प्रधानमंत्री छतरपुर, मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री भोपाल, मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री भागलपुर, बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे
प्रधानमंत्री गुवाहाटी, असम में एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री गुवाहाटी, असम में झुमोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे। 23 फरवरी को वे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जाएंगे और दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। 24 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे बिहार के भागलपुर जिला जाएंगे और दोपहर करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वे गुवाहाटी जाएंगे और शाम करीब 6 बजे झुमोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे। 25 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे।

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। सभी वर्गों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कैंसर अस्पताल में सुविधा से वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी और यह अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा और इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे।

प्रधानमंत्री भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 का भी उद्घाटन करेंगे। मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केन्‍द्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करते हुए, जीआईएस में विभागीय शिखर सम्मेलन; फार्मा और मेडिकल उपकरणों, परिवहन और रसद, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई आदि पर विशेष सत्र शामिल होंगे। इसमें वैश्विक दक्षिण देशों के सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र जैसे अंतर्राष्ट्रीय सत्र और प्रमुख भागीदार देशों के लिए विशेष सत्र भी शामिल होंगे।

शिखर सम्मेलन के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाएँगी। ऑटो शो में मध्य प्रदेश की ऑटोमोटिव क्षमताओं और भविष्य की गतिशीलता समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। टेक्सटाइल और फैशन एक्सपो में पारंपरिक और आधुनिक वस्त्र निर्माण दोनों में राज्य की विशेषज्ञता को उजागर किया जाएगा। "एक जिला-एक उत्पाद" (ओडीओपी) गांव में राज्य की अनूठी शिल्पकला और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

शिखर सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, भारत के 300 से अधिक प्रमुख उद्योग नेता और नीति निर्माता भाग लेंगे।

बिहार में प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री किसान कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी के तहत भागलपुर में उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण पहल की जाएंगी। भागलपुर में वे पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्राप्त होगा।

. प्रधानमंत्री का एक महत्वपूर्ण फोकस यह सुनिश्चित करना रहा है कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर पारिश्रमिक मिल सके। इसे ध्यान में रखते हुए, 29 फरवरी, 2020 को उन्होंने 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना का शुभारंभ किया, जो किसानों को सामूहिक रूप से अपने कृषि उत्पादों का विपणन और उत्पादन करने में मदद करता है। पांच साल के भीतर, किसानों के लिए प्रधानमंत्री की यह प्रतिबद्धता पूरी हो गई है, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान देश में 10,000वें एफपीओ के गठन को मील का पत्थर चिह्नित किया।

प्रधानमंत्री मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केन्‍द्र का उद्घाटन करेंगे। इसके प्रमुख उद्देश्यों में अत्याधुनिक आईवीएफ तकनीक की शुरूआत, आगे के प्रजनन के लिए स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं का उत्पादन और आधुनिक प्रजनन तकनीक में किसानों और पेशेवरों को प्रशिक्षण देना शामिल है। वह बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे जिसका उद्देश्य 3 लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है।

कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री 526 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

असम में प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री झुमोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 में भाग लेंगे, जो एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसमें 8,000 कलाकार झुमोर नृत्य में भाग लेंगे। झुमोर नृत्य असम चाय जनजाति और असम के आदिवासी समुदायों का एक लोक नृत्य है जो समावेशिता, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना का प्रतीक है और असम के समन्वित सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक है। मेगा झुमोर कार्यक्रम चाय उद्योग के 200 वर्षों और असम में औद्योगीकरण के 200 वर्षों का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री 25 से 26 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें एक उद्घाटन सत्र, सात मंत्रिस्तरीय सत्र और 14 विषयगत सत्र शामिल होंगे। इसमें राज्य के आर्थिक परिदृश्य को दर्शाने वाली एक व्यापक प्रदर्शनी भी शामिल होगी, जिसमें इसके औद्योगिक विकास, वैश्विक व्यापार साझेदारी, तेजी से बढ़ते उद्योग और जीवंत एमएसएमई क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें 240 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे।

शिखर सम्मेलन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठन, वैश्विक नेता और निवेशक, नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, स्टार्टअप और छात्र आदि भाग लेंगे।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Apple exports record $2 billion worth of iPhones from India in November

Media Coverage

Apple exports record $2 billion worth of iPhones from India in November
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister shares Sanskrit Subhashitam highlighting the power of collective effort
December 17, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, shared a Sanskrit Subhashitam-

“अल्पानामपि वस्तूनां संहतिः कार्यसाधिका।

तृणैर्गुणत्वमापन्नैर्बध्यन्ते मत्तदन्तिनः॥”

The Sanskrit Subhashitam conveys that even small things, when brought together in a well-planned manner, can accomplish great tasks, and that a rope made of hay sticks can even entangle powerful elephants.

The Prime Minister wrote on X;

“अल्पानामपि वस्तूनां संहतिः कार्यसाधिका।

तृणैर्गुणत्वमापन्नैर्बध्यन्ते मत्तदन्तिनः॥”