मेरे मित्र प्रधानमंत्री किशिदाजी,

दोनों देशों के delegates,

केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी,

गुजरात से पधारे हुए वहां के वित्त मंत्री श्री कानूभाई देसाई,

India-Japan Business Leaders Forum के सभी सदस्य,

आप सबका स्वागत है।

सबका नमस्कार!

प्रधानमंत्री किशिदाजी और जापान से आये सभी मित्रों का भारत में बहुत बहुत स्वागत है।

मुझे बहुत ख़ुशी है कि दो साल से अधिक के अंतराल के बाद हम भारत और जापान के बीच summit level मीटिंग्स का क्रम फिर से शुरू कर पाएंगे।

हमारे आर्थिक संबंध भारत-जापान Special Strategic and Global Partnership का सबसे मजबतू स्तम्भ हैं।

Post-Covid काल में economic recovery और economic security के लिए भारत-जापान आर्थिक पार्टनरशिप न सिर्फ दोनों देशों को, बल्कि क्षेत्र और विश्व को भी विश्वास और resilience प्रदान करेगी।

भारत में व्यापक रूप से किए जा रहे reforms और हमारी Production Linked Incentive schemes जैसे पहले से अधिक positive ecosystem की तैयार हो रहा है।

Excellency,

भारत की National Infrastructure Pipeline में one point eight trillion dollars के 9000 से अधिक projects हैं जो सहयोग के लिए अनेक अवसर प्रदान करते हैं।

मैं आशा करता हूँ कि हमारे प्रयासों में जापानी कंपनियाँ पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगी। और इसके लिए, हम भी जापानी कंपनियों को भारत में हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Friends,

Progress, prosperity and partnership भारत-जापान संबंधों के मूल में हैं। दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने में India Japan Business Leaders Forum की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। मैं इसके लिए आप सबका अभिनन्दन करता हूँ, शुभकामनाएं देता हूँ।

बहुत बहुत धन्यवाद!

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Women apprentices in India rise 58% over three years: TeamLease report

Media Coverage

Women apprentices in India rise 58% over three years: TeamLease report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से उच्च उद्देश्य के लिए "उठो, जागो" का आग्रह किया गया है
January 13, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से जागृति की भावना अपनाने का आग्रह किया गया है। सफलता तभी प्राप्त होती है जब व्यक्ति जीवन के चुनौतीपूर्ण पथ पर साहस और स्पष्टता के साथ दृढ़ता से चलता है।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“उत्तिष्ठत् जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत्।

क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्वयो वदन्ति॥”