“हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए” - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के निजी प्रयासों से भारत, पर्यावरण संरक्षण और क्लाइमेट चेंज की दिशा में ठोस पहल करने वाला अग्रणी देश बना है। चाहे वह 'इंटरनेशनल सोलर अलायंस' हो या 'LiFE मिशन', इन दोनों पहलों को वैश्विक स्तर पर दोहराया गया है, जिससे ऊर्जा के रिन्यूएबल स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा की माँगों को पूरा करने में मदद मिली है, जिससे पर्यावरण चेतना को बढ़ावा मिला है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु पर्यावरण संरक्षण और क्लाइमेट चेंज की दिशा में पीएम मोदी के प्रयासों को दर्शाने वाली एक घटना सुनाते हैं। जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे, तब गुजरात 'क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट' वाला देश का पहला राज्य बना था। यह एक अनूठा प्रयास था, जबकि तब केंद्रीय स्तर पर पर्यावरण मंत्रालय ने भी क्लाइमेट चेंज की अवधारणा को एकीकृत नहीं किया था।

श्री प्रभु ‘क्लाइमेट ग्रुप’ नामक एक संगठन का हिस्सा थे, जो विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों का आयोजन करता था, जिसमें पीएम मोदी एक नियमित सहभागी थे। इनमें से एक बैठक में पीएम मोदी ने श्री प्रभु से कहा कि भारत अपनी एनर्जी डिमांड को इम्पोर्ट नहीं कर सकता, इसलिए उसे एनर्जी के क्षेत्र में जल्द ही आत्मनिर्भर बनना होगा।
पीएम मोदी ने 'ग्लोबल सोलर अलायंस' की परिकल्पना की, जिसने ऊर्जा के रिन्यूएबल सोर्स के रूप में सौर ऊर्जा की आवश्यकता को लोकप्रिय बनाने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में भी काम किया। उन्होंने इसे लागू करने के लिए तत्कालीन पीएम को पत्र भी लिखा था, जो अमल में नहीं आया। श्री प्रभु, जो उस समय काउंसिल ऑफ़ एनर्जी एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) के चेयरमैन थे, ने पीएम मोदी के सौर ऊर्जा के विजन को कार्यान्वित और लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया।

जब पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने, तो भारत में इसके मुख्यालय के साथ ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ की स्थापना की गई। पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को प्रमुखता दी, जो भारत में मुख्यालय वाला पहला वैश्विक संगठन था। यहाँ तक कि अमेरिका जैसे विकसित देश भी इस पहल का हिस्सा बनना चाहते थे, यह दर्शाता कि कैसे पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के अपने प्रयासों को विश्व स्तर पर प्रतिध्वनित किया, जिससे कई देशों को अपने रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिली, जिससे पर्यावरण जागरूकता पैदा हुई।

Under the leadership of Modi as CM, Gujarat became the first state with a Climate Change Department.
— Modi Story (@themodistory) June 5, 2023
Modi launched the International Solar Alliance, with its Headquarters in India. His call for a global initiative ‘LiFE’ has transformed into an international mass movement.
PM… pic.twitter.com/EK18Q74hUA


