Shri Narendra Modi at International Sindhi Mahasammelan

Published By : Admin | December 16, 2011 | 15:29 IST

 Ahmedabad

16th December, 2011

I feel honored to have your presence. Friends, I respect you people from my heart, I admire you all and I have a revered feeling for you all in my mind and heart. And it is not just because as a Chief Minister, I have to say so, it’s not like that. There is a logic and fact behind it. When we look towards the cultural journey of entire human race and go to its roots, we stop after reaching at a particular spot, from where the development journey of human culture began. That is the place from where your ancestors made great deeds. You are the part of that great legacy. Your ancestors have made those great deeds and therefore I have a revered feeling towards that heritage and you being its representative, naturally it is expressed towards you.

The welfare of the entire humankind was always thought on the banks of Sindhu (the Indus) and Saraswati. When I went to Dholavira during my student life, Harappan culture, Mohenjo-Daro… and people over there explained me about the nicety, I used to feel so proud for the far sighted thinking of our ancestors. Each and every brick, every stone depicts the story of great sons for their great deeds for the heritage of the Indus Culture. Today the world discusses about the Olympic Games and big play grounds and stadiums. There might be many people among you who might not been fortunate enough to look towards the great deeds made by your own ancestors. If you visit Dholavira, you will find that 5000 years ago there was such a big stadium and big sports events were held, all the signs are still available there. It means what great attitude they had for it… At present, there is a concept of signage in the whole world, Friends. If a lane goes on this side then its name is written with an arrow, there are signages. And who needs signages? If you go to a small village, you will not find any such signages indicating that here is a way to Patel Street, the Baniya Lane… nothing of such sort is written over there. Because villages are small and everyone knows what is where, so there is no need to put on any board. 5000 years back, Dholavira was the first town of the world to have signages, they still exist today. What must be the reason? There might be two reasons. One, it must be a very big town and secondly, many foreigners might be visiting there and therefore only such signages might be required. Friends, Can you imagine such a legacy, 5000 years back. Do you feel anytime? And I wish that when we are conducting such programme and we are gathered here, singing glory of this great tradition, there should be some plan of action for introducing the history and culture to the new generation.

Friends, I have a mood to talk to you as a Friend rather than as a Chief Minister. Many times I feel that… Since here in Ahmedabad, I must have taken meals in more than half of Sindhi family’s house. As for 35 years, I lead a life like that only, I used to visit many families and eat at their houses, this was my routine… And therefore I have observed all this things very closely. But now if I visit any Sindhi family, the children are seen around Pasta and Pizza, so I feel that who will now serve me Mitha Lolla, Tikha Lolla, Pakwan? You just think, all this is going away now. All this things are now vanishing from my Sindhi Families. Isn’t this our responsibility to save our culture? Many times I tell my friends to arrange Sindhi Food Festival in Ahmedabad at least sometimes. This Narendra serves the whole world but is never able to serve any Sindhi Dish. I have told you that I am talking with you not as a Chief Minister but as a close pal. Because I have grown and bought up among you and so I know. You may go and ask young generation, what was the traditional Sindhi attire? What we used to wear? The world has changed, a lot of westernization is imbibed within you, excuse me for that. The Families speaking Sindhi language are getting reduced. Even Mother and the son have also started speaking in English. Friends, one who is able to sustain his mother tongue, lifestyle, traditional costumes in the world, has the power to put a life in it once again. And as a community, if you have lost the path, then I have a request that once take a resolution to speak in Sindhi at home. Whether we are in America, staying in Hong Kong, if we have been to China, anywhere we might go… why should not we speak Sindhi? And Sindhi language, a language itself has her own strength. Once Advaniji was narrating me, Benazir Bhutto had come here and they had a formal meeting, all the protocols were there, but the moment she saw Advaniji, Benazir started speaking in Sindhi and there was so much warmth between them in whole atmosphere, they were talking so freely… Now see, a language has so much of power and if we lose it… If a profession needs English then use it definitely, learn ten more languages, who is taking objection? On the contrary, it should be learnt. If you sit with our Sureshji, when he speaks Gujarati, no one is able to recognize that he knows Sindhi language also, he speaks Gujarati so fluently. He speaks Gujarati so well that not a single word is misspoken. I am really happy with this. But I feel that… Just see, here is a Sindhi Gathering, no one has worn Sindhi dress. Don’t take it as a criticism, Friends. This is your legacy, your strength, why are you losing it? It hurts me. And that’s why I am telling that sometimes at least you all may wear Sindhi costumes. See, our people went to Mauritius 150-200 years ago. They went there as labourers, rather as slaves. They were hand cuffed and taken in the ships. But they took with them Ramayana, ‘Tulsikrit Ramayana’, as they did not have anything else to carry. They went to Mauritius, and to many other such countries, but they had only this support. Today even after 200 years, many things are changed, but since they had Ramayana with them, they have been able to maintain the same relation with this soil. They have not changed their names, they have continued singing hymns of Ramayana and because of that their relationship… Otherwise how many generations are changed in 200 years. Those people are present here who have seen the Sindhi Culture and also gone through those dreadful days and later tried their luck in India, the entire generation is present. But who will be there after 50 years? Who will tell about the great deeds of your ancestors, who will narrate? And therefore Ladies & Gentlemen, according to me, the society, the community, the country which forgets its history, can never make a history. Only those can form a history, who knows to live it. Those who bury the history, can do nothing in their life but to drape over a sheet. And so, being descendants of such a great legacy, you should preserve it, love it. And if we don’t love our heritage, how can we expect our neighbours to adore it? And this passion is not against anybody. To be proud of our virtues doesn’t mean to hurt or abuse anybody. We should be proud to have a glorious history..!

If you get an opportunity to visit Kutch, do go. You must have heard the story, 400 years back there was a man named Mekan Dada in Kutch. People used to go to worship Hinglaj Mata but due to the scarcity of water in the desert, sometimes they died in the desert itself. The devotees used to suffer a lot to cross the desert and go towards Sindh to have an auspicious presence of Hinglaj Mata. Mekan Dada used to keep a donkey and a dog with him which were trained to keep a watch if anybody in the desert is in trouble. The donkey and the dog used to deliver water in the desert and if required also carry the needy. And he was fortunate to have a well there on the outskirts of the desert which contained pure sweet water, it is available today also, if you ever visit. That place was destroyed during earthquake, but we have restored it, re-established it. 400 years back what Mekan Dada wrote, is still exists today. He wrote one thing that a day would come… A person who wrote this 400 years ago, was a watchman on the borders of Gujarat and Sindh, that Mekan Dada wrote that a day would come when Sindhu, Saraswati and Narmada all the three would confluence. Who had thought at that time that Sardar Sarovar Dam will be built on the river Narmada and from Sardar Sarovar, the water of Narmada will reach on the banks of Sindh, who would have thought? And you may be aware, now whenever there is flood in the river Sindhu, then on that side of Pakistan, a dam is built before the sea, so when the Sindhu river gets overflowed, the maximum water is flowed in our desert, in India towards Gujarat. And if you see this spot, it is miles broad bed where the water flows, but unfortunately it becomes salty, bitter just like sea water and it becomes of no use. But I went to see that spot in the desert where that water comes and then I wrote a letter to the Indian Government that can’t we have a talk with Pakistan? that this flood water which flows down in the sea, if we divert it towards this side through canal, then the Mekan Dada’s dream of combining Sindhu, Saraswati and Narmada can be fulfilled by us. Friends, this is the legacy we should be proud of and ought to be associated with.

Ladies & Gentlemen, I respect this community for one more reason also. You can imagine how could be those days of 1947, when the country was divided, everything was ruined, everything was destroyed and you came here with faith in God. Why did you come here, Friends? To get something, to achieve something? What was not with you? You came here because of your love for this soil, for this great heritage. You were not ready to give up this culture of your ancestors, therefore you have faced troubles. Is this spirit percolating in your children? If not, then it is not the dearth of our ancestors, it is the fault of our present generation and so it is necessary to think of it seriously. Friends, I used to observe a Sindhi gentleman in my village during my childhood. That time I was smaller in age then him, he was of somewhat 60-65 years old. His financial condition was very bad… I could still remember his whole face. A very weak-thin body, with worn-torn clothes and he was always seen on the bus stop selling Papad or chocolates and biscuits to the passengers in a tray. As long as I stayed in my village he was alive and I always saw him doing the same work. That one scene still touches my heart. How poor he was, leading a very miserable life, even his body was not supporting. Mine was a small village, who would consume biscuits or chocolates there? Who would spend? But even then he used to stand on the bus-stop with the professional spirit, trying to earn something by selling something but I never saw him begging. There are very few societies which have this strength. And this is in the genetic system of the Sindhi community, the strength of self-respect. They never beg..! You are the possessor of that inheritance. How to pass on this tradition on our children, how to make them ready?

Friends, Professional Skill..! Our Gopaldas Bhojwani is sitting here, when I was young, we used to go and sit on his shop sometimes. One thing came to our notice, I don’t know whether that tradition is present today or not. But from socio-economic point of view, I have kept my subject before many people, spoken at different places. Now whether that tradition still exists or not that I don’t know, but that time I saw it with my own eyes. Whenever any Sindhi youth or a person started his business then his friends, relatives, all would come on the inauguration and handed an envelope. Nothing would be written on that envelope, but it contained some money, some amount. Whoever came would give him. I asked with curiosity that what is this going on? Then I came to know that it is the tradition of their community, that whenever a person starts a new business then the community people come to meet and give him some money, which helps as a capital to carry his business. And afterwards, if there is any such opportunity, he himself also goes and gives it to somebody else. But the giver’s name is not written. Friends, the tradition that I have seen had excellent socio-economical concept to help our own relatives, the person of our own society to stabilize in business. This in itself may probably be the rarest in the world. Here, during the marriages it is given in this way to share the marriage expenditure with the family. But such a tradition in business came to my notice when I used to attend opening ceremonies of the shops of Sindhi families. And I feel that what an excellent socio-economic thinking is extended by our ancestors..! No one, just no one will be drown, everybody will give their helping hands and try to pull him up, such a great tradition.

I was just now asking Shrichandji if there is any Sindhi TV Channel. I know that, but why I asked him that you should know, isn’t it? I know that… No, to have small-time programmes is a different thing, that is not a full-fledged channel, short programmes go on air. No, I had asked the question at the right place. Now he is asking for some land. He is a businessman, why are you devaluating us, Hindujaji? Whole Gujarat is yours, my Brother & Sisters, the whole Gujarat is yours. Whole Gujarat is at your hands, enjoy it..! But few gentlemen from Mumbai have come forward, possibly they have come here, to build a similar Sindhi Cultural Centre near Narayan Sarovar and we have given them a big land for that purpose. The work is in progress to build a very nice cultural centre at the Narayan Sarovar, which is the last end of today’s India and lies near the border of Pakistan. That will be very beneficial and a great work is going to happen. Yes, they are sitting here… That will be a very nice job, I am sure.

You all know very well that Gujarat has made great progress and development. You all would like to have food or should I narrate the story of Gujarat..? Voice is not coming. Yes, Sindhis eat food very late, I also when used to work for the whole day and if it gets late, then eat food at your house only, I used to go at any Sindhi house and there I would get something to eat. No, at today’s date, you certainly eat. Well, by and large this has been the image of Gujarat that we were a trader’s state and what we used to do as a trader’s state? We used to buy goods from one place, sell it at other and take out the cream in between. This was it, what would the businessmen do? From that it is transformed. Today Gujarat has become an industrial state. And in the first decade of this 21st Century, the heights that are crossed by Gujarat, if anyone takes Gujarat as a sample then he may become confident that if it is possible in Gujarat then it can be made possible in the whole India and our country can become great. Because we are the same kind of people in each and every corner of India. The same are the laws and the same system. Progress and Development are possible, this is the example placed by Gujarat.

There was a time, when the coastal area of 1600 km was considered as a burden. We felt that what will happen here? This water, this salty water, lack of drinking water… People of Kutch and Saurashtra went on departing their villages. The villages were getting vacant. We had considered it as burden. Friends, today we have converted that sea into an opportunity. Once which was considered as a burden has been converted into an opportunity and we have raised a complete network of more than 40 ports on 1600 KMs of coastal area. And 85% of the total private cargo of India is handled on the coasts of Gujarat.

Kutch. There was a terrible earthquake in 2001, it was felt as if Gujarat would be ruined. And it was a shattering earthquake, more than 13,000 people were killed, lakhs of houses were collapsed, the entire infrastructure came to an end. Schools, colleges nothing, even hospitals were not left. The God was so enraged that we could not even imagine. In other words, Gujarat was sleeping under a death sheet and the whole country believed that now Gujarat would not endure any more. Friends, the World Bank record shows that even a developed country needs 7 years to come out after disaster like earthquake, minimum 7 years. Friends, Gujarat could sprint within 3 years. There was a time when the growth of Kutch was negative, even population. People were migrating, population was getting reduced. Kutch which was once covered under a sheet of death, today it is the fastest growing district of India, fastest growing. In these 10 years, the work related to the production of 8000 MW of electricity has been started within the radius of 20 KMs around Mundra in Kutch. It means that the production of electricity has been started, within the radius of 20 KMs only. There might be many states in India who may not be having electricity equal to 8000 MW in total. And here, production of 8000 MW of electricity within the radius of 20 KMs..! The production of Steel Pipes within 15 KMs of radius near Anjar is the highest in the world.

Friends, Gujarat is such a state which lacks raw-material, we do not have mines and minerals, we do not have iron ores… but we produce the highest steel. We do not have diamond mines, but 9 out of 10 diamonds in the world are prepared by us. There would not be any actress in the world with diamond on her body which is not touched by my Gujarati. God has not bestowed us, we have not got that fortune, we do not have. We do not have the coal, we do not have water, in spite of that Gujarat is the only state in India that supplies electricity for 24 hours, it supplies electricity for 24x7 house to house, 24 hours electricity is available. Here, if ever the power supply is cut just for 5 minutes then it becomes a big news that it was dark for 5 minutes today in the State of Modi..! Other states of India are such that where if power comes then it becomes a news that there was power on Tuesday..! Friends, there is such a vast difference in the scale of development.

In the world of pharmaceuticals about 45% of medicines are produced in Gujarat. We export it in every country of the world. We were in the world of chemicals, if you get an opportunity to visit Dahej, the only liquid chemical port of India and where our new S.I.R. has been set up, in Dahej. It is equivalent to Shanghai, it is compared, we have chemical port like that of Sanghai in Dahej and now S.I.R is being set up there. So, Gujarat was mainly identified in the world of chemical production, now from there we have entered in the field of engineering. When ‘Nano’ arrived here, Gujarat came in the limelight on the map of the world for the first time, else nobody knew its existence. Friends, ‘Nano’ has just arrived and it would not be out of place to say the least that now all the well known car companies are coming to Gujarat. In the coming days, we will be manufacturing about 5 million cars in Gujarat, five million cars. You can imagine how the economy will be working here, with what pace we will be growing..! We have entered yet another sector in the industrial development.

The whole world is discussing about ‘Global Warming’ & ‘Climate Change’. There are only four Governments in the world that are having their own Climate Change Department and the Government is working accordingly. Only four in the world, and one of these four is the Government of Gujarat. We have a separate Climate Change Department and we emphasize more on Eco-friendly development, because we know the way Gujarat is developing, the human life should also be taken care of as well and there should be a proper balance between them. And in that, we have taken an initiative of Solar Energy. Friends, I can say with pride that Gujarat has become the ‘Solar Capital’ of the world, we are the World Capital of Solar Energy. In the coming days, in the field of Solar Energy, in the field of Solar Energy Equipments Manufacturing, we are going to dominate and in the future we are going to take it further. We are bringing a policy for Roof-top Solar Energy System targeting to have Solar System on the roof of every house that will be constructed. The Government will decide to purchase the power from them, as the way the prices of petroleum and coal are sky rocketing, a very big crisis of electricity may arise. And Friends, I can say with confidence, no matter how big the crisis may come, Gujarat will tide from that. And the development will come to a grinding halt without energy. Wherever will be this crisis, the development will be stopped. But we have very thoughtfully worked on it. These days we are working a lot on Bio-fuel. And Friends, the day will come when instead of depending on fossil fuel, we will make do with Bio-fuel. The Bio-fuel will be generated in the fields. We are largely working in that direction and committed with an ideology to use ‘Jhadi’ (Shrub) Oil, instead of ‘Khadi’ (Gulf) Oil. A situation will come for a major change due to this ideology.

Friends, there was a time when about 4000 villages were supplied water with tankers for almost 6 months after February. Till the time these tankers did not reach such villages, there was no potable water available. This was the situation of Gujarat till 2001-02. We planned to provide Narmada water through pipeline in villages and laid about 1400 km of pipeline within 700 days, 1400 KMs of pipeline in stupendous 700 days. It is a common practice in our country that it takes 2 years to lay 2 inch pipeline and the potholes remain as it is. Why? The reply is that water pipeline is being laid. We laid down 1400 KMs of pipeline in just 700 days and the size is such that you can easily go through in your Maruti car with your family, that big is the size. 1400 KMs of pipeline in just 700 days. Gujarat is the only state in the country having gas grid of 2200 KMs. Here most households are getting gas supply just by tapping from the pipeline, there is no need of cylinders. It has taken place in many cities and will move forward in many more towns. It means we have taken up a new form of infrastructure. In the past, the infrastructure was in form of construction of new roads, bus stop, gradually came the construction of railway station, then air port… Our thinking of infrastructure is keeping the needs of 21st century in mind, gas grid, water grid… It is in that direction. The other thing that we have taken up is the work of Optical Fiber Network. We are at No.1 position in the world, with regard to the length of Optical Fiber Network. And Friends, there has been a great change in the journey of development of human culture. There was a time, wherever there was river, there was habitation human civilization. Then there came a change, the human civilization developed near the highways. Now people build even temples near highways, so that ‘clients’ would not suffer. But Friends, the time is changing. Now the human civilization is going to be developed at the place near the passage of Optical Fiber. And Gujarat is the State having longest lengthwise Optical Fiber Network in the world. In the last Budget of 2011-2012, the Government of India had declared to initiate a pilot project of broadband connectivity in 3000 villages. It was Delhi’s Indian Government, please excuse me if there is anyone over here connected to any party, I am not criticizing any party. But the Indian Government had declared at the time of Budget to make pilot project of broadband connectivity in 3000 villages. Ladies & Gentlemen, you will be pleased to know that 18,000 villages in Gujarat already have broadband connectivity for last three years and because of that, today I can have video conference from Gandhinagar to any village, we are able to have long distance education in the remote schools and impart teaching, a qualified teacher is now able to teach children of the villages situated at a distance of 500 km from Gandhinagar itself, this is the network in Gujarat..!

Usually, States keep asking for some or the other things from the Centre. It is always appeared in the newspaper that there is demand for construction of roads, this and that is demanded, demanded money for a hospital, more wheat is demanded, somewhere it is appeared that give us salt, such thing also comes… so this is what in our country. But what does Gujarat ask for? Gujarat has a different approach to ask. I had written a letter to the Prime Minister before one year. I told him that Sir, we are having so many satellites, give me some right to make a use of these satellites, this is the letter I had written. Because so much of technology is being used here and for that I need this network. And Friends, I am glad as three days back the Indian Government has authorized us to utilize one transponder, i.e. 36 MHz from the satellite. At present, I am able to run one channel for long distance, but now will be able to run 14 channels, fourteen. You can imagine at what heights and level I am taking the development to..! We are working on such a large canvas. I have given a small glimpse of few things.

Friends, we do such works that you will be astonished by listening it. In these 10 years, the growth rate of milk production is 60% in Gujarat, can you imagine? There is 60% growth. And it is the result of hard work made for that. We organize ‘Cattle Health Fairs’ here. And a cattle is not supposed to be taken for more than 3 KMs, because to take a sick cattle more than that it is a crime and a sin. We conduct about 3000-3500 Cattle Camps for their health check-ups. And we have been conducting this consecutively from last seven years. The vaccinations, medicines, their proper care… it resulted in for example as if it’s very cold, we catch cold, if it rains heavily we catch cold, in the same way it happens with cattle also. Few diseases are such that if there is a slight change in weather, it immediately affects cattle. But because of the regular care, 112 diseases were such which are totally eradicated from my state, they are wiped out and it has made a great effect on the cattle’s health. Not only this, how do we take care of the cattle..? We have cataract surgery and in some poor areas people conduct ‘Netra Yagna’ (eye camps) in the name of charity and implant free lens to the poor people. We all have heard about the cataract operation, intraocular lens… This is the first time that I am telling you that Gujarat is the only State in the whole world where the cataract operations for the cattle are conducted. Operations of the lens for the cattle are carried out in my State, Dental treatment of animals are carried in my State, because of such exquisite care, today we have reached here in milk production. And Friends, those who have come here from Singapore, I can tell with confidence that if they are drinking Indian style tea in Singapore, then write it down, the milk will be of my Gujarat. Friends, the work that we have done in agricultural sector… Today in any country of the world, if Lady’s Finger is cooked, you make write it down, it would be from my Bardoli. Friends, there was a time when ‘Kesar’ of Gir was famous. Today ‘Kesar’ of Kutch, which was once a desert… Mangoes are produced in Kutch and today ‘Kesar’ of my Kutch is exported in the entire world.

Friends, I have shown you just a small trailer of what can be done within 10 years, if you wish to see the whole movie, it may take a month. There has been development in all the sectors, and development is the only Mantra. Ladies & Gentlemen, development is the only solution to all the troubles, all the problems, with that only ideology we are moving ahead.

I am thankful for giving me an opportunity to meet you all. What I told you in the beginning that was because of the feeling of affection towards you, the feeling of respect that I have in my mind towards you, on that basis I again request you all, not to ruin this great heritage, do not let this culture be shattered. If you make some arrangement to imbibe this language, this culture, this cuisines within your children then I believe it would be a great service to the nation.

 

Thank you very much..!

Explore More
78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం

ప్రముఖ ప్రసంగాలు

78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం
India's Solar PV Exports Rise 23-Fold In Past Two Years, US Emerges As Top Market

Media Coverage

India's Solar PV Exports Rise 23-Fold In Past Two Years, US Emerges As Top Market
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
With the support BJP is receiving at booth level, the defeat of the corrupt JMM government is inevitable: PM Modi
November 11, 2024
People of Jharkhand deserve a BJP government that prioritizes growth over vested interests: PM Modi
PM Modi criticises the JMM-Congress coalition for their alleged corruption and involvement in paper leaks
Ek Hain toh Safe Hain: PM Modi

झारखंड भाजपा के मेरे सभी कार्यकर्ता साथियों को जय जोहार। आप सभी ने बीते समय में जो परिश्रम की पराकाष्ठा करके दिखाई है और आज भी दिन-रात आप जिस प्रकार से जुटे हुए हैं। मेहनत कर रहे हैं। मैं साफ-साफ देख रहा हूं कि इसका नतीजा झारखंड के कोने-कोने में दिखाई दे रहा है।


साथियों,

चुनाव कोई भी हो, उम्मीदवार कोई भी हो, लेकिन इस बात को हम भलीभांति जानते हैं कि चुनाव असल में तो आप जैसे लाखों कार्यकर्ता ही लड़ते हैं। हमारी तो पार्टी ही संगठन पर आधारित है। इसलिए हमारा चुनाव लड़ने का तरीका भी संगठन आधारित ही होता है। कार्यकर्ता आधारित ही होता है। और इसलिए सबसे पहले मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपकी मेहनत ने विपक्षी दल जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी की नींद उड़ा दी है। झारखंड को हमें इनके भ्रष्टाचार, माफियाबाद, कुशासन से मुक्त कराना है। हमें झारखंड को कटकी-बटकी वाली ये सारी गंदी रमतें, गंदे खेल, ये विकृत व्यवस्था, ये कटकी-बटकी से झारखंड को मुक्त कराके ही रहना है। और साथियों इसमें आपकी भूमिका बहुत बड़ी है। मुझे खुशी है इस बार में जब भी आया, हेलीपैड पर जब कार्यकर्ताओं से बात हुई। महिला कार्यकर्ताएं हर बूथ में जिस प्रकार से जी-जान से जुटी हैं। जिस प्रकार से और जब मैं उनको पूछता था कि घरों में जाते हैं तो क्या कहते हैं लोग और जिस उत्साह से हमारी महिला कार्यकर्ताएं मुझे बताती थीं, मुझे बहुत आनंद हुआ।


साथियों,

झारखंड वन संपदा और खनिज संपदा से भरपूर क्षेत्र है। यहां कितनी ही इंडस्ट्रीज हैं। अरे कभी-कभी तो मैं कहता हूं कि झारखंड समृद्ध राज्य है, लेकिन झारखंड के लोगों को गरीब रखा गया है। साथियों, ये समृद्धि होने के बावजूद भी विकास का अभाव और बेरोजगारी चरम पर है। इसका सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार और झारखंड की अमूल्य प्राकृतिक संपदा की बेतहाशा लूट है। झारखंड में बहुत मुझे भ्रमण करने का अवसर मिला है। झारखंड का अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य यहां के पहाड़ों की सुंदरता, खूबसूरत झरने, नदी, पहाड़, पठार, वन और हर समाज की अपनी एक सांस्कृतिक प्रवृत्ति। झारखंड में टूरिज्म की कितनी संभावना हैं, लेकिन अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में यहां पर्यटक आकर्षित नहीं होते। झारखंड के नौजवानों का टैलेंट, उनकी ईमानदारी, उनकी मेहनत के कौन है जो कायल ना हो। लेकिन उन्हें शिक्षा के बेहतर अवसर ना मिला, उनकी स्किल ट्रेनिंग ना होना। ये झारखंड में और मैंने तो देखा है कि जिस प्रकार से झारखंड की संभावनाएं है। हिंदुस्तान भर के लोग रोजी-रोटी के लिए झारखंड आने का मन कर जाए इतने संपदा वहां पड़ी है। लेकिन सब उन्होंने तबाह करके रखा है। सारे नौजवानों के सपने चूर-चूर कर दिए हैं, लेकिन


साथियों,

आप जानते हैं सबका साथ-सबका विकास का मंत्र में झारखंड का विकास भी ये मेरी प्राथमिकता है। हम विकास के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार के असहयोग के बाद भी बहुत कुछ करने का प्रयास करते हैं, लेकिन अब मुझे खास लगता है कि जिस गति से मैं विकास चाहता हूं, जिस गति से झारखंड को अन्य राज्यों की बराबरी में लाना है, कुछ राज्यों से तो आगे ले जाना है। तो वहां पर एक डबल इंजन की सरकार की बहुत जरूरत है। मैं जानता हूं, आप यहां डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। गांव-गांव, गली-गली, घर-घर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पुरुष कार्यकर्ता, महिला कार्यकर्ता, नौजवान कार्यकर्ता, किसान कार्यकर्ता, आदिवासी कार्यकर्ता हर कोई लगे हैं। मुझे इन दिनों कई रैलियो में जाने का मौका मिला है। मैंने वो उत्साह, उमंग वो दृश्य देखा है। मेरे लिए भी उत्साह बढ़ाने वाला था। और मैंने देखा है कि दिल्ली में बैठे हुए जो बड़े-बड़े राजनीति के विश्लेषक हैं, वे भी कानों-कान तो बता ही रहे हैं कि बीजेपी का कार्यकर्ता पोलिंग बूथ में जुटा हुआ ऐसा है कि वो परिणाम लाकर के दिखाएगा। और साथियों, मैं फिर से एक बार 13 तारीख को रूबरू में भी आपके बीच आने वाला हूं। और आज कुछ क्षेत्रों का चुनाव-प्रचार पूरा भी हो रहा है। आखिरी दिन कितने ही कार्यक्रम होंगे, लेकिन फिर भी आप सब समय निकाल करके मेरे साथ जुड़े हैं। मुझे भी आप सबसे बात करने का अवसर मिला है। और जब एक कार्यकर्ता दूसरे कार्यकर्ता से इस तरह जुड़ता है तो साथियों हमारा काम करने की ताकत बढ़ जाती है। हम निश्चित सिद्धि प्राप्त करके रहते हैं, लेकिन मैं आज खुद ज्यादा नहीं बोलना चाहता, रैलियो में आता हूं मैं जरूर बोलता हूं आज तो मैं आप लोगों से बात करना चाहता हूं। आइए, हम शुरू करते हैं। मुझे बताइये कि पहले कौन बात करेगा। कहां से बात करेंगे?

संवाद-1

राजीव- जोहार, भारत माता की जय।

PM – जोहार, भारत माता की जय।

राजीव- मैं राजीव रांची विधानसभा, मंडल का 336 बूथ का अध्यक्ष बात कर रहा हूं।

PM- राजीवजी, जोहार आपको।

राजीव - जी।

PM- राजीव जी बताइए, क्या पूछना चाहते हैं आप।

राजीव- सर, भाजपा के संकल्प पत्र में जितनी भी हमारी सभी बिंदुएं महत्वपूर्ण ही हैं। पर दो विषयों पर सबसे ज्यादा चर्चा होती है यहां। एक गोगो दीदी योजना, जो प्रतिमाह 2100 रुपए की है और युवा शक्ति भत्ता जो दो हजार रुपए की है। और हमारी जितनी भी महिलाएं यहां पर में निवास करती हैं झारखंड में। चाहे वो अनुसूचित जाती हो, अनुसूचित जनजाती हो, पिछड़ा वर्ग के हैं, वो चाहती हैं की यहां पर झारखंड में एक सर्वांगीण विकास भाजपा की सरकार आकर, एक महत्वपूर्ण भूमिका का अदा करे।

PM- राजीव जी, मुझे आज आपको सुन करके इतना अच्छा लग रहा है कि एक बूथ का कार्यकर्ता इतना उसका क्लीयरकट थिंकिंग है। और वाल्मिकी समाज में तो आपने काफी काम खड़ा किया है। एक समर्पित कार्यकर्ता के नाते काम किया है। लेकिन आज आपको सुन करके मुझे लगा कि अगर इतनी बारिकी से नीचे तक बातें पहुंची हैं। तो जरूर संकल्प पत्र की ताकत नजर आती है। झारखंड भाजपा ने इतना शानदार संकल्प पत्र रखा है और इसकी चर्चा देशभर की मीडिया में हो रही है। पॉलिटिकल जो जानकार लोग हैं, उनके अंदर हो रही है। राजीव जी, एक बात को स्पष्ट है कि झारखंड इस बार बदलाव करने के लिए संकल्पित हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि JMM-Cong-RJD ने झारखंड की रोटी-बेटी और माटी पर वार किया है। पिछले पांच साल इन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कीं। लेकिन आज झारखंड के लोग देख रहे हैं। कि इनके ज्यादातर वादे अधूरे हैं। पांच साल हो गए हैं, तब भी JMM-Cong वाले झूठी घोषणाएं ही कर रहे हैं। फलां वादा दिसंबर में होगा, फलां जनवरी में होगा। फलाना कल होगा, फलाना परसों होगा। यही बातें करते रहते हैं। कांग्रेस जहां जहां सत्ता में है वहां के लोगों को इन्होंने ऐसे ही ठगा है। और आपने सुना होगा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान खड़गे जी खुद कहते हैं और वे कर्नाटक में बोल रहे थे कि इनकी पार्टी ने झूठी गारंटियां दीं हैं और वो नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि जितना कर सकते हो उतना करो, ज्यादा करके मर जाते हैं। और इससे कर्नाटक में हो सरकार चलाना मुश्किल हो गया है। आज उनकी जहां-जहां सरकारें हैं, वहां यही हाल है। कांग्रेस और उनके साथियों की ये सच्चाई हमें बार-बार झारखंड में एक-एक बूथ में, एक-एक घर में बतानी चाहिए और घर में जाकर बैठ कर बतानी चाहिए। चलते-चलते हाथ में पर्चा दे देना चाहिए ऐसा नहीं। उनको समझाना चाहिए की झूठी-झूठी बातें कि और वोट तो ले लिए, कर्नाटक में सरकार बना दी। तेलंगाना में में सरकार बना दी। लेकिन इतना बर्बाद कर दिया। ये बात हमें लोगों को बतानी चाहिए और आप देखिए भाजपा की सरकारें जहां-जहां हैं, एनडीए की सरकार जहां-जहां है। हम अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए आखिरी साल का इंतजार नहीं करते। क्योंकि हम गारंटियां वही देते हैं जो पूरी हो सकती हैं। आपके आस-पड़ोस में दो राज्य हैं, आप देखिए ओडिशा और छत्तीसगढ़, यहां हमारी सरकारें बनें एक साल भी नहीं हुआ है। वहां सरकार बनने के 100 दिन के भीतर-भीतर ज्यादातर गारंटी हमारे लोगों ने पूरी कर दी है। और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं क्योंकि मैं भाजपा झारखंड की टीम को भली-भांति जानता हूं। झारखंड भाजपा की टीम भी सरकार बनने के तुरंत बाद जनता को जो वादे किए हैं, उसको पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाएगी। इसलिए मैं कहता हूं कि घर-घर जाकर ये बातें बताइए, लोगों का विश्वास बढ़ेगा और मतदान भी ज्यादा होगा।

लेकिन मेरी एक बात आपसे करनी है, जब आप पोलिंग बूथ में काम करेंगे तो तय कीजिए, क्योंकि अब समय कम बचा है। अब दो-दो तीन तीन कार्यकर्ताओं की एक टोली, जिसमें एक महिला कार्यकर्ता हो एक पुरुष कार्यकर्ता हो पुरुष कार्यकर्ता हों दो महिला कार्यकर्ता हो। 10-10, 15-15 घर बांट ले। अब मतदान होने तक उन्हीं परिवारों की चिंता करे और ऐसे 15 टोली सारे परिवारों को बांट करके काम में लग जाए और दूसरा हमेशा आग्रह रहता है कि मतदान करने जाएं ना, तो उत्सव की तरह जाएं, जुलूस निकालकर जाएं, थाली बजा बजा करके गीत गाते हुए मतदान करने जाएं। ये लोकतंत्र का उत्सव है उससे मतदान भी बढ़ता है और मैं तो हमेशा करता हूं पहले मतदान फिर जलपान। राजीव जी मुझे बहुत अच्छा लगा आपसे बात करके। आइए, अब मेरे साथ कौन बात कर रहा है।

संवाद-2

पंकज- नमस्कार सर, मैं पंकज मंडल, राजमहल विधानसभा क्षेत्र से।

PM- पंकज जी, जोहार, नमस्कार।

पंकज - नमस्कार सर।

PM- अच्छा पंकज जी आपके जिम्मे क्या है।

पंकज- जी सर हमारे दिल में यही है कि हमारे राजमहल विधानसभा क्षेत्र में सर, पिछले दो बार से भाजपा है और इस बार

PM- आप सोशल मीडिया का काम देखते हैं युवा मोर्चा में हैं क्या हैं आप। पंकज जी। पंकज आपका फोन कट हो गया। हेलो

पंकज- कि सर हमारे राजमहल क्षेत्र में दो बार से भाजपा है। इस बार भी हमारे राजमहल विधानसभा में फुल बहुमत से भाजपा का ही सरकार आएंगे।

PM- अच्छा पंकज जी, पंकज जी, जब आज आपसे बात करने का मौका मिल रहा है। आप इतने सक्रिय कार्यकर्ता हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि भाजपा को झारखंड में हर जगह नौजवानों और महिलाओं का बहुत अधिक समर्थन मिल रहा है।

पंकज - जी सर झारखंड में..

PM- झारखंड में उनके लिए अपार संभावनाएं बनेंगी। युवाओं में किस तरह का उत्साह है। क्योंकि मैंने देखा कि मेरी रैलियों में भी युवा बहुत हैं। महिलाएं बहुत हैं और जब मैं पेपर लीक की बात करता हूं, तब तो मैंने देखा कि नौजवान बिल्कुल उछल पड़ते हैं। जरा मैं आपसे जानना चाहता हूं कि वहां क्या आप इसके विषय में क्या कहेंगे।

पंकज- गठबंधन की सरकार चल रही है। वो गठबंधन की सरकार से सर, युवाओं का जो कहना है, तो युवाओं का हर एक एक्जाम में जो एससीसी का, जो पेपर लीक हो जा रहा है सर। इसमें हमारे जो गठबंधन की सरकार है युवाओं के साथ बहुत ही छल किया जा रहा है। और हमारे यहां झारखंड की महिलाओं के साथ भी बहुत ही गलत किया जाता है। हमारे जो पांच साल पहले के भाजपा की सरकार के जो भी योजनाएं लागू किए हैं, हमारे झारखंड प्रदेश में। उस योजना को भी इस गठबंधन की सरकार ने बंद कर दिया। और इस बार सर हमें झारखंड प्रदेश में ये देखने को मिल रहा है कि हमारे भाजपा की सरकार में जो भी...

PM- हेलो, हेलो। हेलो, हेलो पंकजजी मुझे लगता है कि आपकी आवाज मुझे नहीं सुनाई दे रही। लेकिन मैं आपकी बात को मैं समझ पाया हूं, जो आप कह रहे थे। और कार्यकर्ता तो मुझे सुन रहे हैं तो मैं ….अच्छा चलिए आपकी फिर से आवाज आई। आपने जो कहा है तो मैं बताना चाहूंगा। देखिए, मैं तो उत्साह जबरदस्त देख रहा हूं। और माताएं-बहनें, युवा और उनका बहुत बड़ा कारण जो है, हम लोगों की काम करने की पद्धति है। जहां-जहां हमें सेवा करने का मौका मिला, हम लोगों ने काम किया। माताओं-बहनों को भाजपा पर भरोसा इसलिए होता है, क्योंकि हमने जो वादे किए, उसको पूरा के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। हमने 10 सालों में माताओं-बहनों के लिए दूरगामी नीतियों पर काम किया है। और केंद्र सरकार के काम को देश की पूरी जनता ने तीसरी बार मोहर लगा दी है। देखिए, मैं कह रहा हूं इस बार भाजपा ने झारखंड में जो गोगो दीदी योजना की बात कही है। और बहनों के खाते में सीधा पैसा जमा करने की बात कही है। इसकी जबरदस्त असर है। और ये कैसे संभव हो पाता, अगर गांव की, गरीब परिवार की, आदिवासी-ओबीसी परिवार की बहनों का अगर बैंक खाता ही नहीं होता तो ये काम हो ही नहीं हो सकता। तो उन सबको विश्वास हो गया है कि हमने कोविड के समय सब खातों में पैसा जमा करवाया था। तो उनको विश्वास है कि आज जब भाजपा के लोग गोगो दीदी योजना कह रहे हैं तो जरूर पैसा आएगा और उनके खाते में आएगा। और महिलाओं के खाते में पैसा जाता है ना, तो महिलाएं बहुत तरीके से पैसों का उपयोग करती हैं। एक पाई भी बर्बाद नहीं होने देती। घर को क्या चाहिए। बच्चों को क्या चाहिए। घर में बुजुर्ग है तो उनको क्या चाहिए तो ये। इसलिए महिलाओं के हाथ में पैसा जाना मतलब उसका सही उपयोग होता है। देखिए, जेएमएम-कांग्रेस वालों ने तो बैंक के खाते भी नहीं खुलवाए थे। और बैंक खाते किसके नहीं खुले। कोई अमीरों के खाते नहीं खुले, ऐसा थोड़ा था। गरीबों के खाते नहीं खुले थे। आदिवासियों के, दलितों के, जंगलों में रहने वाले, पहाड़ों में रहने वाले, दूर-सुदूर इलाके में रहने वाले, उनके ही खाते नहीं खुले थे। क्योंकि उनको उनकी परवाह ही नहीं थी। ये मोदी था, उसने तय किया कि मैं पहले बैंक के खाते खुलवाउंगा तो चिल्लाने लगे। पैसे तो नहीं, खाते क्यों खोलेंगे। अरे पैसे नहीं है, फिर भी खाते खुले और आज उनके खातों में पैसे हैं। लेकिन उनकी सोच ही ऐसी है। और आज पैसे सीधे भिजवा रहे हैं हम। देखिए, गैस का सिलेंडर। पहले तो बड़े-बड़े रईसों के घर गैस का सिलेंडर होता था। गरीब तो गैस का सोच ही नहीं सकता था। क्यों कि उनके दिमाग में बस रईसों, अमीरों की खातिरदारी करने का उनका स्वभाव था। देखिए, भाजपा-एनडीए ने उज्ज्वला योजना से बहनों को घर में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाया। और इसलिए आज जब झारखंड भाजपा सस्ते सिलेंडर देने की बात करती है तो बहनों को भरोसा पक्का हो जाता है। और आप तो भलीभांति लोगों को बता सकते हैं कि भई हमारी नीयत और नीति दोनों में कोई अंतर नहीं होता। हमारी नीयत साफ है, हमारी नीति स्पष्ट है। हम पहले हर काम के लिए बहुत ही अच्छा ग्राउंड तैयार करते हैं। आधार तैयार करते हैं। फिर सुविधा का विस्तार करते हैं। लेकिन जेएमएम-कांग्रेस के लोग सिर्फ वोट के लिए ही अनाप-शनाप घोषणाएं करना, गाली-गलौज करना, लोगों को बदनाम करना, लोगों को भड़काना इसी काम में लगे हुए हैं।

साथियों,

नौजवानों के लिए भी हमने रोजगार-स्वरोजगार के लिए नए रास्ते बनाए हैं। कांग्रेस की सरकारों के दौरान गरीब, दलित, पिछड़े-आदिवासी परिवार के नौजवानों को बैंकों से लोन तक नहीं मिलता था। क्योंकि उनके पास गिरवी रखने के लिए कुछ होता ही नहीं था। गारंटी चाहिए। डाक्युमेंट चाहिए। अब उसके पास बेचारे के पास तो होता ही नहीं था। और हम ये मुसीबत जानते थे, तो हमने क्या किया, हमने मुद्रा योजना बनाई। इसके तहत कोई भी गारंटी नहीं। कुछ भी गिरवी रखना नहीं है। बस मोदी ही आपकी सबसे बड़ी गारंटी है। और बिना गारंटी 10 लाख रूपए तक के लोन भी दिए। अब तो उनको भी बढ़ाकर हमने 20 लाख कर दिया है। इससे गरीब-आदिवासी बेटे-बेटी कोई ना कोई छोटा-मोटा काम शुरू कर देते हैं। परिवार की मदद करना शुरू करते हैं। सरकारी नौकरियों में भी ये लोग पेपर लीक और भर्तियों में धांधली, और उनको शर्म नहीं है कोई। इतना सारा पाप करने के बाद भी शर्म नहीं है। आप देखिए, इतने नेता चुनाव भाषण कर रहे हैं। एक जगह भी बोलते हैं कि पेपर लीक जो हुआ है, वो बहुत गलती है। माफी मांगते हैं। आगे से नहीं होगा। ऐसा कुछ तो बोलना चाहिए ना। परवाह ही नहीं है। वो तो नौजवानों को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। और मैंने तो वादा किया है हम निष्पक्षता से नौजवानों को नौकरियां दे रहे हैं और देते रहेंगे।

आप तो देखिए, हरियाणा में अभी-अभी हमारी सरकार बनी है। हमारी हरियाणा में सरकार बनने के तुरंत बाद पहला काम क्या किया, बिना खर्ची, बिना पर्ची लोगों को नौकरी देना शुरू कर दिया। और खर्ची का मतलब होता है, रिश्वत देना। और पर्ची का मतलब होता है, किसी बड़े कांग्रेस के नेता से चिठ्ठी लिखवाना। ये हमने हरियाणा में सब कुछ बंद कर दिया। और जब नौजवानों को घर में सीधे आर्डर मिल गए। विधवा मां को अपने बेटे या बेटी के लिए आर्डर मिल गया तो क्या खुशी थी। आपने तो वीडियो देखे होंगे सारे। सारे नौजवानों ने डबल दीवाली मनाई इस बात तो। तो ऐसे काम करते हैं हम। तो मैं, पंकज जी मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप बड़े विश्वास के साथ लगे हुए हैं। लेकिन मैं फिर से कहूंगा कि अब हमें मतदान तक, जहां 13 तारीख को मतदान है, वहां 13 तारीख और जहां 20 तारीख को मदतान है, वहां 20 तारीख। अब पूरी ताकत बूथ में लगानी है। और तय कीजिए, जब मतदान करने जाएंगे तो कम से कम एक बूथ में 10-15 जुलूस निकलने चाहिए। और गाते-गाते, बाजे-बाजे के साथ वोट करने जाना चाहिए। एक फेस्टिवल मनाना चाहिए लोकतंत्र का। चलिए, मुझे अच्छा लगा पंकज जी। आप तो पंकज का मतलब ही कमल होता है। चलिए मैं अब किसी और से बात करता हूं। अभी कौन है मेरे साथ बात करेंगे।

संवाद-3

बलवंत सिंह- नमस्कार प्रधानमंत्री महोदय, मैं बलवंत सिंह बोल रहा हूं बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर विधानसभा से।

PM- बलवंत जी नमस्ते। चलिए आप तो बाबा की नगरी से बोल रहे हैं। आपका जिम्मेवारी क्या है पार्टी में बलवंत जी।

बलवंत सिंह- सर मैं संयोजक हूं घनौरा मंडल के शक्तिकेंद्र मावेल में।

PM- अच्छा, वाह। मतलब मुझे आपसे धरती की जानकारी मिलेगी, पक्की जानकारी मिलेगी। अच्छा मुझे बताइए, देखिए मैं झारखंड में जितना गया हूं, भ्रष्टाचार और परिवार के खिलाफ लोगों को में बहुत गुस्सा है। केंद्र की जिन योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं हो पाता उसको तो वो लागू ही नहीं करते क्योंकि उनकी कटकी नहीं मिलती। क्या आप लोगों से जब मिलते हैं, तो ऐसी बातें उठाते हैं क्या और लोगों का क्या रिस्पांस होता है।

बलवंत सिंह- जी सर, ऐसी बात तो उठाते हैं। और हमारा झारखंड में दो ही मुद्दे पर चर्चा होती है, भ्रष्टाचार और परिवारवाद। ये ज्वलंत मुद्दा है और इसको लेके लोगों में बहुत सारा आक्रोश है सर।

PM- लेकिन लोग इन परिवारवादी पार्टियों को खत्म करने के मूड में हैं क्योंकि नौजवानों का भविष्य ये परिवारवादी पार्टियां ही बर्बाद करती हैं।

बलवंत सिंह- जी सर, ये परिवारवाद…ये हेमंत सोरेन अपने परिवार से ही सरकार चलाता है। अब तो जान ही रहे हैं, सारी जनता ने तो देखा ही कि एक लोकप्रिय, एक योग्य आदमी चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया और जेल से आते ही उनको उठाकर फेंक दिया। जो भी करना है इनका ही परिवार करेंगे। जिससे लोगों के बीच में काफी आक्रोश है सर। उसके बाद रहा भ्रष्टाचार के विषय में तो आपके नेतृत्व में भारत हमारा बहुत आगे जा रहा है। और सर्वांगीण विकास हुआ है और हो रहा है लेकिन हमारे झारखंड में आपकी जो है लोकप्रिय और जनकल्याणकारी योजना जल नल मिशन और प्रधानमंत्री आवास ये पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

PM- यही तो…क्योंकि इनमें उनको कटकी-बटकी मिलती नहीं है। क्योंकि पैसा हम सीधा भेजते हैं लाभार्थी के खाते में। बलवंत जी मुझे बहुत अच्छा लगा। आपकी बातों से मुझे पक्का लगता है कि आप बिलकुल धरती पे काम कर रहे हैं। घर-घर जाने वाले कार्यकर्ता दिखते हैं। इसलिए आपको धरती की बारीकी पता है। यही तो मेरी ताकत है, यही मेरी पार्टी की ताकत है। देखिए आपकी बात बिलकुल सही है। झारखंड में भ्रष्टाचार और परिवारवादी पार्टी, सिर्फ परिवार, ये पार्टी फॉर द परिवार, बाय द परिवार, ऑफ द परिवार, ऐसी ही है परिवार। परिवारवादी पार्टियां भ्रष्टाचारी तो होती ही हैं। ये समाज के प्रतिभाशाली नौजवानों के रास्ते में सबसे बड़ी दीवार होती हैं। जेएमएम के परिवारवादियों ने कांग्रेस के शाही परिवार से ऐसी गंदी चीजें सीखी हैं कि जिसमें कुर्सी और खजाना बस दो की ही चिंता रहती है। नागरिकों की उनको परवाह ही नहीं होती है। यहां एक ही परिवार से अलग सामान्य आदिवासी समाज का एक दूसरा बेटा, और आपने सही कहा चंपई सोरेन जी को मजबूरी में मुख्यमंत्री तो बनाना पड़ा, एमएलए का दबाव था इसलिए बना तो दिया लेकिन काम भी नहीं करने दिया और जैसे ही बाहर आए जिस प्रकार से अपमानित किया और ये सिर्फ चंपई सोरेन जी का नहीं, पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। पूरे झारखंड के नागरिकों का अपमान है। चंपई जी को सीएम तो उन्होंने ही बना था। लेकिन चंपई जी उनके पाप के भागीदार नहीं बने। तो बस उनको लात मारके निकाल दिया। और समाज के दबाव में सब होता रहा, अपमानित करते रहे। जहां तक भ्रष्टाचार की बात है उन्होंने आपका बालू, आपका नल, आपका राशन, नौजवानों को परीक्षा का पेपर, नौजवानों की नौकरी में भर्तियां क्या नहीं लूटा है। बस लूटना ही उनका काम है। और मैं तो हैरान हूं जी जब मैंने टीवी पर देखे नोटों के पहाड़। सारे देश ने देखे, देश चौंक गया है लेकिन फिर भी इनको शरम नहीं है। और मैं आपको कहता हूं, अभी तो जो नोटों के पहाड़ निकले हैं ना, इससे ज्यादा दबे पड़े हैं पहाड़ नोटों के। और मैं तो लगा हूं इसको निकाल करके रहना है।

साथियों,

इनलोगों का काम करने का एक और तरीका भी है। ये केंद्र की जिन योजनाओं में उनकी कटकी-बटकी नहीं चलती है। भ्रष्टाचार नहीं कर सकते, तो वो बिलकुल ऐसे सारे कामों को ताला लगा देते हैं। और अपनी एक नकली योजना का नाम देकर के लोगों को गुमराह करते हैं। गरीबों को घर देने के नाम पर इन्होंने यही किया है। आवास के फर्जी स्कीम लेकर आए और लोगों से फार्म भरवाए और फार्म भरवाने में भी उगाही की। हफ्ता खाया, कमीशन खाया, और गरीब बेचारा इंतजार में बैठा रहा कि मकान मिलेगा। मुफ्त इलाज की भी योजना, अब आयुष्मान भारत योजना से झारखंड में तो मुफ्त इलाज मिलता ही है। दूसरे राज्यों में जो काम करने गए हैं उनको भी वहां फायदा होता है। अगर झारखंड का कोई भाई मुंबई में गया है और वहां उसको तकलीफ हुई और आयुष्मान कार्ड होगा तो उसकी दवाई हो जाएगी। जेएमएम-कांग्रेस वाले जिस प्रकार की फर्जी योजनाएं चलाते हैं, उनका लाभ कभी भी लोगों को मिलता नहीं है। दूसरे राज्यों में किसी भी अस्पताल में योजनाएं नहीं चलती। और इसलिए मैं तो झारखंड के हर भाई-बहन को कहूंगा जरा सतर्क रहना है। बलवंत जी मुझे बहुत अच्छा लगा आपसे बात करके। आइए, हमारे और कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं। अब हमसे कौन बात करेंगे।

संवाद-4

पिंकी खोया- जी प्रधानमंत्री जी को मेरा जोहार। मैं पिंकी खोया, हटिया विधानसभा से बूथ नंबर 274 से बात कर रही हूं।

PM- पिंकी जी आपकी जिम्मेवारी क्या है?

पिंकी खोया- जी, मैं एसटी मोर्चा में प्रदेश प्रवक्ता हूं।

PM- अरे वाह, इसलिए इतना बढ़िया बोलती हैं आप।

पिंकी खोया- मैंने तो आपका साक्षात दर्शनों की कामना की थी, लेकिन मेरी प्रार्थना कुछ कमी रह गई शायद। लेकिन मेरे लिए ईश्वर की बहुत कृपा है कि आज मैं वन टू वन आप से बात कर पा रही हूं।

PM- देखिए बहन, जरूर मौका मिलेगा, मैं एक कार्यकर्ता हूं। मैं जाता-आता रहता हूं, जरूर मैं भी आपका दर्शन करूंगा। पिंकी जी आपकी पढ़ाई क्या हुई।

पिंकी खोया- जी मैंने बीएससी किया हुआ है और एलएलबी है और मैं हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करती हूं। मैं जनजातीय समाज से आती हूं सर।

PM- वाह-वाह.. मेरा यह गर्व है, मेरे पार्टी के लिए यह गर्व है कि पिंकी खोया जी पढ़ी लिखी हैं और पार्टी के प्रति समर्पित हैं। अच्छा, पिंकी जी आप इतनी एक्टिव हैं, पत्रकारों से भी मिलती होंगी, लोगों से भी मिलती होंगी, टीवी डिबेटों में भी जाती होंगी, अच्छा मुझे बताइए कांग्रेस-जेएमएम के लोग आदिवासी और ओबीसी समाज को छोटी-छोटी जातियों में तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जहां भी कांग्रेस सरकार में आई है, उसने पहला काम किया है कि आरक्षण को लूटो। इस मुद्दे पर आपके यहां चर्चा कैसे हो रही है, कैसे आप लोगों को समझा रहे हैं।

पिंकी खोया- जी जब हमलोग जा रहे हैं ग्राउंड लेवल पर परिवारों के बीच में हमलोग अखरा लेवेल पर भी बहुत सारी बैठकें कर रहे हैं। तो लोगों के मन में एक भ्रम है कि आपने पिछले दिनों देखा कि कैसे बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर ये लोग बहुत एक्टिव हुए और ये लोग लगातार पक्षधर हैं जातीय जनगणना का। जिससे एक एक तोड़क शक्तियां बनकर उभर के आए हैं। तो हम लोग लोगों को बताने का प्रयास कर रहे हैं कि आदिवासी के असल में विकास के लिए असल में किसी भी पार्टी ने चिंता की है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। क्योंकि 60 साल से अधिक समय तक केंद्र में कांग्रेस ने राज किया और तब भी आदिवासी की स्थिति वही है और फिर आज आदिवासी की गरीबी की राजनीति पुनः करना चाहते हैं ये लोग। तो हम लोग ये बताने का प्रयास करते हैं कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ये भ्रष्ट से भ्रष्टतम सरकार में से एक है। जो बोलते आदिवासियों के लिए हैं लेकिन असल में ये आदिवासियों की ही जड़ें काटने में लगे हुए हैं। मैं आपको छोटा उदाहरण बताना चाहती हूं। क्योंकि झारखंड अनुसूचित क्षेत्र है और यहां पे जनजातियों के पास जल, जंगल और जमीन ही है। जमीन जो है यहां आदिवासियों की सबसे बड़ी संपदा है। लेकिन जमीन की लूट ये जेएमएम की सरकार में सबसे ज्यादा बहुतायत तरीके से हुई है। और आम आदमी की जमीन की लूट तो हुई ही है लेकिन यहां पर जनजातियों की जो कस्टमरी जमीन है, जो पूजा की भूमि होती है जनजातीय समाज की जैके सरना, मसना, खडगड़ी देशावली, इस तरह की जमीनों की भी लूट हो रही है। जो अनट्रांसफरेबल है, ऐसी जमीनों की भी लूट हो रही है, ऐसी जमीनों पर भी इनक्रोचमेंट हो रहे हैं। और ये जेएमएम की सरकार बहुत जोर-शोर से करवा रही है। तो ये इस बात से यह स्पष्ट होता है कि जेएमएम और कांग्रेस को आदिवासियों की चिंता नहीं है। ये असल में आदिवासियों की जड़ों को, इस तरह से कस्टम और यूजेज को ये अगर खंडित करते हैं, विखंडित करते हैं या उसको धूमिल और हल्का करने की कोशिश करते हैं, आदिवासी अपने कस्टम से ही सबकुछ है उसको वहां से ही काटना शुरू कर रहे हैं तो यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है।

PM- पिंकी जी, आपको सुनने के बाद मुझको लगता है कि मैं आपको अभी तक नहीं मिला तो मैंने बहुत कुछ खोया है। आपके विचारों को सुनकर मुझको लगता है कि आपके पास बहुत खजाना है। मेरे ज्ञानवर्धन के लिए भी काम आ सकता है। अब तो पक्का हो गया है कि मुझे आपसे मिलकर के छोटी-छोटी बारीकियां समझनी है। मुझे अच्छा लगेगा, चुनाव तक तो संभव नहीं होगा लेकिन जरूर मैं आपको इतना नॉलेज है और इतनी बारीकि का नॉलेज है। मुझे गर्व होता है कि मेरे पास ऐसी पढ़ी-लिखी महिला कार्यकर्ता हैं, जो समाज की भलाई के लिए ऐसे जुटी हुई हैं। इस विषय को पूरी गंभीरता से मुझे लगता है कि जन-जन के बीच रखना है।

पिंकी – जी बिल्कुल।

PM- क्योंकि आपने जो बताए, वो सारे विषयों को वो बहुत गंभीर है। मैं आपको बताता हूं कि आप इसे कैसे समझा सकती हैं। एक समय था जब पूरे देश में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सिर्फ कांग्रेस ही थी। जब तक कांग्रेस ही कांग्रेस थी तब तक देश में आरक्षण की बात करने की हिम्मत ही नहीं होती थी। कांग्रेस ऐसी आवाजों को कुचल देती थी। क्योंकि नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक शाही परिवार के सभी लोग आरक्षण के घोर विरोधी रहे हैं। तब दलित समाज, ओबीसी समाज, आदिवासी समाज छोटी-छोटी अनेक जातियों में छितराया हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को बाबासाहेब अंबेडकर की बात समझ में आने लगी। दलित समाज एससी के रूप में. आदिवासी समाज एसटी के रूप में एकजुट हुआ। इसके कारण कांग्रेस को कई राज्यों में चुनौतियां मिलने लगी। ओबीसी समाज तो 1990 तक एकजुट ही नहीं हो पाया था। जब एकजुट हुआ तो कांग्रेस का दिवाला निकल गया। तब से लेकर आज तक कांग्रेस केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार ही नहीं बना पाई। और आज पूरे देश में गिनकर के सिर्फ तीन राज्यों में उनकी सरकार है। और जहां-जहां दलित, ओबीसी और आदिवासी सबसे ज्यादा है, सबसे जागरूक है और एक है वहां भाजपा और एनडीए सरकारें हैं। नॉर्थ-ईस्ट हो, ओडिशा हो, छत्तीसगढ़ हो, एमपी हो, गुजरात हो, राजस्थान हो, यूपी हो, बिहार हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा हो, यहां एससी,एसटी और ओबीसी की आबादी सबसे अधिक है। इन सभी राज्यों में भाजपा एनडीए सरकार है। यहां कांग्रेस के आने के आसार दूर-दूर तक नहीं है। और इससे कांग्रेस का शाही परिवार बहुत गुस्से में है। इसलिए उन्होंने, एससी, एसटी और ओबीसी की सामूहिक शक्ति को ही तोड़ने का फैसला किया। आप देखेंगे कि बीते कुछ सालों से यही इनका एजेंडा बन गया है। ये चाहते हैं कि दलित समाज, एससी के बजाय छोटी-छोटी जातियों के रूप में टूट जाए। ये चाहते हैं कि ओबीसी समाज भी सैकड़ों उपजातियों के रूप में बंट जाए, टूट जाए और आपस में भिड़ता रहे। एसटी समाज भी सैकड़ों छोटी-छोटी जातियों के रूप में बिखर जाए, इनकी पहचान ही खत्म हो जाए। जब ये समाज छोटी-छोटी जातियों में टूटेंगे तो एससी, एसटी और ओबीसी के रूप में इनकी आवाज कमजोर हो जाएगी। जिस दिन ऐसा होगा उस दिन कांग्रेस की साजिश सफल हो जाएगी और उस दिन कांग्रेस आपसे आपका आरक्षण भी छीन लेगी। और आप जानते हैं कि इसलिए मैं लगातार कहता रहा हूं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। सभी ओबीसी समाज एक रहने चाहिए। सभी एसटी समाज एक रहने चाहिए। सभी एससी समाज एक रहने चाहिए। और आप तो सोशल मीडिया में मेरे पास कांग्रेस की एक पुरानी एडवरटाइजमेंट लोगों ने भेजी है। मैं तो हैरान हूं कि कैसी एडवरटाइजमेंट छापते थे चुनाव में। आप तो प्रवक्ता के रूप में टीवी में जाती हो, जरा उस एडवरटाइजमेंट, आज लोग उसे सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं, शायद जब राजीव गांधी जी कांग्रेस के नेता थे, उस जमाने का एडवरटाइइजमेंट है। और उस एडवरटाइजमेंट में एससी, एसटी और ओवीसी को इतना भद्दा पेंट किया है। और उससे देश को कितना बड़ा नुकसान होगा उसमें साफ-साफ कह दिया गया है कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन लेना पड़ेगा। ये उनकी एडवरटाइजमेंट है। तभी आप जरूर देखिए, तब आपको पता चलेगा और इसे लोगों को भी दिखाइए। पिंकी जी मुझे बहुत अच्छा लगा आपसे संवाद करा और आपको बारीकियों का पता है और आपको सुनकर के और कार्यकर्ताओं को भी अच्छा लगा होगा।

PM- चलिए सभी कार्यकर्ताओं से बात करने का मौका मिला यह बहुत अच्छा लगा। देखिए बूथ स्तर पर जो आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है, उससे साफ है कि जेएमएम की भ्रष्ट सरकार उसका जाना तय है। काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मेरा तो आपसे यही कहना है कि पूरी ताकत बूथ में लगाइए। मेरा बूथ सबसे मजबूत, पहले से ज्यादा वोट बीजेपी-एनडीए के साथियों को मिलना चाहिए। पहले से ज्यादा बूथ में मतदान होना चाहिए। और मेरा तो आग्रह है कि सुबह-सुबह बूथ पर वोट होना चाहिए और हम कार्यकर्ताओं को तो शाम को मतदान पूरा होने तक, आखिरी व्यक्ति जब तक है, हमें सक्रिय रहना चाहिए। और मैं तो आश्वस्त हूं कि हर बूथ पर लाखों मोदी बैठे हैं। मेरे लिए तो आप ही मोदी है। चाहे पर्ची बांटने का काम हो, बूथ की जानकारी आप सबके पास हो, घर में अलग से महिलाओं के साथ बात करने की व्यवस्था हो, उनको वोट डालने की जिम्मेवारी हो और मैं तो आप से कहूंगा कि बूथ के अंदर मान लीजिए 300 परिवार हैं। तो 15 टोली बनाकर के 20 परिवार को लेकर बैठ जाइए। 20-20 परिवारों में बैठकर के मतदान होने तक उनके साथ जुड़े रहिए। क्योंकि अब तो प्रचार भी अंत हो रहा है, इसलिए पूरी शक्ति बूथ पर लगाने की है और बूथ पर परिवार में लगानी चाहिए और जिस दिन मतदान हो ना थाली बजाते-बजाते, जैसे हम कहीं मंदिर के उत्सव में जाते हैं, ये लोकतंत्र का उत्सव है। तो थाली बजाते, घंटी बजाते, गीत गाते-गाते, हर मोहल्ले से वोट करने के लिए जाना चाहिए। इससे उत्साह भी बढ़ेगा। मतदान भी बढ़ेगा। और भाजपा को भी लाभ होगा और लोकतंत्र को भी लाभ होगा। और इसलिए घर-घऱ जाना है, हमारे संकल्प की बात करनी है, जिन मुद्दों को लेकर हम काम कर रहे हैं वो बताना है और लोगों को विश्वास देना है कि आपका भी भविष्य उज्ज्वल होगा आपके बच्चों का भी भविष्य उज्ज्वल होगा। और तब जा करके हम इस विजय को एक उत्सव के रूप में मना पाएंगे। गरीब हो, दलित हो, पीडित हो, शोषित हो, वंचित हो, मजदूर हो, शहरी हो, ग्रामीण हो हर किसी को पूरे तामझाम के साथ लेकर के मतदान करने के लिए जाना है। मुझे आज बहुत अच्छा लगा आप सबसे मिलने का मौका मिला। पब्लिक रैली में आता हूं। तब तो बहुत बारीकी से बात नहीं हो पाती है। लेकिन हेलीपैड पर जहां उतरता हूं और हवाई जहाज पर बैठने से पहले या तो मंच पर जाने से पहले, मेरी आदत होती है छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं से बात करने की। और मैं जो उनका उत्साह और उमंग देख रहा हूं और जो उनका एनालसिस देख रहा हूं। मेरा पक्का विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी बहुत भाग्यवान है कि आप जैसे दिन-रात मेहनत करने वाला लाखों कार्यकर्ता है। जनता के लिए जीने वाले कार्यकर्ता है और भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए और वो भी जनता की भला करने के लिए जिताने के लिए दिन-रात आप मेहनत करते हैं। मेरी आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं। ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। भारी मतो से विजयी हों यही लक्ष्य लेकर के हम हर बूथ पर काम करें। एक-एक परिवार पर काम करें, यहीं मंत्र आपको काम आएगा। मेरी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सबको जय जोहार! धन्यवाद।