए मेरा एक पल आपके लिए... मेरा एक पल देश के लिए... मैंने देश को 2047 के लिए 24x7 की गारंटी दी है। इस महान कार्य के लिए... 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए, मैं चाहता हूं। सरदार साहब की धरती को आशीर्वाद चाहिए। आपको पूरे देश का आशीर्वाद मिलता है, लेकिन जब सरदार साहब की धरती का आशीर्वाद मिलता है तो चार चांद लग जाते हैं। इसलिए मैं आज गुजरात की धरती पर आशीर्वाद लेने आया हूं। यहां मेरे परिचय में कहा गया, अब पीएम बोलेंगे. ऐसा इसलिए लगता है, ताकि बातें हमारे कानों तक न पहुंचें. ये हैं हमारे नरेंद्र भाई. इसमें जो मजा है भाई वो पीएम साहब में नहीं है। जब हम घर आते हैं और घर के रिश्तेदार "ओ.. नरेंद्रभाई आप कैसे हैं?" ऐसा पूछे तो उसमे मजा ही कुछ और है। अगर मुझे भारत के बहार गुजरात का कोई भाई मिलता है तो वह सीधे मुझसे पूछता है तो में समझ जाता हूँ यह गुजरात से है।

भाइयों और बहनों

आपका ये प्यार, आपका आशीर्वाद ही मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है। देश ने 60 साल तक कांग्रेस का शासन देखा है और देश ने 10 साल तक बीजेपी का कार्यकाल भी देखा है. वह शासन काल था, यह सेवा काल है। कांग्रेस के 60 वर्षों के शासनकाल में लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के पास शौचालय की सुविधा नहीं थी। भाजपा सरकार ने 10 साल में 100 प्रतिशत शौचालय बनाये। 60 वर्षों में कांग्रेस देश के केवल 3 करोड़ ग्रामीण घरों में नल के पानी की सुविधा उपलब्ध करा सकी। यानी 20 फीसदी भी नहीं... 20 फीसदी से भी कम घरों में नल का पानी पहुंच सका। पिछले 10 वर्षों में नल से जल पाने वाले परिवारों की संख्या 14 करोड़ हो गई है। यानी 75 फीसदी घरों तक नल का जल पहुंच चुका है। कांग्रेस के 60 साल के सामने मेरे 10 साल में कितना बड़ा अंतर...60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्ज़ा कर लिया और कहा, राष्ट्रीयकरण इसलिए ज़रूरी है क्योंकि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए। आज स्थिति यह है कि गरीबों के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के बावजूद कांग्रेस सरकार 60 वर्षों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल सकी। मोदी ने 10 साल में जीरो बैलेंस से 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले. गरीब भी बैंक का दरवाजा नहीं देख पाते थे, वे आज बैंक में जाकर काम कर रहे हैं।

साथियो,

2014 में आपके बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया गया। उस समय एक महान विद्वान अर्थशास्त्री देश के प्रधानमंत्री थे, उनके बाद मुझे मौका मिला। जब उन्होंने शासन किया तो भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, 10 साल के भीतर एक गुजराती, एक चायवाले ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें स्थान पर पहुंचा दिया। कांग्रेस शासनकाल में देश के संविधान के साथ कई तरह के खेल खेले गये। आप हैरान हो जायेंगे...सरदार साहब जल्दी चले गये, उससे देश को बहुत नुकसान हुआ है। मेरे मन में इच्छा है कि मैं सरदार साहब के सपनों को पूरा करने का प्रयास करूं। ये कांग्रेसी युवराज आजकल संविधान को सिर पर रखकर नाच रहे हैं, लेकिन कांग्रेस मुझे जवाब दे। आप आज संविधान को सिर पर रखकर नाच रहे हैं, लेकिन कांग्रेस मुझे जवाब दे। आप आज संविधान को सिर पर रखकर नाच रहे हैं,75 वर्षों तक यह हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर लागू क्यों नहीं हुआ? मोदी के आने से पहले इस देश में दो संविधान, दो झंडे, दो प्रधानमंत्री थे। इस संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले शहजादा... आपकी पार्टी कांग्रेस, आपके परिवार ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया। कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं था। धारा 370 दीवार बनकर खड़ी थी। सरदार पटेल की धरती से आए सपूत ने धारा 370 को खत्म करके सरदार साहब को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी है। दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर मैंने न केवल सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी है, बल्कि कश्मीर में तिरंगा फहराकर, कश्मीर में संविधान लागू करके, धारा 370 हटाकर सरदार साहब का सपना भी पूरा किया है।

साथियो,

कांग्रेस सरकार के दिनों में पाकिस्तान कैसे उभर रहा था, आज पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है. जो देश आतंकवादियों का निर्यात करता था वह अब आटा आयात करने के लिए भीख माँग रहा है। जिसके हाथों में कभी बम थे, आज उसके हाथों में भीख का कटोरा है, कमजोर कांग्रेस सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी, मोदी की मजबूत सरकार डोजियर में समय बर्बाद नहीं करती, आतंकवादियों को घर में घुसकर मारती है।

साथियो,

संयोगवश, आज भारत में कांग्रेस कमजोर होती जा रही है। माइक्रोस्कोप से भी कांग्रेस को ढूंढना मुश्किल हो रहा है. मजे की बात यह है कि कांग्रेस यहां मर रही है.. पाकिस्तान वहां रो रहा है। आप तो जानते ही होंगे अब पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं. पाकिस्तान शहजादा को प्रधानमंत्री बनाने की फिराक में है। पाकिस्तान और कांग्रेस की ये साझेदारी बेनकाब हो गई है. देश के दुश्मन भारत में मजबूत सरकार नहीं, कमजोर सरकार चाहते हैं और मुंबई में 26/11 हमले के समय वाली आतंकवादियों को डोजियर देने जैसी कमजोर सरकार चाहिए।


देश के दुश्मन 2014 से पहले जैसी भ्रष्ट सरकार चाहते हैं ।

देश के दुश्मन 2014 से पहले जैसी अस्थिर सरकार चाहते हैं ।

मोदी की मजबूत सरकार न झुकती है और न रुकती है। इसीलिए आज दुनिया कह रही है कि भारत ही दुनिया के विकास को गति दे सकता है। भारत पूरे विश्व के लिए एक उज्ज्वल स्थान है। जब दुनिया में कोई विवाद होता है तो भारत को विश्वबंधु के रूप में संघर्ष सुलझाने वाले देश के रूप में देखा जाता है। जैसा कि आपने देखा होगा, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था, तो दुनिया भर के लोग वहां फंसे हुए थे। जब वे बाहर निकलना चाहते थे तो केवल एक ही पासपोर्ट उपयोग में आता था। यदि दुनिया के किसी भी देश का नागरिक बमबारी के बीच यूक्रेन छोड़ना चाहता था, तो केवल एक पासपोर्ट वैध था, और वह पासपोर्ट था...मेरे देश का तिरंगा झंडा । अगर पाकिस्तान के लोग भी तिरंगा दिखा रहे होते तो सेना उन्हें जाने देती, सभी विद्यार्थियों ने भारत के तिरंगे की ताकत को महसूस किया है। आपमें से जो लोग हर दिन विदेश यात्रा करते हैं, आपने भारतीय पासपोर्ट की ताकत देखी होगी। ऐसी है देश की साख...

कांग्रेस सिर्फ रो रही है और मोदी का अपमान कर रही है। शब्दकोश हररोज़ कोई नई गाली खोज रही है।

जहां मोदी सरदार साहब के देश को एकजुट करने के संकल्प को साकार कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस देश को बांटने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस समाज में संघर्ष करना चाहती है. आज पूरे देश में इस पर चर्चा चल रही है, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कांग्रेस क्यों बौखलाई हुई है? कांग्रेस ने अपना संतुलन क्यों खो दिया है? कांग्रेस आज नकली फैक्ट्री बन गयी है। कांग्रेस महोब्बत की दुकान के नाम पर झूठा सामान क्यों बेच रही है?

आपने देखा होगा, जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया था, मैंने पहले ही बयान दे दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस इतनी हताश और निराश है कि उसने अपनी स्थिति बचाने के लिए मुस्लिम लीग के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसका मुख्य कारण कांग्रेस का लगातार सिकुड़ता जनाधार है। 60 साल तक कांग्रेस ने उन्हें कभी भी ध्यान में नहीं लिया , अब वे भी कांग्रेस को ध्यान में नहीं ले रहे है।इसीलिए कांग्रेसी परेशान हैं। आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा को लाएंगे कहने वाले गरीबों ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। क्योंकि मोदी ने गरीब कल्याण का काम ईमानदारी से किया है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, उन्होंने गरीबों को घर दिये, गरीबों को बैंक खाते खुलवाये, गरीबों को रोजगार के अवसर दिये। आजादी के बाद कांग्रेस ने गरीबों को चुनावी एजेंडा बनाया। नेहरू युग से लेकर मनमोहन सिंह की सरकार तक हर चुनाव में गरीबों का मंत्र जपा गया। ये गेम खेल रहे थे।

लेकिन जब से मोदी ने गरीबों की पूजा करना शुरू किया, गरीबों के पैर धोकर उन्हें पानी पिलाया, गरीबों के आंसू पोंछे, गरीबों के सपनों को संकल्प में बदला, युवाओं के लिए अवसर पैदा किए। तब से गरीबों को भी कांग्रेस का चरित्र समझ आ गया और उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। जिससे कांग्रेस निराश हो गई है।

आज जब गरीबों को पक्का घर मिल रहा है,एक ईंट के घर में सिर्फ चार दीवारें नहीं होती..

गरीबों को पक्का घर देकर मोदी उन्हें नई जिंदगी देते हैं...

गरीबों को पक्का मकान देकर मोदी नये सपने सजाते हैं...

गरीबों को पक्के मकान देकर मोदी सपने साकार करते हैं...

गरीबों को पक्का घर देकर मोदी नई आकांक्षाएं जगाते हैं...

मोदी गरीबों को पक्का घर देते हैं तो उनके सपनों को नया घर देते हैं....

मोदी गरीबों को पक्का मकान देकर उन्हें नई जिंदगी देते हैं...

उनके अवसरों को एक नई ऊँचाई प्रदान करना...और फिर पीढ़ियों के बाद किसी गरीब को अपना घर मिल पाता है,गरीबों को अपना पता मिल जाता है. गरीबों ने उस पते पर मोदी का नाम लिख दिया है।

साथियो,

कांग्रेस ने एससी-एसटी-ओबीसी को भी अंधेरे में रखा, उनके साथ धोखा किया। कांग्रेस ने कभी एससी-एसटी की परवाह नहीं की। 90 के दशक से कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण के हर प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हमारा ओबीसी समाज वर्षों से मांग कर रहा है कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले। 2014 में जब आपका बेटा दिल्ली गया तो कांग्रेस ने न सिर्फ उनकी बात सुनी बल्कि ओबीसी समुदाय के लिए एक के बाद एक काम शुरू किए। नतीजा यह हुआ कि ओबीसी समुदाय कांग्रेस को जानने लगा और कांग्रेस से दूर हो गया।आज एससी-एसटी-ओबीसी भारतीय जनता पार्टी की बड़ी ताकत बन गई है। कांग्रेस ने कभी नहीं समझा कि हमारे देश में आदिवासी समाज भी है. कांग्रेस ने इतने सालों तक आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय तक नहीं बनाया। भाजपा सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट बनाया। कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समुदाय की घोर उपेक्षा की और उन्हें हाशिए पर रखा। अब आदिवासियों ने भी कांग्रेस को हाशिये पर डाल दिया है। आज कांग्रेस आदिवासी इलाकों से गायब हो गयी है या दूसरे-तीसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रही है। बीजेपी के पास सबसे ज्यादा एससी-एसटी-ओबीसी विधायक और सांसद हैं, आज मेरे मंत्रिपरिषद में 60 प्रतिशत से अधिक SC-ST-OBC समुदायों का प्रतिनिधित्व है। तो अब लगता है कांग्रेस का सब कुछ लुट गया है। इसलिए आज कांग्रेस गरीबों से नफरत करने लगी है। एससी-एसटी-ओबीसी से नफरत होने लगी है।उनका वोटबैंक हाथ से निकलता जा रहा है, इसलिए वे परेशान हैं. नई-नई साजिशें रच रहे हैं।

साथियो,

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कांग्रेस का वोटबैंक दशकों से अल्पसंख्यक रहा है और मुस्लिम भी। इस वोटबैंक को अच्छे से सुरक्षित रखा गया है।पिछले दशकों में क्षेत्रीय पार्टियों ने भी कांग्रेस के वोटबैंक में सेंध लगाने का काम किया है। क्षेत्रीय दलों ने भी कांग्रेस के अल्पसंख्यक एकाधिकार को चुनौती दी है। इसीलिए कांग्रेस नई रणनीति बना रही है। कांग्रेस, चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में, अल्पसंख्यक वोट बैंक को एक साथ रखकर क्षरण को तेज कर रही है। कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए मुस्लिमों को ओबीसी और दलित कोटा देने का फैसला किया है। कांग्रेस इसके लिए संविधान बदलना चाहती है,कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण अपने खास वोट बैंक को देना चाहती है। कांग्रेस की इस साजिश के बारे में उनके नेता और दरबारी कुछ नहीं बोल रहे थे, लेकिन मोदी ने देश के सामने 2024 के चुनाव में कांग्रेस की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। इसीलिए कांग्रेस और उनके दरबारी कांग्रेस से नाराज हैं। चाहे वे कितने भी नाराज क्यों न हों, मोदी आज पूरे देश को आश्वासन दे रहे हैं कि एससी-एसटी-ओबीसी और सामान्य गरीबों को संविधान के तहत सुरक्षा दी जाएगी। यह भाजपा सरकार की गारंटी है कि एससी-एसटी-ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीबों के संविधानिक आरक्षण से धर्म के नाम पर छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

सरदार साहब की धरती से राजपरिवार को चुनौती...

मैं सरदार साहब की धरती से राजपरिवार के राजकुमार को चुनौती दे रहा हूं....

मैं सरदार साहब की धरती से पूरी कांग्रेस और उसके अनुयायियों को चुनौती दे रहा हूं....

मैं उनके पूरे इकोसिस्टम को चुनौती देता हूं...

मेरी तीन चुनौतियाँ हैं...

पहली चुनौती,

कांग्रेस और उसके अनुयायियों को देश को लिखित गारंटी देनी चाहिए कि वे संविधान में बदलाव नहीं करेंगे और मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे, देश को विभाजित करने का काम नहीं करेंगे।

दूसरी चुनौती,

कांग्रेस को देश को लिखित में देना चाहिए कि वह एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण में कोई कमी नहीं करेगी, उनके अधिकार नहीं छीने जायेंगे।

तीसरी चुनौती,

कांग्रेस को देश को लिखित गारंटी देनी चाहिए कि वह उन राज्यों में वोट बैंक की गंदी राजनीति नहीं करेगी जहां कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार है। वे पिछले दरवाजे से ओबीसी कोटा में कटौती करके मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे।

ये मेरी तीन चुनौतियाँ हैं शहजादा, हिम्मत है तो आओ... संविधान को सिर पर रखकर नाचने से कुछ नहीं होगा। यदि आप संविधान के लिए जीना और मरना सीखना चाहते हैं तो मोदी के पास आएं। मैं जानता हूं कांग्रेस मेरी चुनौती स्वीकार नहीं करेगी,क्योंकि इनके नियत में खोट लिखी है।

साथियो,

भारतीय जनता पार्टी पहले भी कहती रही है और आज भी कह रही है, देश की एकता और अखंडता के लिए, देश के सर्वांगीण विकास के लिए, हमारे एससी-एसटी-ओबीसी समाज को, हमारे सामान्य समाज के गरीब तबकों को जो अधिकार मिले हैं, उनके अधिकारों से हम कभी समझौता नहीं करेंगे। मिला है और मिलेगा भी नहीं हम किसी को हाथ डालने देंगे।

साथियो,

इंडी गठबंधन का एक और रणनीति सर्वेक्षण उसके नेता ने देश के सामने प्रकट किया है। अब इंडी अलायंस ने मुसलमानों से वोट जिहाद करने को कहा है।हमने लव जिहाद और लैंड जिहाद तो सुना लेकिन अब वोट जिहाद। एक साधारण मदरसे का बच्चा नहीं बोला बल्कि पढ़े-लिखे मुसलमानों के परिवार से आया था। कांग्रेस के वरिष्ठ पद पर बैठे एक परिवार ने वोट जिहाद का नारा दिया है।

आपको सही पता है..? जिहाद का मतलब क्या है? जिहाद किसके खिलाफ होता है? इंडी गठबंधन का कहना है कि सभी मुसलमानों को एक समूह के रूप में वोट करना चाहिए। लोकतंत्र के उत्सव में वोट जिहाद की बात कर इंडि गठबंधन ने लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है। अभी तक किसी भी कांग्रेस नेता ने मौन सहमति देते हुए इसका विरोध नहीं किया है। वोट जिहाद की यह बात कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति को भी आगे बढ़ा रही है। एक तरफ इंडी गठबंधन एससी-एसटी-ओबीसी को बांटने की कोशिश कर रहा है और दूसरी तरफ वोट जिहाद के नारे लगा रहा है।आप समझ सकते हैं कि इंडी गठबंधन के इरादे कितने खतरनाक हैं।

क्या वो काफी है? अब जीत पक्की है, है ना? सबसे ज्यादा होगी वोटिंग..? हम वोटिंग के पुराने रिकॉर्ड तोड़ देंगे।चाहे कितनी भी गर्मी हो, हम इसे तोड़ देंगे। 7 मई को अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं।भाई, अब इन पांच दिनों में हमें पूरी ताकत लगानी है.. समाज के सभी वर्गों को जोड़कर हमें गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करनी है। मुझे यकीन है कि आपका बेटा वहां बैठा है और आप कमल खिला रहे हैं। किसी ने मुझसे कहा, सर आप गुजरात में प्रचार के लिए मत आइए.. मैं तो प्रचार के लिए आया ही नहीं। मैं आपसे मिलने आया हूं. मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. मुझे ऊर्जा देने के लिए आप सभी का उत्साह देखने आया हूं।

हम सब पोलिंग बूथ जीतना चाहते हैं भाई. क्या हम जीतेंगे..? और मेरा आग्रह है कि सुबह हर पन्ने पर राष्ट्रपति को 25-25, 30-30 मतदाताओं के साथ थाली बजाते हुए, गीत गाते हुए और लोकतंत्र का उत्सव मनाते हुए मतदान करने जाना चाहिए। लोकतंत्र का उत्सव होना चाहिए. पूरे मतदान केंद्र के सभी घरों में उत्सव का माहौल होना चाहिए, न कि किसी खाली मतदान केंद्र के पास गुब्बारे। लोकतंत्र है और हमारा बेटा दिल्ली में बैठा है भाई.. तो गुजरात को महापर्व मनाना चाहिए. चाहे कितनी भी गर्मी हो, भले ही छुट्टियों का अंबार हो, वोट देने के बाद सबसे पहला काम होता है जलपान।

हमारे भाई मितेशभाई पटेल आणंद से और हमारे मित्र देवुसिंह चौहान खेड़ा से। खंभात विधानसभा में जब चिराग पटेल खड़े हैं तो हमारे तीन साथियों को विजयी बनाइये।

भारत माता की जय

जय सरदार

 

 

Explore More
وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن

Popular Speeches

وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن
More than 1.55 lakh candidates register for PM Internship Scheme

Media Coverage

More than 1.55 lakh candidates register for PM Internship Scheme
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister visits Anubhuti Kendra at Bharat Mandapam on completion of 3 years of PM GatiShakti
October 13, 2024
PM GatiShakti has played a critical role in adding momentum to India’s infrastructure development journey: Prime Minister

The Prime Minister, Shri Narendra Modi visited Anubhuti Kendra at Bharat Mandapam on completion of 3 years of GatiShakti today. Shri Modi remarked that PM GatiShakti has played a critical role in adding momentum to India’s infrastructure development journey.

The Prime Minister posted on X;

“Today, as GatiShakti completed three years, went to Bharat Mandapam and visited the Anubhuti Kendra, where I experienced the transformative power of this initiative.”

“PM GatiShakti has played a critical role in adding momentum to India’s infrastructure development journey. It is using technology wonderfully in order to ensure projects are completed on time and any potential challenge is mitigated.”