For 10 years, AAP-da leaders sought votes on the same false promises. But now, Delhi will no longer tolerate these lies: PM
With Modi Ki Guarantee, we will make Delhi a shining symbol of a Viksit Bharat: PM Modi in RK Puram
Union Budget 2025-26 is a people-centric budget that strengthens four key pillars – Garib, Kisan, Yuva, and Nari Shakti: PM
AAP-da and Congress cannot tolerate Purvanchal’s progress, but the BJP will continue to support its people: PM in RK Puram rally

भारत माता की जय

भारत माता की जय

भारत माता की जय

वहां कोई नौजवान एक चित्र बनाकर ले आए हैं। मैं एसपीजी के लोगों को कहूंगा जरा इसको कलेक्ट कर लें। आप इसके पीछे अपना एड्रेस लिख कर दीजिए, ताकि मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा। पीछे उनका अता-पता है क्या। धन्यवाद भैया।

आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है। आप सभी को, विशेष रूप से मेरे नौजवान साथियों को बसंत पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है, मां सरस्वती का आशीर्वाद, दिल्ली वासियों पर, देशवासियों पर बना रहे।

साथियों,

हमारा ये आरके पुरम तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं और उसमें से बहुत सारे मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं और मोदी जैसे काम करने वाले प्रधानमंत्री को ताकत देने का काम करते हैं। यहां मलाई मंदिर में भगवान मुरुगन विराजमान हैं, वेंकटेश्वरा मंदिर है, राघवेंद्र स्वामी मठ है, गुरुद्वारा मोती बाग साहिब है, मैं ऐसे सभी आस्था स्थलों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। मेरा सौभाग्य है कि मैं आज सुबह जकार्ता के मुरुगन टेंपल के महा कुंभ-अभिशेखम जैसे पुनीत कार्यक्रम का हिस्सा बना। अब एक बार फिर यहां जनता-जनार्दन के दर्शन का अवसर मुझे मिला है।

साथियों,

बसंत पंचमी के साथ ही, मौसम बदलना शुरु होता है। तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है- अबकी बार...भाजपा सरकार ! अबकी बार...भाजपा सरकार ! अबकी बार...भाजपा सरकार !

साथियों,

दिल्ली की ‘आप’दा पार्टी ने, यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि- राज्य में हमें आप सबकी. दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि- आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को, दूर करने के लिए खप जाऊंगा। गरीब हो या मिडिल क्लास, हर परिवार का जीवन खुशहाल हो, ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी। हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है- जो लड़ाई-झगड़े के बजाय, दिल्ली के लोगों की सेवा करे। जो बहाने बनाने के बजाय, दिल्ली को सजाने, संवारने में ऊर्जा लगाए। आपने आने वाले पांच साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है। अब गलती से भी यहां ‘आप’दा सरकार नहीं आनी चाहिए, जो दिल्ली के 5 और साल बर्बाद कर दे।

साथियों,

आज कल हम देख रहे हैं, कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। ‘आप’दा के लीडर्स, उसे छोड़कर जा रहे हैं, ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता ‘आप’दा से कितना नाराज है। कितनी नफरत करती है। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। ये बात अलग है कि दिल्ली की जनता के सामने ‘आप’दा वालों का नकाब उतर चुका है। आजकल दिल्ली की बहनें कह रही हैं, दिल्ली के ऑटो वाले साथी कह रहे हैं, आप भी आपस में चर्चा करते हैं, 10 साल से ये ‘आप’दा वाले बार-बार उन्हीं झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं। इसलिए, अब ये झूठ नहीं सहेंगे, अब ये झूठ नहीं सहेंगे, अब ये झूठ नहीं सहेंगे।

साथियों,

एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं, दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी। मोदी जो कुछ कहता है, वो करके दिखाता है। वहां पर एक बच्ची एक चित्र लेकर आई है। जरा एसपीजी के लोग वो चित्र ले लीजिए उस बेटी के पास से, बेटी आप उसपर अता-पता लिख देना मैं आपको जरूर चिट्ठी लिखूंगा। बहुत धन्यवाद आपने साथ-साथ मेरी माताजी को भी याद किया।

साथियों,

मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मज़बूत करने की गारंटी देश को दी थी। ये स्तंभ हैं, गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति। कल जो बजट आया है, वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है।

साथियों,

बीते सालों में हमने देश के गरीब को मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज और पक्का घर, ऐसी अनेक सुविधाएं दी हैं। अब इस साल के बजट के बारे में आपने कल टीवी पर देखा होगा, आज के सारे अखबार तो भरे-पड़े हैं। उसका कारण है, कल का बजट जनता-जनार्दन का बजट है, जनता जनार्दन की आकांक्षाओं का बजट आया है। आप भी जानते हैं, 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर तक पहुंची है। यानि देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है। अर्थव्यवस्था का कद बड़ा हो रहा है। नागरिकों की कमाई भी बढ़ रही है। पहले की स्थिति होती, तो देश की ये बढ़ती हुई कमाई, घोटालों में चली जाती। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती। आपके पसीने की कमाई कुछ लोगों ने हड़प कर ली होती। लेकिन भाजपा की ईमानदार सरकार, ये पैसा देशवासियों का एक-एक पैसा देश की भलाई के लिए, देशवासियों की भलाई के लिए चाहे वो गरीब हो या चाहे मिडिल क्लास हो या चाहे गांव में रहने वाले हो, चाहे शहर में रहने वाले हों, हर किसी के लिए उनके कल्याण के लिए लगा रही है। भाजपा सरकार आज देश का पैसा रोड, रेल, एयरपोर्ट, पानी, बिजली, इंटरनेट, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, बड़े कारखाने ये सब बनाने में खर्च कर रही है। अब इस बजट के लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी, मोबाइल फोन, ऐसी अनेक चीजें उनकी मैन्यूफैक्चरिंग भी सस्ती हो जाएगी। इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और इनकी कीमतें भी कम होंगी।

साथियों,

हिंदुस्तान के विकास में हमारे मध्यम वर्ग का, हमारे मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है। ये भाजपा ही है, जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्सपेयर को पुरस्कार देती है। कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है कि ये बजट, भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है। पहले बजट आना है, ये सुनकर के पांच दिन पहले मध्यम वर्ग की नींद उड़ जाती थी और बजट आने के बाद सालभर वो सो नहीं पाता था। ये बजट ऐसा आया है, हिंदुस्तान का हर परिवार खुशियों के भर गया है, उमंग से भर गया है। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर इनकम पर..इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया है, जीरो। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपए बचेंगे। इसलिए तो मैंने कल कहा कि ये बजट मिडिल क्लास की जेब भरने वाला बजट है। दिल्ली के मिडिल क्लास परिवारों की जेब में भी इस साल हज़ारों करोड़ रुपए एक्स्ट्रा आने वाले हैं। आजादी के बाद से लेकर अभी तक 12 लाख साल का कमाने वाले को इनकम टैक्स से इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिली। मैं जरा आपके सामने एक चित्र पेश करना चाहता हूं, आपको समझने में भी सुविधा होगी, और लोगों को समझाने में भी सुविधा होगी। इस बजट को आप देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती, टैक्स में चली जाती। अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख की कमाई पर आप करीब-करीब, सुनकर के चौंक जाएंगे, अगर आज इंदिरा जी की सरकार होती और 12 लाख पर आपके 10 लाख रुपया टैक्स में चले जाते। उनके जमाने में ये था इसलिए मैं समझा रहा हूं। 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख कमाते, तो आपको 2 लाख 60 हज़ार रुपए टैक्स देना पड़ता। अब भाजपा सरकार के कल के बजट के बाद, साल में 12 लाख रुपए कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

साथियों,

कांग्रेस की सरकारें सिर्फ अपना खज़ाना भरने के लिए टैक्स लगाती हैं। लेकिन भाजपा की सरकार, सामान्य मानवी को राहत देने के लिए, उनका सामर्थ्य बढ़ाने के लिए खजाना खोल देती है।

साथियों,

कल के बजट के बाद 12 लाख से 24 लाख रुपए तक की आय पर जो टैक्स है, उसको भी बहुत कम किया गया है। 24 लाख तक की आय वालों के, हर वर्ष 1 लाख 10 हजार रुपए अतिरिक्त बचेंगे। ये बच्चा एक फोटो बनाकर ले आया है। ये बच्चों का प्यार..बेटे तुम्हारा नाम-पता लिखा है इसपर, जरूर मेरी तरफ से चिट्ठी आएगी आपको।

साथियों,

एक बड़ी रकम अब मिडिल क्लास परिवारों के घर में आएगी। इसका यहां दिल्ली के लाखों परिवार, जो सरकारी और प्राइवेट नौकरी करते हैं, जो दुकानदारी करते हैं, जो व्यापारी-कारोबारी हैं, ऐसे हर परिवार को फायदा होगा।

साथियों,

यहां आरके पुरम और आसपास तो लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनर रहते हैं। ऐसे सभी साथियों को तो डबल फायदा होने वाला है। इस बार टैक्स में छूट मिली है, सरकार ने आठवें वेतन आयोग की भी घोषणा की है। आठवें वेतन आयोग के बाद आपकी सैलरी और पेंशन, दोनों बढ़ने वाला है। मिडिल क्लास की Aspirations को समझने वाली सरकार, उनके सपनों को समझने वाली सरकार ऐसे ही फैसले लेती है।

साथियों,

भारत में करोड़ों की संख्या में सीनियर सिजिटन्स हैं। दिल्ली में जो बुजुर्ग हैं, उनको भी कल के बजट से बड़ा फायदा होने वाला है। हमारे जो रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं, उनका भी टैक्स कम होगा और उनकी पेंशन बढ़ जाएगी। इसके अलावा दिल्ली में जो भाजपा सरकार बनेगी, जिसे बनाने का दिल्ली वालों ने तय कर लिया है। भाजपा सरकार सीनियर सिटिजन्स के लिए वरदान साबित होने वाली है। दिल्ली भाजपा ने बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये पेंशन की घोषणा की है, 2500 रुपए। हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भी मिलेगा। मैं उन सभी युवा साथियों से कहना चाहता हूं, हर परिवार में अगर 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग होते हैं, तो उम्र के कारण कोई ना कोई बीमारी के शिकार होते ही हैं। दवाइयों का खर्चा होता है, कभी बड़ी बीमारी हो गई तो आए दिन अस्पताल की फीस भरने में जाता है। जो जिम्मेदारी दिल्ली के मेरे नौजवान परिवार अपने माता-पिता, अपने नाना -नानी, अपने चाचा-चाची की जिम्मेवारी, जो आज तक आप उठाते थे। 8 तारीख के बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद, वो खर्च की जिम्मेवारी यह आपका बेटा मोदी उठाएगा। बुजुर्गो को सिर्फ मुफ्त इलाज मिलेगा इतना नहीं है। जो नौजवान परिवार हैं. जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वो पैसे बचने से उनके बच्चों के लिए रुपये खर्च करने की सुविधा बढ़ने वाली है।

साथियों,

ये ‘आप’दा वाले तो आपके इलाज, आपके अस्पताल, आपकी दवाओं में भी घोटाला करते हैं। लूट चलाते हैं और मैं आज दिल्लीवासियों को वादा करता हूं। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उनको लौटाना ही पड़ेगा। भाजपा सरकार द्वारा जनऔषधि केंद्रों पर पहले ही दवाएं 80 परसेंट डिस्काउंट पर दी जा रही हैं। अब कल के बजट के बाद कैंसर की गंभीर बीमारी की 30 से ज्यादा दवाएं और सस्ती हो जाएंगी। और भी कई गंभीर बीमारियों का इलाज अब सस्ता होने वाला है।

साथियों,

जब अर्थव्यवस्था में इतना पैसा आता है, लोगों की बचत बढ़ती है, जेब में पैसा बढ़ता है, तो इसका बहुत बड़ा प्रभाव होता है। लोग खरीदारी करते हैं, अपनी पसंद का सामान खरीदते हैं, पंसद का खाना खाते हैं, घूमते-फिरते हैं। यानि दिल्ली के दुकानदार साथियों को, व्यापारी-कारोबारी समाज को कल के बजट ने डबल बोनांजा दे दिया गया है। एक तो इनकम टैक्स कम हुआ है, दूसरा बिक्री बढ़ने से भी उनकी आमदनी बढ़ेगी।

साथियों,

विकसित भारत का एक और मजबूत स्तंभ, हमारे युवा हैं। इसलिए मैंने युवाओं को सशक्त करने की भी गारंटी दी थी। उस गारंटी को पूरा करने के लिए भी बजट में बड़े-बड़े प्रावधान किए गए हैं। जिसका लाभ दिल्ली के लाखों नौजवानों को भी होगा। बजट में मैन्युफेक्चरिंग से लेकर टूरिज्म तक, नौकरियां देने वाले हर सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा की गई है। युवाओं को ब़ड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप मिले, उन्हें जॉब्स मिले, इसके लिए हजारों करोड़ रुपए रखे गए हैं।

साथियों,

12 लाख की इनकम पर टैक्स जीरो करने का सबसे ज्यादा लाभ नौजवानों को ही होगा। जिनकी पहली नौकरी है, दूसरी नौकरी है, उनमें से ज्यादातर को अब टैक्स से मुक्ति ही मिल गई है। वो ये पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, सेव कर सकते हैं या फिर वो इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार खरीद सकते हैं।

साथियों,

दिल्ली में बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान ऑनलाइन डिलीवरी जैसी सेवाएं दे रहे हैं। कोई ऑनलाइन ऑर्डर के बाद खाना पहुंचा रहा है। कोई दूसरा सामान पहुंचा रहा है। कोई ऑटो-कैब-टैक्सी चला रहा है। तकनीकी भाषा में इसे गिग इकॉनॉमी कहा जाता है, ये सब गिग इकॉनॉमी से जुड़े हैं। ऐसी लाखों नौकरियां भाजपा सरकार की नीतियों के कारण डिजिटल इंडिया अभियान के कारण बनी हैं। अब भाजपा सरकार ने ही, पहली बार गिग इकॉनॉमी से जुड़े साथियों की सामाजिक सुरक्षा की भी चिंता की है। भाजपा सरकार ने ऐसे साथियों को अब श्रम-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा का ऐलान किया है। जब एक बार ये साथी श्रम-पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएंगे, तो उन्हें अनेक तरह के लाभ मिलेंगे। जैसे उन्हें 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मैं देख रहा हूं कि कल से ही, हमारे इस प्रकार के काम करने वाले साथियों में बहुत खुशी है। वे जल्द से जल्द खुद को रजिस्टर करना चाहते हैं।

साथियों,

दिल्ली में हजारों छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हैं, MSMEs हैं। लेकिन ‘आप’दा सरकार की कुनीतियों के कारण, यहां सैकड़ों फैक्ट्रियां, सैकड़ों कंपनियां बंद हो गई हैं। भाजपा सरकार, इस ट्रेंड को बदलेगी। हमने बजट में MSMEs के लिए भी अनेक बड़े प्रावधान किए हैं। हमने MSME की परिभाषा को विस्तार दिया है। इससे लघु उद्योगों का दायरा बढ़ेगा, उनके लिए ज्यादा लोन की व्यवस्था हो पाएगी।

साथियों,

इस बजट में स्कूल से लेकर रिसर्च तक, युवाओं के लिए आधुनिक शिक्षा पर बहुत ज़ोर दिया गया है। सरकारी स्कूलों में हमारी सरकार पहले ही 10 हजार अटल टिंकरिंग लैब खोल चुकी है। अब बजट में 50 हज़ार नई अटल टिंकरिंग लैब स्कूलों में खोलने का ऐलान किया गया है। लक्ष्य ये कि गरीब और मिडिल क्लास के बच्चे भी सरकारी स्कूल में आधुनिक टेक्नॉलॉजी की पढ़ाई कर पाएं। दिल्ली के, देश के जो नौजवान रिसर्च में जाना चाहते हैं, उनके लिए 10 हज़ार नई फैलोशिप देने का फैसला सरकार ने किया है। ऐसे साथियों को हर महीने हजारों रुपए भाजपा सरकार देगी। देश के ज्यादा से ज्यादा नौजवान इंजीनियर बनें, डॉक्टर बनें, इसके लिए भी बहुत बड़े कदम उठाए गए हैं। IIT में साढ़े 6 हजार नई सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले एक साल में ही मेडिकल की 10 हज़ार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी। इससे हज़ारों नौजवानों को भारत में ही डॉक्टरी की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। SC/ST/OBC वर्ग के युवाओं को इसका बहुत अधिक लाभ होगा।

साथियों,

भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि हमारे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलने का अवसर मिले, आधुनिक सुविधाएं मिलें। इस बजट में खेलों के लिए बजट को बढ़ाकर करीब-करीब 3800 करोड़ रुपए कर दिया गया है। खेलो इंडिया अभियान के लिए एक हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। दिल्ली के लोग कभी भूल नहीं सकते कि यहां खेलों के नाम पर किस तरह ‘आप’दा और कांग्रेस, दोनों ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है। कॉमनवेल्थ घोटाले के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस कभी उससे मुक्त नहीं हो सकती। ‘आप’दा पार्टी ने भी दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर जो खेल किया है।वो दिल्ली की जनता, दिल्ली का नौजवान भली-भांति जानते हैं। इसलिए आज का युवा भाजपा पर भरोसा करता है, भाजपा के साथ है।

साथियों,

जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है। मैंने गरीब को भी विकसित भारत का मज़बूत स्तंभ बनाने की गारंटी दी है। इस बजट से भी गरीब का जीवन बेहतर बनाने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। दिल्ली जैसे हमारे शहरों में जो गरीब परिवार रहते हैं, उनके लिए ये बजट बहुत बड़ी ताकत लेकर आया है। रेहड़ी-ठेले-फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों के लिए एक और खुशखबरी आई है। स्वनिधि योजना के जरिए पहली बार इन साथियों को बैंकों से मदद मिलनी शुरू हुई थी। अब रेहड़ी-ठेले वाले इन साथियों को, 30 हजार रुपए वाला विशेष क्रेडिट कार्ड भी भाजपा सरकार देगी। आप कल्पना कीजिए, रेहड़ी-ठेले-पटरी वाले के पास 30 हजार रुपये का क्रेडिट कार्ड होने का मतलब क्या होता है। उसकी जिंदगी बदल जाती है। कभी बड़े-बड़े लोगों की जेब में क्रेडिट कार्ड होता था, क्रेडिट कार्ड निकालकर ठाट दिखाते थे। अब दिल्ली का और देश का मेरा रेहड़ी वाला, ठेले वाला वो भी क्रेडिट कार्ड दिखाएगा आपको।

साथियों,

ये ‘आप’दा वालों की बीमारी उससे हम अछूते हैं। हम घोषणाएं करने के लिए सिर्फ घोषणा नहीं करते। हम हर घोषणा के लिए जीवन भी खपा देते हैं, इसके लिए बजट में इंतजाम करते हैं। इससे दिल्ली के लाखों रेहड़ी-ठेले-फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के लिए अपने काम को विस्तार देना आसान हो जाएगा।

साथियों,

दिल्ली भाजपा ने भी ऐसे साथियों के लिए अनेक गारंटियां दी हैं। जैसे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के लिए 5 रुपए में पोषक खाना देने की गारंटी है। जो हमारे ऑटो वाले साथी हैं, ई-रिक्शा चलाते हैं, अन्य घरों में काम करने वाले साथी हैं, उनके लिए वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा। उनको 10 लाख तक का बीमा मिलेगा। बच्चों की फीस में भी भाजपा सरकार मदद देगी। और मैं आपको एक और गारंटी देता हूं। ये ‘आप’दा वाले अफवाह फैला रहे हैं। लेकिन याद रखिएगा, दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। जनहित की जो योजनाएं दिल्ली में चली आ रही हैं, कोई भी जनहित की योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

साथियों,

मुझे कल से ही, अपने पूर्वांचल के, बिहार के भाई बहनों के ढेर सारे मैसेज आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग बधाई दे रहे हैं। ये मैसेज सिर्फ प्रधानमंत्री को नहीं आ रहे, बल्कि ये बिहार के पूर्वांचल के इतने मैसेज आ रहे हैं। सिर्फ इसलिए नहीं कि मोदी प्रधानमंत्री है, ये इसलिए आ रहे हैं कि मोदी पूर्वांचल से सांसद बनकर के आया है। पूर्वांचल के लोगों ने मुझे सांसद बनाया, पूर्वांचल के लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया। मैं पूर्वांचल का सांसद होने के नाते भी वित्तमंत्री निर्मला जी को धन्यवाद देता हूं, कि उन्होंने बजट में पूर्वांचल का इतना ध्यान रखा।

साथियों,

दशकों तक, जंगलराज वाले लोगों ने, कांग्रेस के लोगों ने, बिहार के लोगों को नजरअंदाज किया। लेकिन आज एनडीए की सरकार दिन रात बिहार के लिए काम कर रही है। मखाना बोर्ड की घोषणा करके बिहार के मखाने को सम्मान दिया गया है। ये कांग्रेस वालों को पता नहीं है बिहार में ज्यादातर मखाना खेती में मेरे दलित परिवार जुड़े हुए हैं। और मैं जब उनका कल्याण करता हूं तो मजाक उड़ाते हैं ये लोग। पूर्वांचल की, बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कई बड़े काम होंगे। इससे युवाओं के लिए रोजगार के वहां नए अवसर बनने जा रहे हैं। लेकिन साथियों, ‘आप’दा और कांग्रेस वालों को इससे भी दिक्कत है। पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं। दिल्ली के विकास में सहयोग करते हैं, लेकिन जब कोविड आता है, तो ‘आप’दा वाले अफवाहें फैला कर, भय दिखाकर, झूठ बोलकर मेरे पूर्वांचल के भाई-बहनों को दिल्ली से निकाल देते हैं। कोविड के नाम पर दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर करते हैं। पूर्वांचल के लोगों के लिए यहां छठी मैया की पूजा करना भी मुश्किल है। मैं कल से ही देख रहा हूं कि ये ‘आप’दा वाले, बिहार को मिले प्रोजेक्ट्स से कितने नाराज़ हैं। इनको नेगेटिव पॉलिटिक्स करने दीजिए। भाजपा पूर्वांचली समाज को, चाहे वो दिल्ली में हो या फिर यूपी-बिहार में, हर संभव मदद देती रहेगी।

साथियों,

ये माताएं-बहनें, मोदी का सुरक्षा कवच है। आज अगर तीसरी बार मैं देश की सेवा कर पा रहा हूं, तो इसमें बहुत बड़ी भूमिका देश की माताओं की है, देश की बहनों की है, देश की बेटियों की है। इसलिए, मोदी की हर गारंटी के केंद्र में भी माताएं-बहनें-बेटियां ही रहती हैं। इस वर्ष के बजट में भी अपने इस सेवाभाव को मैंने जारी रखा है। देश की नई महिला उद्यमी बनें, इसके लिए विशेष योजना बनाई गई है। सरकार की तरफ से बेटियों को 2 करोड़ रुपए तक का आसान लोन दिया जाएगा। 2 करोड़ रुपये और वो भी गारंटी किसकी आप की नहीं, मोदी की गारंटी। पैसा ही नहीं, बहनों-बेटियों को बिजनेस के लिए ट्रेनिंग भी सरकार देगी। पहले ही, मुद्रा लोन के माध्यम से महिलाओं को 20 लाख रुपए तक का बिना गारंटी का ऋण मिल रहा है। इससे दिल्ली की लाखों बहनें पहले ही अपना सैलून, ब्यूटी पार्लर, दुकान-ढाबा, बुटीक, होम स्टे जैसे कई कारोबार कर रही हैं। इस नई योजना से बहनों की कमाई और बढ़ेगी।

साथियों,

मोदी जब गारंटी देता है, तो उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देता है। मोदी ने बहनों को बैंक में खाते खुलवाने की गारंटी दी थी। हमने मेहनत की, 29 करोड़ गरीब बहनों के देश में पहली बार बैंक खाते खुले। अब अनेक राज्यों की भाजपा सरकारें, बहनों के खाते में पैसा भेजने की गारंटी दे रही हैं। एमपी हो, महाराष्ट्र हो, छत्तीसगढ़ हो, ओडिशा हो, ऐसी हर भाजपा सरकार हर महीने हज़ारों रुपए बहनों के खाते में जमा कर रही हैं। अब दिल्ली भाजपा ने भी यहां की बहनों को हर महीने ढाई हजार रुपए जमा करने की गारंटी दी है। ये गारंटी पूरी होगी, ये मोदी की गारंटी है। और आप लिखकर रखिए 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खाते में ढाई हजार रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं बहनों को सस्ता सिलेंडर भी मिलेगा और जो ये पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का काम है, वो भी तेज होगा। दिल्ली की बहनों के घर में भाजपा सरकार, नल से साफ जल भी पहुंचाएगी, ये भी मोदी की गारंटी है।

साथियों,

नरेन्द्र मोदी का आपसे एक आग्रह है। पिछले 10 सालों से ‘आप’दा ने दिल्ली को बदहाल कर रखा है। अब समय आ गया है कि दिल्ली से ‘आप’दा हटाने का। 5 फरवरी को कमल का बटन दबाएं और भाजपा को जिताएं।

साथियों,

दिल्ली वालों ने तय कर लिया है। भाजपा के विकास को चुनेंगे, ‘आप’दा के विश्वासघात को नहीं सहेंगे। आपको याद रखना है- जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उनको गरीब की झुग्गी और मिडिल क्लास का two BHK, दोनों नहीं दिखते। एक तरफ भाजपा, आपकी कमाई बढ़ा रही है, बचत बढ़ा रही है, वहीं ‘आप’दा ने दिल्ली वालों का जीना मुश्किल कर कर रखा है। बीते 11 साल, ‘आप’दा की बहुत बड़ी कीमत दिल्लीवालों ने चुकानी पड़ी है। विकास के जो काम इन्होंने नहीं किए, उससे आपको परेशानियां तो हो ही रही हैं। इससे आपको हर साल एक्स्ट्रा खर्च भी करना पड़ रहा है। ‘आप’दा ने दिल्ली को बीमारियां दी हैं। दूषित हवा से ही, दिल्लीवालों को हर साल सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान होता है। खांसी-जुखाम हो, फेफड़ों की बीमारी हो, सांस की बीमारियां हों, ये दिल्ली में बढ़ती जा रही है। यमुना जी का क्या हाल इन लोगों ने बना दिया है,ये सारा देश देख रहा है। गंदा पानी पीने से भी आए दिन यहां बीमारियां होती हैं। इससे भी दिल्ली वालों का इलाज का खर्चा बढ़ा है। बीमारियों के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, लोग काम पर नहीं जा पाते। इससे जो नुकसान होता है, वो अलग है। ट्रैफिक जाम के कारण, सर्दियों में जो रोक-टोक लगती है, उसके कारण, दिल्ली में दुकानदारी पर भी बड़ा संकट आता है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली के मेरे दुकानदार साथियों को भी सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान होता है। कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है, जिस पर ‘आप’दा का दुष्प्रभाव नहीं पड़ा। दिल्ली के लोगों को ऐसे हर संकट से भाजपा ही निकालेगी और ये मोदी की गारंटी है

साथियों,

5 फरवरी अब दूर नहीं है। मैं दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं से, भाजपा के सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं। अब हमें मौका चूकना नहीं है। हमें दिल्ली के हर परिवार, हर वोटर से मिलना है। हर परिवार तक मोदी का प्रणाम, मोदी का नमस्कार पहुंचाना है। दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी का एक आग्रह है। मेरे कार्यकर्ता साथियों, दिल्ली को ‘आप’दा से मुक्ति दिलाने के लिए 5 फरवरी को अपने साथ कम से कम 5 भाजपा समर्थकों को लेकर पोलिंग बूथ तक जाएं और भाजपा को वोट दिलवाएं। लोकतंत्र एक उत्सव है, चुनाव के दिन 20-25 के टोले में वोट करने के लिए निकलें। थाली बजाते जाएं, घंटी बजाते जाएं, ढोल बजाते जाएं, उत्सव मनाएं, लोकतंत्र का उत्सव मनाएं। साथियों 8 फरवरी को शानदार विजय सभा में हम मिलेंगे। विजय निश्चित है।

साथियों,

25 साल बाद, दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का ये सुनहरा अवसर आया है। ये सिर्फ विजय नहीं होनी चाहिए, प्रचंड बहुमत से विजय होनी चाहिए। हमारा एक ही मिशन, एक ही लक्ष्य होना चाहिए, ‘आप’दा को हटाएंगे, भाजपा को लाएंगे... ‘आप’दा को हटाएंगे, भाजपा को लाएंगे ... ‘आप’दा को हटाएंगे, भाजपा को लाएंगे। हमें दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाना है। हमें दिल्ली को दुनिया का एक शानदार शहर बनाना है। एक बार फिर आप सभी को, सभी देशवासियों को भी, शानदार बजट की, एक सुखद भविष्य की, बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरे साथ बोलिए,

भारत माता की जय !

भारत माता की जय !

भारत माता की जय !

बहुत-बहुत धन्यवाद!

Explore More
شری رام جنم بھومی مندر دھوجاروہن اتسو کے دوران وزیر اعظم کی تقریر کا متن

Popular Speeches

شری رام جنم بھومی مندر دھوجاروہن اتسو کے دوران وزیر اعظم کی تقریر کا متن
Foxconn hires 30,000 staff at new, women-led iPhone assembly unit

Media Coverage

Foxconn hires 30,000 staff at new, women-led iPhone assembly unit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister holds a telephone conversation with the Prime Minister of New Zealand
December 22, 2025
The two leaders jointly announce a landmark India-New Zealand Free Trade Agreement
The leaders agree that the FTA would serve as a catalyst for greater trade, investment, innovation and shared opportunities between both countries
The leaders also welcome progress in other areas of bilateral cooperation including defence, sports, education and people-to-people ties

Prime Minister Shri Narendra Modi held a telephone conversation with the Prime Minister of New Zealand, The Rt. Hon. Christopher Luxon today. The two leaders jointly announced the successful conclusion of the historic, ambitious and mutually beneficial India–New Zealand Free Trade Agreement (FTA).

With negotiations having been Initiated during PM Luxon’s visit to India in March 2025, the two leaders agreed that the conclusion of the FTA in a record time of 9 months reflects the shared ambition and political will to further deepen ties between the two countries. The FTA would significantly deepen bilateral economic engagement, enhance market access, promote investment flows, strengthen strategic cooperation between the two countries, and also open up new opportunities for innovators, entrepreneurs, farmers, MSMEs, students and youth of both countries across various sectors.

With the strong and credible foundation provided by the FTA, both leaders expressed confidence in doubling bilateral trade over the next five years as well as an investment of USD 20 billion in India from New Zealand over the next 15 years. The leaders also welcomed the progress achieved in other areas of bilateral cooperation such as sports, education, and people-to-people ties, and reaffirmed their commitment towards further strengthening of the India-New Zealand partnership.

The leaders agreed to remain in touch.