For decades, both the LDF and UDF have neglected Thiruvananthapuram, depriving the city of basic facilities and infrastructure: PM Modi
The LDF is hindering Kerala's progress by opposing central government initiatives: PM Modi in Thiruvananthapuram
PM Modi says LDF and UDF have, in various ways, driven Kerala into a cycle of corruption, mismanagement and appeasement politics
In Thiruvananthapuram, PM Modi reaffirms his faith in Lord Ayyappa and targets the LDF government over Sabarimala traditions

नमस्कारम तिरुवनंतपुरम !

भगवान पद्मनाभस्वामी की इस पावन भूमि पर आना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैं संत श्रीनारायण गुरु जी के ज्ञान.... महात्मा अय्यंकली के मार्गदर्शन... और मन्नथु पद्मनाभन जी के नि:स्वार्थ सेवा भाव का भी वंदन करता हूं। आज वसंत पंचमी, सरस्वती पूजा का पावन पर्व भी है। ये महामाघ महोत्सवम उसका भी समय है। मैं केरला के लोगों को इन पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्मजयंती भी है। हम इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं। मैं सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

(मुझे लगता है कि कुछ इफेक्ट आ रही है, माइक वाले हैं जरा इसे ठीक करें, ये संगीत पार्टी में तो ये इको इफेक्ट चाहिए यहां क्या जरूरत है। समझाइये इनको…)

मैं मेरा भाषण शुरू करने से पहले, आज मेरे लिए बहुत भावुक पल है, लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम रंग ला रहा है। आज मैं सबसे पहले केरला के तिरुवनंतपुरम की जनता को, हमारे लाखों समर्थकों को, साथियों को मेरा भाषण शुरू करने से पहले बहुत आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं।

एंडे सुहुर्तगले,

मैं जब भी केरला आता हूं आपका स्नेह, आपका स्वागत गर्मजोशी से भरा होता है। और आज आपका उत्साह और भी स्पेशल है। आज मुझे यहां एक नई ऊर्जा दिख रही है। आज मुझे यहां एक नई Hope दिख रही है। आपका ये जोश...ये विश्वास दिलाता है कि अब केरला में परिवर्तन होकर रहेगा। और साथियों यहां जो लेफ्टिस्ट इकोसिस्टम होगा उनको शायद आज मेरी बात गले नहीं उतरेगी लेकिन मैं आपको बहुत मजबूती के साथ तथ्य और तर्क के साथ मेरी इस बात की ताकत क्या है वो बताना चाहता हूं। 1987 के पहले गुजरात में बीजेपी एक हाशिये की पार्टी थी। अखबार में दो लाइन भी नहीं छपती थी। 87 में पहली बार भाजपा ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में विजय प्राप्त की, जैसे आज आपने तिरुवनंतपुरम में विजय प्राप्त की है। और वहीं से गुजरात में जो सिलसिला चला, लोगों ने हमारे काम को देखा हमारे आचरण को परखा और उसका परिणाम है कि आज पिछले कई दशकों से वहां की जनता ने हमें सेवा का मौका दिया। शुरुआत एक शहर से हुई थी, केरला में भी शुरुआत एक शहर से हुई है और इसलिए मैं कहता हूं अब केरला भारतीय जनता पार्टी पर अभूतपूर्व विश्वास कर के हमारे साथ जुड़ चुका है।

मेरे साथ बोलिए भारत माता की… भारत माता की … भारत माता की...

एंडे सुहुर्तगले,

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत साधारण नहीं है। ये ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। तिरुवनंतपुरम् ने केरला में, बीजेपी सरकार की नींव डाल दी है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में आपने बीजेपी को सेवा करने का अवसर दिया... इसकी गूंज, केरला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनाई दे रही है। ये गुड गवर्नेंस के लिए काम करने वाली पार्टी की जीत है। ये जीत, विकसित केरला बनाने के संकल्प की जीत है। और ये जीत, LDF और UDF के करप्शन से केरला को मुक्त करने के कमिटमेंट की जीत है। मैं बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए यहां के हर मतदाता का, एवरी वोटर का अभिनंदन करता हूं। नन्नि तिरुवनंतपुरम् !!!

(मैं देख रहा हूं एक छोटा बच्चा और कब से खड़ा है हाथ ऊपर करके, बेटे थक जाओगे, आप अपना चित्र मुझे दे दीजिए, पीछे अपना एड्रेस वगैरह लिख लीजिए , मैंं आपको चिट्ठी लिखूंगा। और मैं एसपीजी को कहूंगा कि इस बच्चे का जो प्यार है आशीर्वाद है वो जरूर ले लीजिए.. ये यहां मैडम भी कुछ देना चाहती हैं लग रहा है ये बड़ा किताब बनाकर लाई है लगती है, जरा कोई कलेक्ट कर ले इसको)

मैं जानता हूं, मैं देशभर में जहां भी जाता हूं बहुत से युवा बहुत से बालक अपनी भावना प्रकट करते हैं, और मैं जानता हूं कि इसके बाद कुछ विशेष प्रेम करने वाले लोग भांति-भांति के रील बनाते हैं, कोई प्रीप्लान या बड़ा ड्रामा है ऐसा कहते हैं। ये सारी गालिंया मैं सुनता हूं। क्यों? क्योंकि मैं आपके प्यार को समझता हूं। इन छोटे-छोटे बच्चों की भावनाओं को समझता हूं। और इसलिए रील बनाने वालों की गालियां तो खाता रहूंगा लेकिन अगर किसी बच्चे ने दो दिन, तीन दिन इतने प्यार से मेहनत की है मैं उसका अपमान नहीं कर सकता। मैं इसको दुखी नहीं कर सकता हूं। रील जितने ही बनते हैं बन ले जनता के प्रति मेरी जो जिम्मेवारी है और जनता का मेरे प्रति जो भाव है वो रील से हजारों-लाखों गुना अधिक ताकतवर है।

साथियों,

तिरुवनंतपुरम् के साथ दशकों से LDF और UDF ने बहुत अन्याय किया है। लेफ्ट और कांग्रेस के करप्शन ने तिरुवनंतपुरम् को बेसिक सुविधाओं में भी पीछे रखा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यहां बीजेपी की हमारी टीम ने ‘विकसित तिरुवनंतपुरम’ के विजन पर काम करना शुरू कर दिया है। मैं तिरुवनंतपुरम् की जनता से कहूंगा, आप विश्वास रखिए- मारातद इनि मारुम्... जो अब तक नहीं बदला, वो अब बदलेगा।। तिरुवनंतपुरम्, पूरे देश के लिए एक मॉडल सिटी बनेगा। "I extend my full support to make Thiruvananthapuram one of the best cities of India.

एंडे सुहुर्तगले,

आने वाले चुनाव केरला की दशा और दिशा को बदलने का चुनाव है। जब केरला के फ्यूचर की बात आती है...तो आपने अब तक दो पक्ष ही देखे हैं। एक तरफ, LDF और दूसरी तरफ UDF। और इन दोनों ने बारी-बारी से केरला को तबाह किया है। लेकिन एक तीसरा पक्ष भी है... वो पक्ष डेवलपमेंट का है, गुड गवर्नेंस का है, बीजेपी-एनडीए का है। LDF और UDF के लोगों ने... केरला को, करप्शन, कुशासन और अपीजमेंट की खतरनाक राजनीति में झोंक दिया है।

सुहुर्तगले,

LDF और UDF...इन दोनों के झंडे अलग हैं, सिंबल अलग है... लेकिन इनकी पॉलिटिक्स, इनका एजेंडा एक ही है... झंडा अलग है लेकिन एजेंडा एक है। Full Corruption…Zero accountability... Full communalism…Zero responsibility... LDF और UDF को पता है कि पांच या दस साल बाद, उन्हें ही मौका मिलता है। इसलिए यहां सरकार तो बदलती है, लेकिन सिस्टम वही रहता है। अब आपको सही मायने में नई सरकार बनानी है, केरला के लिए प्रो-पीपल, प्रो डेवलपमेंट सरकार बनानी है। और ये काम बीजेपी-एनडीए ही कर सकती है।

एलडीएफ और यूडीएफ उनके जो यहां इकोसिस्टम है, जिन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं, मेरी बात सुन लीजिए और जरा दिमाग खोलकर के सोचिए। आप देखते हैं केरला में ज्यादातर पांच साल एलडीएफ फिर पांच साल यूडीएफ। पांच साल.. यानि वही आते जाते रहते हैं। आप मुझे बताइए ऐसा क्या हुआ कि त्रिपुरा में 30 साल से ये लेफ्ट वालों की सरकार चल रही थी, और उसके बाद वहां की जनता ने तंग आकर के थक कर के बीजेपी को मौका दिया और आज वहां दुबारा बीजेपी की सरकार चल रही है, और वहां एलडीएफ का नामो-निशान नहीं बचा है, लेफ्ट का नामो-निशान नहीं बचा है। कारण ये जो मिलीभगत थी बीजेपी के आने के बाद वो मिलीभगत खत्म हो गई। बंगाल देखिए, 35-40 साल तक लेफ्ट ने राज किया था, वहां सरकार बदली, और उसने लेफ्ट के खिलाफ जंग किया और परिणाम क्या हुआ आज बंगाल में लेफ्ट वालों को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पाते हैं। लेकिन केरल में ऐसा नहीं होता है किसलिए, क्योंकि दोनों की मिलीभगत है, पांच साल तुम बैठो फिर पांच साल हम आएंगे, नां हम तुम्हे परेशान करेंगे, ना तुम हमें परेशान करोगे। अगर केरला को बचाना है, अगर केरला को आगे बढ़ाना है तो एलडीएफ-यूडीएफ की इस जोड़ी को तोड़ना ही होगा और परिवर्तन लाना ही होगा।

सुहुर्तगले,

बीजेपी, स्टेट के विकास से देश के विकास का मंत्र लेकर चलती है। इसलिए हम केरला के विकास को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन LDF, केरला के विकास की दुश्मन बनी हुई है। LDF अपनी ताकत यहां केंद्र सरकार की योजनाओं को रोकने में लगा रही है। LDF केरला में पीएम आवास योजना अर्बन का नेक्स्ट फेज...लागू नहीं कर रही... यहां हर घर तक नल पहुंचाने की स्कीम में देरी की जा रही है... LDF सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे भी पीएम-श्री जैसे आधुनिक स्कूलों में पढ़ाई करें। यहां की राज्य सरकार इस योजना के लाभ से केरला के स्टूडेंट्स को दूर रखे हुए है। ऐसी गरीब विरोधी, LDF सरकार को सबक सिखाना बहुत जरूरी है।

सुहुर्तगले,

बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार, गरीब का जीवन बेहतर बनाने में जुटी है। इसका एक और उदाहरण हमारे शहरों में रेहड़ी, ठेले, फुटपाथ पर काम करने वाले हमारे भाई-बहन हैं। हमने इन्हें आर्थिक मदद देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाई। केरला सहित देश के लाखों ऐसे साथियों को पहली बार बैंकों से मदद मिलनी शुरू हुई। अब एनडीए की केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब स्ट्रीट वेंडर्स को भी बीजेपी सरकार, स्वनिधि क्रेडिट कार्ड देगी... और इसकी शुरुआत, देश भर के लोगों के लिए शुरुआत यहां केरला की इस धरती से हुई है।

एंडे सुहुर्तगले,

Two Thousand Fourteen से पहले दिल्ली में दस साल तक लेफ्ट के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चलती थी। उस दौरान, केरला के किसानों, या यहां के फिशरमेन के लिए ना लेफ्ट ने कुछ किया और ना कांग्रेस ने ही कुछ किया। दिल्ली में सरकार में बैठे थे तब भी कुछ नहीं किया। किसानों के नाम पर जो झूठे पैकेज घोषित होते थे.. उसका पैसा कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों की जेब में पहुंच जाता था। किसान का पैसा किसान को मिले इसके लिए...एनडीए की केंद्र सरकार ने पीएम किसान निधि शुरू की। इससे केरला के लाखों किसानों के अकाउंट में thirteen thousand crore, तेरह हजार करोड़ रुपये सीधे मेरे केरल के किसान भाई-बहनों के खाते में जमा हुए हैं। LDF और UDF के लोग चाहकर भी इस पैसों को लूट नहीं सकते।

सुहुर्तगले,

फिशरमेन का हित भी एनडीए की प्राथमिकता है। पीएम मत्स्य संपदा स्कीम के तहत, केरला को fourteen hundred crore रुपये की मदद मिली है। ये बीजेपी की केंद्र सरकार ही है, जिसने फिशरीज के लिए अलग मंत्रालय बनाया है। पहली बार फिशरमेन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड का बेनिफिट दिया है। हमने फिशरमेन के लिए पांच लाख तक के इंश्योरेंस की सुरक्षा भी दी है। डीप-सी फिशिंग के लिए नावों के आधुनिकीकरण के लिए मदद दी है।

एंडे सुहुर्तगले

केरला को विकसित बनाने में हमारी युवाशक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। लेकिन कांग्रेस-लेफ्ट यहां की युवाशक्ति के साथ हमेशा धोखा किया है। एनडीए के पास, केरला के यूथ के लिए रोजगार के अवसर बनाने का रोडमैप है। आज पूरी दुनिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपने लिए अवसर देख रही है। इसलिए, गल्फ हो, यूरोप हो...दुनिया के अनेक देशों के साथ भारत बड़े समझौते कर रहा है। इन समझौतों का बहुत अधिक लाभ केरला को मिल सकता है। लेकिन इसके लिए, यहां बीजेपी की डबल इंजन सरकार होना बहुत जरूरी है।

सुहुर्तगले,

आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम है। LDF हो या फिर कांग्रेस, ये इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाते, ये सिर्फ बड़े-बड़े घोटाले करते हैं। लेकिन बीजेपी इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से रोजगार निर्माण के विजन पर काम करती है। बीजेपी सरकार के प्रयासों की वजह से ही आज पूरे केरला के रेल नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है... आज यहां, तीन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं... थोड़ी देर पहले ही अनेक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू की गई हैं।

एंडे सुहुर्तगले,

इंफ्रास्ट्रक्चर से केरला में व्यापार और रोजगार कैसे बढ़ेगा... इसका एक बड़ा उदाहरण विझ़िंजम पोर्ट है। जब मुझे इस पोर्ट का लोकार्पण करने का अवसर मिला। उसके six months में ही, करीब one hundred fifty वेसल्स और Three lakh कंटेनर्स को हैंडल किया है। यानि ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है और केरला की ट्रेड कैपेसिटी को भी मजबूती मिली है।

एंडे सुहुर्तगले,

करप्शन ने केरला के डेवलपमेंट पर ब्रेक लगा दी है। LDF के राज में, बैंकों में भी सेविंग्स सुरक्षित नहीं है। यहां जो को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम हुआ था, इसमें गरीबों और मिडिल क्लास का पैसा लूटा गया है। किसी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए, किसी ने बिटिया की शादी के लिए, पैसा जमा कर रखा था। लेकिन लेफ्ट और कांग्रेस के लोगों ने वो भी लूट लिया। ऐसे लोगों को कड़ी सजा देना जरूरी है। आप एक बार बीजेपी को मौका दीजिए... जिसने आपको लूटा है उससे एक-एक रुपया वसूला जाएगा।

एंडे सुहुर्तगले,

भगवान अयप्पा के प्रति पूरे देश के लोगों की, हम सबकी अगाध आस्था है। लेकिन LDF सरकार ने सबरीमला मंदिर की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब यहां गोल्ड के चोरी होने की खबरें आ रही हैं। मंदिर में से, भगवान के पास से, गोल्ड की चोरी, सोने की चोरी, मैं एक बात स्पष्ट कहना चाहता हूं... यहां बीजेपी सरकार बनते ही... आरोपों की पूरी जांच होगी और दोषियों की जगह जेल में होगी। और ये मोदी की गारंटी है।

एंडे सुहुर्तगले,

मैं आपको कांग्रेस से भी सावधान करने आया हूं। कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज माओवादियों से ज्यादा कम्यूनिस्ट और मुस्लिम लीग से भी ज्यादा कम्यूनल हो गई है। इसलिए, देश में आज कांग्रेस को MMC यानि मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस कहा जा रहा है। इसलिए आपको कांग्रेस से भी बहुत सतर्क रहना है। ये मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस के लोग, केरला को अपनी लैब बना रहे हैं। कांग्रेस, यहां केरला में भी कट्टरपंथियों को बढ़ावा दे रही है। ज्ञान-विज्ञान, आध्यात्म, आस्था इसकी पवित्र धरती को, कांग्रेस के मुस्लिम लीगी एजेंडे से हमें मिलकरके इस पवित्र भूमि को बचाना है।

साथियों,

विकसित केरलम् के लिए अब बड़े फैसले का समय आ गया है। अब केरला को नई पॉलिटिक्स चाहिए। ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी के पहले ट्वेंटी फाइव ईयर्स खत्म हो गए हैं। आने वाले ट्वेंटी फाइव ईयर्स में केरला को विकसित बनाने के लिए अब बीजेपी को डिसाइसिव मैंडेट चाहिए। इसलिए, मैं केरला के लोगों से कहूंगा... यही समय है, सही समय है। Now is the time for विकसित केरलम ! Now is the right time for NDA government! आइए, बीजेपी के साथ केरला में विकास के नए युग की शुरुआत करें। 

मेरे साथ बोलिए … भारत माता की… भारत माता की… भारत माता की… भारत माता की…

आज नेताजी सुभाष बाबू की जन्मजयंती भी है और वंदेमातरम के 150 साल,

मेरे साथ बोलिए वंदे… वंदे… वंदे… वंदे… वंदे… वंदे… वंदे… वंदे…

बहुत-बहुत धन्यवाद !

Explore More
ਸ੍ਰੀ ਰਾਮ ਜਨਮ-ਭੂਮੀ ਮੰਦਿਰ ਧਵਜਾਰੋਹਣ ਉਤਸਵ ਦੌਰਾਨ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਭਾਸ਼ਣ ਦਾ ਪੰਜਾਬੀ ਅਨੁਵਾਦ

Popular Speeches

ਸ੍ਰੀ ਰਾਮ ਜਨਮ-ਭੂਮੀ ਮੰਦਿਰ ਧਵਜਾਰੋਹਣ ਉਤਸਵ ਦੌਰਾਨ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਭਾਸ਼ਣ ਦਾ ਪੰਜਾਬੀ ਅਨੁਵਾਦ
ET@Davos 2026: ‘India has already arrived, no longer an emerging market,’ says Blackstone CEO Schwarzman

Media Coverage

ET@Davos 2026: ‘India has already arrived, no longer an emerging market,’ says Blackstone CEO Schwarzman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi to distribute over 61,000 appointment letters to youth under Rozgar Mela on 24th January
January 23, 2026

Prime Minister Shri Narendra Modi will distribute more than 61,000 appointment letters to the newly appointed youth in various Government departments and organisations at the 18th Rozgar Mela on 24th January, 2026 at 11 AM via video conferencing. He will also address the gathering on the occasion.

In line with Prime Minister’s commitment to accord the highest priority to employment generation, Rozgar Mela is a key initiative aimed at translating this vision into action. Since its inception, more than 11 lakh recruitment letters have been issued through Rozgar Melas organised across the country.

The 18th Rozgar Mela will be organised at 45 locations across the country. The newly recruited candidates, selected from all parts of India, will be joining various Ministries and Departments of the Government of India, including the Ministry of Home Affairs, Ministry of Health & Family Welfare, Department of Financial Services, Department of Higher Education, among others.