मैं, दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स (BRICS) समिट में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति महामहिम श्री सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं।

ब्रिक्स, विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग एजेंडा अपना रहा है। हम इस बात को महत्व देते हैं कि ब्रिक्स, विकास की अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार सहित, संपूर्ण ग्लोबल साउथ के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का एक मंच बन गया है। यह समिट, ब्रिक्स को सहयोग के, भविष्य के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास की समीक्षा करने का एक उपयोगी अवसर प्रदान करेगा।

जोहान्सबर्ग में अपने प्रवास के दौरान, मैं ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रम में भी भाग लूंगा, जो ब्रिक्स समिट की गतिविधियों के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा। मैं कई अतिथि देशों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

मैं, जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं।

दक्षिण अफ्रीका से, मैं 25 अगस्त 2023 को ग्रीस के प्रधानमंत्री, महामहिम श्री किरिआकोस मित्सोटाकीस के निमंत्रण पर एथेंस, ग्रीस जाऊंगा। इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान प्राप्त हुआ है।

हमारी दोनों सभ्यताओं के बीच संपर्क दो सहस्राब्दियों से भी पुराना है। आधुनिक समय में, लोकतंत्र, कानून के शासन और बहुलवाद के साझा मूल्यों से हमारे संबंध मजबूत हुए हैं। व्यापार और निवेश, रक्षा और सांस्कृतिक तथा लोगों के बीच आपसी संपर्क जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग, हमारे दोनों देशों को करीब ला रहा है।

मैं, ग्रीस की अपनी यात्रा से हमारे बहुआयामी संबंधों में एक नया अध्याय खुलने की आशा करता हूं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
What Is Firefly, India-Based Pixxel's Satellite Constellation PM Modi Mentioned In Mann Ki Baat?

Media Coverage

What Is Firefly, India-Based Pixxel's Satellite Constellation PM Modi Mentioned In Mann Ki Baat?
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
खिलौना विनिर्माण क्षेत्र में हमारी प्रगति ने आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयास को बढ़ावा दिया है और परंपराओं तथा उद्यमिता को लोकप्रिय बनाया है: प्रधानमंत्री
January 20, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इस बात का उल्लेख किया कि खिलौना विनिर्माण क्षेत्र में सरकार की उन्नति ने आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयास को बढ़ावा देकर परंपराओं और उद्यमिता को लोकप्रिय बनाया है।

एक्स पर मन की बात अपडेट्स हैंडल की एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

“हमने #मनकीबात के एक एपिसोड में खिलौना विनिर्माण को बढ़ावा देने के बारे में बात की थी और पूरे देश में सामूहिक प्रयासों से हमने इसमें काफी प्रगति भी की है।

इस क्षेत्र में हमारी प्रगति ने आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयास को बढ़ावा दिया है और परंपराओं तथा उद्यमिता को लोकप्रिय बनाया है।”