प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवानी द्वारा गिर और एशियाई शेरों पर लिखित एक कॉफी टेबल बुक “कॉल ऑफ द गिर” प्राप्त हुई।
यह पुस्तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को परिमल नाथवानी द्वारा नई दिल्ली में भेंट की गई।
अपने एक एक्स पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“परिमल भाई, आपसे मिलकर और गिर पर आपके पुस्तक की एक प्रति पाकर खुशी हुई। मैं आपको हमेशा से वन्य-जीवों के प्रति जुनूनी व्यक्ति के रूप में जानता हूं और यह पुस्तक निश्चित रूप से राजसी गिर शेर में रुचि रखने वाले सभी लोगों की मदद करेगी। @mpपरिमल”
Glad to have met you, Parimal Bhai and received a copy of your work on Gir. I’ve always known you as someone passionate about wildlife and this work will surely help all those interested in the majestic Gir Lion. @mpparimal https://t.co/mRKPOtK43D
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2024