प्रधानमंत्री ने व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में मददगार के रूप में ‘2+2’ प्रारूप का स्वागत किया
उन्‍होंने प्रधानमंत्री की अमेरिका की राजकीय यात्रा और जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन की भारत यात्रा के बाद द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला
उन्‍होंने पश्चिम एशिया सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन के साथ निरंतर आदान-प्रदान होने की उम्मीद जताई

अमेरिका के विदेश मंत्री माननीय श्री एंटनी ब्लिंकन, और रक्षा मंत्री माननीय श्री लॉयड ऑस्टिन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

इन दोनों ही मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को ‘2+2’ प्रारूप में भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ हुई अपनी चर्चाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने जून 2023 में प्रधानमंत्री की अमेरिका की राजकीय यात्रा और नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दोनों राजनेताओं के बीच हुई बैठक के बाद रक्षा, सेमीकंडक्टर, उभरती प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर भी प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों में बढ़ते आपसी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी दरअसल लोकतंत्र, बहुलवाद, और कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है।

उन्होंने पश्चिम एशिया में मौजूदा घटनाक्रम सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने इन मुद्दों पर भारत और अमेरिका के बीच निरंतर घनिष्ठ समन्वय रहने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके साथ आदान-प्रदान निरंतर जारी रहने की उम्मीद है।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Oman, India’s Gulf 'n' West Asia Gateway

Media Coverage

Oman, India’s Gulf 'n' West Asia Gateway
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात लेखक विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
December 23, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा कि हिंदी साहित्य जगत में उनके अमूल्य योगदान का सदैव समरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

"ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लेखक विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। हिन्दी साहित्य जगत में अपने अमूल्य योगदान के लिए वे हमेशा स्मरणीय रहेंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"