प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक बालिका के लिए गरिमा, अवसर और आशा से भरा जीवन सुनिश्चित करने के अपने अटूट संकल्प को दोहराया है।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज अपने संदेश में कहा कि पिछले दस वर्षों में बालिकाओं की शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा में सुधार पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से बालिकाओं के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में सहायता मिली है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक संदेश में लिखा;
“राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं के लिए गरिमा, अवसर और आशा से भरा जीवन सुनिश्चित करने के अपने अटूट संकल्प की पुष्टि करते हैं। पिछले दस वर्षों में, हमने बालिकाओं की बेहतर शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे ऐसा वातावरण सुनिश्चित हुआ है जहां बालिकाएं विकास कर सकती हैं और विकसित भारत के निर्माण में प्रभावी योगदान दे सकती हैं।”
On National Girl Child Day, we reaffirm our unwavering resolve to ensure that the girl child leads a life of dignity, opportunity and hope. Over the last ten years, we have focussed on better education, skilling and healthcare for the girl child. This has ensured an environment…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2026


