You have given me the opportunity to serve the country many times. Now, I urge you to give me an opportunity to work for Delhi as well: PM Modi
I assure you that as soon as we form the government in Delhi, we will take strict action against AAP-da’s corruption: PM Modi in Dwarka
AAP-da’s dislike for Haryana is evident in their actions, blaming Haryana’s farmers for Delhi’s pollution issues & now accusing it of polluting the Yamuna River: PM
They don’t want to use public money to benefit the people. Instead, they are spending a lot on advertisements, says PM Modi while slamming AAP

भारत माता की, भारत माता की।

साथियों,

दिल्ली में वोटिंग होने में अब बस 5 दिन बचे हैं। आप सभी इतनी बड़ी संख्या में भाजपा के उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने आए हैं। हम सभी दिल्ली के लोगों के बहुत-बहुत आभारी हैं। दिलवालों की दिल्ली ने ठान लिया है, आपदा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है।

साथियों,

जब भी द्वारका आता हूं, भगवान श्रीकृष्ण की द्वारिका नगरी की याद आना बहुत स्वभाविक है। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुजरात में द्वारिका की सेवा का मौका मिला। और यहां दिल्ली में द्वारका की सेवा का भी अवसर मिला है। भाजपा, दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया। यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका के, दिल्ली के हजारों नौजवानों को किसी ना किसी तरह का रोजगार मिला है। इससे यहां लोगों का बिजनेस बढ़ा है। यशोभूमि के बाद यहां रीयल एस्टेट बाजार में भी जबरदस्त उछाल आया है।

साथियों,

आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र, एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। यहां पूरी दुनिया से लोग आएंगे, टूरिज्म, व्यापार-कारोबार, सबकुछ फलेगा-फूलेगा। यहां केंद्र की भाजपा सरकार जो भारत वंदना पार्क बना रही है, ये भी पूरे देश के लिए एक मॉडल होने वाला है। विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए। पूरी दिल्ली में ऐसा ही विकास होना चाहिए। दिल्ली शहर ही नहीं, दिल्ली देहात के गांव भी, देश के गांवों के लिए मॉडल बनें, ऐसा विकास भाजपा करेगी। और इसी विश्वास के साथ, आज दिल्ली एक सुर में कह रही है— अबकी बार....भाजपा सरकार। अबकी बार.... अबकी बार....।

साथियों,

दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा। फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है। अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर, दिल्ली की सेवा करने का भी मौका दें। मैं गारंटी देता हूं, दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

साथियों,

बीते 11 साल में आप-दा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये आपदा वाले केंद्र सरकार से लड़ते हैं। ये हरियाणा वालों से लड़ते हैं। ये यूपी वालों से लड़ते हैं। ये केंद्र सरकार की योजनाएं यहां लागू नहीं होने देते। दिल्ली में यही आपदा वाले रहे तो दिल्ली विकास में पिछड़ती चली जाएगी। दिल्लीवासियों दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए। ताकि मिलजुल करके दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो सके।

साथियों,

हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप-दा से मुक्त कराना है। आपदा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना दिया है। आपदा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके, ये आपदा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं। जब दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए इन्हें पैसा चाहिए होता है। ये दिल्ली के लोगों की जेब में डाका डालना शुरू कर देते हैं। इसलिए दिल्ली के लोगों को अब सावधान होने में देर नहीं करनी चाहिए। जितना जल्दी हो सके इससे मुक्ति पा लीजिए। औऱ मैं आज एक बार फिर डंके की चोट पर कह रहा हूं, दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही, आपदा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। विधानसभा के पहले सत्र में ही, CAG की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी। इस CAG रिपोर्ट में आपदा सरकार के घोटालों का जिक्र है और वो इसे दबाकर बैठी है।

साथियो,

मुझपर भरोसा कीजिए, मैंने दिल्ली के मिजाज को देखा है, दिल्ली के मतदाताओं का उत्साह-उमंग देखा है। दिल्लीवासियों के दिल में आपदा वालों के प्रति जो भयंकर नफरत है, वो मैं देख रहा हूं। और इसलिए कहता हूं, बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं, आप-दा सरकार का कच्चा चिट्ठा, फ्रॉडबाजी करते हैं, झूठ फैलाते हैं। आजकल ये लोग झुग्गियों में जा-जाकर भांति-भांति के झूठ फैला रहे हैं। और पता नहीं तीन-चार बीच में अभी है, ऐसा कोई झूठ का बम फोड़ देंगे, क्योंकि उनको वही तरीका आता है। सच ये है कि मोदी सरकार जहां झुग्गी है, वहीं पर पक्का मकान बनाकर दे रही है। और सिर्फ चार दीवारें नहीं, ऐसा घर जिसमें अपना टॉयलेट, अपना नल, नल से जल, मुफ्त गैस कनेक्शन सबकुछ होगा। आज दिल्ली में कई क्लस्टर्स में अच्छे घरों का निर्माण चल रहा है। सैकड़ों परिवारों को नए घर मिल चुके हैं। दिल्लीवासी अब तो आप भी मुझे भली भांति जानते हैं। मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब पक्का घर दूं। लेकिन यहां की आपदा सरकार, पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं। मैं देश और दिल्ली की युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं आपके मां-बाप ने जिन मुसीबतों को झेला है, मैं नहीं चाहता हूं कि आप अपने बच्चों को भी वही मुसीबतें विरासत में देकर के जाएं। और इसलिए दिन-रात मेहनत करके हम जो घर बनाते भी हैं, वो घर गरीबों को सौंपने की आखिरी प्रक्रिया, जब दिल्ली सरकार को पूरी करनी होती है, लेकिन आप-दा वाले आज भी केंद्र सरकार के बनाए हुए हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपते। गरीबों के प्रति कितनी नफरत है। बने-बनाए घर बर्बाद हो रहे हैं, और दूसरी तरफ अपने लिए करोड़ों का शीशमहल बनवाने वालों को गरीब का ये दर्द कभी समझ नहीं आएगा। गरीबों को घर के लिए यहां भाजपा की सरकार बननी जरूरी है। हमारी सरकार में यहां दिल्ली में गरीबों को घर देने का काम डबल रफ्तार से पूरा किया जाएगा। इसलिए, आज आप भी, इस चुनाव के दरम्यान जहां भी जाएं तो मेरी तरफ से एक बात कह देना, कहीं पर कच्चा घर, झुग्गी-झोपड़ी नजर आ रही है उसको जाकर कह देना, और मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं। आप मेरी तरफ से कह देना की मोदी की गारंटी है, दिल्ली में भाजपा सरकार बनी तो मोदी आपका घर भी जरूर पक्का बनाकर देगा।

साथियों,

हार के डर से बौखलाए ये आप-दा वाले, किसी भी हद तक गुज़र सकते हैं। आज दिल्ली में पानी की कमी, गंदा पानी, यमुना की सफाई ये बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। आप-दा के लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग इनसे पानी का हिसाब मांग रहे हैं। जनता का आक्रोश देखकर, इन आप-दा वालों ने सफेद झूठ बोलना शुरू कर दिया है। ये आप-दा वाले हरियाणा से नफरत करते हैं। ये तो हम सबको पता है और अपनी नफरत में ये लगातार नीचे ही गिरते जा रहे हैं। जब दिल्ली में प्रदूषण होता है, तो ये हरियाणा के किसानों को गालियां देते हैं। अब आप-दा वालों ने हरियाणा के लोगों पर पानी में ज़हर मिलाने का आरोप लगाया है। दुनिया को गीता का ज्ञान देने वाली धरती के लोगों पर आप-दा वालों ने ऐसा घिनौना आरोप लगाया है। इतनी ज़हरीली राजनीति देश ने कभी नहीं देखी। आप-दा वालों को लाज-शर्म कुछ नहीं है। मैं तो दिल्लीवालों से आग्रह करुंगा कि आप सतर्क रहें, ये वोटिंग से पहले अपने झूठ को सिद्ध करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

साथियों,

भारत की नदियां हमारी सभ्यता की जीवनधारा रही हैं। हमारे इतिहास, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारी संस्कृति ने सदियों से नदी के तटों पर बड़ी प्रगति की है। यमुना जी केवल एक नदी नहीं हैं, ये भारत की आध्यात्मिक और आर्थिक शक्ति का प्रतीक हैं। लेकिन आज आप-दा पार्टी की वजह से वो घनघोर संकट में हैं। मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि जहां राजनीतिक इच्छाशक्ति होती है, वहां परिवर्तन का रास्ता खुद बनता है। साथियों, मुझे गुजरात में लंबे अर्से तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर मिला। साबरमती नदी की दुर्दशा देखकर मेरा मन बड़ा विचलित हो जाता था। जनता के आशीर्वाद मिले, मैंने ठान लिया। साबरमती नदी को पुनर्जीवित करने का सौभाग्य मिला। एक प्रदूषित और मृतप्राय नदी को पुनर्जीवित कर हमने अमदाबाद में साबरमती के किनारे world-class riverfront बना दिया। आज साबरमती रिवरफ्रंट ने अमदाबाद शहर को भी नया जीवन दे दिया है। दिल्ली में बनने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार, यहां यमुना जी का भी कायाकल्प करके दिखाएगी। और दिल्लीवासियों मुझ पर भरोसा करना मुझे अनुभव है काम का, मैं खुद समय दूंगा दिल्ली सरकार को। दिल्ली में भाजपा सरकार यमुना जी को स्वच्छ बनाकर दिल्ली-एनसीआर का भविष्य बदलेगी। दिल्ली में डबल इंजन भाजपा सरकार के प्रयासों के कई चरण होंगे… पहला- यमुना का पानी स्वच्छ बनाएंगे... दूसरा- युमना के किनारे आधुनिक रीवर फ्रंट बनाएंगे और तीसरा- यमुना किनारे टूरिज्म का ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, वाटर मेट्रो की भी संभावना ताकि लोगों को सुविधा हो आने-जाने में। और आप कल्पना कर सकते हैं कि एक बार इस नदी का इस प्रकार से प्लान करके विकास होगा तो आसपास एक खूबसूरत आधुनिक दिल्ली हमें नजर आने लगेगी। आज दिल्लीवासियों को घर में कोई मेहमान भी आ जाए और शाम के समय कहीं जाना है तो इंडिया गेट जाएंगे, कर्तव्यपथ पर जाएंगे, आप हमें मौका दीजिए, आप इंडिया गेट, कर्तव्य पथ को भूल जाएं, ऐसा यमुना का रिवरफ्रंट बनाकर देंगे। आप कल्पना कीजिए, एक ऐसी दिल्ली की जहां यमुना भारत की वैश्विक पहचान का प्रतीक होगी। जहां tourists और युवा एक modern economic hub देखेंगे, जहां clean water, green energy और industries साथ मिलकर एक सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगी। जब हम एक नदी को स्वच्छ बनाते हैं, तो हम भारत के भविष्य को स्वच्छ और समृद्ध बनाते हैं। मैं युवाओं, उद्यमियों और दिल्ली के लोगों को आमंत्रित करता हूं कि दिल्ली भाजपा के इस संकल्प का हिस्सा बनें। सदियों तक 5 फरवरी को वोट देने वालों को लोग याद करेंगे, यमुना जी बनेगी। आपको भरोसा है साथियों, यमुना जी शानदार रिवर फ्रंट बन सकता है, भरोसा है? भरोसा है? कौन करेगा? कौन करेगा? कौन करेगा? मोदी नहीं, ये आपका एक वोट करेगा, 5 तारीख को आपका एक वोट आ जाए, यमुना जी का भाग्य बदल जाएगा।

साथियों,

अन्ना आंदोलन के समय इन लोगों ने कहा था कि देश की राजनीति बदल देंगे। आज देश देख रहा है, कैसे इन लोगों ने अन्ना हजारे जी के साथ विश्वासघात किया। देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया। आप-दा कैसे दिल्ली को बर्बाद कर रही है, इसका एक और सबूत आज मैं द्वारका से देना चाहता हूं। आज दिल्ली की सड़कें टूटी-फूटी हैं, सीवर नहीं बन पाए हैं। पानी की पाइपलाइन नहीं पहुंची, अस्पतालों में ब्लड बैंक नहीं बने, ICU की कमी है, साहिबी नदी का जो चैनल है, विकासपुरी का जो नाला है। यहां से लोग कितनी मुश्किल के साथ गुजरते हैं, ये भी हम देख रहे हैं। इन समस्याओं का एक ही कारण है- वो है, आप-दा पार्टी वालों की बदनीयत। ये टीवी पर, अखबारों में, सड़कों के किनारे, अपने चेहरे चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। लेकिन आपकी गली, नाली, सीवर, सड़क, पाइपलाइन, जो उनका कतर्व्य इनको बनाने के लिए आपदा वालों को पैसा देने की फुर्सत नहीं है। अगर दिल्ली का बजट, मैं एक अनुमान लगाता हूं, आंकड़ों में, समझाने के लिए कह रहा हूं। मान लोग अगर दिल्ली का बजट 100 रुपए का है। तो ये सिर्फ 20 रुपए ही विकास के काम पर खर्च करते हैं। पिछले 4 साल में तो इंफ्रास्ट्रक्चर के बजट में इन लोगों ने कोई बढोतरी नहीं की है। इस साल भी दिल्ली में सड़क-सीवर, फ्लाईओवर, अस्पताल के लिए जो बजट था, उस पर ये कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। ये जनता के पैसे को जनता पर खर्च ही नहीं कर रहे, विज्ञापनों पर खर्च कर रहे हैं।

साथियों,

जिनके खुद के शीशमहल होते हैं। वो गरीब की झुग्गी और मिडिल क्लास के Two BHK की चिंता नहीं करते। दिल्ली में सैकड़ों अनाधिकृत कॉलोनियों को हमारी सरकार ने रेगुलर किया। मकसद ये कि अपना घर बनाने के लिए जो पैसा मिडिल क्लास परिवारों ने लगाया है, वो सुरक्षित रहे। मिडिल क्लास की प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ती रहे। लेकिन ऐसी आप-दा आई है, कि इन सैकड़ों कॉलोनियों में ये सीवर तक नहीं बिछा रहे। परिणाम ये हुआ कि, जितना पैसा घऱ बनाने में लगाया, कई जगह उस घर की वैल्यू उससे भी कम हो गई है। मिडिल क्लास के इन दुश्मनों ने, ऐसी आप-दा दिल्ली को दी है।


साथियों,

भाजपा, जनता जनार्दन से मिले एक-एक पैसे की अहमियत समझती है। बीते दस साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बजट में करीब 6 गुणा वृद्धि की है। आज गरीब के पक्के घर, सड़क, बिजली, पानी, कॉलेज, अस्पताल, गैस पाइपलाइन, इंटरनेट ऐसी कई बातों पर केंद्र सरकार, एक साल में 11 लाख करोड़ रुपए खर्च करती है। यही कारण है कि, दिल्ली में भाजपा सरकार ने मेट्रो का नेटवर्क दोगुना कर दिया है। अब तो रिठाला-कुंडली मेट्रो लाइन पर भी काम शुरु हो चुका है। इससे इस क्षेत्र में जाम से बहुत राहत मिलेगी।


साथियों,

चार साल में आपदा वालों ने दिल्ली में विकास के लिए जितना बजट रखा, उतना तो केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली में सिर्फ चौड़ी सड़कें बनाने के लिए दिया है। हाईवे-एक्सप्रेसवे बनाने के लिए दे दिया है। 7 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से दिल्ली में नई रिंग रोड बन रही है। इससे द्वारका आना-जाना और आसान होगा, ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। रंगपुरी बाइपास से भी एयरपोर्ट की तरफ आना-जाना आसान होगा। बहुत जल्द ही द्वारका एक्सप्रेस-वे भी पूरी तरह बनकर तैयार होने जा रहा है।


साथियों,

भाजपा, विकास भी करती है और बचत भी करती है। आज देश के करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है। इसमें दिल्ली के भी लाखों परिवार हैं, जिनका हर महीने राशन पर होने वाला खर्च बच रहा है। अब तो दिल्ली भाजपा ने, झुग्गी-बस्तियों में 5 रुपए में अच्छा और पोषक खाना देने की भी घोषणा की है। इससे भी दिल्ली के हज़ारों परिवारों का खाने पर होने वाला खर्च बचेगा।

साथियों,

भाजपा सरकार एक ऐसी योजना चला रही है, जिससे बिजली का बिल ज़ीरो होगा और बिजली से कमाई भी होगी। ये पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना है। आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसको लगाने के लिए भी 75-80 हज़ार रुपए भाजपा की केंद्र सरकार दे रही है। इससे आपको एक महीने में 300 यूनिट से ज्यादा बिजली फ्री मिलेगी।

साथियों,

गरीब और मिडिल क्लास की बचत हो, इसी संकल्प के साथ दिल्ली भाजपा ने शानदार गारंटियां दी हैं। यहां हर वर्ग को इन गारंटियों को लाभ मिलने वाला है। माताएं-बहनें तो मोदी का सुरक्षा कवच हैं। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत हर लाभार्थी बहन को, हज़ारों रुपए मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में लाडकी बहना योजना की लाभार्थी हर बहन के खाते में भी हज़ारों रुपए ट्रांसफर हुए हैं। मैं दिल्ली की बहनों से कहूंगा कि आप अपने बैंक से पता कर लें कि आपका फोन नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं। नहीं है तो लिंक करा लें ताकि आपके फोन पर भाजपा सरकार बनने के बाद मैसेज आएगा कि आपका पैसा जमा हो चुका है। भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट में ही, बहनों के खाते में ढाई हज़ार रुपए जमा करने का फैसला क्लीयर हो जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। जो बहनें, अन्य घरों में घरेलू काम-काज करती हैं, उनको एक्स्ट्रा मदद भी मिलेगी। उनको 10 लाख तक का बीमा और बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप, भाजपा सरकार देने वाली है। दिल्ली भाजपा ने कहा है कि दिल्ली की बहनों को सस्ता सिलेंडर भी मिलेगा। यानि डबल इंजन की सरकार में दिल्ली की महिलाओं का डबल फायदा होगा।

साथियों,

दिल्ली में आप-दा ने नौजवानों, सरकारी कर्मचारियों और दुकानदारों का बहुत नुकसान किया है। आप याद कीजिए, रोजगार को लेकर, नौकरियों को लेकर इन्होंने कितने सारे वादे किए थे। लेकिन आज दिल्ली में बेरोजगारी चरम पर है। आप-दा ने दिल्ली में मिडिल क्लास की कमर तोड़ दी है। दिल्ली सरकार के कर्मचारी, MCD के कर्मचारी परेशान हैं। उनको समय पर सैलरी नहीं मिल पाती। गेस्ट टीचर हों, होम गार्ड के साथी हों, हर कोई परेशान है। हाल ये है कि दिल्ली के कितने ही नौजवानों को नौकरी के लिए नोएडा, गाज़ियाबाद, गुड़गांव, सोनीपत-पानीपत जाना पड़ता है।

युवा साथियों,

हरियाणा में देखिए, भाजपा सरकार ने बिना खर्ची, बिना पर्ची, हज़ारों नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। सरकार बनते ही, पहला काम हरियाणा की भाजपा सरकार ने यही किया। दिल्ली भाजपा ने लाखों सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की घोषणा की है। ये भी तेज़ी से पूरी होगी। दिल्ली देहात में खिलाड़ियों के लिए अनेक संभावनाएं हैं। आप-दा ने तो आपको स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर धोखा दिया है, लेकिन भाजपा सरकार यहां खिलाड़ियों के लिए उत्तम से उत्तम बेस्ट सुविधाएं बनाएगी।

साथियों,

भाजपा, कर्मचारियों, व्यापारी-कारोबारियों, मिडिल क्लास के हर परिवार की हितैषी है। मिडिल क्लास को घर खरीदने के लिए भी भाजपा सरकार मदद दे रही है। अब दिल्ली के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए बहुत बड़ी घोषणा भाजपा सरकार ने की है। केंद्र सरकार ने आठवां वेतन आयोग गठित करने का फैसला लिया है। इससे दिल्ली के हज़ारों परिवारों को सीधा फायदा होगा।

साथियों,

दिल्ली देहात में बड़ी संख्या में हमारे किसान परिवार भी रहते हैं। मैं आप सभी से भी कहूंगा कि आप-दा ने जो योजनाएं रोकी हैं, किसानों के भलाई की योजनाएं रोकी है, उन सबका लाभ आपको, किसानों को भाजपा सरकार बनते ही मिलना शुरू हो जाएगा। ज़मीन से जुड़े जो भी मामले आपके हैं, कोई और समस्याएं हैं, उन सभी का समाधान हम मिलकर निकालेंगे।

साथियों,

कांग्रेस और आप-दा, दोनों अहंकार की पराकाष्ठा के प्रतीक हैं। ये आप-दा वाले खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं। बहनों को कहते हैं कि वो उनका रक्षा कवच है। मोदी कहता है बहनें मेरी रक्षा कवच है। ये फर्क है। और जैसे खुद को दिल्ली का मालिक कहते हैं, वहीं कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं। कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है। आज सम्मानीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया। विकसित भारत के विजन के बारे में बताया। और आप सब समझें, द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के जंगलों में आदिवासी परिवार से निकलकर यहां पहुंची हैं। उनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है, वो उड़िया भाषा में पली-बढ़ी है। मातृभाषा न होने के बावजूद भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से संसद को प्रेरित किया, भाषण दिया। लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है। शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बोरिंग भाषण दिया। दूसरी सदस्य तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गईं। उन्होंने राष्ट्रपति जी को poor thing कहा, गरीब कहा और चीज कहा, थकी हुई कहा। एक आदिवासी बेटी का बोलना इनको बोरिंग लगता है। ये देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है। ये देश के हर गरीब का अपमान है। जो ज़मीन से ऊपर उठ कर आते हैं, उनको कांग्रेस का शाही परिवार बिल्कुल पसंद नहीं करता। गरीब, दलित, आदिवासी, ओबीसी समाज से जो भी लोग आगे बढ़ते हैं, उनको ये कदम-कदम पर अपमानित करते हैं। आर्थिक प्रगति, किसानों की समृद्धि, मेट्रो, रोड, एयरपोर्ट, स्टार्ट अप, खिलाड़ियों की प्रशंसा, ये आज उनके भाषण में वर्णन हो रहा था, उनको ये भी बोरिंग लगता है। लोगों को गाली देना, विदेशों में भारत को बदनाम करना और अर्बन नक्सलियों की बातें, ये उनको ज्यादा अच्छा लगता है। साथियों, दिल्ली को बहुत सावधान रहना है- हार के डर से ये दोनों अहंकारी पर्दे के पीछे मिल चुके हैं। और इसलिए मैं दिल्लीवासियों से कहना चाहता हूं, मुझे आपकी सेवा करनी है। मैं आपके लिए समय देना चाहता हूं। और मैं आपसे सिर्फ इतना ही मांगता हूं कि 5 तारीख को घर से निकल के भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर जाइए, गाजे-बाजे के साथ जाइए, 20-25 लोग ढोल बजाते जाइए, घंटी बजाते जाइए, ये लोकतंत्र का उत्सव है, पूरे दिल्ली में उत्सव का माहौल दिखना चाहिए। और मुझे जो चाहिए, आप कमल के निशान पर बटन दबाइए। 5 फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाइए। साथियों 5 फरवरी आपका भविष्य तय करने का दिन है। 5 फरवरी आपदा वालों के हिसाब करने का भी दिन है।

साथियों,

दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाने के लिए आपको वोट जरूर डालना है। अगर ठंड स्थिति हो तो भी पहले मतदान होना चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान। जब तक मतदान नहीं करेंगे, जलपान नहीं करेंगे। इस मिजाज से काम करना चाहिए। दिल्ली में बदलाव लाना है तो वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए। कमल निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ने चाहिए। याद रखिएगा, आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। आप-दा नहीं सहेंगे... आप-दा नहीं सहेंगे... आप-दा नहीं सहेंगे...। मेरा एक काम करेंगे आपलोग। जरा हाथ ऊपर करके बताइए, करेंगे। आप जब लोगों को मिलने जाएं, घर-घर जाएं और जरूर जाएं और जाएं तो मेरी तरफ से कहना कि मोदी जी द्वारका आए थे, हर जगह पे तो जा नहीं सकते। लेकिन मोदी जी ने आपको प्रणाम कहा है। मेरा प्रणाम हर घर में पहुंचा देंगे। मेरा प्रणाम हर घर में पहुंचा देंगे। हर परिवार से मुझे आशीर्वाद मिलेगा, देश के लिए दौड़ने की नई ताकत मिलेगी। इतनी बड़ी तादाद में इतने उत्साह और उमंग से भरे इतने जोश से भरे आप सबका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

मेरे साथ दोनों मुट्ठी बंद करके बोलिए...

भारत माता की, भारत माता की, भारत माता की।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
প্রধান মন্ত্রীনা শ্রী রাম জন্মভুমি মন্দির দ্বাজরোহন উৎসবতা পীখিবা ৱারোলগী মৈতৈলোন্দা হন্দোকপা

Popular Speeches

প্রধান মন্ত্রীনা শ্রী রাম জন্মভুমি মন্দির দ্বাজরোহন উৎসবতা পীখিবা ৱারোলগী মৈতৈলোন্দা হন্দোকপা
Why industry loves the India–EU free trade deal

Media Coverage

Why industry loves the India–EU free trade deal
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi interacts with CEOs and Experts working in AI Sector
January 29, 2026
CEOs express strong support towards the goal of becoming self-sufficient in AI technology
CEOs acknowledge the efforts of the government to make India a leader in AI on the global stage
PM highlights the need to work towards an AI ecosystem which is transparent, impartial and secure
PM says there should be no compromise on ethical use of AI
Through UPI, India has demonstrated its technical prowess and the same can be replicated in the field of AI: PM
PM mentions the need to create an impact with our technology as well as inspire the world
PM urges the use of indigenous technology across key sectors

Prime Minister Shri Narendra Modi interacted with CEOs and Experts working in the field of Artificial Intelligence (AI), at his residence at Lok Kalyan Marg earlier today.

Aligned with the upcoming IndiaAI Impact Summit in February, the interaction was aimed to foster strategic collaborations, showcase AI innovations, and accelerate India’s AI mission goals. During the interaction, the CEOs expressed strong support towards the goal of becoming self-sufficient in AI technology. They also acknowledged the efforts and resources the government is putting to put India as a leader in AI on the global stage.

Prime Minister emphasised the need to embrace new technology in all spheres and use it to contribute to national growth. He also urged the use of indigenous technology across key sectors.

While speaking about the upcoming AI Impact Summit, Prime Minister highlighted that all the individuals and companies should leverage the summit to explore new opportunities and leapfrog on the growth path. He also stated that through Unified Payments Interface (UPI), India has demonstrated its technical prowess and the same can be replicated in the field of AI as well.

Prime Minister highlighted that India has a unique proposition of scale, diversity and democracy, due to which the world trusts India’s digital infrastructure. In line with his vision of ‘AI for All’, the Prime Minister stated that we need to create an impact with our technology as well as inspire the world. He also urged the CEOs and experts to make India a fertile destination for all global AI efforts.

Prime Minister also emphasised on the importance of data security and democratisation of technology. He said that we should work towards an AI ecosystem which is transparent, impartial and secure. He also said that there should be no compromise on ethical use of AI, while also noting the need to focus on AI skilling and talent building. Prime Minister appealed that India’s AI ecosystem should reflect the character and values of the nation.

The high-level roundtable saw participation from CEOs of companies working in AI including Wipro, TCS, HCL Tech, Zoho Corporation, LTI Mindtree, Jio Platforms Ltd, AdaniConnex, Nxtra Data and Netweb Technologies along with experts from IIIT Hyderabad, IIT Madras and IIT Bombay. Union Minister for Electronics and Information Technology, Shri Ashwini Vaishnaw and Union Minister of State for Electronics and Information Technology, Shri Jitin Prasada also participated in the interaction.