साझा करें
 
Comments

 

साबरमती मैराथन : अहमदाबाद 2011

साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को प्रस्थान कराया

18,000 से अधिक धावकों ने दिखाया उत्साह

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अल सुबह साबरमती नदी के तट पर बने रिवरफ्रंट से साबरमती मैराथन अहमदाबाद-2011 को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। उन्होंने विश्वास जताया कि, मैराथन दौड़ नागरिकों और युवा शक्ति का ऐसा उत्सव बनेगी जो जिससे नगर गौरवांवित होगा।

कांकरिया कार्निवल के तहत आयोजित साबरमती मैराथन दौड़ के अंतर्गत 42 किलोमीटर की फुल मैराथन रन, 21 किमी की हाफ मैराथन, 7 किमी की ड्रीम रन और शारीरिक क्षति के बावजूद आंतरिक ऊर्जा की विशिष्ट शक्ति वाले विकलांग और नेत्रहीनों की दौड़ स्पर्धाओं से नदीतट का प्रभात हजारों नगरजनों के उत्साह से सराबोर हो गया था। अहमदाबाद महानगर सेवा सदन का इस वर्ष का यह दूसरा साबरमती मैराथन उत्सव था। गुजरात में वड़ोदरा के बाद अहमदाबाद ने मैराथन रन की स्पर्धाएं आयोजित करने की पहल की है।

आज की स्पर्धा के चारों वर्ग में कुल मिलाकर 18,000 से अधिक युवावर्ग, बालक, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। श्री मोदी ने मैराथन दौड़ के साथ समूचा नगर दौड़े और युवाशक्ति के मिजाज के साथ खेलभावना से नगर गौरवांवित हो, ऐसा वातावरण सृजित करने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रेरक सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि, भविष्य में मैराथन रन के व्यवस्थापन की जवाबदारी नागरिकों की समिति उठाए।   शारीरिक क्षति के बावजूद विशेष शक्ति वाले विकलांगों द्वारा अत्यंत उत्साह से दौड़ में भाग लेने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, खेलना ही जीत है और यही हमारी खेलभावना है। उन्होंने मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले और विजेता बने सभी धावकों को अभिनंदन भी दिया। मेयर असित वोरा ने अहमदाबाद में साबरमती मैराथन के आयोजन की रूपरेखा देते हुए नगरजनों का अभूतपूर्व प्रतिसाद का स्वागत किया।

इस अवसर पर रिवरफ्रंट पर हजारों धावकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक परिवार उत्साह और उमंग से मौजूद थे। इस मौके पर दक्षिण-पश्चिम वायु कमान के चीफ एयर स्टाफ ऑफिसर एयरमार्शल आर.के. जोली, विधायक राकेश शाह सहित म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Minister of Railways, Communications and Electronics & IT Ashwini Vaishnaw writes: Technology at your service

Media Coverage

Minister of Railways, Communications and Electronics & IT Ashwini Vaishnaw writes: Technology at your service
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद श्री इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया
March 27, 2023
साझा करें
 
Comments

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद श्री इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद श्री इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन से दुखी हूं। उन्हें अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने और लोगों के जीवन में हास्य भरने के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे: पीएम @narendramodi”