प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में सरकार की किसान हितैषी पहलों के दूरगामी प्रभाव को रेखांकित किया है, जो कृषि समुदाय के लिए सम्मान और समृद्धि का एक महत्वपूर्ण चरण है।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि और किसान फसल बीमा योजना जैसी प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला और इन्हें किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में लगातार वृद्धि के कारण देश के खाद्यान्न उत्पादकों को न केवल अपनी फसलों के उचित मूल्य मिल रहे हैं, बल्कि उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है।
श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि देश के मेहनती किसानों की सेवा करना उनकी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने पिछले 11 वर्षों पर विचार करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न पहलों ने न केवल किसानों के बीच समृद्धि बढ़ाई है, बल्कि कृषि क्षेत्र के समग्र परिवर्तन में भी योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने मृदा स्वास्थ्य और सिंचाई जैसे प्रमुख पहलुओं पर बारीकी से ध्यान दिया है, जो काफी लाभदायक रहे हैं।
श्री मोदी ने आगे कहा कि किसानों के कल्याण के लिए हमारे प्रयास आने वाले समय में और अधिक जोश के साथ जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपने किसानों के लिए सम्मान और समृद्धि पर काम किया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा;
"हमारे किसान भाई-बहनों को पहले जहां छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी उधार लेने को मजबूर होना पड़ता था, वहीं बीते 11 साल में हमारी सरकार के निर्णयों से उनका जीवन बहुत आसान हुआ है। पीएम किसान सम्मान निधि हो या फिर किसान फसल बीमा, हमने उनके कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। अब एमएसपी में निरंतर बढ़ोतरी से देश के अन्नदाताओं को ना सिर्फ फसलों की उचित कीमत मिल रही है, बल्कि उनकी आय भी बढ़ रही है।
#11 वर्ष किसान सम्मान के"
हमारे किसान भाई-बहनों को पहले जहां छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी उधार लेने को मजबूर होना पड़ता था, वहीं बीते 11 साल में हमारी सरकार के निर्णयों से उनका जीवन बहुत आसान हुआ है। पीएम किसान सम्मान निधि हो या फिर किसान फसल बीमा, हमने उनके कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। अब एमएसपी में… pic.twitter.com/MtQbvGMMcH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2025
"अपने मेहनती किसानों की सेवा करना हमारा सौभाग्य है। पिछले 11 वर्षों से, हमारी विभिन्न पहलों ने किसानों की समृद्धि को बढ़ावा दिया है और कृषि क्षेत्र में समग्र परिवर्तन भी सुनिश्चित किया है। हमने मृदा स्वास्थ्य और सिंचाई जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है, जो बहुत फायदेमंद रहे हैं। आने वाले समय में किसान कल्याण के लिए हमारे प्रयास और अधिक जोश के साथ जारी रहेंगे।
#11 वर्ष किसान सम्मान के"
It’s our privilege to serve our hardworking farmers. For the past 11 years, our various initiatives have boosted prosperity for farmers and also ensured an overall transformation of the agriculture sector. We have focussed on issues like soil health and irrigation, which have… https://t.co/1eNRIe5RJb
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2025
"इस श्रंखला को अवश्य पढ़ें और देखें कि हमने अपने किसानों के सम्मान और समृद्धि के लिए किस तरह काम किया है। #11 वर्ष किसान सम्मान के"
#11YearsOfKisanSamman"
Do read this thread to get a glimpse of how we have worked on dignity and prosperity for our farmers. #11YearsOfKisanSamman https://t.co/coqhwFYvUH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2025


