प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत पहले हरित हाइड्रोजन केन्‍द्र की आधारशिला रखी
आंध्र प्रदेश के लिए यह एक बड़ा दिन है क्योंकि हम महत्वपूर्ण हरित ऊर्जा पहलों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं: प्रधानमंत्री
आंध्र प्रदेश का विकास हमारी कल्‍पना है, आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा करना हमारी प्रतिबद्धता है: प्रधानमंत्री
आंध्र प्रदेश भविष्य की प्रौद्योगिकियों के केन्‍द्र के रूप में उभरेगा: प्रधानमंत्री
हमारी सरकार शहरीकरण को एक अवसर के रूप में देखती है: प्रधानमंत्री
हम समुद्र से जुड़े अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहे हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। भगवान सिंहाचलम वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के प्रति आदर व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि 60 वर्षों के अंतराल के बाद लोगों के आशीर्वाद से देश में तीसरी बार लगातार केन्द्र में उनके नेतृत्व में सरकार चुनी गई है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर सरकार बनने के बाद यह आंध्र प्रदेश में उनका पहला कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम से पहले रोड शो के दौरान उनका भव्य स्वागत करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे श्री चंद्रबाबू नायडू के भाषण के दौरान उनके हर शब्द के भाव और भावना का सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश और भारत के लोगों के समर्थन से श्री नायडू द्वारा अपने भाषण में उल्लिखित सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त किया।

श्री मोदी ने कहा, “हमारा आंध्र प्रदेश संभावनाओं और अवसरों का राज्य है।” उन्होंने कहा कि जब ये संभावनाएं साकार होंगी, तो आंध्र प्रदेश विकसित होगा और भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर देकर कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास हमारी कल्पना है और आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा करना हमारी प्रतिबद्धता है। श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आंध्र प्रदेश ने 2047 तक 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस कल्पना को साकार करने के लिए श्री चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने ‘स्वर्ण आंध्र@2047’ पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि केन्द्र सरकार हर लक्ष्य को हासिल करने के लिए आंध्र प्रदेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और कहा कि केन्द्र सरकार लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाओं में आंध्र प्रदेश को विशेष प्राथमिकता दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और इन विकास परियोजनाओं के लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश और पूरे देश के लोगों को बधाई दी।

इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि आंध्र प्रदेश अपनी नवाचार की प्रकृति के कारण आईटी और प्रौद्योगिकी के लिए एक महत्वपूर्ण केन्‍द्र है, प्रधानमंत्री ने कहा, “अब समय आ गया है कि आंध्र प्रदेश भविष्य की प्रौद्योगिकियों का केन्‍द्र बने।” उन्होंने हरित हाइड्रोजन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में अग्रणी होने के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन 2023 में शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य 2030 तक 5 मिलियन मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना है। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में दो हरित हाइड्रोजन केन्‍द्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से एक विशाखापत्तनम में होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विशाखापत्तनम दुनिया के उन कुछ शहरों में से एक होगा, जहां बड़े पैमाने पर हरित हाइड्रोजन उत्पादन सुविधाएं होंगी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह हरित हाइड्रोजन केन्‍द्र रोजगार के अनेक अवसर पैदा करेगा और आंध्र प्रदेश में एक विनिर्माण इकोसिस्‍टम विकसित करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की आधारशिला रखने का अवसर मिला और उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आंध्र प्रदेश देश के उन तीन राज्यों में से एक है, जहां इस तरह का पार्क स्थापित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह पार्क विनिर्माण और अनुसंधान के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगा, जिससे निवेशकों का उत्साह और विश्वास बढ़ेगा तथा स्थानीय फार्मा कंपनियों को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार शहरीकरण को एक अवसर के रूप में देखती है और इसका उद्देश्य आंध्र प्रदेश को नए युग के शहरीकरण का उदाहरण बनाना है। उन्होंने कहा कि इस कल्‍पना को साकार करने के लिए, कृष्णापट्टनम औद्योगिक क्षेत्र, जिसे क्रिस सिटी के नाम से भी जाना जाता है, की आधारशिला आज रखी गई। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट सिटी चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे का हिस्सा होगी, जो हजारों करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगी और आंध्र प्रदेश में लाखों औद्योगिक नौकरियां पैदा करेगी।

यह टिप्पणी करते हुए कि आंध्र प्रदेश पहले से ही एक विनिर्माण केन्‍द्र के रूप में श्री सिटी से लाभान्वित हो रहा है, श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि उनका लक्ष्य आंध्र प्रदेश को औद्योगिक और विनिर्माण क्षेत्रों में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल करना है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसी पहलों के माध्यम से विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप भारत को विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण के लिए दुनिया के शीर्ष देशों में गिना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विशाखापत्तनम के नए शहर में साउथ कोस्ट रेलवे जोन के मुख्यालय की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए इस विकास के महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे एक अलग रेलवे जोन की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साउथ कोस्ट रेलवे जोन मुख्यालय की स्थापना से क्षेत्र में कृषि और व्यापार गतिविधियों का विस्तार होगा और पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने हजारों करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण वाले राज्यों में से एक है और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 70 से अधिक रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आंध्र प्रदेश के लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए सात वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के साथ आंध्र प्रदेश में बुनियादी ढांचे की क्रांति राज्य के परिदृश्य को बदल देगी।” उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास से जीवन को सुगम बनाने और व्यापार में आसानी होगी, जो आंध्र प्रदेश की 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का आधार बनेगी।

यह देखते हुए कि विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश के तट सदियों से भारत के व्यापार के प्रवेश द्वार रहे हैं और अत्‍यधिक महत्व रखते हैं, प्रधानमंत्री ने समुद्री अवसरों का पूरा उपयोग करने के लिए मिशन मोड में नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने मत्स्य पालन में शामिल लोगों की आय और व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशाखापत्तनम फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं के प्रावधान और समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में समावेशी और सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विकास का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे। उन्होंने समृद्ध और आधुनिक आंध्र प्रदेश के निर्माण के लिए केन्‍द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। भाषण का समापन करते हुए, प्रधान मंत्री ने आज उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं के लिए सभी को बधाई दी जो आंध्र प्रदेश के लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करेंगी।

इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल श्री एस अब्दुल नजीर, केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री श्री पवन कल्याण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पृष्‍ठभूमि

हरित ऊर्जा और टिकाऊ भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में अत्याधुनिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी, जो राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत पहला ग्रीन हाइड्रोजन केन्‍द्र है। इस परियोजना में लगभग ₹1,85,000 करोड़ का निवेश शामिल है। इसमें 20 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमताओं में निवेश शामिल है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी एकीकृत हरित हाइड्रोजन उत्पादन सुविधाओं में से एक बनाता है, जिसमें 1500 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन और 7500 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव्स का उत्पादन करने की क्षमता है, जिसमें ग्रीन मेथनॉल, ग्रीन यूरिया और स्‍थायी विमानन ईंधन शामिल हैं, जो मुख्य रूप से निर्यात बाजार को लक्षित करते हैं। यह परियोजना 2030 तक भारत के 500 गीगावॉट के गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया, आधारशिला रखी और उद्घाटन किया, जिसमें विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना और अन्य अनेक परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से भीड़भाड़ कम होगी, संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्रीय सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा की अपनी कल्‍पना को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। बल्क ड्रग पार्क हजारों रोजगार सृजित करेगा तथा विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारा (वीसीआईसी) और विशाखापत्तनम-काकीनाडा पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र से निकटता के कारण आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत कृष्णपट्टनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) की आधारशिला भी रखी। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रमुख परियोजना, कृष्णापटनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) को एक ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट सिटी के रूप में देखा जा रहा है। इस परियोजना से लगभग ₹10,500 करोड़ का महत्वपूर्ण विनिर्माण निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है और इससे लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है, जिससे आजीविका में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और क्षेत्रीय प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Rocking concert economy taking shape in India

Media Coverage

Rocking concert economy taking shape in India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister expresses gratitude to the Armed Forces on Armed Forces Flag Day
December 07, 2025

The Prime Minister today conveyed his deepest gratitude to the brave men and women of the Armed Forces on the occasion of Armed Forces Flag Day.

He said that the discipline, resolve and indomitable spirit of the Armed Forces personnel protect the nation and strengthen its people. Their commitment, he noted, stands as a shining example of duty, discipline and devotion to the nation.

The Prime Minister also urged everyone to contribute to the Armed Forces Flag Day Fund in honour of the valour and service of the Armed Forces.

The Prime Minister wrote on X;

“On Armed Forces Flag Day, we express our deepest gratitude to the brave men and women who protect our nation with unwavering courage. Their discipline, resolve and spirit shield our people and strengthen our nation. Their commitment stands as a powerful example of duty, discipline and devotion to our nation. Let us also contribute to the Armed Forces Flag Day fund.”