अहमदाबाद में विशाल महिला सम्मेलन आयोजित
गुजरात का कुपोषण उन्मूलन अभियान सही दिशा में- मुख्यमंत्री
गुजरात में सात साल में कुपोषण की दर में ३२ फीसदी की गिरावट
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने के लिए मिशन मंगलम् और कुपोषण के खिलाफ जंग को गति देने के लिए मिशन बलम्-सुखम् जैसे दो अभियान शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि कैग संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक कुपोषण की समस्या से निजात के लिए गुजरात सही दिशा में अग्रसर है। श्री मोदी ने कहा कि गरीबी और कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए गुजरात ने मिशन मोड पर पहल की है। कुपोषण निवारण और महिला सशक्तिकरण के अनोखे अभियान के तौर पर आज अहमदाबाद में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय माता यशोदा अवार्ड के अंतर्गत ८७० आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों को १.४७ करोड़ रुपये के पुरस्कार, १५८४ महिला खिलाड़ियों को ६८.५७ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि और ८१७ कन्याओं को उच्च अभ्यास के लिए मुख्यमंत्री कन्या केळवणी निधि में से १.४० लाख रुपये की प्रोत्साहक सहायता मुख्यमंत्री श्री मोदी एवं राजस्व मंत्री तथा अहमदाबाद जिला प्रभारी श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों प्रदान की गई।











