ASPI क्रिटिकल टेक्नोलॉजी ट्रैकर के अनुसार 64 में से 45 टेक्नोलॉजीज के मामले में भारत अब शीर्ष पांच देशों में शामिल है। यह स्टडी क्रिटिकल टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट को ट्रैक करती है, जिसमें साइंटिफिक और रिसर्च की सफलताएँ पाने की दौड़ और ग्लोबल टैलेंट को बनाए रखने की क्षमता शामिल है। स्टडी में उन अहम तत्वों को भी दर्ज किया गया है जो दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजीज के डेवलपमेंट और कंट्रोल को समर्थन देते हैं, और यह भी दर्शाया गया है कि ये किसी देश की आर्थिक क्षमता से कैसे मेल खाते हैं।

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निष्कर्षों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह मैन्युफैक्चरिंग के फ्रंट पर पिछले दस वर्षों में भारत द्वारा की गई प्रगति का प्रमाण है। जब वैक्सीन और मेडिकल काउंटरमेजर टेक्नोलॉजीज की बात आती है, तो भारत पांचवें स्थान पर है, जबकि एडवांस्ड एयरक्राफ्ट इंजनों के मामले में हम फ्रांस और ब्रिटेन से आगे तीसरे स्थान पर हैं। हाई-स्पेसिफिकेशन मशीनिंग प्रोसेस और बायो-फ्यूल के मामले में, हम अमेरिका से भी ऊपर हैं और चीन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।"

अश्विनी वैष्णव ने कहा, "सरकार ने पिछले दस वर्षों में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया है, तब भी जब विपक्ष में कई लोगों ने इसका विरोध किया है। इन टेक्नोलॉजीज को केवल मैन्युफैक्चरिंग में ही नहीं बल्कि सप्लाई-चेन के नजरिए से भी देखा जाना चाहिए। आने वाले वर्षों में, ये इंडस्ट्रीज हमारी युवा आबादी के लिए भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। उदाहरण के लिए इसे ही लें। प्रोटेक्टिव साइबर टेक्नोलॉजीज, एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर्स में, भारत अपने यूरोपियन काउंटरपार्ट्स से आगे तीसरे नंबर पर है। यह दर्शाता है कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर, दोनों पर हमारा निरंतर फोकस किस प्रकार नतीजे दिखाने लगा है।”

2001 में स्थापित ऑस्ट्रेलियन स्‍ट्रैटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (ASPI) एक स्वतंत्र और गैर-पक्षपाती थिंक टैंक के रूप में काम करता है। ASPI तमाम स्‍ट्रैटेजिक मामलों पर लोगों को जागरूक करने, गवर्नमेंट पॉलिसीज के लिए नए आइडियाज को बढ़ावा देने और ग्लोबल स्‍ट्रैटेजिक थॉट से जुड़ने में प्रभावी भूमिका निभाता है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India Achieves 69% Drop In Malaria Cases From 2017-2023, Exits WHO's High-Burden List

Media Coverage

India Achieves 69% Drop In Malaria Cases From 2017-2023, Exits WHO's High-Burden List
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने महान अभिनेता राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
December 14, 2024
श्री राज कपूर केवल एक फिल्म निर्माता ही नहीं थे बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत थे, उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महान अभिनेता श्री राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उन्हें एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और सदाबहार शोमैन बताया। श्री राज कपूर को केवल एक फिल्म निर्माता ही नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत जिन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की पीढ़ियां उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर एक थ्रेड पोस्ट में लिखा:

“आज, हम महान अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं। वे एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और सदाबहार शोमैन थे! उनकी प्रतिभा ने पीढ़ियों को प्रभावित किया, भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी।”

“श्री राज कपूर का सिनेमा के प्रति जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था और उन्होंने एक अग्रणी कहानीकार के रूप में उभरने के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी फ़िल्में कलात्मकता, भावना और यहां तक ​​कि सामाजिक स्थितियों का मिश्रण थीं। वे आम नागरिकों की आकांक्षाओं और संघर्षों को दर्शाती थीं।”

“राज कपूर की फ़िल्मों के शानदार पात्र और अविस्मरणीय धुनें दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आती हैं। लोग उनकी कृतियों की प्रशंसा करते हैं कि कैसे वे सहजता और उत्कृष्टता के साथ विविध विषयों को दर्शाते हैं। उनकी फ़िल्मों का संगीत भी बेहद लोकप्रिय है।”

“श्री राज कपूर केवल एक फिल्म निर्माता ही नहीं थे बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत थे। उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया।” फ़िल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की कई पीढ़ियाँ उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं। मैं एक बार पुनः उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और रचनात्मक दुनिया में उनके योगदान को याद करता हूँ।”