Excellency,

आपका और आपके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत है। आज का दिन हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। हम भारत-फिलीपींस संबंधों को strategic partnership स्तर पर ले जा रहे हैं। इससे हमारे संबंधों को एक नई गति और गहराई मिलेगी। रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में हमारे संबंधों को बल मिलेगा। पिछले कुछ वर्षों में, हमारे संबंधों में, सभी क्षेत्रों में प्रगति हुई है। इसमें व्यापार, डिफेंस, मेरीटाइम, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, डेवलेपमेंट पार्टनरशिप और पीपल टू पीपल टाइज भी शामिल है। बहुत खुशी की बात है कि आज हम अगले पांच साल के लिए एक plan of action बना रहे हैं।

Excellency,

जुलाई 2027 तक फिलीपींस, आसियान में भारत का country coordinator है। 2026 में आप आसियान चेयर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हमें विश्वास है कि फिलीपींस के नेतृत्व में, भारत-आसियान रिश्तों को भी और मजबूती मिलेगी।

Excellency,

वैसे हम अभी जब बैठे थे, तो करीब-करीब सभी विषयों पर काफी विस्तार से चर्चा हुई है। इसलिए मैं इसे ज्यादा रिपीट भी नहीं करना चाहता, दोहराने की भी आवश्यकता नहीं है और इसलिए मैं आपसे भी आग्रह करता हूं, कि आपका opening remarks हमारे लिए इन विषयों को आगे ले जाने में काम आएगा।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
India’s Urban Growth Broadens: Dun & Bradstreet’s City Vitality Index Highlights New Economic Frontiers

Media Coverage

India’s Urban Growth Broadens: Dun & Bradstreet’s City Vitality Index Highlights New Economic Frontiers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
November 17, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आज एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“मैंने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और आयोग के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

@APanagariya”