Bharosa dil se…BJP phir se!: PM Modi in Palwal rally
Those who looted the rights of the poor, gave the slogan of poverty eradication: PM Modi while attacking opposition
As the BJP and I are in power, the rights of SC, ST, & OBC communities granted by the Constitution will remain protected: PM Modi in Haryana
Can an agenda that pleases Pakistan resonate with the patriotic people of Haryana?: PM Modi on opposition’s agenda
Sisters who had never ridden a bicycle or motorcycle are now becoming drone pilots: PM Modi at Palwal rally

जय जय श्री राधे !! जय श्रीकृष्णा !!
सारे बुजुर्गां नै// भाई बहना नै// और नौजवाना नै// मेरी ओर ते राम-राम जी //

राजा नाहर सिंह और राजा जैत सिंह नागर जी की इस वीर धरा को प्रणाम करता हूं। आप सभी इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं, दूर-दूर तक जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है लोग ही लोग हैं। उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य चुनाव के नतीजों का एहसास दिला रहा है। आपके आशीर्वाद के लिए, आपके सहयोग के लिए हम आपके बहुत-बहुत आभारी हैं।

साथियों,

हरियाणा में तो चुनाव अभियान चल रहा है लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहां बहुत भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वे अपना वोट ज़रूर डालें।

साथियों,

मैं यहां देख रहा हूं, काफी परिचित चेहरे नजर आ रहे हैं। साथियों, मैंने एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक हरियाणा की ज़मीनी राजनीति को देखा है। बीते दिनों हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्र में मुझे चुनाव अभियान के लिए, जनता-जनार्दन के दर्शन के लिए जाने का आवसर मिला है। इस चुनाव की ये मेरी अंतिम सभा है। और आपने भी मेरी इस आखिरी सभा को चार चांद लगा दिए हैं। आज गांव-गांव में चारों तरफ भाजपा की लहर है। हर जगह एक ही आवाज़ गूंज रही है- भरोसा दिल से...भाजपा फिर से ! भरोसा दिल से..., भरोसा दिल से...। हरियाणा का तो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, केंद्र सरकार में, दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है, हरियाणा वहीं रहता है। आपने दिल्ली में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई, अब यहां तीसरी बार भाजपा सरकार बनाना आपलोगों ने तय कर लिया है।

साथियों,

हरियाणा की इस धरती ने हमें गीता का संदेश दिया है। हरियाणा ने हमें सिखाया है, काम करो, मेहनत से काम करो। लेकिन कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो औऱ ना दूसरों को काम करने दो। "कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर के दिखाना, हम मेहनत पर ध्यान केंद्रित करते हैं, हम परिणाम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। और कांग्रेस कभी खुद मेहनत नहीं करती। कांग्रेस को लगता था कि 10 साल हो गए, हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे। यही गलतफहमी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी थी। वहां भी कांग्रेस के लोग पहले ही जीत का जश्न मनाने लग गए थे, लेकिन वोटिंग के दिन मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए, आईना दिखा दिया। यहां आपके पड़ोस में राजस्थान है। वहां भी कांग्रेस ने किसानों और नौजवानों को भाजपा के विरुद्ध भड़काने की भारी कोशिश की थी। लेकिन हुआ क्या? कांग्रेस धड़ाम हो गई। अब यहां हरियाणा में भी यही होने जा रहा है। हरियाणा के लोग, कांग्रेस को यहां सरकार से सैकड़ों मील दूर ऱखने वाले हैं।

साथियों,

यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, हरियाणा के लोग इसे भी देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराज़गी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है, बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे। वो देख रहा है कि कैसे भाजपा सबको अवसर दे रही है। हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी, बड़ी विनम्रता के साथ सबको साथ लेकर चल रहे हैं।

साथियों,

कांग्रेस ने 60-70 साल तक देश पर राज किया। इतना मौका मिलने पर भी कांग्रेस ने देश के लोगों को तरसा कर रखा। सड़क-बिजली-पानी-शौचालय, पक्के घर... एक बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित थी। कांग्रेस के भ्रष्टाचार का हाल ये था कि 1 रुपया अगर दिल्ली से निकलता था तो गरीब के घर तक जाते-जाते 15 पैसे हो जाता था। देश पूछ रहा है कि वो कौन सा पंजा था जो एक रुपये को घिस-घिस करके 15 पैसा बना देता था। “गरीबों के हक को लूटने वाले, गरीबी हटाने का नारा देते थे।” कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। वो उलझाने में एक्सपर्ट हैं। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया। उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा। उसने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा। यानि कांग्रेस ने देश की, देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने बेटे-बेटी, अपना परिवार उसको स्थापित करने में ही पूरी की पूरी शक्ति लगा दी।

साथियों,

आज मैं पूरे देश के सामने, पूरे हरियाणा के सामने एक सवाल रख रहा हूं। आखिर ऐसा क्या है कि कांग्रेस इतना कुछ गलत कर रही है, इतने सारे पाप कर चुके हैं, फिर भी सरकार बनाने के सपने देखते हैं। मैं आपको बताता हूं कि आखिर कांग्रेस को ये सपने देखने की हिम्मत कहां से आती है। दरअसल, कांग्रेस को लगता है कि भाजपा के समर्थकों, ये सारे देशभक्ति से भरे हुए लोग हैं। ये देशभक्ति से भरे लोगों को भ्रमित करना, उनको तोड़ना, उसका कुछ रास्ता उनके दिमाग में चलता रहता है। बंद कमरों में कांग्रेस के नेता, आप लोगों के लिए यही कहते हैं। कभी जात-पात के नाम पर, कहीं एक समाज को दूसरे से लड़ाकर, कांग्रेस इस देश से देशभक्ति को ही चूर-चूर करना चाहती है। कांग्रेस को लगता है कि देश के लोगों में एकता की भावना जितनी मजबूत होगी, कांग्रेस का जीतना उतना ही मुश्किल होता जाता है। इसलिए कांग्रेस, देशभक्तों की एकता तोड़ने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान उसने यही झूठ के प्रयोग किए थे। महात्मा गांधी ने सत्य के प्रयोग किए थे, ये झूठ के प्रयोग करते हैं। अब यहां हरियाणा में भी कांग्रेस उसका विस्तार कर रही है।

साथियों,

कांग्रेस को ये लगता है कि उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है। वो सोचती है कि बटेंगे, लड़ेंगे वो लोग, जो भारत से प्रेम करते हैं। हमें कांग्रेस की इस सोच और साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देना है। इसलिए हमें आज संकल्प लेना है। पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है। जो लोग भारत से प्रेम करते हैं, वे सबके सब एकजुट रहेंगे। हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर हरियाणा में नए निवेश-नई नौकरियों के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अच्छी सड़कों, बेहतर सिंचाई के लिए वोट करेंगे।

साथियों,

कांग्रेस का सिर्फ और सिर्फ एक ही एजेंडा है, वोट के लिए तुष्टिकरण, ज्यादा से ज्यादा तुष्टिकरण। आप देखिए, कांग्रेस आज क्या कह रही है? कांग्रेस कहती है और डंके की चोट पर कहती है, और करती भी है। कांग्रेस कहती है, वो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। कर्नाटक में इन्होंने यही तो किया है। जैसे ही वहां कांग्रेस की सरकार बनी, इन्होंने दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीन लिया। कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों का आरक्षण धर्म के आधार पर अपने वोटबैंक में बांट दिया। यही कांग्रेस है, जिसने अनेकों स्कूल-कॉलेजों, यूनिवर्सिटियों को माइनॉरिटी संस्थान घोषित कर दिया। जो पहले माइनॉरिटी नहीं थे, अच्छे-खासे नियम-कानून से चलते थे लेकिन उन्होंने वोट बैंक की खातिर ऐसे हजारों संस्थानों को माइनॉरिटी बना दिया। इनमें क्या हुआ। परिणाम ये हुआ कि पहले दलितों और पिछड़ों के बच्चों को जो आरक्षण मिलता था वो बंद हो गया। ऐसी संस्थाओं में नौकरियों में जो आरक्षण था वो बंद हो गया। कांग्रेस ऐसे ही काम यहां हरियाणा में भी करना चाहती है।

साथियों,

कांग्रेस देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है। इसी पार्टी ने दो-दो बार डॉ. आंबेडकर को चुनाव हरवाया। उनको डर था बाबासाहेब अंबेडकर जी अगर पार्लियामेंट में आएंगे, और उनकी आंखों में आंखें डालकर सवाल पूछेंगे तो ये जवाब नहीं दे पाएंगे। इतने वे बाबासाहेब से डरते थे। इसलिए दो-दो बार, वो पार्लियामेंट न पहुंचें, भांति-भांति के षडयंत्र किए। इन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी। वो इतने डरते थे बाबासाहेब से कि अगर संसद भवन में उनकी तस्वीर लग जाए तो भी ये कांपते थे। दलित हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं कांग्रेस के राज में ही हुई हैं। और अब तो इनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इनके एक नेता, जिन्होंने मिर्चपुर कांड के समय भी दलितों के साथ बदनीयती दिखाई थी। उनके ऑफिस में कांग्रेस कार्यकर्ता डंके की चोट पर, ताली पर ताली ले करके, सीना तान करके कह रहे हैं कि एक दिन आरक्षण खत्म होगा ही। यानि कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने का प्लान बना लिया है और उनके लिए हरियाणा इसका टेस्ट स्टेट होने वाला है। लेकिन साथियों, जब तक बीजेपी है, जब तक मोदी है, एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को संविधान से मिले आरक्षण का हक कोई नहीं छीन सकता। आपने देखा होगा, ये लोग दिन-रात मुझे गालियां देते हैं। अब हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां देते हैं। हमारा और कोई गुनाह नहीं है, हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी अतिपिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए गालियां दे रहे हैं।

साथियों,

आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों के शिकंजे में है। दुनिया में जो-जो भारत को बदनाम करने में जुटे हैं, जो हमारे दुश्मनों के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। कांग्रेस के ये नेता, उनको खुलेआम गले से लगाते हैं। ये अर्बन नक्सली गठजोड़, भारत को कभी भी मज़बूत होते नहीं देख सकता। इसलिए, ये लोग हमारी सेना पर भी हमला करते हैं। आप देखिए, हमारी सेना ने दुश्मनों को बार-बार पीटा, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार दुश्मनों की तारीफ करता है।

साथियों,

मैं सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट देख रहा था। वहां कांग्रेस को लेकर कुछ लोगों ने कुछ पोस्टर डाले थे। इनमें लिखा था- कि कांग्रेस के लोग ज़ोर-ज़ोर से कहते हैं कि 370 वापस लाएंगे। लेकिन कांग्रेस ने एक बार भी कभी ये नहीं कहा कि PoK वापस लाएंगे। PoK वापस लाना उनके मुंह से नहीं निकलता है। कांग्रेस ने देश का मुकुट तोड़ दिया, कश्मीर के भी टुकड़े कर दिए, इतना बड़ा हिस्सा गंवा दिया, ये उस PoK को वापस लाने की बात नहीं करते। लेकिन ये लोग 370 वापस लाना चाहते हैं। ये बातें आज सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लिए लिखी जा रही हैं। सही में, ये देश का दुर्भाग्य है। 370 की वापसी के मुद्दे पर कांग्रेस को पाकिस्तान की सरकार ने भरपूर समर्थन दिया है। अब आप ही बताइए... जो एजेंडा पाकिस्तान को पसंद है, वो कट्टर देशभक्त मेरे हरियाणा के लोगों को पसंद आ सकता है क्या? जो कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करती है, वो हरियाणा को खुश रख सकती है क्या?

साथियों,

कांग्रेस देश की सबसे बेईमान और धोखेबाज़ पार्टी है। कांग्रेस के धोखों को गिनाउंगा तो कई-कई दिन निकल जाएंगे। मैं सिर्फ एक उदाहरण दूंगा। कांग्रेस ने देश की रक्षा करने वाले, देश के लिए शहीद होने वाले फौजियों तक को धोखा दिया। 40 साल तक कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन नहीं दिया। सिर्फ 500 करोड़ रुपए दिखाकर कांग्रेस कहती थी, OROP लाएंगे। जबकि मैंने रेवाड़ी में आकर वादा किया था सितंबर 2013 में। और रेवाड़ी की धरती से मैंने कहा था, रेवाड़ी वीरों की धरती है, देश के लिए मर-मिटने वालों का ये इलाका है। और तब मैंने कहा था, तब तो मैं चुनाव लड़ रहा था, प्रधानमंत्री नहीं बना था। मैंने कहा था- मैं वादा करता हूं, मैं वन रैंक वन पेंशन लागू करके रहूंगा। और हमने लागू किया। और लागू किया तो फौजी परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपए दिए। अब बताइए, सवा लाख करोड़ रुपए लगने वाले थे। ये 500 करोड़ रुपए दिखाकर कहते थे कि OROP दे दिया। क्या ये धोखा है कि नहीं है? ये फरेब है कि नहीं है, झूठ है कि नहीं है? यहां हरियाणा में भी हमारे पूर्व फौजियों को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं। मोदी के लिए फौज की प्राथमिकता सबसे बड़ी है, फौज का सम्मान सबसे बड़ा है। औऱ कांग्रेस से हम इसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकते।

 

साथियों,

कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा फर्क रहा है। कांग्रेस ने हिमाचल की बहनों और नौजवानों को भी ऐसा धोखा दिया है कि हिमाचल कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। जैसे यहां हरियाणा में कांग्रेस वाले अनाप-शनाप बोल रहे हैं न, ऐसा ही उन्होंने हिमाचल में किया था। कांग्रेस ने वहां चुनाव जीतने के लिए कहा था, हर महीने बहुत सारा पैसा देंगे। आज 2 साल हो चुके हैं, उन्हें कुछ नहीं मिला। कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में ही लाखों नौकरियों पर मुहर लगाने का वादा किया था। वहां इन लोगों ने सरकारी कर्मचारियों को बड़े-बड़े सपने दिखाए। आज उनको तन्खवाह भी समय पर नहीं मिल रही है। कहां तो कांग्रेस को हिमाचल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस को ठगी की लत लगी है तो अब कांग्रेस वाले, हरियाणा वालों को भी यही सब झूठे वायदे बेच रहे हैं। कांग्रेस, यहां हरियाणा के किसानों को तारे तोड़कर लाने के वादे भी करती है। लेकिन आप याद रखिए, जहां उसकी सरकारें हैं, कर्नाटक में है, तेलंगाना में है, वहां एक भी वादा पूरा नहीं करते हैं। यानि कांग्रेस की नीयत में ही खोट है।

साथियों,

कांग्रेस, हरियाणा के नौजवानों के हितों के खिलाफ है। यहां हरियाणा में भाजपा सरकार ने करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां दीं। और वो भी बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दीं। हज़ारों कर्मचारियों को पक्का किया। लेकिन अब कांग्रेस वाले फिर वही खर्ची-पर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं। आप पर थोपना चाहते हैं। सरकार बनने के आसार दूर-दूर तक नहीं हैं, लेकिन लूट-खसूट का बंटवारा अभी से हो गया है। ये है कांग्रेस की सच्चाई।

साथियों,

"कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है, ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है!" कांग्रेस के राज में यहां ज़मीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए हैं या तो दामाद जी मालामाल हो गए हैं। ये दो ही लोग फले-फूले हैं। जबकि किसान के नसीब में क्या आया? किसान को सिर्फ 2 रुपए का मुआवाज़ा मिला। जो लोग 10 साल पहले, हुड्डा जी की सरकार थी न, हर किसान कहता है कि ये तो 2 रुपए मुआवजे वाली, बड़ी आफत आई और किसानों के घर में चेक पहुंचा क्या, दो-दो रुपए का चेक। और उस सरकार की पहचान थी किसानों के घर में, किसानों के दिल में कि ये दो रुपए मुआवजे वाली सरकार है। जबकि भाजपा सरकार हज़ारों रुपए का सम्मान निधि सीधे बैंक के खाते में पहुंचाती है। प्राकृतिक आपदा होती है तो सही मुआवज़ा देती है।

साथियों,

आज कांग्रेस यहां MSP को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ 3-4 फसलों पर MSP देती थी। वो दिन जरा याद कीजिए। जबकि भाजपा सरकार, 24 फसलों की खरीद MSP पर करती है। पिछले 8 सीज़न में MSP के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1 लाख 10 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक मेरे किसानों के खातों में गए हैं, उनको मिले हैं। आज यहां 20 से ज्यादा फल और सब्जियों के लिए भावांतर दिया जा रहा है। बाजरा और सूरजमुखी के लिए भी 900 करोड़ रुपए से अधिक का भावांतर दिया गया है। इससे हरियाणा के किसानों की बड़ी मदद हुई है।

साथियों,

आज मैं हरियाणा की माताओं-बहनों-बेटियों में भाजपा के प्रति सबसे अधिक उत्साह देख रहा हूं। यहां भी मैं देख रहा हूं, दूर-दूर तक माताएं-बहनें बैठी हुई हैं। हरियाणा की बेटियां आज चारों तरफ झंडे गाड़ रही हैं। भाजपा सरकार की हर योजना माताओं-बहनों-बेटियों में नया आत्मविश्वास पैदा कर रही है। मैं अखबार में एक बहन का इंटरव्यू पढ़ रहा था। उनको नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग मिली है। वो बहन बताती हैं कि इस खरीफ सीज़न में ही उन्होंने 800 एकड़ खेती पर ड्रोन से दवाई का स्प्रे किया। और इससे उनको 3 लाख रुपए की कमाई हुई। एक सीज़न में हमारे गांव के किसान की बेटी ड्रोन चलाकरके, दवाइयां स्प्रे करके 3 लाख की कमाई करे। भाइयों-बहनों, तब मन को संतोष होता है कि ये सरकार सही दिशा में काम कर रही है। जिन बहनों ने कभी, जिनके नसीब में कभी भी साइकिल या मोटर साइकिल चलाने का सौभाग्य नहीं आया था वो अब ड्रोन पायलट बन रही हैं। जो बहनें कभी सिर्फ परिवार पर आश्रित होने के लिए मजबूर थीं, वे आज लखपति दीदियां बनकर परिवार को सहारा दे रही हैं।

साथियों,

भाजपा सरकार हरियाणा के विकास को, इस क्षेत्र के विकास को नई गति दे रही है। बल्लभगढ़ तक मेट्रो पहुंच चुकी है और अब पलवल भी मेट्रो से कनेक्ट होने वाला है। पलवल देश का हाईवे-हब भी बन रहा है। भाजपा सरकार पूरे ब्रज क्षेत्र के विकास पर ज़ोर दे रही है। इसका फायदा यहां के लोगों को भी मिलेगा। पड़ोस में जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी आपको बहुत लाभ होगा। ये एरिया, रेल कनेक्टिविटी का भी हब बनता जा रहा है। पलवल-सोनीपत ओरबिटल रेलवे कोरिडोर हो या फिर मालगाड़ियों के लिए स्पेशल कॉरिडोर यहां के किसानों और उद्योगों के लिए अवसर ही अवसर हैं। बल्लभगढ़ में कॉलेज और पृथला में स्किल यूनिवर्सिटी बनने से भी नौजवानों को सुविधा मिली है। नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी यहां के युवाओं को बहुत मदद करने वाला है।

साथियों,

ये चुनाव नया इतिहास बनाने का है। ये चुनाव हरियाणा को विकास की नई बुलंदी देने का है। दिल्ली में आपका ये बेटा बैठा है। आप यहां तीसरी बार भाजपा सरकार बनाइए। मैं आज पलवल की धरती से पूरे हरियाणा के मेरे जागरूक मतदाताओं को, देशभक्त मतदाताओं को आग्रह करता हूं कि आप रिकॉर्ड वोटों से फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाइए। हरियाणा के तेज विकास की गारंटी, ये मोदी की गारंटी है। फरीदाबाद हो, पलवल हो, मेवात हो, गुड़गांव हो, भाजपा के हर उम्मीदवार को आपको भारी बहुमत से विजयी बनाना है। मैं सभी उम्मीदवारों से आग्रह करता हूं, जरा आगे खड़े हो जाएं, सभी उम्मीदवार। जो चुनाव लड़ने वाले हैं वो जरा आगे आ जाएं। आप अपने आशीर्वाद मेरे इन सभी साथियों को दीजिए। मुझे आपकी सेवा करने का मौका दीजिए। मैं फिर एक बार इतनी बड़ी तादाद में आशीर्वाद देने आए, मैं सर झुकाकर आपका नमन करता हूं, अभिभावदन करता हूं।

मेरे साथ बोलिए...
भारत माता की जय !
दोनों हाथ ऊपर करके पूरी ताकत से आवाज दीजिए...
भारत माता की जय ! भारत माता की जय ! भारत माता की जय ! भारत माता की जय ! भारत माता की जय !
बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
প্রধান মন্ত্রীনা শ্রী রাম জন্মভুমি মন্দির দ্বাজরোহন উৎসবতা পীখিবা ৱারোলগী মৈতৈলোন্দা হন্দোকপা

Popular Speeches

প্রধান মন্ত্রীনা শ্রী রাম জন্মভুমি মন্দির দ্বাজরোহন উৎসবতা পীখিবা ৱারোলগী মৈতৈলোন্দা হন্দোকপা
A big deal: The India-EU partnership will open up new opportunities

Media Coverage

A big deal: The India-EU partnership will open up new opportunities
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi interacts with Energy Sector CEOs
January 28, 2026
CEOs express strong confidence in India’s growth trajectory
CEOs express keen interest in expanding their business presence in India
PM says India will play decisive role in the global energy demand-supply balance
PM highlights investment potential of around USD 100 billion in exploration and production, citing investor-friendly policy reforms introduced by the government
PM calls for innovation, collaboration, and deeper partnerships, across the entire energy value chain

Prime Minister Shri Narendra Modi interacted with CEOs of the global energy sector as part of the ongoing India Energy Week (IEW) 2026, at his residence at Lok Kalyan Marg earlier today.

During the interaction, the CEOs expressed strong confidence in India’s growth trajectory. They conveyed their keen interest in expanding and deepening their business presence in India, citing policy stability, reform momentum, and long-term demand visibility.

Welcoming the CEOs, Prime Minister said that these roundtables have emerged as a key platform for industry-government alignment. He emphasized that direct feedback from global industry leaders helps refine policy frameworks, address sectoral challenges more effectively, and strengthen India’s position as an attractive investment destination.

Highlighting India’s robust economic momentum, Prime Minister stated that India is advancing rapidly towards becoming the world’s third-largest economy and will play a decisive role in the global energy demand-supply balance.

Prime Minister drew attention to significant investment opportunities in India’s energy sector. He highlighted an investment potential of around USD 100 billion in exploration and production, citing investor-friendly policy reforms introduced by the government. He also underscored the USD 30 billion opportunity in Compressed Bio-Gas (CBG). In addition, he outlined large-scale opportunities across the broader energy value chain, including gas-based economy, refinery–petrochemical integration, and maritime and shipbuilding.

Prime Minister observed that while the global energy landscape is marked by uncertainty, it also presents immense opportunity. He called for innovation, collaboration, and deeper partnerships, reiterating that India stands ready as a reliable and trusted partner across the entire energy value chain.

The high-level roundtable saw participation from 27 CEOs and senior corporate dignitaries representing leading global and Indian energy companies and institutions, including TotalEnergies, BP, Vitol, HD Hyundai, HD KSOE, Aker, LanzaTech, Vedanta, International Energy Forum (IEF), Excelerate, Wood Mackenzie, Trafigura, Staatsolie, Praj, ReNew, and MOL, among others. The interaction was also attended by Union Minister for Petroleum and Natural Gas, Shri Hardeep Singh Puri and the Minister of State for Petroleum and Natural Gas, Shri Suresh Gopi and senior officials of the Ministry.