Excellency,
आपका और आपके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत है। आज का दिन हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। हम भारत-फिलीपींस संबंधों को strategic partnership स्तर पर ले जा रहे हैं। इससे हमारे संबंधों को एक नई गति और गहराई मिलेगी। रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में हमारे संबंधों को बल मिलेगा। पिछले कुछ वर्षों में, हमारे संबंधों में, सभी क्षेत्रों में प्रगति हुई है। इसमें व्यापार, डिफेंस, मेरीटाइम, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, डेवलेपमेंट पार्टनरशिप और पीपल टू पीपल टाइज भी शामिल है। बहुत खुशी की बात है कि आज हम अगले पांच साल के लिए एक plan of action बना रहे हैं।
Excellency,
जुलाई 2027 तक फिलीपींस, आसियान में भारत का country coordinator है। 2026 में आप आसियान चेयर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हमें विश्वास है कि फिलीपींस के नेतृत्व में, भारत-आसियान रिश्तों को भी और मजबूती मिलेगी।
Excellency,
वैसे हम अभी जब बैठे थे, तो करीब-करीब सभी विषयों पर काफी विस्तार से चर्चा हुई है। इसलिए मैं इसे ज्यादा रिपीट भी नहीं करना चाहता, दोहराने की भी आवश्यकता नहीं है और इसलिए मैं आपसे भी आग्रह करता हूं, कि आपका opening remarks हमारे लिए इन विषयों को आगे ले जाने में काम आएगा।


