पीएम मोदी का ANI के साथ इंटरव्यू

Published By : Admin | February 9, 2022 | 20:00 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र के साथ इस देश के लोगों की सेवा करना जारी रखेगी। पीएम मोदी ने कहा, "कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्र की सेवा करने से मुझे इस देश के किसी भी आम आदमी के समान होने का एहसास होता है, यह महत्वपूर्ण है क्योंकि जीत, किसी के सिर पर नहीं होनी चाहिए।"


मौजूदा सरकार की नीतियों का विपक्ष द्वारा श्रेय लेने के दावे पर पीएम मोदी ने कहा, "इस प्रश्न ने मुझे हमेशा प्रसन्न किया है क्योंकि मेरा मानना ​​है कि जब भी विपक्ष, हमारे काम का श्रेय लेने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है कि नीति प्रभावी है और काम कर रही है।" उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के मुद्दों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यूपी में अपराधी, प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर राज करते थे, लेकिन आज यूपी की बेटियां भी दिन के किसी भी समय बिना किसी डर के घूम सकती हैं। योगी जी ने प्रदेश में सुरक्षा को प्रमुखता दी है।"


उत्तर प्रदेश में कानून की Integrity बनाए रखने के सवाल पर पीएम मोदी ने दोहराया, "इस देश की न्यायपालिका वाइब्रेंट और प्रो-एक्टिव है, हमने इस देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समितियों के अनुसार उचित कदम उठाए हैं और कानून के अनुसार ही पालन करेंगे।"


'डबल इंजन' सरकार की सफलता और गैर 'डबल-इंजन' सरकारों में इस तरह की सफलता के अभाव पर पीएम मोदी ने कहा, "जब भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति, आम लोगों के कल्याण पर हावी होगी, राज्य विकास और प्रगति में पीछे छूट जाएगा।" पीएम ने जीएसटी का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले स्टेट स्पेसिफिक पॉलिसी के बजाय अब पूरे भारत में एक समान टैक्सेशन के कारण आज कारोबारी माहौल सुगम है।

क्षेत्रीय आकांक्षाओं के संरक्षण के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी देश की प्रगति के लिए क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने में विश्वास करती है। लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के कारण, मैं एक राज्य की आकांक्षाओं और जरूरतों से वाकिफ हूं। हमारी सरकार ने आकांक्षी जिलों की पहचान की है और उन पर विशेष ध्यान दिया है। कुछ जिलों ने पहले ही कई मानकों पर राज्य के औसत को पार कर लिया है।"


पीएम मोदी ने पॉलिटिक्स और पॉलिसी मेकिंग में जाति और धर्म के मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री था, हमने ओबीसी कैटेगरी के तहत लाभान्वित होने वाले अल्पसंख्यकों की पहचान की थी। समावेश (Inclusiveness) के इस प्रैटिक्स के बारे में आज तक किसी ने बात नहीं की है, लेकिन लोग चुनावी उम्मीदवारी पर राजनीति कर रहे हैं और लोगों को गलत जानकारी से गुमराह कर रहे हैं। इसके बाद कुछ लोग यह कहने लगे कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।"


विपक्ष की नकली समाजवादी सोच की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि 'व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं है' और सरकार को राष्ट्र और लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। समस्या नकली समाजवाद की आड़ में कुछ 'परिवारवाद' की है।"

पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं नकली समाजवाद कहता हूं, तो मेरा मतलब 'परिवारवाद' होता है। क्या हमें राम मनोहर लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है? वे समाजवादी थे। क्या हम जॉर्ज फर्नांडीस के परिवार को देखते हैं? वे भी समाजवादी थे। क्या हमें नीतीश कुमार जी का परिवार कहीं दिखता है? वो भी समाजवादी हैं।"


वापस लिए गए कृषि कानूनों पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हम छोटे किसानों की चुनौतियों को समझते हैं। किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लाए गए, लेकिन देश के हित में उन्हें वापस ले लिया गया।"


देश में महामारी की स्थिति के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैंने हमेशा लोगों से कोविड-19 महामारी के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है। यह वायरस अत्यधिक Unpredictable है और हमें हमेशा अपने राष्ट्र पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास करना चाहिए। समस्या यह है कि कुछ राजनीतिक दलों ने महामारी के खिलाफ देश की तैयारियों को अस्थिर करने के लिए भय फैलाने वालों की भूमिका निभाई है।"


पंजाब में आगामी चुनाव पर पीएम मोदी ने कहा,"बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ की बजाए पंजाब का हित सर्वोपरि माना। उसके लिए बीजेपी का नुकसान होता है तो होने देंगे। हमारे लिए जरूरी था कि हम उस रास्ते पर चलें जिस पर सुख-शांति हो।" उन्होंने कहा कि बहुत से वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं ने हमारे साथ हाथ मिलाया है, जो यह दिखाता है कि उनका हमपर विश्वास है। पंजाब से मेरा विशेष जुड़ाव है, राज्य में रहकर और लोगों की सेवा करते हुए, मैंने पंजाब के लोगों की कर्मठता और पवित्रता को अनुभव किया है।"

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Centre hikes MSP on jute by Rs 315, promises 66.8% returns for farmers

Media Coverage

Centre hikes MSP on jute by Rs 315, promises 66.8% returns for farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi extends best wishes to all the athletes participating in the 5th Khelo India Winter Games
January 23, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi today extended best wishes to all the athletes participating in the 5th Khelo India Winter Games 2025.

Shri Modi in a post on X wrote:

“Best wishes to all the athletes participating in the 5th Khelo India Winter Games 2025! I am sure this tournament will encourage upcoming talent. May the games also be a celebration of sportsman spirit.

@kheloindia”